06 फ़रवरी 2019

Reliance Jio 5G: जल्द ही कंपनी बजट रेंज में उपलब्ध कराएगी यह सर्विस

नई दिल्ली: टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस जियो के आने के बाद से ही कंपनी आए दिन नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रही है। इसी कड़ी में अब ख़बर है कि रिलायंस जियो देश की पहली 5G सर्विस देने वाली कंपनी बन सकती है। इसके लिए कंपनी कुछ वेंडर्स से 5G में इस्तेमाल होने वाले डिवाइस के लिए बातचीत कर रही है। 5G सर्विस कि तरफ रिलायंस जियो के बढ़ते कदम को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी अगले साल अप्रैल तक 5G स्मार्टफोन के साथ 5G सर्विस दे सकती है।

यह भी पढ़ें: यहां कम कीमत में मिल रहे Redmi 6A और Redmi 6 Pro स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

कंपनी अपने 5G सर्विस को देश के सामने अप्रैल तक पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रिपोर्ट की माने तो 5G के लिए spectrum का ऑक्शन इस साल जुलाई में हो सकता है और सभी लीडिंग टेलीकॉम कंपनियों द्वारा 5G ईक्विपमेंट्स की टेस्टिंग भी पूरी हो चुकी है। वहीं, इस नई सर्विस का इस्तेमाल अभी सिर्फ फ्लैगशिप और प्रीमियम स्मार्टफोन यूजर्स ही कर सकेंगे। इसी को देखते हुए रिलायंस जियो बड़े पैमाने पर लोगों तक इस सर्विस को जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए इसे अफॉर्डेबल बना रही है।

यह भी पढ़ें: आने वाले Jio Phone 3 से जुड़ी सारी जानकारी, यहां जानें

मार्केट में इस सर्विस को लाने के लिए बड़ी टेलीकॉम कंपनियां सरकार से समय को आगे बढ़ाने की मांग कर रही है। इसकी वजह यह है कि मार्कट में अफॉर्डेबल 5G डिवाइस की कमी है। वहीं, सरकारी इस ऑक्शन को साल 2019 के सकेंड हाल तक रोक कर रखने की बात कही है। भारत के अलावा अन्य देशों में इस सर्विस को इसी साल तक शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि पड़ोसी देश चीन ने इसकी शुरुआत पहले ही कर दी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2WM8nSh

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...