26 फ़रवरी 2019

सर्जिकल स्ट्राइक में काम आता है ये ख़ास डिवाइस, अंधेरे में भी साफ दिखते हैं छुपे हुए दुश्मन

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना ने पुलवामा आतंकी हमले के 12 दिन बाद पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो, भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी को सुबह लगभग 3:30 बजे 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों से LOC पार करके आतंकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि आतंकी ठिकानों पर 1 हजार किलो बम गिराया गया है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जो सर्जिकल स्ट्राइक में सेना के बहुत काम आते हैं।

Drone Camera

जब भी सेना के द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मिशन को तैयार किया जाता है, तो इसमें ड्रोन कैमरे का बहुत बड़ा रोल होता है। ड्रोन एक ऐसा डिवाइस है जिसे दूर बैठकर रिमोट या कंप्यूटर से कंट्रोल किया जा सकता है। इस डिवाइस की मदद से सेना दुश्मन के इलाके से दूर हो कर भी उन पर कड़ी नज़र बनाए रख सकती है। आपको बता दें साल 2016 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था, उस दौरान भी ड्रोन कैमरे की मदद ली गई थी।

night vision Device

सर्जिकल स्ट्राइक जैसे किसी हमले को अंजाम देने के लिए सेना रात के समय को इसलिए चुनती है क्योंकि दुश्मन के अलावा कोई निर्दोष इसकी चपेट में न आ सकें।लेकिन रात के समय में विजिबिलिटी कम होने की वजह से सेना नाइट विजन ग्लास का इस्तेमाल करती है। यह एक ऐसा यंत्र होता है जिसके उपयोग से रात में भी बड़ी आसानी से देखा जा सकता है। इस डिवाइस में "इमेज इन्हैसमेंट" तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे वस्तु से आने वाले थोड़ी बहुत प्रकाश की किरणों को, जिसे हमारी आँखे देख नही सकती है, एकत्र करके बढ़ाते हैं। जिससे हमे वस्तु दिखाई देने लगती है।

यह भी पढ़ें: Blackberry Key2 रेड कलर स्मार्टफोन 128GB स्टोरेज के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2T1df83

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...