नई दिल्ली: Xiaomi के सबसे लोकप्रिय बजट स्मार्टफोन Redmi 6A को शानदार ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। इस हैंडसेट को पिछले साल लॉन्च किया गया था जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है। हालांकि इस फोन को ओपन सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। लेकिन अब कंपनी इस डिवाइस के साथ 5302 रुपये का एक्सचेंज ऑफर पेश कर रही है जिसके तहत इसे मात्र 697 रुपये में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Asus OMG Days सेल, बस 3 मिनट में जानें किन-किन स्मार्टफोन्स में मिलेगी कितनी छूट
Xiaomi Redmi 6A कीमत
Redmi 6A के दो वेरिएंट 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज जिसकी कीमत5,999 रुपये है। वहीं, 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत6,999 रुपये है। इस बजट स्मार्टफोन को अगर आप ई-कॉमर्स साइट अमेज़न और फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो आपको ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: नए साल पर Reliance Jio का महाधमाका ऑफर, इस प्रीपेड प्लान के रिचार्ज पर मिल रहा 100% कैशबैक का फायदा
Xiaomi Redmi 6A स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
शाओमी रेडमी 6ए में 5.45 इंच एचडी+ (1440 × 720 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर है। हैंडसेट में 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड मीयूआई 9 पर चलता है जिसे मीयूआई 10 पर अपग्रेड किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है वहीं इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रेडमी 6ए को पावर देने के लिए 3000 एमएएच बैटरी है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए डिवाइस में वाई-फाई, 4जी VoLTE-इनेबल ड्यूल nano-सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, माइक्रोयूएसबी 2.0 पोर्ट, जीपीएस और एफएम रेडियो दिया गया है।
यह भी पढ़ें: बिना पैसे के भी घर बैठे यहां से कर सकते हैं 60,000 रुपये की शॉपिंग, बस करना होगा ये छोटा सा काम
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2RvNjMd
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.