नई दिल्ली: अगर आप कोई स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं और बजट न हो पाने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं तो यह ख़बरे आपके बड़े काम आएगी। भारत की एक कंपनी ने दुनिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। इस स्मार्ट टीवी को सैमी इंफ्रॉर्मेटिक्स नाम की कंपनी ने बनाया है, जिसकी कीमत मात्र 4,999 रुपये है। मतलब आप स्मार्टफोन की कीमत से भी कम में यह टीवी खरीद सकते हैं। इसके ख़ासियत की बात कि जाए तो यह स्क्रीन मिरर और इनबिल्ट वाई-फाई फीचर्स के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: Samsung के इस 4 कैमरे वाले स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें फीचर्स
आइए इन स्टेप्स के जरिए जानते हैं इस स्मार्ट टीवी के फीचर्स के बारे में…
1. यह स्मार्ट टीवी 32 इंच स्क्रीन के साथ आता है।
2. इसमें 4.4 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
3. इसमें 4 जीबी की रैम और 512 एमबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।
4. इस टीवी में पहले से ही फेसबुक और यूट्यूब जैसे शानदार ऐप्स दिए गए हैं।
5. टीवी में वाइ-फाइ, हॉटस्पॉट और साउंड ब्लास्टर दिया गया है।
6. इसमें 2 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट भी है।
7. यूजर्स इस स्मार्ट टीवी में गेम खेलने का आनंद भी उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: जबरदस्त सेल्फी कैमरे के साथ Oppo K1 बजट स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च
Detel ने अपने नए स्मार्ट टीवी को मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया के तहत पेश किया है। इसके लिए इस टीवी को खरीदने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना जरूरी है। अगर आप टीवी खरीदना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद सैमी ऐप को डाउनलोड करके खरीदा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इस टीवी के साथ 10 वॉट के स्पीकर्स व सैमसंग और एलजी के पैनल दे रही है।
यह भी पढ़ें: यहां कम कीमत में मिल रहे Redmi 6A और Redmi 6 Pro स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2E0KCyL
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.