नई दिल्ली: Nokia अपने नए स्मार्टफोन Nokia 9 Pureview को लॉन्च करने जा रहा है। इस हैंडसेट को स्पेन के बार्सिलोना में होने जा रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में पेश किया जाएगा। कंपनी 24 फरवरी को अपने नए फोन को पेश करेगी। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है कि इस दौरान Nokia 9 PureView को ही लॉन्च किया जाएगा या किसी अन्य हैंडसेट को। लेकिन मीडिया में लगातार लीक हो रही खबरों के मुताबिक कयास लगाया जा रहा है कि Nokia 9 PureView को पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- आधार कार्ड का एड्रेस बदलना हुआ आसान, ऑनलाइन बदलें पता, बस फॉलों करें ये स्टेप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia 9 PureView की कीमत 4,799 युआन (करीब 50,700 रुपये) रखी जा सकती है। स्मार्टफोन के अन्य फीचर की बात करें तो इसमें 5.9 इंच का QHD डिस्प्ले हो सकता है और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल सकता है। एसडी कार्ड सपॉर्ट भी दिया जाएगा, जिसकी मदद से स्टोरेज को आसानी से बढ़ा सकते हैं। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करेंगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के फ्रंट में वीडियो और सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। तो वहीं बैक में 5 कैमरा दिया जाएगा। पावर के लिए हैंडसेट में 4,150 mAh की बैटरी दी जाएगी।
खबर तो यह भी है कि इस इवेंट में Nokia 8.1 plus को भी उतारा जा सकता है। इसमें 6.22 इंच का डिस्प्ले हो सकता है, जिसका रेजॉलूशन पिक्सल 1080 x 2310 होगा। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का यूज किया जा सकता है। कंपनी इसे 6GB रैम के साथ पेश करेगी। फोन में इंटरनल स्टोरेज 128GB होगा, जिसे एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। वही फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 16 मेगापिक्सल व 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। पावर के लिए फोन में 3,700mAh की बैटरी मिलेगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2SjzSDE
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.