18 जनवरी 2019

चंद मिनटों में आउट ऑफ़ स्टॉक हुआ Xiaomi का 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन

नई दिल्ली: काफी समय से Xiaomi के मच अवेटेड स्मार्टफोन redmi note 7 को लेकर चर्चा हो रही हैं, दरअसल इस समर्टफोने में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसकी वजह से लोग इसे खरीदना चाहते हैं और आज यानी 18 जनवरी को Redmi Note 7 की दूसरी फ्लैश सेल थी जिसके लिए लोगों को कई दिनों से इंतज़ार था लेकिन फ़्लैश सेल शुरू होने के महज 8 मिनट 36 सेकंड के भीतर ही इस फोन के 100,000 यूनिट्स बिक गए और इतने यूनिट्स बिकने के बावजूद बहुत सारे लोग इस स्मार्टफोन को नहीं खरीद पाए हैं क्योंकि उन्हें बेहद ही कम समय मिल पाया था।

जानें क्या हैं फीचर्स

Redmi Note 7 तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिनमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले इस फोन के बेस वेरियंट की कीमत 999 युआन (करीब 10,500 रुपये), 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,199 युआन (करीब 12,600 रुपये) जबकि इसके 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,399 युआन (करीब 14,700 रुपये) है। ऐसे में आप अपनी जरूरत के मुताबिक़ इन तीन ऑप्शंस में से कोई भी रैम ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।

इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो आपको इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल HD+ LTPS डिस्प्ले मिलता है जिसपर डैमेज से बचाने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। यह स्मार्टफोन 2.2GHz ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर पर काम करता है। इस स्मार्टफोन की स्टोरेज SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाई जा सकती है।

कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा के साथ AI सपॉर्ट के साथ 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2RVOcBQ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...