01 जनवरी 2019

वोडाफोन VS बीएसएनएल VS जियो, जानें नए साल पर कौन सा ऑफर रहेगा बेस्ट

नई दिल्ली: 2019 आपके लिए कई सारे गिफ्ट लेकर आया है। इस साल को और खास बनाने के लिए Jio और bsnl ने अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर पेश किया है। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा व कॉलिंग के साथ 100 कैशबैक का भी ऑफर मिलेगा। आइए जानते हैं Jio और BSNL के गिफ्ट के बारे में जो कंपनी अपने ग्राहकों को साल 2019 में दे रही है।

Reliance Jio Offer

सबसे पहले बात करते हैं Jio की तो कंपनी अपने 399 रुपये वाले प्लान पर 100 फीसदी का कैशबैक दे रही है, जिसका इस्तेमाल यूजर्स ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल AJIO में कर सकते हैं। हालांकि यह कैशबैक ऑफर आपको कूपन के तौर पर मिलेगा। एक बात और इसका लाभ लेने के लिए आपको 30 जनवरी 2019 से पहले रिचार्ज कराना होगा तभी कूपन मिलेगा। कूपन MyJio ऐप में रिचार्ज कराने के 72 घंटो के अंदर क्रेडिट हो जाएंगे। यूजर्स My Coupons सेक्शन में जाकर देख सकते हैं। हालांकि इस कूपन का इस्तेमाल AJIO से 1,000 रुपये की शॉपिंग पर ही कर सकते हैं। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है और इसमें हर दिन 1.5 जीबी डेटा, बिना किसी FUP के अनलिमिटेड कॉलिंग और लोकल व STD मैसेज मिलता है।

JioPhone Gift card

इसके अलावा Jio ने jiophone gift card भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 1,095 रुपये है। हालांकि यह गिफ्ट कार्ड सिर्फ जियो फोन के लिए ही वैलिड है, जिसका इस्तेमाल करके ग्राहक JioPhone मात्र 501 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि JioPhone Gift card में 594 रुपये के वैल्यू का रिचार्ज है जो छह महीने 99 रुपये के रिचार्ज के तौर पर आपको मिलेगा, जिसमें यूजर्स को हर रिचार्ज पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डाटा मिलेगा।

BSNL Offer

अब बात करते हैं BSNL के न्यू ईयर गिफ्ट की तो कंपनी ने ब्लैक आउट डेज को पूरी तरह समाप्त कर दिया है। यानी यूजर्स को 31 दिसंबर और 1 जनवरी को SMS और कॉलिंग के लिए अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। साथ ही कंपनी ने ऐलान किया है कि आने वाले समय में सभी ब्लैक आउट डेज को खत्म कर दिया जाएगा ताकि ग्राहक बडें त्योहारों पर भी रीचार्ज पैक्स का लाभ ले सके। इसके अलावा BSNL ने अपने 5 प्रीपेड कॉम्बो STV प्लान्स में बदलाव किए हैं और यूजर्स को 66 फीसदी अधिक टॉकटाइम दिया जा रहा है। इन सभी प्लान की वैधता 60 दिनों की है। इन प्लान में 152 रुपये, 175 रुपये , 219 रुपये, 252 रुपये और 402 रुपये वाला प्लान शामिल है।

vodafone New Year offer

Vodafone ने अपने यूजर्स के लिए New Year Offer ऑफर पेश किया है, जिसकी वैधता 10 जनवरी 2019 तक है। इस ऑफर के तहत प्रीपेड यूजर्स को हर रिचार्ज पर 30 रुपये का Amazon Pay वाउचर मिलेगा। हालांकि इसके लिए आपको 95 रुपये से ऊपर का रिचार्ज कराना होगा तभी इसका लाभ मिलेगा। इस वाउचर का यूजर्स दूसरे रीचार्ज और यूटिलिटी बिल पेमेंट्स में इस्तेमाल कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2QZHk6R

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...