नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से टेलीकॉम मार्केट में लंबी वैधता वाले प्लान लगातार पेश किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब रिलायंस Jio ने 594 रुपये और 297 रुपये वाले प्लान पेश किए हैं। कंपनी के यह दोनों प्लान लंबी वैधता के साथ आते हैं। रिलायंस जियो के इन दो प्लान्स से Airtel को कड़ी टक्कर दी जा सकती है। आइए जानते हैं कंपनी के इन दोनों प्लान में यूजर्स को क्या सुविधा दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: Nokia के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 100% कैशबैक, बस कुछ दिनों का है मौका
Jio 594 रुपये प्लान
कंपनी के इस प्लान में Jio Phone यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान में यूजर्स रोजाना 0.5 जीबी डाटा का फायदा उठा सकते हैं। लेकिन एक बार डाटा की लिमिट खत्म होने के बाद नेट की स्पीड 64 केबीपीएस हो जाएगी। इसके अलावा यूजर्स को 300 एसएमएस भी दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 168 दिनों यानी कुल 6 महीने के लिए है। इस प्लान के साथ यूजर्स को जियो सूट एप्स भी दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Airtel ने पेश किया नया प्रीपेड प्लान, 1 साल तक उठाएं अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा का फायदा
Jio 297 रुपये प्लान
जियो के इस प्लान की वैधता को छोड़ कर सारी सुविधा 594 रुपये वाले प्लान की तरह ही है। कंपनी के इस प्लान में भी अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान में यूजर्स रोजाना 0.5 जीबी डाटा का फायदा उठा सकते हैं। लेकिन एक बार डाटा की लिमिट खत्म होने के बाद नेट की स्पीड 64 केबीपीएस हो जाएगी। इसके अलावा यूजर्स को 300 एसएमएस भी दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों यानी लगभग 3 महीने की है।
यह भी पढ़ें: बिक्री के मामले में Redmi Note 7 ने मारी बाजी, 3 मिनट से भी कम समय में बिक गए 1 लाख स्मार्टफोन
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2WcL6IZ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.