नई दिल्ली: चीन की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Xiaomi ने ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर Mi Days सेल की शुरुआत कर दी है। कंपनी की यह सेल 28 जनवरी यानी आज से 30 जनवरी तक चलेगी। तीन दिनों तक चलने वाले इस सेल में ग्राहक शाओमी के स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। अगर ग्राहक खरीदारी के दौरान एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो उन्हें 5% का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। अगर आप भी कोई हैंडसेट खरीदना चाहते हैं तो आइए जानते हैं किन-किन फोन्स पर कितनी छूट दी जा रही है।
Xiaomi Redmi 6 Pro: इस स्मार्टफोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। लेकिन सेल के दौरान इसे 3,000 रुपये की छूट के साथ12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन पर 12,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही ग्राहक इसे 432 रुपये शुरुआती महीने के ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। इसके स्पेसिफकेशंस की बात करें तो इसमें 6.26 इंच का FHD + डिस्प्ले दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर मौजूद है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Xiaomi Redmi 5 Pro: इस स्मार्टफोन को 4,000 रुपये की छूट के साथ 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस कीमत में आप फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को खरीद सकते हैं। इस डिवाइस पर भी 12,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही ग्राहक इसे भी 432 रुपये शुरुआती महीने के ईएमआई पर खरीद सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं, सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। यह 5.99 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Xiaomi Redmi 6: इसके 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस फोन पर 8,500 का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। ग्राहक इसे 299 रुपये महीने के शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन में 5.45 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। कैमरा डिपार्टमेंट की बात कि जाए तो इसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर देने के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Xiaomi POCO F1: कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन POCO F1 को भी सेल में उपलब्ध कराया है। यह स्नेपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। सेल के दौरान इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऑफर्स की बात करें तो इसपर 14,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसे 798 रुपये महीने की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीदा सकता है। इसमें 6.18 इंच का डिस्प्ले और 4000 एमएएच की बैटरी है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, रियर कैमरा 12 और 5 मेगापिक्सल का है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2UjN7Bt
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.