20 जनवरी 2019

12वीं पास के बाद ये विकल्प भी होंगे बेहतर साबित, यहां पढ़ें

career courses After 12th pass : कॅरियर और स्कोप को देखते हुए ज्यादातर बच्चे 12वीं कक्षा पास करने के बाद इंजीनियरिंग करने का प्लान बना करते हैं। इस फील्ड में भी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग करने वालों की संख्या ज्यादा होती है। इसमें सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों की पढ़ाई होती है। इसमें दोनों ही क्षेत्र में जाने का मौका मिलता है। इस कैटेगरी में सरकारी और प्राइवेट सभी संस्थान नियुक्तियां निकालते हैं। जानें कहां और किस क्षेत्र में रोजगार पा सकते हैं।

इन क्षेत्रों में विकल्प
वैसे तो इंजीनियरिंग के बाद कई मल्टीनेशनल कंपनियों और कॉर्पोरेट में रोजगार के अवसर मिल जाते हैं। लेकिन कंट्रोल सिस्टम, टेलीकम्युनिकेशंस, डिफेंस, रेलवे, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज, ऑल इंडिया रेडियो, पोस्ट एंड टेलीग्राफ, नैनोटेक्नोलॉजी, डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स, कंजयूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, रोबोटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट डिजाइन, वायरलेस कम्युनिकेशन आदि में भी काम करते हैं।

चयन प्रक्रिया
इसके लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर निम्नलिखित प्रसिद्ध कंपनियों में भी अहम पदों पर काम कर सकते हैं।

यहां भी कर सकते हैं आवेदन
भारत संचार निगम लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन, भारत इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड आदि में मौके मिल सकते हैं। इसके साथ ही कई निजी मल्टी नेशनल कंपनियां हैं जिसमें मौके मिलते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2T92fla

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...