नई दिल्ली: vodafone और Idea के हाथ मिलाने के बाद ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि दोनों बड़ी कंपनियां रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए शानदार प्लान पेश करेगी। लेकिन अभी तक ऐसा कोई किफायती प्लान देखने को नहीं मिला है। हालांकि अब वोडाफोन ने 159 रुपये वाला एक नया प्लान पेश किया है। कंपनी का यह प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए है जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डाटा और एसएमएस की सुविधा दी जा रही है। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में…
यह भी पढ़ें: इस प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन को धड़ल्ले से खरीद रहे हैं लोग, जानें क्या है खासियत
कंपनी के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ दिया जा रहा है। अनलिमिटेड कॉलिंग में प्रतिदिन 250 मिनट और प्रतिहफ्ते 1000 मिनट की बाध्यता रहेगी। साथ ही यूजर्स को पूरी वैधता के दौरान 100 से ज्यादा यूनिक नंबरों में कॉल करने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा रोजाना 1 जीबी डाटा का फायदा भी उठाया जा सकता है। मतलब यूजर्स को कुल 28 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा भी है। ध्यान रहे ये प्लान कंपनी के सारे 4 जी सर्किलों में कुछ यूजर्स के लिए ही मान्य होगा।
यह भी पढ़ें: 6 दिसंबर से Flipkart Big Shopping Days सेल शुरू, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी 80% तक की छूट
वोडाफोन के इस प्लान की तुलना अगर हम एयरटेल के 159 रुपये वाले प्लान से करें तो इसकी वैधता 21 दिनों की है। इसमें यूजर्स को बिना किसी बाध्यता के अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना नैशनल और लोकल मुफ्त 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस प्रीपेड प्लान में 3जी व 4जी का 1जीबी डेटा भी शामिल है। लेकिन अगर यूजर्स का प्राइमरी कनेक्शन एयरटेल है तो उन्हें रोज़ाना 1जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, अगर यह आपका टेम्परेरी कनेक्शन है, तो उन्हें सिर्फ 1जीबी डेटा मिलेगा।
यह भी पढे़ं: मात्र 10 रुपये के लिए बंद होगा आपका मोबाइल नंबर
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QaLeJA
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.