01 दिसंबर 2018

Oneplus 6T को मात्र 6,670 रुपये में खरीदने का मौका, जानें कैसे

नई दिल्ली: भारत में OnePlus के स्मार्टफोन्स के खरीदार बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में हाल में ही लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन oneplus 6t की बिक्री भी काफी अच्छी हुई है। इसी को देखते हुए कंपनी ने ग्राहकों के लिए ऑफर पेश किया है। साथ ही Oneplus और Amazon ने भी अपने चार साल पूरे कर लिए हैं। इसी मौके को ख़ास बनाने के लिए दोनों कंपनियां अपने ग्राहकों को 30 नवंबर से 2 दिसम्बर के बीच कई बेहतरीन ऑफर दे रही है।

Oneplus 6T कीमत और ऑफर्स

इस हैडसेट को दो रैम वेरिएंट में यूजर्स के लिए उतारा गया है। फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है, जो कि सिर्फ मिरर ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। वहीं, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। इसके सबसे महंगे वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 45,999 रुपये रखी गयी है। अब यह फोन पर्पल, मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक वेरिएंट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इस ऑफर के तहत ग्राहक इस हैंडसेट को 6,670 रुपये प्रतिमाह के नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा 3,000 रुपये डिस्काउंट का फायदा भी उठाया जा सकता है।

Oneplus 6T स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

OnePlus 6T में 6.41 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेज्यूलेशन (1080x2340 पिक्सल) है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है। OnePlus 6T फोटोग्राफी के लिए रियर में एफ1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3700 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: अपने स्मार्टफोन में करें बस ये छोटी सी सेटिंग, बढ़ जाएगी इंटरनेट स्पीड



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QwlgzE

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...