26 दिसंबर 2018

NEW YEAR धमाका: Xiaomi के इस स्मार्टफोन पर एक साल तक 10GB डाटा मिलेगा फ्री

नई दिल्ली: Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन Mi Play को खरीदने पर जबरजस्त ऑफर दे रही है। दरअसल कंपनी ने नए साल से ठीक पहले इस हैंडसेट को लॉन्च करके ग्राहकों पहले ही तोहफा दे चुकी है और अब इस फोन को खरीदने पर 10 जीबी डाटा एक साल तक फ्री में दे रही है। इसकी कीमत चीन में 1,099 चीनी युआन यानि करीब 11,100 रुपये रखी गयी है। फिलहाल फोन को चीन में ही पेश किया गया है और इसकी बिक्री कल यानी 25 दिसंबर से चीन में शुरू हो गयी है। इसे ग्राहक ब्लैक, ड्रीम ब्लू और ट्वीलाइट गोल्ड कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- स्मार्टफोन बेचने के लिए इस हद तक उतरी ये चीनी कंपनी, फ्री में बांट रही शराब

Xiaomi Mi Play की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.84 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2280 पिक्सल है । इसमें आस्पेक्ट रेशियो 19:9 दिया गया है। फोन में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो पी35 प्रोसेसर का यूज किया गया है। इस हैंडसेट को 4 जीबी रैम व 64 जीबी की स्टोरेज के साथ उतारा गया है। जरूरत पड़ने पर ग्राहक एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।

फोटोग्राफी के बात करें तो फोन के बैक में दो कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। दोनों ही तरफ कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट दी गयी है ताकि कम रोशनी में भी बेहतरीन फोटो ली जा सकें। पावर के लिए हैंडसेट में 3000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, फिंगरप्रिंट सेंसर, हेडफोन जैक और USB टाईप सी दिया गया है। माना जा रहा है कि नए साल पर इस फोन को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2RiQs5T

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...