27 दिसंबर 2018

CDAC Entrance Test (C-CAT 2018) परिणाम घोषित, 19 फरवरी से शुरू होंगी Classes

CDAC Common Admission Test (C-CAT) का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया है। Centre for Development of Advanced Computing (CDAC) ने 9 और 16 दिसंबर, 2018 को परीक्षा का आयोजन किया था। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित करने के साथ गुरुवार से ही काउंसेलिंग शुरू हो गई है। CDAC 7 जनवरी को सीट आवंटन के पहले दौर की घोषणा करेगा। पहले आवंटन दौर के माध्यम से चुने गए सभी उम्मीदवारों का प्रवेश 16 जनवरी तक होगा। दूसरी आवंटन सूची 21 जनवरी को जारी होगी।

पीजी डिप्लोमा कोर्सेस की क्लासेस 19 फरवरी को शुरू होंगी। CDAC के सभी पीजी डिप्लोमा कोर्सेस में प्रवेश C-DAC के Common Admission Test (C-CAT) के जरिए होते हैं। अगस्त माह में प्रवेश के लिए हर साल ष्ट-ष्ट्रञ्ज आमतौर पर जून में आयोजित होता है और फरवरी माह में प्रवेश के लिए दिसंबर में इसका आयोजन होता है।

CDAC C-CAT 2019 result : ऐसे करें डाउनलोड
-C-DAC की आधिकारिक वेबसाइट cdac.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘Education and Training’ section पर क्लिक करें

-लिंक पर क्लिक करने के बाद नया होमपेज खुलेगा

-CDAC C-CAT 2019 लिंक पर क्लिक करें

-अपना रजिस्टे्रशन नंबर और अन्य जानकारियां भरें

-अपना परिणाम डाउनलोड करें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2BHZ3VZ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...