28 दिसंबर 2018

8000 रुपये में मिल रहा Asus Zenfone Max Pro M2, यहां जानिए अन्य ऑफर्स

नई दिल्ली: आसुस के नए स्मार्टफोन Zenfone Max Pro M2 को 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ सेल में बेचा जा रहा है। इस हैंडसेट को ग्राहक Flipkart से खरीद सकते हैं। इस फोन को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज शामिल है। इसकी कीमत 12,999 रुपये, 14,999 रुपये और 16,999 रुपये है। साथ ही SBI बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।यानी फोन को 8,109 रुपये में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Jio Phone 2 को कड़ी टक्कर देगा Airtel का 4G स्मार्टफोन, कीमत 1000 रुपये

asus zenfone max pro m2 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस हैंडसेट में भी 6.26 इंच नॉच डिस्प्ले दिया गया है जो Full HD+ display है और इसका रिजॉल्यूशन 2280×1080 pixels का है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। Zenfone Max Pro M2 में स्नैपड्रैगन 660 octa-core SoC का यूज किया गया है। फोटोग्राफी के लिए Zenfone Max Pro M2 के बैक में ड्यूल कैमरा दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो LED फ्लैश के साथ है।

यह भी पढ़ें- 1 रुपये में Airtel और Vodafone-Idea दे रहे हैं इनकमिंग सेवा, आज ही कराएं रिचार्ज

पावर के लिए Zenfone Max Pro M2 में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 4G LTE with VoLTE, Bluetooth और GPS जैसे ऑप्शंस हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स आता है। गौरतलब है कि Zenfone Max Pro M2 के साथ Zenfone Max M2 को भी पेश किया गया है। इसके पहले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है, जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दिया गया है। वही 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये रखी गयी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Rg1r00

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...