नई दिल्ली: motorola अपने स्मार्टफोन Moto X4 पर बड़ा डिस्काउंट दे रहा है, जिसके बाद ग्राहक 24,999 रुपये की कीमत वाले हैंडसेट को मात्र 11,700 रुपये में खरीद सकते है। दरअसल, इस स्मार्टफोन को 2017 में 4जीबी व 6जीबी रैम वेरिएंट में पेश किया गया है और फोन में 64जीबी स्टोरेज दिया गया था।
Moto X4 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी वेरएंट की कीमत 24,999 रुपये है, लेकिन ग्राहक फोन को फ्लिपकार्ड सेल में मात्र 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर हैंडसेट को और कम कीमत में लेना चाहते हैं तो SBI क्रैडिट कार्ड से भुगतान करने पर 1500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। यानी 24,999 के फोन को केवल 11,700 रुपये में अपना बना सकते हैं।
Moto X4 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.2-इंच की LTS IPS FHD डिसप्ले है, जिसका पिक्सेल डेंसिटी 424ppi है। स्क्रिन की सुरक्षा के लिए गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 630 ओक्टा-कोर प्रोसेसर का यूज किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैक में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
इसके अलावा Motorola One Power पर 1000 का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है यानी 15,999 रुपये वाले One Power को 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह डिस्काउंट ऑफर Flipkart पर मिल रहा है। Motorola one power में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2246 पिक्सल) एलसीडी मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।
हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। फोन में 4 जीबी रैम दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। पावर के लिए 4,850 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2RhYGer
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.