नई दिल्ली: Honor V20 को आज चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इस हैंडसेट को दो रैम वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 6GB RAM और 8GB RAM वेरिएंट शामिल हैं। कीमत की बात करें तो 6GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 2999 (लगभग 30,000 रुपये), 8GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3499 (लगभग 35,500 रुपये) है और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3999 (लगभग 40,000 रुपये) रखी गयी है। चीन में इस फोन की सेल 28 दिसंबर से की जाएगी। वहीं भारत में इसे जल्द ही पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Xiaomi के इन स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, वीडियो में देखें लिस्ट
Honor V20 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 2310x1080 पिक्सल है। हैंडसेट में Kirin 980 फ्लैगशिप चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android Pie बेस्ड Magic UI 2.0 पर काम करता है। फोन में 6GB RAM व 128GB स्टोरेज , 8GB RAM व 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड से बढ़ा भई सकते हैं।
यह भी पढ़ें- NEW YEAR धमाका: Xiaomi के इस स्मार्टफोन पर एक साल तक 10GB डाटा मिलेगा फ्री
यह भी पढ़ें- स्मार्टफोन बेचने के लिए इस हद तक उतरी ये चीनी कंपनी, फ्री में बांट रही शराब
फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल और दूसरा 12 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गयी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में फोन 55 फीसदी चार्ज हो जाता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ, फिंगर प्रिट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2SgsBRK
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.