01 नवंबर 2018

बजट रेंज के साथ Vivo Y93 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

नई दिल्ली: Vivo ने अपने वाई सीरीज़ का विस्तार करते हुए लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y93 को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की तरफ से पेश किया गया यह बजट स्मार्टफोन छोटे नॉच के साथ आता है। स्मार्टफोन में आपको बड़े डिस्प्ले के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसकी कीमत करीब 15,900 रुपये है। ग्राहक इसे स्टारी नाइट और रेड कलर रंग ऑप्शन में खरीद सकते हैं। भारत में इसके लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आइए जानते हैं वीवो के इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स।

यह भी पढ़ें: Jio के टक्कर में BSNL ने 365 दिनों की वैधता वाले 2 प्लान किए पेश, मिलेगा सबकुछ Free

Vivo Y93 स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन में 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रेज्यूलेशन (720x1580 पिक्सल) है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर है जो 1.5 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम सपॉर्ट करने वाला यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड फनटच ओएस 4.5 पर चलता है।

यह भी पढ़ें: मात्र 990 रुपये में Samsung Galaxy On 6 खरीदने का मौका, जानें कैसे

Vivo Y93 कैमरा

Vivo Y93 के कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का और सेकंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा में फेज-डिटेक्शन ऑटोफोकस और एआई-पोर्टेट मोड फीचर दिया गया है। जबकि फ्रंट कैमरे में फेस वेक, एआई ब्यूटिफिकेशन और एआर स्टिकर्स मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए वीवो वाई93 में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और ओटीजी सपॉर्ट दिए गए हैं। हैंडसेट में फेशियल रिकग्निशन टेक्नॉलजी दी गई है और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है। पावर के लिए फोन में 4030 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें: 6 कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Honor Magic 2, यहां जानें सबकुछ



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SCnKec

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...