27 नवंबर 2018

Samsung ला रहा 12 जीबी रैम और 6 कैमरे वाला ये जबरदस्त स्मार्टफोन!

नई दिल्ली: हाल ही में Samsung ने दुनिया का पहला 4 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसके बाद अब कंपनी दुनिया का पहला 12 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी Galaxy S सीरीज के अगले स्मार्टफोन galaxy s10 के टॉप वेरिएंट को 12 जीबी रैम के साथ पेश कर सकती है। उम्मीद है कि कंपनी इस हैंडसेट को अपनी 10वीं ऐनिवर्सिरी पर लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़ें: Huawei ने भारत में सबसे महंगा स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Galaxy S10 को लेकर हाल में ही ख़बर आई थी कि इसके टॉप मॉडल में कुल छह कैमरे होंगे। इसके अलावा कंपनी इस डिवाइस के 5 जी मॉडल को भी लॉन्च कर सकती है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि कंपनी इसके 5 जी मॉडल में ही 6 कैमरा और 12 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज देगी या 5 जी मॉडल को अलग से पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: हर महीने लाखों रुपये अकाउंट में भेजेगी ये वेबसाइट, बस लॉगइन करें और हो जाएं टेंशन फ्री

आपको बता दें इस डिवाइस में 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप होगा। Galaxy S10 के बड़े मॉडल S10 में 12 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इसके तीन मॉडल को लॉन्च करेगी। एक में 6.4 इंच का डिस्प्ले और तीन रियर कैमरा होगा। वहीं, दूसरे में 6.8 इंच का डिस्प्ले और दो रियर कैमरा दिया जाएगा। जबकि सबसे तीसरे मॉडल में 6.7 इंच का डिस्प्ले और कुल छह कैमरे दिए जा सकते हैं। फोन को वाइट, ब्लैक,येलो और ग्रीन चार कलर वेरियंट में पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Master Key से तोड़ सकते हैं आपकी फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी, बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन पर भी खतरा

यह भी पढ़ें: 28 नवंबर को लॉन्च से पहले लीक हुए Realme U1 के स्पेसिफिकेशन्स



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RhFwSK

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...