29 नवंबर 2018

Netflix का 800 वाला प्लान मिल रहा 200 रुपये में, ऐसे उठाएं फायदा

नई दिल्ली: दुनियाभर में नेटफ्लिक्स के दीवानों की कमी नहीं है और यही वजह है कि भारत में नेटफ्लिक्स की डिमांड तेजी से बढ़ती नजर आ रही है। अभी तक भारत में नेटफ्लिक्स के तीन प्लान मौजूद हैं, जिसमें 500 रुपये, 650 रुपये और 800 रुपये के प्लान्स शामिल हैं। वहीं अगर सिर्फ 800 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसे यूजर्स मात्र 200 रुपये में ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 300 रुपये के कैशबैक के साथ Jio Phone 2 की आज फ्लैश सेल

यह भी पढ़ें- JIO यूजर्स को नहीं देना होगा 1 भी रुपये, दिसंबर 2019 तक करें Free कॉल व डेटा यूज

यहा विस्तार से जानिए कि कैसे 800 रुपये वाले प्लान को दो सौ रुपये में ले सकते हैं। दरअसल नेटफ्लिक्स के 800 रुपये वाले प्लान में तीन लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। यानी आपको लेकर पूरे चार लोग इस 800 रुपये वाले प्लान में नेटफ्लिक्स पर वीडियो का लुफ्त उठा सकते हैं। ऐसे में अगर 4 लोग मिलकर ये प्लान लेते हैं तो हर व्यक्ति को 200 रुपये का ये नेटफ्लिक्स प्लान मिलेगा जिसका मजा पूरे एक महीने तक ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 30 दिनों की वैधता के साथ BSNL फ्री में दे रहा डेटा, ऐसे उठाएं फायदा

यह भी पढ़ें- 9,990 रुपये में Philips ने स्मार्ट LED TV भारत में किया लॉन्च, ये हैं खास फीचर्स

वहीं 500 रुपये वाले में केवल एक स्क्रीन पर नेटफ्लिक्स ऐक्सेस मिलता है, जबकि 650 रुपये वाले प्लान में दो लोग स्क्रीन पर ऐक्सेस ले सकते हैं। यानी इस प्लान को भी आप 325 रुपये में ले सकते हैं। बता दें कि 800 रुपये वाले प्लान में आपको अल्ट्रा HD वीडियो देखने का ऑप्शन मिलता है, जबकि 500 रुपये और 650 रुपये वाले प्लान में ये ऑप्शन नहीं है। गौरतलब है कि हाल ही में खबर मिल रही थी कि नेटफ्लिक्स जल्द ही भारत में सबसे सस्ता प्लान पेश करने वाला है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Qt2Ob2

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...