नई दिल्ली: दिवाली करीब आ रही है और इसकी के साथ सभी टेलीकॉम कंपनियों ने ऑफर देना शुरू कर दिया है लेकिन जियो का दिवाली धमाका अन्य टेलीकॉम कंपनियों को धूल चटा देने वाला है। ऐसे में कई लोगों के दिमाक में एक ही सवाल आता है कि आखिर जियों के इस ऑफर का फायदा कैसे उठाया जाए तो परेशान होेने कि जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि कैसे जियो के कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में MyJio ऐप डाउनलोड करें और उसमें लॉग-इन करें। इसके बाद उसे ओपेन करें और ऑप्शन 'Recharge' पर क्लिक करें। इसके बाद जो भी आपको जियो प्लान चाहिए उसपर क्लिक करें और फिर Buy बटन पर क्लिक करें। हालांकि इस दौरान कैशबैक वाउचर के लिए आपको मैन्युअली अप्लाई करना जरूरी होगा। इसके लिए Apply Discount Voucher पर क्लिक करें। अब जो भी आपका वाउचर हो उसे सिलेक्ट करें और 'Use it' बटन पर क्लिक करें। इस दौरान पेमेंट करने का भी ऑप्शन दिखाई देगा। यानी जिससे भी आपको पेमेंट ट्रांजेक्शन करना है उसपर क्लिक करके प्रक्रिया पूरी करें।
यह भी पढ़ें- 25,000 वाला Xiaomi poco F1 मिल रहा 7000 रुपये में, आज ही बनाएं अपना
गौरतलब है कि जियो ने अपने यूजर्स को दिवाली ऑफर के तहत 100 फीसदी का कैशबैक दे रही है। इस ऑफर का लाभ ग्राहक 18 अक्टूबर से 30 नवंबर 2018 कर उठा सकते हैं। इस दौरान मिलने वाले कूपन का इस्तेमाल अगले साल यानी 31 दिसंबर 2018 तक कर सकते हैं। इसके तहत 149 से लेकर 198, 299, 349, 398, 399, 448, 449, 498, 509, 799, 999, 1699, 1999, 4999 और 9999 रुपये वाले प्लान पर 100 फीसदी का कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही कंपनी ने एक नया प्लान भी पेश किया है, जिसपर भी कैशबैक का ऑफर है।
यह भी पढ़ें- Jio phone 2 की आज सेल, मिल रहा जबरजस्त कैशबैक
जियो के नए प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 1699 रुपये है और इसकी वैधता 365 दिनों की है। इसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 1.5 जीबी हाई स्पीड डाटा, हर दिन 100 मैसेद और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं कंपनी ने इसके साथ ही जियो के सभी प्रीमियम ऐप्स का इस्तेमाल फ्री में करने का ऑप्शन दे रही है। इस प्लान को लेने पर भी कैशबैक मिलेगा, जो कंपनी की तरफ से 500 रुपये के तीन और 200 रुपये के एक कूपन के तौर पर मिलेगा। इसक कैशबैक का कूपन का यूज यूजर्स रिलायंस डिजिटल और माय जियो स्टोर पर 5000 रुपये या उससे ज्यादा की खरीदारी के दौरान कर सकते हैं। बता दें कि यह ऑफर सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों के लिए है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zsMi0z
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.