28 नवंबर 2018

Honor 8X के रेड वेरिएंट की आज सेल, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: Honor 8X स्मार्टफोन के रेड वेरिएंट को आज सेल के लिए पेश किया जाएगा। इसे ग्राहक अमेजन इंडिया और ऑनर इंडिया ई स्टोर से खरीद सकते हैं। यह फोन Honor 7X का अपग्रेड वर्जन है, जिसे पिछले साल मिड रेंज में भारत में लॉन्च किया गया था। Honor 8X की सीधी टक्कर भारत में Xiaomi Redmi Note 5 Pro और Nokia 6.1 Plus से है।

Honor 8X के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.5 इंच फुल-एचडी+ स्क्रीन दिया गया है और इसमें 1080 x 2340 पिक्सल है। इस फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है। Honor 8X डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन को दो रैम वेरिएंट 4 GB रैम व 6 GB रैम वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें इंटरनल मेमोरी 64 GB व 128 GB दी गयी है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए 400 GB तक मेमोरी को बढ़ा भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें- शादी से पहले Facebook पर आज LIVE हो रही प्रियंका चोपड़ा, जमकर कीजिए बातें

फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें प्राइमरी कैमरा f/18 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं फ्रंट में LED फ्लैश व f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन ग्राहकों के लिए ब्लैक, ब्लू, रेड और पिंक कलर में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- 28 दिनों की वैधता के साथ Airtel ने 34 रुपये का प्लान किया पेश, हर दिन मिलेगा 2GB डेटा

स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, hotspot, Bluetooth 4.2, A2DP, LE, फिंगरप्रिट सेंसर समेत कई फीचर दिए गए हैं। फोन का पूरा वजन 175 ग्राम है। पावर के लिए 3750 mAh की बैटरी दी गयी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कीमत की बात करें तो 4GB / 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए, 6GB / 64GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए और 6GB / 128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BB39Ae

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...