01 नवंबर 2018

Flipkart Big Diwali Sale शरू, मात्र 749 रुपये में मिल रहा Xiaomi Redmi Note 5 Pro

नई दिल्ली: Flipkart के दिवाली सेल की शुरुआत हो चुकी है जो 5 अक्टूबर तक चलेगी। इस सेल के दौरान स्मार्टफोन्स से लेकर कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है। अगर आप कोई बेहतर स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह सबसे सही मौका है। सेल के दौरान आप Xiaomi के लोकप्रिय स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro को मात्र 749 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा भी कई सारे ऑफर्स का फायदा उठाया जा सकता है।

Xiaomi Redmi Note 5 Pro ऑफर्स

Xiaomi Redmi Note 5 Pro की कीमत 14,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर चल रहे सेल के दौरान इसे 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ग्राहक 2,167 रुपये प्रतिमाह नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी हैंडसेट को अपना बना सकते हैं। वहीं, एसबीआई कार्ड से भुगतान करने पर ग्राहकों को 10% डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। स्मार्टफोन पर मिल रहे सबसे बड़े ऑफर की बात करें तो एक्सचेंज ऑफर के तहत 12, 250 छूट का लाभ उठाया जा सकता है। मतलब ग्राहकों को यह हैंडसेट मात्र 749 रुपये में मिल जाएगा।

Xiaomi Redmi Note 5 Pro स्पेसिफिकेशंस

Redmi Note 5 Pro में 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080x2160 पिक्सल है। इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन ऐंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलता है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। फोन ड्यूल सिम को सपोर्ट करता हैं, लेकिन एसडी कार्ड को यूज करने पर एक ही सिम लगा सकते हैं।

Xiaomi Redmi Note 5 Pro कैमरा

फोटेग्राफी के लिए हैंडसेट के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।

यह भी पढ़ें: Airtel के 119 रुपये वाले प्लान में मिलेगा इतने दिनों तक सब कुछ Free



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zi8Xws

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...