नई दिल्ली: काफी दिनों से Samsung के पहले फोल्डिंग स्मार्टफोन को लेकर लीक्स और ख़बरें सामने आ रही हैं। अब एक और जानकारी सामने आई है कि Rouyu Technology सबसे पहले दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। मीडिया रिपोर्ट की माने तो आने वाले इस स्मार्टफोन का नाम FlexPai होगा। यह फोल्डेबल स्मार्टफोन टैबलेट की तरह है जिसे फोल्ड किया जा सकता है। आपको बता दें सैमसंग कंपनी के सीईओ डीजे कोह ने हाल में ही अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर जानकारी दी थी कि इसे टैबलेट के रुप में पेश किया जाएगा, जिसे फोल्ड कर स्मार्टफोन बनाया जा सकता है।
रिपोर्ट की माने तो स्मार्टफोन में 7.8 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जबकि इसे फोल्ड करने पर आपको इसमें 4-इंच का डिस्प्ले मिलेगा। फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। पावर के लिए फोन में कितने एमएएच की बैटरी दी जाएगी इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन यह फोन फास्ट चार्ज को सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। इन कैमरे को सेल्फी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार फोन में स्नेपड्रेगन 850 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके शुरुआती मॉडल की कीमत करीब 90,000 रुपये हो सकती है।
इसके अलावा सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर हाल में डीजे ने फिचार्स की जानकारी दी है कि यह 6.5 इंच के डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसके अलावा उन्होंने फोन के स्पेसिफिकेशंस की कोई जानकारी नहीं दी है। इससे यह तो साफ है कि नया फोल्डेबल स्मार्टफोन में बड़ी डिस्प्ले दी जा सकती है। इससे पहले ख़बर आई थी कि इस डिवाइस को इसी साल नवंबर में Galaxy S के नाम से लॉन्च किया जाएगा। वहीं, डीजे कोह ने कहा था कि इस डिवाइस को बनाना थोड़ा मुश्किल था लेकिन हमने ये प्रोसेस तकरीबन पूरा कर दिया है। उन्होंने आगे जानकारी दी थी कि कंपनी इस स्मार्टफोन की घोषणा नवंबर में होने वाले सैमसंग के डेवलपर कांफ्रेंस के दौरान कर सकती है। हालांकि, स्मार्टफोन सेल के लिए कब उपलब्ध होगा। इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JwrObJ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.