01 नवंबर 2018

797 रुपये में खरीदें Oppo F9 Pro, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट हुआ लॉन्च

नई दिल्ली: ओप्पो ने अपने सबसे बेहतरी स्मार्टफोन oppo f9 pro के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस वेरिएंट की कीमत 25,990 रुपए रखी गयी है। इसकी जानकारी मुंबई-बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम ने दी। कंपनी ने अपने इस डिवाइस को अगस्त में 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा था। हालांकि कंपनी की तरफ से 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को लेकर कुछ कहा नहीं गया है।

Oppo F9 Pro के 6GB रैम व 64GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए है। फोन के स्पेसिफिकेशंस की तो इसमें 6.3-इंच FHD+ LTPS IPS LCD डिस्प्ले पैनल (1080×2340 पिक्सल रिजॉल्यूशन) के साथ दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। यह फोन Helio P60 SoC और octa-core CPU पर आधारित है। हैंडसेट एंड्रॉइड ओरियो 8.1-बेस्ड कलर OS 5.2 पर चलता है।

फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। इस फोन को अब ग्राहक 6GB रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 128 जीबी स्टोरेज में खरीद सकते हैं। इसके स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।

Oppo F9 Pro में पावर बैकअप के लिए 3,500mAh की बैटरी है। फोन VOOC फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट है। डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर बैक में दिया है।

अगर इस फोन पेटीएम मॉल से खरीदते हैं तो Oppo F9 Pro के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 2,400 रुपये एक्सचेंज ऑफर और 3,000 रुपये के एक्सचेंज बेनिफिट् मिलेगा। यानी फोन को 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं फ्लिपकार्ट सेल में फोन को मात्र 797 ईएमआई के तहत खरीद सकते हैं। इ

इसके अलावा फ्लिपकार्ट इस डिवाइस पर 2000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है। वहीं एक्सचेंज ऑफर के तहत 3000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही कंपनी बायबैक वैल्यू भी दे रही है। यानी कंपनी ग्राहकों को 70 फीसदी कीमत वापस कर देगी। जो 16,800 रुपए है। इस तरह से ये स्मार्टफोन आपको सिर्फ 4,190 रुपए का ही पड़ेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2AFqGzQ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...