01 अक्तूबर 2018

पहले से सस्ता हुआ Samsung Galaxy J6 स्मार्टफोन, जानें नई कीमत

नई दिल्ली: Samsung Galaxy J6 स्मार्टफोन की कीमत में एक बार फिर से कटौती कर दी गई है। इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत को पहले से घटा दिया गया है। अब 3 जीबी वेरिएंट वाले फोन को ग्राहक 12,490 रुपये और 4 जीबी वाले फोन को 13,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आधार नंबर को Paytm, बैंक अकाउंट और मोबाइल से चुटकियों में करें डिलीट, जाने पूरा प्रोसेस

स्मार्टफोन की कीमत कटौती की जानकारी मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम के ट्वीटर हैंडल से मिली है। महेश टेलीकॉम ने ट्वीट किया है कि Samsung Galaxy J6 के दोनों ही वेरिएंट की कीमत घटाई गई है। साथ ही ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर फोन की कीमत को घटा कर लिस्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें: 1000 से लाख तक के मोबाइल का करा सकते हैं इंश्योरेंस, डैमेज होने पर मिलेगा नया हैंडसेट

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5.6 इंच एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड सैमसंग एक्सपीरियंस पर काम करता है। फोन में एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर और 3 जीबी व 4 जीबी रैम हैं। स्मार्टफोन में 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है।

यह भी पढ़ें: डुअल रियर कैमरे के साथ 4 अक्टूबर को Nokia 7.1 और 7.1 Plus होगा लॉन्च, जानिए कीमत

फोटोग्राफी की बात की जाए तो फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। दोनों ही तरफ LED फ्लैश भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के फीचर्स के लिए इसमें 4G VoLTE , Wi-Fi,ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS और एक 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें: अब गलती से भी हुई कॉल ड्रॉप तो मोटा जुर्माना देगी कंपनी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Rd1OFL

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...