Exam Instructions for Sub Inspector Comb. Comp. Exam - 2016 राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए ई-प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा को परीक्षा में उपस्थित होने से पूर्व स्वयं की पात्रता को लेकर संतुष्ट हो जाना चाहिए। परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर गहन तलाशी के बाद अंदर भेजा जाएगा। राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा में फोटो पहचान पत्र के तौर पर आधार या अन्य कोई भी सरकार द्वारा वैध प्रमाण पत्र साथ ले जाना जरुरी है। पहचान पत्र ओरिजनल होना चाहिए फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी। प्रवेश पत्र के साथ एक नवीनतम रंगीन फोटो, नीली स्याही का बॉल पेन, फोटो युक्त पहचान पत्र परीक्षा केंद्र ले जाना होगा।
राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए परीक्षा से 2 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ई-प्रवेश पत्र के साथ उपलब्ध निर्देशों पालन करना होगा। पुरुष अभ्यर्थी आधी आस्तीन की शर्ट/टीशर्ट के साथ पायजामा पहनकर आएंगे। हवाई चप्पल या स्लीपर पहनकर परीक्षा केंद्र जाने से सुरक्षा कारणों से सुविधा होगी।
परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बिना प्रवेश पत्र के परीक्षार्थी को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान बुकलेट का कोई भी पृष्ठ अलग न करें। परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थी को ओएमआर की कार्बन कॉपी और बुकलेट साथ ले जाने की अनुमति होगी।
ओएमआर शीट पर निर्धारित प्रविष्टियों को भरना होगा, अन्य कहीं भी लिखावट पर दंडनीय अपराध माना जाएगा। आयोग के निर्देशों का उल्लंधन करने पर परीक्षार्थी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा 7 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
How to download RPSC police sub inspector admit card
राजस्थान लोक सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ होम पेज पर दिए गए नई अपडेट पर क्लिक करना होगा। पुलिस सब इंस्पेक्टर एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट और SSO पोर्टल दोनों के जरिए डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी को आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Oq3ltD
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.