नई दिल्ली: Nokia 5.1 Plus को आज पहली बार भारत में सेल के लिए लगाया जा रहा है। पिछले हफ्ते फोन के कीमत का खुलासा किया गया था। Nokia 5.1 Plus को भारत में 10,999 रुपये की कीमत में Flipkart और Nokia.com पर पहली बार बेचा जाएगा। इस फोन के साथ लॉन्चिंग ऑफर भी दिया जा रहा है। एयरटेल की तरफ से 1800 रुपये का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। इसके साथ ही 199 रुपये, 249 रुपये और 448 रुपये के प्लान पर 12 महीने के लिए 240 जीबी फ्री डाटा मिलेगा।इस स्मार्टफोन को Nokia 6.1 Plus के साथ भारत में लॉन्च किया गया था।
यह भी पढ़ें- लॉन्च से पहले Oneplus 6T को रिव्यू करने का मौका, 2 मिनट में जानें कैसे मिलेगा Phone
Nokia 5.1 Plus के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.86 इंच का फुल-एचडी+ (720×1520 पिक्सल) दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसका डिस्प्ले नॉच के साथ दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। Nokia 5.1 Plus को दो रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें पहला वेरिएंट में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ है। वहीं दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ ही। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को 400 जीबी तक एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Airtel ने पेश किया नया प्रमोशनल ऑफर, रोजाना मिलेगा 3 जीबी डाटा
Nokia 5.1 Plus के बैक में दो कैमरे दिए गए है। ऑटो फोकस और एफ/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है और 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3060 एमएएच की बैटरी दी गयी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फेन में Wifi 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, GPS, A-GPS, USBटाइप-C और FM रेडियो, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे शानदान फीचर्स दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 149.51x71.98x8.096 मिलीमीटर है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2DHwXhV
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.