 
नई दिल्ली: ई-कॉमर्स साइट Amazon पर चल रहे ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल का आखिरी दिन है। कंपनी की यह सेल 24 अक्टूबर को शुरू हुई थी जो आज यानी 28 अक्टूबर को खत्म हो जाएगी। ऐसे में अगर आप अच्छी छूट के साथ कोई बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए 4 बजट रेंज के फोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं। इस सेल के दौरान स्मार्टफोन्स पर मिल रहे डिस्काउंट के अलावा कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं इनके नाम और ऑफर्स।
Honor 8X
इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है, जिसे आप आज के सेल में मात्र 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन को 706 रुपये महीने के EMI ऑप्शन पर भी खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा 20 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 3750 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Realme 1
इसके 6 जीबी रैम और128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को आप सेल के तहत 11,990 रुपये में खरीद सकते हैं। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन के रियर पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 3410 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Redmi Y2
इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को आप 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा 518 रुपये के शुरुआती नो-कॉस्ट EMI पर भी फोन को खरीदा जा सकता है। हैंडसेट में आपको 5.99 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए 12 और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन में 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Oppo A3 s
स्मार्टफोन में 6.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसका पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4230 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। सेल के तहत ओप्पो के इस फोन को आप 9,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा 470 रुपये के नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Jjm84z
 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.