29 अक्टूबर 2018

1 नवंबर को Vivo V9 Pro अपने 4GB रैम वेरिएंट को करने जा रहा लॉन्च

नई दिल्ली: vivo v9 pro अपने 4 जीबी रैम वेरिएंट को 1 नवंबर को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। इस वेरिएंट की एक्सक्लूसिव सेल फ्लिपकार्ट पर की जाएगी। इससे पहले 6 जीबी रैम वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। फिलहाल इस वेरिएंट की बिक्री ऑफलानइ स्टोर पर शुरू हो गयी है। Vivo V9 सीरीज का यह तीसरा स्मार्टफोन है।

Vivo V9 Pro के 6 जीबी रैम की कीमत 19,990 रुपए है। फोन पर मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। वहीं अगर Paytm Mall से फोन खरीदते हैं तो 2,000 रुपये का कैशबैक कूपन मिलेगा। इसके अलावा Vivo ने Reliance Jio के साथ साझेदारी की है। इसके तहत Vivo स्मार्टफोन खरीदने पर 1950 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक और 2,100 रुपये के डिस्काउंट कूपन दिए जाएंगे। कूपन का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान पेटीएम, Swiggy और Myntra पर कर सकते हैं। वहीं कैशबैक वाउचर ग्राहकों को 50-50 रुपये के 39 वाउचर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होने जा रहा Nokia 9 Pure View, फीचर्स लीक

Vivo V9 Pro के स्पेसिफिकेशंस की बात करें को इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है। साथ ही टॉप में नॉच भी दिया गया है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया है। कंपनी ने इस फोन को 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए बैक में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 4G VoLTE जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं बैक में फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है। फोन में पावर के लिए 3,260mAh की बैटरी दी गयी है। फिलहाल इस फोन को ब्लैक कलर में पेश किया गया है। बता दें कि Vivo इस समय भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड है।गौरतलब है कि कल वीवो ने भारत में अपने वीवो वी11 को लॉन्च किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OXncBp

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...