नई दिल्ली: Vivo अपने हाल ही में लॉन्च हुए मिड रेंज स्मार्टफोन vivo y81 के नए वेरिएंट को भारत में पेश कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक फोन के 4 जीबी रैम को भारत में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 13,490 रुपये हैं। इससे पहले कंपनी ने 3 जीबी रैम वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया था। कंपनी ने 4GB रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज दिया है।
Vivo Y81 के नए वेरिएंट के भारत में आने के बाद अब यूजर्स इस स्मार्टफोन को 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम वेरिएंट में खरीद सकते हैं। 3 जीबी रैम की कीमत 12,999 रुपये से कम करके 11,990 रुपये कर दी गयी है। वहीं 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 13,490 रुपये है। इस स्मार्टफोन को यूजर्स Flipkart, Amazon और Vivo के ऑनलाइल स्टोर से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें- मात्र 4,299 रुपये में मिल रहा 25,990 रुपये वाला Vivo V11 Pro स्मार्टफोन, जानें अन्य ऑफर्स
Vivo Y81 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.22 इंच का एचडी प्लस (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इस हैंडसेट को 3 जीबी रैम के साथ उतारा गया है। इसमें इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है ,जिसे जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।
यह भी पढ़ें- चार कैमरे के साथ Samsung Galaxy A7 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए यूजर्स को Vivo Y81 में एलईडी फ्लैश व एफ/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं अपर्चर एफ/2.2 के साथ फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3260 एमएएच की बैटरी दी गयी है। Vivo Y81 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 155.06x75.0x7.77 मिलीमीटर है और वजन 146.5 ग्राम है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NMqoPF
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.