नई दिल्ली: थाइलैंड में Xiaomi के नए स्मार्टफोन redmi note 6 pro से पर्दा उठा दिया गया है। इससे पहले इस हैंडसेट से जुड़ी कई जानकारी लीक होती रही है, लेकिन अब सभी लीक खबरों पर लगाम लग गया है। Redmi Note 6 Pro पुरान फोन Redmi Note 5 Pro का अपग्रेड वर्जन है।
यह भी पढ़ें- ये है मोटोरोला का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, फीचर्स देते हैं महंगे फोन्स को टक्कर
स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 6 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.26 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और फोन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। स्मार्टफोन में 14एनएम ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। फिलहाल फोन को 4 जीबी रैम में उतारा गया है, लेकिन आने वाले समय में इसके अन्य रैम वेरिएंट को भी पेश किया जाएगा। इसमें इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी दी गयी है। यह फोन एंड्रॉयड पर आधारित मीयूआई पर चलता है।
यह भी पढ़ें- Vivo Y81 का 4GB रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियों कॉलिंग के लिए भी दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा 20 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें- 1499 रुपये में Reliance जियो लॉन्च करने जा रहा है JIO मीडिया केबल
कीमत
कीमत की बात करें तो Redmi Note 6 Pro को थाईलैंड में 6,990 भाट (करीब 15,700 रुपये) में पेश किया गया है। इस फोन को थाईलैंड बाजार में ब्लैक, ब्लू और रोज गोल्ड कलर में ग्राहकों के लिए उतारा गया है। भारत में इस फोन को कम पेश किया जाएगा इसकी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xGIad6
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.