01 सितंबर 2018

GATE 2019 : शुरू हुई ऑनलाइन एप्लीकेशन सब्मिशन प्रक्रिया

ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो गई है। आईआईटी मद्रास ने ऑनलाइन एप्लीकेशन सब्मिशन प्रोसेस शनिवार 1 सितंबर से शुरू कर दिया है। यह प्रक्रिया 21 सितंबर तक चलेगी। देशभर की आईआईटीज व इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस से इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर और साइंस की अन्य ब्रांच में मास्टर्स और डायरेक्ट डॉक्ट्रल प्रोग्राम्स में एडमिशन लेने के इच्छुक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। आवेदन GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitm.ac.in से किया जा सकता है। इस बार की परीक्षा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास आयोजित करेगा।

गेट 2019 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर है और गेट 2019 की परीक्षा सुबह और शाम की पारी में 2, 3, 9 और 10 फरवरी 2019 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा 24 सब्जैक्ट्स के लिए आयोजित होगी। एक सेशन के लिए कैंडिडेट केवल एक ही पेपर में अपीयर हो सकता है। इस बार इस परीक्षा के लिए सब्जैक्ट्स में स्टेटिस्टिक्स को भी शामिल किया गया है। इसके चलते कैलकुलस, लीनियर अलजेब्रा, प्रोबेबिलिटी, स्टॉकेस्टिक प्रोसेसेस, इंफेंस, रिग्रेशन एनालिसिस, मल्टीवेरिएट एनालिसिस और डिजाइन ऑफ एक्सपेरिमेंट्स से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

GATE 2019 : जरूरी तारीखें

1 सितंबर 2018 : आवेदन प्रक्रिया शुरू
21 सितंबर 2018 : आवेदन करने का आखिरी दिन
1 अक्टूबर 2018 : ऑनलाइन आवेदन करने का आखिरी दिन
16 नवंबर 2018 : परीक्षा देने का शहर बदलने की आखिरी तारीख
4 जनवरी 2019 : एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे
2,3,9,10 फरवरी 2019 : गेट 2019 परीक्षा
16 मार्च 2019 : रिजल्ट

आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग - 1500 रुपए
महिला - 750 रुपए
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी - 750 रुपए
अंतरराष्ट्रीय - 50 डॉलर

शैक्षिक योग्यता

गेट परीक्षा के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। कैंडिडेट के पास बीई, बीटैक, बीफार्मेसी, बीआर्क, बीएससी(रिसर्च), बीएस, एमए, एमएससी, एमसीए की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा 2019-20 में 10+2 के बाद अपनी डुअल डिग्री पूरी करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स अपने आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट appsgate.iitm.ac.in पर भी जमा कर सकते हैं। गेट २०१९ परीक्षा से जुड़ी कोई भी जानकारी पाने के लिए गेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NDeDqD

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...