महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ( msedcl ) ने ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी व डिप्लाेमा इंजीनियर ट्रेनी के 408 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 17 सितम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ( MSEDCL ) में रिक्त पदाें का विवरणः
ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी - 63 पद
डिप्लाेमा इंजीनियर ट्रेनी - 338 पद
कैटेगरी अनुसार पदाें का विवरणः
ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी
जनरल - 39 पद
महिला - 19 पद
खिलाडी - 03 पद
विकलांग - 02 पद
डिप्लाेमा इंजीनियर ट्रेनी
जनरल - 101 पद
महिला - 101 पद
खिलाडी - 17 पद
विकलांग - 10 पद
भूतपूर्व सैनिक - 51 पद
परियोजना प्रभावित व्यक्ति - 17 पद
भूकंप प्रभावित व्यक्ति - 07 पद
अप्रेंटिस - 34 पद
वेतनमानः
Graduate Engineer-Trainee - 22,000 रूपए प्रतिमाह।
Diploma Engineer-Trainee - 18,000 रूपए प्रतिमाह।
शैक्षणिक योग्यताः
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / टेक्नालाॅजी में स्नातक डिग्री।
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
आयु सीमाः 30 से 35 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें का आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )
चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रियाः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए विभाग की वेबसाइट https://ift.tt/19MYNOh के माध्यम से 17 सितम्बर 2018 तक आॅनलाइन जमा करा सकते हैं।
आवेदन शुल्कः 500 रूपए + Transaction Charges।
महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 17 सितम्बर 2018
आॅनलाइन एग्जामः अक्टूबर माह में।
विज्ञप्ति संख्याः 06/2018
msedcl recruitment 2018:
महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ( MAHADISCOM ) ने ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी व डिप्लाेमा इंजीनियर ट्रेनी के 408 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ( MAHADISCOM ) का परिचयः
महावितरण या महाडिस्काॅम या एमएसईडीसीएल (महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड) महाराष्ट्र सरकार द्वारा नियंत्रित एक सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (पीएसयू) है। यह भारत में (एसजीसीसी के बाद ) सबसे बड़ी बिजली वितरण कंपनी है । एमएसईडीसीएल पूरे महाराष्ट्र राज्य में बिजली वितरित करता है । मुंबई शहर के कुछ हिस्सों को छोड़कर जहां बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट, टाटा पावर और रिलायंस एनर्जी वितरक हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2opfY9y
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.