नई दिल्ली: Motorola ने आज अपने दो नए स्मार्टफोन motorola one और motorola one power को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों हैंडसेट को बर्लिन में चल रहे IFA 2018 इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया है। Motorola One की कीमत 299 यूरो (करीब 24,000) रखी गयी है, जबकि Motorola One Power की कीमत 14,000 रखी गयी है। दोनों ही फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया गया है।
Motorola One
इस हैंडसेट में 5.9 इंच का एचडी+ मैक्स विजन एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। यह फोन मोटोरोला वन स्टॉक एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। फोन के स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ सकते हैं। वहीं फोटोग्राफी के लिए बैक में 13-13 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं, जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो टर्बोपावर चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक और बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Motorola One Power
Motorola One Power में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2246 पिक्सल) एलसीडी मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए Motorola One Power में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। वहीं फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 4,850 एमएएच की बैटरी दी गयी है। Motorola One Power में Motorola One की तरह ही कनेक्टिविटी है। फोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक और बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। गौरतलब है कि लॉन्चिंग से पहले फोन से जुड़ी जानकारी लीक हुई थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2wzdcCd
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.