31 अगस्त 2018

JEE Main 2019 : कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, यह है सिलेबस

इस साल से जॉइंट एंट्रेंस मेन (जेईई) परीक्षा साल में दो बार आयोजित होगी। पहला पेपर ६ जनवरी से २० जनवरी २०१९ के बीच और दूसरा पेपर ६ अप्रेल से २० अप्रेल के बीच आयोजित होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन १ सितंबर से ३० सितंबर के बीच किया जा सकता है। वहीं एडमिट कार्ड १७ दिसंबर से डाउनलोड किया जा सकेगा।

जरूरी तारीखें
जेईई मेन १

ऑनलाइन आवेदन पत्र सब्मिशन : १ से ३० सितंबर
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें : १७ दिसंबर
परीक्षा की तारीख : ६ से २० जनवरी (८ सिटिंग्स में से कैंडिडेट कोई भी एक तारीख चुन सकते हैं।)
रिजल्ट घोषणा : ३१ जनवरी २०१९

जेईई मेन २

ऑनलाइन आवेदन पत्र सब्मिशन : ८ फरवरी से ७ मार्च २०१९
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें : १८ मार्च २०१९
परीक्षा की तारीख : ६ अप्रेल से २० अप्रेल २०१९ (८ सिटिंग्स में से कैंडिडेट कोई भी एक तारीख चुन सकते हैं।)
रिजल्ट घोषणा : ३० अप्रेल २०१९

सिलेबस

फिजिक्स

जनरल टॉपिक्स, गैशियस एंड लिक्विड स्टेट्स, ऑटोमिक स्ट्रक्चर एंड कैमिकल बॉन्डिंग, इनर्जेटिक्स, कैमिकल इक्वीलिब्रियम, इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री, कैमिकल काइनेटिक्स, सॉलिट स्टेट, सॉल्यूशंस, सर्फेस कैमिस्ट्री एंड न्यूक्लीयर कैमिस्ट्री, मैकेनिक्स, थर्मल फिजिक्स, इलेक्ट्रिसिटी एंड मैग्नेटिज्म, ऑप्टिक्स एंड मॉर्डन फिजिक्स के प्रश्न पूछे जाएंगे।

इनऑर्गेनिक कैमिस्ट्री

आइसोलेशन/प्रिपरेशन एंड प्रॉपर्टीज ऑफ नॉन मेटल्स, प्रिपरेशन एंड प्रॉपर्टीज ऑफ कंपाउंड, ट्रांजिशन एलिमेंट्स (३ डी सीरीज), ओर्स एंड मिनरल्स, एक्स्ट्रैक्टिव मेटलर्गी एंड प्रिंसिपल्स ऑफ क्वालिटी एनालिसिस से प्रश्न पूछे जाएंगे।

ऑर्गेनिक कैमिस्ट्री

कंसेप्ट्स, प्रिपरेशन/ प्रॉपर्टीज/ रिएक्शंस ऑफ एल्केंस/एल्काइंस, रिएक्शंस ऑफ बेंजेन, फिनॉल्स, कैरेक्टस्टिक रिएक्शंस, कार्बोहाईड्रेट्स, अमिनो एसिड्स एंड पेप्टाइड्स, प्रॉपर्टीज एंड यूसेस ऑफ इम्पॉर्टेंट पॉलीमर्स एंड प्रेक्टिकल ऑर्गेनिक कैमिस्ट्री पर प्रश्न पूछे जाएंगे।

मैथेमेटिक्स

एल्जेब्रा, ट्रिग्नोमैट्री, एनेलिटिकल ज्योमैट्री, डिफरेंशियल कैलकुलस, इंटीग्रल कैलकुलस एंड वेक्टर्स पर प्रश्न पूछे जाएंगे।

परीक्षा का सिलेबस एक बार जेईई मेंस की आधिकारिक वेबसाइट पर भी मिला लें। सभी टॉपिक्स को अच्छी तरह प्रिपेयर करें। इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स को जेईई एडवांस्ड २०१९ की परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2wtogBR

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...