सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 (सीटैट 2018) के आवेदकों के लिए एक जरूरी नोटिस जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सीबीएसई ने उन आवेदकों को अपनी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना मौका दिया है जिन्होंने 27 अगस्त, 2018 तक या उससे पहले रजिस्ट्रेशन करवाया था। जो कोई आवेदक अपनी फोटो और सिग्नेचर अपलोड नहीं कर सका है तो वह 2 सितंबर तक फोटो व सिग्नेचर अपलोडिंग की प्रक्रिया पूरी कर सकता है। सीबीएसई ने अपने पोर्टल पर 2 सितंबर तक के लिए यह सुविधा खोल दी है।
ऐसे उम्मीदवार 5 सितंबर 2 बजे तक ई-चालान, क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के जरिए अपनी फीस जमा करवा सकते हैं। सीबीएसई ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि ये उम्मीदवार फोटो व सिग्नेचर अपलोड कर अपनी आवेदन प्रकिया पूरी कर लें क्योंकि इसके बाद किसी भी स्थिति में कोई डेट नहीं बढ़ाई जाएगी। बत दें इस बार सीबीएसई सीटैट परीक्षा 9 दिसंबर 2018 को करने वाला है।
सीबीएसई ने योग्यता संबंधी शर्तो में भी कुछ बदलाव किया है। संशोधित योग्यता के अनुसार जो उम्मीदवार बीएड पास कर चुके हैं और पहले ही दूसरे पेपर के लिए आवेदन एवं भुगतान कर चुके हैं वे अब दोनों पेपर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें सीटेट सर्टिफिकेट की वैधता सात साल की होती है।
बिहार के पंचायती राज विभाग में निकली बंपर भर्ती, बिना किसी शुल्क के करें आवेदन
बिहार के पंचायती राज विभाग ने टेक्निकल असिस्टेंट, अकाउंटेंट कम आईटी असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के द्वारा टेक्निकल असिस्टेंट के 2096 और अकाउंटेंट के 2096 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। यानि वेकेंसी से कुल 4192 लोगों की नियुक्ति मिलेगी। आवेदन करने की लास्ट डेट 27 सितंबर 2018 है। उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करने से पूर्व भर्ती से संबंधित नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NAfUi3
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.