Telangana Junior Panchayat Secretary Recruitment 2018 के लिए एक Notification जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन मे ग्राम सेवक के 9355 पदों की भर्ती करने के बारे में सूचना जारी की गई है। ग्राम सेवक भर्ती 2018 का यह नोटिफिकेशन Commissioner of Panchayat Raj and Rural Employment, Government of Telangana द्वारा 30 August 2018 को जारी किया गया है। Junior Panchayat Secretary पदों की इस भर्ती के लिए आॅनलाइन आवेदन official website www.tspsri.cgg.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए विस्तृत विज्ञापन और अन्य संबंधित जानकारी आप आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।
Telangana Junior Panchayat Secretary Recruitment 2018 के लिए आॅनलाइन फॉर्म 3 September 2018 से शुरू हो रहे हैं और इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 September 2018 रखी गई है। इस भर्ती के लिए आॅनलाइन ही फॉर्म भरने समेत Online Fee Payment भी करन होगा। इस भर्ती में कुल 9355 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं तथा परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को departments of Office of the Commissioner of Panchayat Raj and Rural Employment के विभागों में नियुक्तियां दी जाएंगी।
तेलंगाना ग्राम सेवक भर्ती 2018 में आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduate Degree तय की गई है। इस भर्ती में 18 से 39 साल की आयु के अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र हैं।
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग में निकली टैक्स असिस्टेंट एवं क्लर्क टाइपिस्ट 939 पदों पर भर्ती, करें आवेदन
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार हैं—
online application शुरू : 3 September 2018
online application भरने की अंतिम तिथि : 11 September 2018
application fee जमा कराने की अंतिम तिथि : 10 September 2018
General कैटेगरी के लिए आवेदन फीस – Rs. 500/-
SC/ST/BC कैटेगरी के लिए आवेदन फीस – Rs. 250/-
Women कैटेगरी के लिए आवेदन फीस – No Fee
कुल पद : 9355
पद का नाम : Junior Panchayat Secretary
आयुसीमा : 18 to 39 years
भर्ती प्रक्रिया : लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू
Official Website : https://tspri.cgg.gov.in/
Official Notification for Vacancy : https://tspri.cgg.gov.in/GJWebFiles/36/156.pdf
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2N0NaSR
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.