
नई दिल्ली: किसी भी कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन लोगों का पहला पसंद होता है। कंपनियां भी अपने प्रीमियम स्मार्टफोन में डिजाइन से लेकर हर फीचर्स तक को बेहतर से बेहतर उपलब्ध कराती हैं। ऐसे में अगर बात iPhone X, Samsung Galaxy S9 Plus और Google Pixel की होतो हर कोई इसे इस्तेमाल करना चाहेगा। लेकिन, इन स्मार्टफोन्स की कीमत ज्यादा होने के कारण लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं। अगर आपके साथ भी बजट को लेकर कोई दिक्कत है तो आपको परेशान होनी की कोई जरूरत नहीं। क्योंकि इन महंगे स्मार्टफोन को बिना खरीदे ही आप इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें, महंगे फोन्स को आप किराए पर भी ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: गेमिंग स्मार्टफोन Honor Play की सेल आज, यहां से करें बुक
किराए पर लें स्मार्टफोन
बता दें rentmojo नाम की एक वेबसाइट है जो महंगे स्मार्टफोन्स को किराए पर देती है। इस वेबसाइट के जरिए आप स्मार्टफोन्स को हर महीने एक निश्चित किराए पर ले सकते हैं। यहां से आप iPhone X, Samsung Galaxy S9 , Galaxy S9 Plus और Google Pixel जैसे मोबाइल फोन्स को किराए पर आसानी से ले सकते हैं। हालांकि, इन फोन्स को लेने से पहले एक राशि रिफंडेबल सिक्यूरिटी के रूप में जमा करनी होती है। जब आप फोन वापस करेंगे तो ये सिक्यूरिटी डिपॉजिट वापस हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: नए अवतार में लॉन्च हुआ Asus Zenfone Max Pro M1 स्मार्टफोन, बैटरी है दमदार
इस वेबसाइट के जरिए अगर आप एप्पल के फ्लैगशिप iPhone X को किराए पर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हर महीने 4449 रुपये चुकाने होंगे, जिसके बाद आप इस आईफोन को 12 या 18 महीने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, 6 महीने के लिए आपको 9299 रुपये देने होंगे। इसके अलावा आपको 9998 रुपये सिक्यूरिटी मनी के लिए भी चुकाना होगा जो की फोन वापस करने के बाद वापस कर दिया जाएगा। 18 महीने बाद अगर आप कंपनी को 30 हजार 91 रुपए और दे देंगे, तो ये फोन आपका हो जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PNv6Kn
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.