Vivo ने अभी हाल ही में Vivo X80 को लॉन्च किया था जिसमें Vivo X80 और Vivo X80 plus जैसे स्मार्टफोन शामिल थे। लेकिन अब कंपनी इस सीरिज में नया फ्लैगशिप डिवाइस Vivo X80 Pro+ को लॉन्च करने वाली है। सोर्स के मुताबिक यह नया स्मार्टफोन इस साल के अंत तक आ सकता है।
लीक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि नए Vivo X80 Pro+ 5G को इस साल अक्टूबर में पेश किया जा सकता है। सबसे पहले इसे ग्लोबल एंट्री मिलेगी। जिसके बाद इसे भारत सहित अन्य देशों में लाया जाएगा। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि, यह लॉन्च टाइम लाइन बदली भी जा सकती है। आइये, आपको आगे इस पोस्ट में नए Vivo X80 Pro+ 5G के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Vivo X80 Pro+ 5G स्मार्टफोन X80 सीरीज के तहत आने वाला सबसे प्रीमियम और दमदार डिवाइस साबित होने वाला है। इस नए फोन को अक्टूबर 2022 में ग्लोबल एंट्री दी जा सकती है। फिलहाल तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इसे अक्टूबर में पेश किया जा सकता है। वहीं ग्लोबल लॉन्च के बाद X80 Pro+ 5G को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि वीवो का यह नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन फीचर्स के मामले में भारत में लॉन्च किए गए X80 और X80 प्रो से ज्यादा बेहतर होगा।
टिपस्टर ने फोन के प्रोसेसर का भी खुलासा किया है। बताया गया है कि फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC उपयोग होगा। यह दमदार क्वालकॉम चिपसेट 4एनएम बेस्ड प्रोसेसर है। साथ ही यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 एसओसी 10 गुना बेहतर सीपीयू और जीपीयू के साथ आएगा। इस खास चिपसेट में 30 प्रतिशत तक तक कम पावर लगने का भी दावा किया जा रहा है। प्रोसेसर के अलावा अन्य जानकारी फिलहाल साफ नहीं हुई है।
उम्मीद की जा रही है कि फोन Zeiss-tuned कैमरा लेंस और gimbal स्टेबिलाइजेशन के साथ आ सकता है। कैमरा की बात करें तो X80 Pro+ में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसमें 50MP + 48MP (IMX598) + 50MP (JN1) + 50MP (JN2) लेंस मिलने की बात सामने आई है।डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। बैटरी के मामले में फोन में 120W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिल सकती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/XcMPZuK
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.