29 दिसंबर 2021

ESIC Recruitment 2022: यूडीसी, एमटीएस एवं अन्य पदों की बंपर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

ESIC Recruitment 2021-22: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने विभिन्न पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। जारी अधिसूचना के अनुसार, 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए यह सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ लें।

3847 पदों पर होगी भर्ती:—
ESIC ने अपर डिवीजन क्लर्क (UDC), स्टेनोग्राफर (स्टेनो।) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों (ESIC Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों (ESIC Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी, 2022 से शुरू होने जा रही है। इस भर्ती के जरिए कुल 3847 पद भरे जाएंगे।

 

महत्‍वपूर्ण तिथियां:—
— आवेदन प्रक्र‍िया शुरू होने की तिथि : 15 जनवरी, 2022
— ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तिथि : 15 फरवरी, 2022

योग्यता मानदंड:—
UDC के लिए : आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होने के साथ ऑफिस सूट और डेटाबेस के उपयोग सहित कंप्यूटर का नॉलेज होना चाहिए।
स्टेनोग्राफर के लिए : उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा पास या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा 10 मिनट @ 80 शब्द प्रति मिनट, ट्रांसक्रिप्शन: 50 मिनट (अंग्रेजी), 65 मिनट (हिंदी) (केवल कंप्यूटर पर) होना चाहिए।
MTS के लिए : आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: High Court Recruitment 2021-22 : पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर की भर्ती, ऐसे करें आवेदन

 

उम्र सीमा:—
UDC और Steno : उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 27 वर्ष होना चाहिए।
MTS : उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क:—
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / विभागीय उम्मीदवार, महिला उम्मीदवार और पूर्व सैनिक के लिए 250 रुपए है। वहीं, अन्य सभी श्रेणियां 500 रुपए का भुगतान करना होगा।

 

यह भी पढ़ें: Indian Navy Recruitment 2021 : नौसेना नाविक के लिए भर्ती, जल्दी करें आवेदन

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32wHNV6

28 दिसंबर 2021

SSC Result 2021 : कांस्टेबल जीडी परिणाम का इंतजार खत्म, ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की

SSC Result 2021 : एसएससी कांस्टेबल जीडी परिणाम का इंतजार कर रहे युवाओं को खत्म हो गया है। कर्मचारी चयन आयोग ने (Staff Selection Commission ,SSC) जीडी कांस्टेबल 2021 भर्ती परीक्षा की आंसर-की को रिलीज कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते है। यदि किसी उम्मीदवार को परिणाम को लेकर किसी प्रकार की शंका है तो आयोग द्वारा बताए गए समय अवधि तक या इससे पहले अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते है।

इन पदों पर होगी भर्ती:—
कर्मचारी चयन आयोग इस भर्ती के माध्यम से सीएपीएफ, एनआईए और एसएसएफ में कॉन्स्टेबल जीडी और असम राइफल्स में राइफलमैन, जीडी के खाली पद भरे जाएंगे। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसके की आंसर-की अपलोड कर की है। आंसर की चेक और डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे।

ऐसे चेक करें एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम:—
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
— होम पेज पर परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
— अब नए पेज पर पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
— इसके बाद आपके सामने परिणाम नजर आएगा।
— भविष्य के लिए परिणाम का प्रिंट लेकर अपने पास रख ले।

यह भी पढ़ें: High Court Recruitment 2021-22 : पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर की भर्ती, ऐसे करें आवेदन

31 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज करवाने का मौका:—
उम्मीदवार अपने उत्तरों की जांच कर सकते है। यदि किसी सवाल के जवाब को लेकर शंका है तो उम्मीदवार उसके खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते है। आयोग ने आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को 31 दिसंबर, 2021 तक का समय दिया गया है। एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल की परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी।

यह भी पढ़ें: Indian Navy Recruitment 2021 : नौसेना नाविक के लिए भर्ती, जल्दी करें आवेदन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3Jk8Jbc

25 दिसंबर 2021

अपने WhatsApp लोगो का कलर करना चाहते हैं गोल्डन, जानिए क्या है तरीका

नई दिल्ली। क्रिसमस ( Christmas ) के साथ-साथ नया वर्ष ( New Year ) भी दहलीज पर खड़ा है। ऐसे में हर कोई इस नए वर्ष का स्वागत अपने-अपने अंदाज में करना चाहता है। हर कोई चाहता है कि ये नया साल उसके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आए। पीला रंग उत्सव का रंग कहलाता है, लिहाजा कई लोग खुशी के मौके पर येलो कलर का अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल करते हैं। घर से लेकर कपड़े यहां तक की गैजेट्स भी गोल्डन कलर में रंग जाते हैं। दरअसल गोल्ड कलर को सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है। इस गोल्डन कलर का इस्तेमाल आप वॉट्सएप ( WhatsApp )लोगो में भी कर सकेत हैं।

मोबाइल पर सबसे ज्यादा मैसेजिंग ऐप के तौर पर इस्तेमाल होने वाले वॉट्सएप भी अब गोल्डन कलर में रंगा जा सकता है। इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जिसके जरिए आप अपने वॉट्सएप लोगो को गोल्डन बना सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन होने के बाद भी इन तरीकों से हो जाती है वॉट्सऐप चैट लीक


व्हाट्सएप आइकन को गोल्ड में ऐसे बदलें


- सबसे पहले आपके स्मार्टफोन में Nova Launcher का होना जरूरी है। आप इसे यहां Google ऐप्स पर डाउनलोड कर सकते हैं।

- फिर आप इस ऐप को ओपन करें और अपने मोबाइल डिवाइस पर अपने पसंद की स्टाइल का चयन करें।

- एक बार स्टाइल चयन करने के बाद आपको गोल्डन व्हाट्सएप आइकन की छवियों को खोजना होगा।

- आपको जो छवि सबसे ज्यादा पसंद आए उसे डाउनलोड कर लें।

- अब बस दो सेकंड के लिए व्हाट्सएप आइकन पर टैप करें।

- उसके बाद फ्लोटिंग विंडो में एक तरह की पेंसिल दिखाई देगी।

- इस पर टैप करें और अब आपको ऐप्स एंड फोटोज में जाकर गोल्डन व्हाट्सएप लोगो को चुनना है।

यह भी पढ़ेँः Instagram Tips: ऐसे करें इंस्टाग्राम पोस्ट को आर्काइव बिना डिलीट किए, जानें सरल तरीका

- याद रखें कि व्हाट्सएप आइकन पारदर्शी पीएनजी फॉर्मेट में होना चाहिए।

- Done पर क्लिक करें और नए साल 2022 का स्वागत करने के लिए आपके सेल फोन पर एक आसान तरीके से गोल्डन व्हाट्सएप लोगो या आइकन होगा।
इस तरह आप अपने सेल फोन पर व्हाट्सएप लोगो को गोल्डन में बदल सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3FtNYY7

23 दिसंबर 2021

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन होने के बाद भी इन तरीकों से हो जाती है वॉट्सऐप चैट लीक

फेसबुक कंपनी की ऐप व्हाट्सऐप, दुनियाभर में मैसेज भेजने और बात करने (वीडियो और ऑडियो) के लिए प्रचलित है। वॉट्सऐप का दावा है कि यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहती है और चैट्स से लेकर सब कुछ एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड
रहता है। बावजूद इसके इस सेवा के जरिए भेजे जाने वाले संदेश नियमित रूप से लीक होते हैं। जो कंपनी के इस दावे पर सवाल खड़े करते हैं।

इस से ये साफ होता है कि ऐसा कोई पिछला दरवाजा या हैक का तरीका है, जिसकी मदद से संदेश भेजने वाले और उसे प्राप्त करने वाले के अलावा भी कोई उसमें घुसपैठ कर सकता है। क्या है वो तरीका, क्यों आपको जानना ज़रूरी है। एन्क्रिप्शन होता क्या है।

वॉट्सऐप के मुताबिक बातचीत को जो प्रवाह बहता है उसके लिए सिग्नल एन्क्रिप्शन प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया जाता है। जिसे एक सुरक्षित ताले की तरह माना जा सकता है. जिसकी चाभी सिर्फ संदेश भेजने वाले और उसे प्राप्त करने वाले के पास होती है। खास बात ये है कि ये एन्क्रिप्शन खुद ब खुद चालू हो जाता है, इसे सक्रिय करने के लिए किसी सेटिंग की याह अपने संदेशों को सुरक्षित रखने के लिए कोई गुप्त चैट जैसा कोई तरीका अख्तियार नहीं करना पड़ता है। सिग्नल एन्क्रिप्शन का यह तरीका क्रिप्टोग्राफिक प्रोटोकॉल है, जिसे 2013 में ओपन व्हिसपर सिस्टम ने विकसित किया था।

आखिर कैसे होती है लीक:
आमतौर पर वॉट्सऐप के संदेशों की लीक का मतलब बातचीत के स्क्रीनशॉट से ज्यादा कुछ नहीं होता है, जो प्राप्तकर्ता या किसी और के जरिए उसके फोन से साझा किया गया है। यहां वॉट्सऐप अपनी निजता नीति के उपशीर्षक जिसे थर्ड पार्टी इन्फोर्मेशन कहा गया है, उसमें बताता है कि आपको ये बात ध्यान में रखना चाहिए कि कोई भी उपयोगकर्ता आपके संदेश या बातचीत का स्क्रीनशॉट ले सकता है, या आपके कॉल की रिकॉर्डिंग कर सकता हैऔर इसे वॉटसएप के जरिये किसी और को भेज सकता है या किसी दूसरे प्लेटफार्म पर पोस्ट कर सकता है।

फोन की क्लोनिंग से संभव:
हाल ही में रिया चक्रबर्ती और आर्यन खान के मामले में भारतीय कानून प्रवर्तन अधिकारी उनके फोन के जरिए ही दूसरे के साथ हुई बातचीत तक पहुंच बना सके थे। यहां लीक दरअसल जांचकर्ताओं को अपना फोन सौंपना था, जिसके बाद जांचकर्ता उनके फोन में मिटा दी गई बातचीत को भी दोबारा संग्रहित करके उसे देखने में सक्षम थे। लेकिन यहां एक तकनीकी पिछला दरवाजा भी है जिसके जरिए निजी वॉट्सऐप की बातचीत तक पहुंचा जा सकता है। ऐसा फोन की क्लोनिंग करके किया जा सकता है, जैसा कि नाम से ही जाहिर है, इस माध्यम में किसी भी फोन की हुबहू नकल तैयार करके यानी उसकी क्लोनिंग करके उस फोन में मौजूद तमाम सामग्री को कॉपी किया जा सकता है।

whatsapp_2.png


फिर फोन में गुप्त रूप से एक स्पायवेयर भी डाला (इन्स्टॉल) जा सकता है, जिसके माध्यम कथित फोन से जुड़ी तमाम गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा सकती है। पैगासन स्पायवेयर जिसे इजराइली कंपनी ने विकसित किया है जो वॉट्सऐप की बातचीत तक पहुंच बना सकता है।

लेकिन वॉट्सऐप की बातचीत तक पहुंच बनाने का सबसे आम तरीका क्लाउड में वॉट्सऐप स्टोर में बातचीत के बैकअप के जरिए होता है। अब वॉट्सऐप खुद क्लाउड स्टोरेज और संदेशो का बैकअप जो थर्ड पार्टी (तीसरे पक्ष) जैसे गूगल ड्राइव या आइ क्लाउड के साथ हो, उपलब्ध नहीं कराता है। क्लाउड में मौजूद स्टोरेज एन्क्रिप्टेड नहीं होता है। और अगर उपयोगकर्ता का क्लाउड स्टोरेज हैक हो जाता है तो उसकी बातचीत के बैक अप तक पहुंचा जा सकता है। हालांकि सितंबर में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि वॉट्सएप में एक और सुरक्षा की परत जोड़ी जा रही है जो गूगल ड्राइव या आई क्लाउड को बैकअप के तौर पर चुनने वाले लोगों को एंड टू एंड एन्क्रिप्शन का विकल्प प्रदान करेगा।

क्या ऐसा कोई डेटा है जिस तक वॉट्सऐप की पहुंच हो:
इस मुद्दे को लेकर कानून प्रवर्तन एजेंसियो और वॉट्सऐप के बीच लगातार खींचतान चलती रहती है। एक तरफ जहां एंजेसियों का कहना है कि इससे मामलों की जांच में आसानी होती है और अपराध पर वक्त रहते लगाम लगाई जा सकती है और उसे नियंत्रित किया जा सकता है, वहीं वॉट्सऐप का मानना है कि यह उपयोगकर्ताओं की निजता और सुरक्षा के साथ समझौता होगा।

ये बात सही है कि वॉट्सऐप संदेश के डिलीवर हो जाने का बाद या उसका किसी तरह का कोई ट्रांजेक्शन लॉग का संग्रहण नहीं करता है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वॉट्सऐप अपने उपयोगकर्ताओं के संदेश तक पहुंच नहीं सकता है। उनकी निजता नीति के मुताबिक, अगर इस बात को भरोसा होता है कि ये निहायत ज़रूरी है तो उपयोगकर्ता की जानकारी को संग्रहित, उपयोग, सुरक्षित या साझा किया जा सकता है। ऐसा हालात जिसमें ये बात लागू हो सकती है।

1. उपयोगकर्ता को सुरक्षित रखने हेतु।
2. जांच और किसी गैरकानूनी गतिविधि पर रोक लगाने के लिए।
3. कानूनी प्रक्रिया के प्रतिक्रिया के तौर पर या शासकीय प्रार्थना पर।
4. हमारी नियम और नीतिया लागूं करने के लिए, इसके साथ ही इसमें इस बात की जानकारी भी शामिल हो सकती है कि कुछ उपयोगकर्ता हमारी सेवा के जरिए दूसरों से किस तरह से मेलजोल स्थापित करते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3suERmp

Instagram Tips: ऐसे करें इंस्टाग्राम पोस्ट को आर्काइव बिना डिलीट किए, जानें सरल तरीका

अब आर्काइव फीचर की मदद से आपको उन फोटोज को डिलीट करने की जरुरत नहीं होगी जिसे आप दूसरों को दिखाना नहीं चाहते। आपको केवल फोटो के टॉप राइट कॉर्नर पर मौजूद आर्काइव बटन को क्लिक करना है। इसके बाद ये फोटो आपके टामलाइन से हटा दिया जाएगा लेकिन एक प्राइवेट फोल्डर में सुरक्षित रहेगा।

क्या होता है आर्काइव:
Archive का मतलब होता है अपने जरूरी डाटा को Hide करना। जैसे आप इंस्टाग्राम में कोई पोस्ट शेयर करते है और फिर आप उस पोस्ट को Hide करना चाहते है तो आप उस पोस्ट को Archive कर सकते है इससे आपकी पोस्ट हाइड भी हो जाएगी और आप जब चाहे इस पोस्ट को दुबारा से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Unhide कर सकते है। जैसे इंस्टाग्राम पर आप कोई पोस्ट सिर्फ अपने लिए शेयर करना चाहते है तो आप पहले पोस्ट को शेयर कर दीजिये उसके बाद आप उस पोस्ट को archive कर दीजिये।

इसके लिए आपको इन Steps को ध्यान पूर्वक पड़ना होगा-

Step 1: सबसे पहले आपको Instagram app को open करना है।
Step 2: इसके बाद आपको उस post में जाना है जिसे आप archive करना चाहते है फिर आपको 3 dot में click करना है।
Step 3: इसके बाद आपको archive में click कर देना है अब आपकी Post archive हो जाएगी।


इसके लिए आपको इन Steps को ध्यान पूर्वक पड़ना होगा-

Step 1: सबसे पहले आपको अपनी profile में click करना है।
Step 2: इसके बाद आपको 3 line में click करना है।
Step 3: अब आपको archive में जाना है।
Step 4: अब आपकी सारी archive की हुई post आपको show हो जायेंगी अब आप जिस भी post को Unachieved करना चाहते है उसमे click करे इसके बाद 3 dot में click करे।
Step 5: अब आपको Show on Profile में click करे।

इसके बाद आपकी पोस्ट आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में show होने लग जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qj9YPg

Vivo Watch 2 : लॉन्च हो गई ये पावरफुल स्मार्टवॉच, एडवांस फीचर्स के साथ मिलती है 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ़

Vivo ने अपनी पहली स्मार्टवॉच पिछले साल सितंबर में Vivo Watch के नाम से लॉन्च की गई थी। स्मार्टवॉच एक स्लीक डिज़ाइन और कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आई, जिससे इसने अपनी अलग जगह बनाई। अब ब्रांड ने इस वॉच के सक्सेसर को भी लॉन्च कर दिया है। वीवो ने Vivo Watch 2 को कल 22 दिसंबर को पेश किया है।

इतनी है कीमत:
Watch 2 को कंपनी ने अभी सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया है और वहां इसकी कीमत 1,299 युआन (15,388 रुपये) रखी गई है। Vivo Watch 2 को ब्लैक, व्हाइट और सिल्वर फ्रेम कलर में पेश किया गया है ये वीवो की वेबसाइट पर लिस्टेड हैं।

ये हैं स्पेसिफिकेशन:
वीवो वॉच 2, 7 दिनों की अल्ट्रा-लॉन्ग बैटरी लाइफ के साथ आती है। अगर ई-सिम बंद कर दिया जाता है, तो बैटरी लाइफ 14 दिनों तक चल सकती है। वीवो वॉच 2 भी हिमालया एफएम और नेटएज क्लाउड म्यूजिक के सपोर्ट के साथ आती है, जिससे स्मार्टफोन से कनेक्ट किए बिना सीधे म्यूजिक स्ट्रीम करना संभव है। दर्जनों बिल्ट-इन स्पोर्ट्स मोड्स के लिए भी सपोर्ट है, जिन्हें यूजर्स चुन सकते हैं। Watch 2 को 50ATM वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ रेटिंग मिली हुई है। वीवो ने वॉच 2 पर एक इमरजेंसी कॉल सुविधा भी शामिल की है जो बिना किसी स्मार्टफोन से कनेक्ट हुए इमरजेंसी सर्विस जैसे फायर सर्विस, पैरामेडिक्स या आपातकालीन स्थिति में पुलिस तक पहुंच बनाने में संभव बनाती है।

वॉच में स्लीप टाइम का एक खास फीचर है। जिस से स्मार्टवॉच चौबीसों घंटे यूजर के स्वास्थ्य की निगरानी कर सकती है, जिसमें ब्लड ऑक्सीजन की निगरानी, पूरे दिन हार्ट रेट की निगरानी आदि शामिल है। यह लाइफस्टाइल से जुड़ी मॉनिटरिंग भी करती है जैसे कि stress monitoring, body vitality values और पानी पीने के लिए रिमाइंडर सेट करने में मदद करती है।डिज़ाइन की बात करें तो वीवो वॉच 2 में एक बेज़ल-लेस डिस्प्ले डिज़ाइन है। वॉच 2 316L स्टेनलेस स्टील बॉडी का उपयोग करती है जबकि स्ट्रैप एक फ्लोरीन रबर स्ट्रैप है, जो पहनने में बेहद आरामदायक है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3EkxU9J

22 दिसंबर 2021

Xiaomi 11i Hypercharge: इस तारीख को आ रहा है ये धांसू स्मार्टफ़ोन, 108MP का शानदार कैमरा और महज 15 मिनट में होगा चार्ज

Xiaomi, 6 जनवरी को भारत में अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi 11i HyperCharge को लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन की सबसे खास बात ये है कि इसकी बैटरी 15 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो जायेगी। नई सीरीज के तहत कंपनी Xiaomi 11i को भी लॉन्च कर सकती है, जो इस सीरीज का बेस वेरियंट हैंडसेट होगा। शाओमी 11i हाइपरचार्ज भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जो 100 वॉट से ज्यादा की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

11i हाइपरचार्ज में कंपनी 120 वॉट की हाइपरचार्ज टेक्नॉलजी देने वाली है। इस टेक्नॉलजी की मदद से 4500mAh की बैटरी केवल 15 मिनट में ही जीरो से फुल चार्ज हो जायेगी। बताया जा रहा है कि शाओमी 11i हाइपरचार्ज रेडमी नोट 11 प्रो+ का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। चीन में लॉन्च किए गए इस फोन में 120 वॉट की चार्जिंग दी गई है।

Xiaomi 11i Hypercharge के फीचर:
शाओमी 11i हाइपरचार्ज, फीचर के मामले में रेडमी नोट 11 प्रो+ जैसा ही हो सकता है। रेडमी नोट 11 प्रो+ में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 चिपसेट दिया गया है।

ऐसा होगा कैमरा:
अगर कैमरा की बात करें तो फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

ऐसी होगी पावरफुल बैटरी:
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में कंपनी 5G, 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दे रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3piktmq

Xiaomi 11i Hypercharge: इस तारीख को आ रहा है ये धांसू स्मार्टफ़ोन, 108MP का शानदार कैमरा और महज 15 मिनट में होगा चार्ज

Xiaomi, 6 जनवरी को भारत में अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi 11i HyperCharge को लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन की सबसे खास बात ये है कि इसकी बैटरी 15 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो जायेगी। नई सीरीज के तहत कंपनी Xiaomi 11i को भी लॉन्च कर सकती है, जो इस सीरीज का बेस वेरियंट हैंडसेट होगा। शाओमी 11i हाइपरचार्ज भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जो 100 वॉट से ज्यादा की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

11i हाइपरचार्ज में कंपनी 120 वॉट की हाइपरचार्ज टेक्नॉलजी देने वाली है। इस टेक्नॉलजी की मदद से 4500mAh की बैटरी केवल 15 मिनट में ही जीरो से फुल चार्ज हो जायेगी। बताया जा रहा है कि शाओमी 11i हाइपरचार्ज रेडमी नोट 11 प्रो+ का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। चीन में लॉन्च किए गए इस फोन में 120 वॉट की चार्जिंग दी गई है।

Xiaomi 11i Hypercharge के फीचर:
शाओमी 11i हाइपरचार्ज, फीचर के मामले में रेडमी नोट 11 प्रो+ जैसा ही हो सकता है। रेडमी नोट 11 प्रो+ में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 चिपसेट दिया गया है।

ऐसा होगा कैमरा:
अगर कैमरा की बात करें तो फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

ऐसी होगी पावरफुल बैटरी:
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में कंपनी 5G, 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दे रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3piktmq

कोरोना काल में भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचाएगा, Google Maps का ये नया Area Busyness फीचर

Google Maps ने एक नए फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यह आपके शहर या टाउन के सबसे व्‍यस्‍त इलाकों को हाईलाइट कर दिखायेगा। ये फीचर 'एरिया बिजीनेस' Area Busyness के नाम से जाना जाएगा, इस फीचर की मदद से यूजर को भीड़–भाड़ वाले इलाकों में जाने से पहले सतर्क करेगा। यह फीचर आपके आसपास या शहर के किसी भी हिस्से में सामान्य से ज्‍यादा क्राउड का पता लगाने में आपकी मदद करता है। एंड्रॉयड से लेकर iOS समेत सभी प्लेटफॉर्मों पर यह फीचर सभी डिवाइस पर काम करता है। भारत समेत दुनिया भर के यूजर अपनी डिवाइसेज पर Google Maps को अपडेट करके 'एरिया बिजीनेस' फीचर को एक्‍सपीरियंस करना शुरू कर सकते हैं।

ऐसे करता है काम:
'एरिया बिजीनेस' फीचर की घोषणा पिछले महीने की गई थी। शहर के सबसे व्‍यस्‍त इलाकों को दिखाने के लिए यह फीचर गूगल मैप्‍स पर लाइव बिजीनेस को दिखाता है। बिजीनेस ट्रेंड्स के बारे में दावा किया गया है कि यह लोकेशन हिस्‍ट्री पर बेस्‍ड होते हैं। गूगल इसे उन लोगों के जरिए जुटाती है, जिन यूजर्स ने अपने गूगल अकाउंट से इसे चुना है।
एक टैप करके बिजी एरिया का पूरा चार्ट देखा जा सकता है। इसमें रेस्‍टोरेंट्स, शॉप्‍स और अन्‍य जगहों की जानकारी दी जाएगी। एक चार्ट के जरिए ये दिखाया जायेगा कि दिन के अलग-अलग समय में वह एरिया कितना व्‍यस्‍त है।
बिजीनेस से जुड़ी जानकारी साल 2016 से गूगल मैप्‍स का हिस्सा है। गूगल मैप्‍स पर किसी खास जगह को टैप करके इसे ढूंढा जा सकता है। पिछले साल भी गूगल मैप्‍स ने अपने प्‍लेटफॉर्म पर व्‍यस्‍त और कम व्‍यस्‍त इलाकों को दिखाने वाले इंडिकेटर पेश किए थे।

नए अपडेट से मिलेगी सुविधा:
नया अपडेट से कोरोना वायरस से बचने में भी लोगो को सहायता मिलेगी। कही जाने से पहले इस फीचर का इस्तेमाल किया कर सकते हैं, जिस से भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचा जा सकेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3Fkrl8L

Indian Navy Recruitment 2021 : नौसेना नाविक के लिए भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Indian Navy Sailor Recruitment 2021: भारतीय नौसेना में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर आया है। भारतीय नौसेना डायरेक्ट एंट्री पेटी ऑफिसर, सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (एसएसआर), मैट्रिक रिक्रूट्स (एमआर) के माध्यम से सेलर के पद पर भर्ती आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट indiannavy.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार जारी नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें। जारी अधिसूचना के अनुसार 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।

इन उम्मीदवारों के बेहतरीन मौका
इस भर्ती में एथलेटिक्स, एक्वेटिक्स, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, क्रिकेट, फुटबॉल, कलात्मक जिमनास्टिक, तलवारबाजी, गोल्फ, टेनिस, कयाकिंग और कैनोइंग, रोइंग में अंतर्राष्ट्रीय/जूनियर या सीनियर नेशनल चैंपियनशिप/सीनियर स्टेट चैंपियनशिप/ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भाग लिए उम्मीदवार हिस्सा ले सकते है। शूटिंग, हैंडबॉल, हॉकी, कबड्डी, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती, स्क्वैश, नौकायन और विंड सर्फिंग खिलाड़ी ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2021 है।

शैक्षिक योग्यता:
डायरेक्ट एंट्री पेटी ऑफिसर : 10+2 किसी भी स्ट्रीम या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण।
सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (एसएसआर): 10+2 किसी भी स्ट्रीम या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण।
मैट्रिक भर्ती (एमआर): 10 वीं / समकक्ष योग्यता।

यह भी पढ़ें: Police Recruitment 2021 : 2,450 कांस्टेबल पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

 

महत्वपूर्ण तिथिया:—
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 25 दिसंबर 2021

रिक्ति विवरण:—
नाविक, डायरेक्ट एंट्री पेटी ऑफिसर, सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) और मैट्रिक रिक्रूट्स (MR)।

यह भी पढ़ें: RSMSSB VDO Admit Card 2021: राजस्थान वीडीओ परीक्षा का एडमिट कार्ड


आयु सीमा:—
डायरेक्ट एंट्री पेटी ऑफिसर : कोर्स शुरू होने की तारीख के अनुसार 17 से 21 वर्ष।
सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (एसएसआर)/मैट्रिक रिक्रूट (एमआर): 17 से 21 वर्ष।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ee8AYm

Best Budget Smartwatch: 5000 से कम में आती हैं ये धांसू स्मार्टवॉच, जानिए फीचर्स

आम घड़ी की तुलना में आजकल लोग स्मार्टवॉच पहनना पसंद करते हैं। घड़ी के साथ ये हमारे लिए एक फिटनेस बैंड का भी काम करती है। लुक वाइस भी देखा जाए तो स्मार्टवॉच काफी ट्रेंड में हैं। आज हम आपको बताएंगे कुछ बेस्ट बजट स्मार्टवॉच के बारे में आपके स्ट्रेस लेवल से लेकर हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर बॉडी एनर्जी लेवल आदि को मॉनिटर कर सकती हैं। इसके अलावा इनके और भी कई फायदे हैं जैसे कॉल रिसीव करना। अगर आप भी किसी ऐसी बजट स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद कुछ बेस्ट स्मार्टवॉच की जानकारी दे रहे हैं। तो आइए आपको बताते है बेस्ट बजट स्मार्टवॉच अंडर 5000।

amazfit_bip_u_series-amp.jpg

अमेजफिट बिप U प्रो:
बिल्ट-इन एलेक्सा, बिल्ट-इन जीपीएस, 1.43 ”एचडी बड़ा टीएफटी-एलसीडी कलर डिस्प्ले, 60 स्पोर्ट्स मोड, बायोट्रैकर 2 पीपीजी, और ऑक्सीजन बीट्स, सोमनसकेयर, 5 एटीएम वाटर-रेसिस्टेंट, वुमेंस स्वास्थ्य ट्रैकर। यह वेरिएंट फिलहाल 4,999 में उपलब्ध है, ब्रैंड डे सेल के दौरान 4,799 में उपलब्ध होगा।

अमेजफिट बिप U:
बिल्ट-इन एलेक्सा, बिल्ट-इन जीपीएस, 1.43 ”एचडी बड़ा टीएफटी-एलसीडी कलर डिस्प्ले, 60 स्पोर्ट्स मोड, बायोट्रैकर 2 पीपीजी, और ऑक्सीजन बीट्स, सोमनसकेयर, 5 एटीएम वाटर-रेसिस्टेंट, महिला स्वास्थ्य ट्रैकर और पीएआई। यह वेरिएंट फिलहाल 3,999 में उपलब्ध है, ब्रैंड डे सेल के दौरान 3,799 में उपलब्ध होगा।
बता दें कि अमेजफिट के स्मार्टवॉच को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। इससे पहले भी कंपनी 5000 रुपए के नीचे स्मार्टवॉच की रेंज में टॉप पायदान पर थी। ऐसे में अगर आप किफायती रेंज में दमदार फीचर वाले स्मार्टवॉच लाना चाहते हैं तो आपके लिए ये एक बेस्ट डील हो सकता है।

realme_watch_s-amp.jpg


Realme Watch S:

इस वॉच में 1.3 इंच (360×360 पिक्सल) सर्कुलर डिस्प्ले है और इसका पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। यह वॉच ऑटो-ब्राइटनेस फीचर के साथ आती है और प्रोटेक्शन के लिए 2.5डी कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल हुआ है। यह वॉच 16 स्पोर्ट्स मोड्स सपोर्ट करती है जैसे कि स्टेशनरी बाइक, क्रिकेट, इनडोर रन, आउटडोर साइकल, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, फुटबॉल, योगा और Elliptical आदि। इसका प्राइस 4,999 रूपये है।

redmi_watch_smartwatch-amp.jpg


Redmi Watch:

Redmi की ये वॉच 320×320 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 1.4 इंच का LCD कलर टच-स्क्रीन डिस्प्ले में लॉन्च हुई है। इसमें 120 वॉच फेस दिए गए हैं। बात करें कनेक्टिविटी की तो इसमें ब्लूटूथ 5.0 और 7 स्पोर्ट मोड दिए गए हैं। आपको इसमें रनिंग और आउट-डोर साइकलिंग जैसी एक्टिविटी के लिए शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इस घड़ी में हार्ट-रेट, जियोमैग्नेटिक और Ambient लाइट जैसे सेंसर्स भी हैं। इसमें 230mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 7 दिन का बैकअप देती है। इस वॉच में स्लीप ट्रैक से लेकर कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन के फीचर्स भी हैं। इसकी कीमत 3,999 है।

firebolt_talk_smartwatch-amp.jpg


Fire-Boltt Beast:
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इस वॉच में 1.69 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 360 x 360 पिक्सल है। इस वॉच में रेक्टेंगुलर डिजाइन, फ्लैट डायल और सिलिकॉन स्ट्रैप दी गई है। फीचर्स की बात करें इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास, वॉटर प्रूफ, कॉल रिसिव क्षमता, फिटनेस ट्रैकिंग दी गई है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस वॉच में बैटरी एक बार चार्ज होकर 8 दिनों तक चलती है। कीमत की बात की जाए तो Fire-Boltt Beast की शुरुआती कीमत लगभग 3,999 रुपये है।

Fire-Boltt Talk:
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इस वॉच में 1.28 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 240 x 240 पिक्सल है। फीचर्स की बात करें इसमें वॉटर प्रूफ, कॉल रिसिव क्षमता, फिटनेस ट्रैकिंग दी गई है। इस वॉच में सर्कुलर डिजाइन, फ्लैट डायल, स्टील बॉडी और सिलिकॉन स्ट्रैप दी गई है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस वॉच की बैटरी एक बार चार्ज होकर 8 दिनों तक चलती है। कीमत की बात की जाए तो Fire-Boltt Talk की शुरुआती कीमत लगभग 4,999 रुपये है।

amazfit_bip_s_series_smartwatch-amp.jpg


Amazfit BIP S:

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इस वॉच में 1.28 इंच की TFT डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 176 x 176 पिक्सल है। फीचर्स की बात करें इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास, वॉटर प्रूफ, कॉल रिसिव क्षमता, फिटनेस ट्रैकिंग दी गई है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस वॉच का डाइमेंशन 35.3 mm, 42 mm और 11.4 mm है। इस वॉच में रेक्टेंगुलर डिजाइन, फ्लैट डायल, सिलिकॉन स्ट्रैप और पॉलीकार्बोनेट बॉडी दी गई है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस वॉच में 200 mAh की Li-Polymer बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर 40 दिनों तक चलती है। कीमत की बात की जाए तो Amazfit BIP S की शुरुआती कीमत लगभग 3,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें:फ्लिपकार्ट और अमेजन से अच्छे डिस्काउंट पर खरीदें, 3 हजार से कम कीमत वाली ये बेस्ट स्मार्ट वॉच

BoAt Xtend Smartwatch:
स्मार्ट वॉच में बोट (boAt Xtend) के रिव्यू सबसे ज्यादा हैं और ये भी बेसऑप्शन में से एक है। 7990 की ये फिटनेस वॉच सेल में सिर्फ 2499 रुपये की मिल रही है। 1.69 इंच का डिस्प्ले है और इसमें एलेक्सा इनबिल्ट है। ये फिटनेस वॉच ब्लड में ऑक्सीजन लेवल को ट्रैक रखती है। इसमें हार्टबीट ट्रैकिंग, स्लीप पैटर्न (पूरा रिकॉर्ड), फीमेल्स के लिए पीरियड साइकल का ट्रैक रखना और स्ट्रेस लेवल को भी मॉनीटर करती है। इतने कम बजट में इसमें सबसे ज्यादा फीचर्स हैं। इसकी खास बात इसका स्ट्रैप बैंड है जिसमें आपको कई कूल कलर मिल रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3yPqY3j

High Court Recruitment 2021-22 : पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर की भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Punjab & Haryana High Court Recruitment 2021-22 : पंजाब और हरियाणा के उच्च न्यायालय (S.S.S.C.) ने पंजाब और हरियाणा के अधीनस्थ न्यायालयों में स्टेनोग्राफर के 35 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए 15 जनवरी, 2022 तय की गई है।

 

35 पदों पर होगी भर्ती
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय भर्ती 2021-22 नौकरी अधिसूचना के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास अधिसूचना में उल्लिखित अतिरिक्त योग्यता के साथ बैचलर ऑफ आर्ट्स या बैचलर ऑफ साइंस या समकक्ष सहित कुछ शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। इस भर्ती के जरिए 35 खाली पद भरे जाएंगे। जारी अधिसूचना के अनुसार, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 शब्‍द प्रति मिनट की गति से डिक्टेशन होना चाहिए। अंग्रेजी शॉर्टहैंड में और कंप्यूटर पर 20 शब्द प्रति मिनट की गति से ट्रांसक्राइब (वर्ड प्रोसेसिंग टेस्ट) आना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Police Recruitment 2021 : 2,450 कांस्टेबल पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

महत्वपूर्ण तिथियां:—

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 15 जनवरी, 2022

रिक्ति विवरण:—
सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर : 35 पद

यह भी पढ़ें: RSMSSB VDO Admit Card 2021: राजस्थान वीडीओ परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

शैक्षिक योग्यता:—
— उपरोक्त पद के लिए न्यूनतम योग्यता बैचलर ऑफ आर्ट्स या बैचलर ऑफ की डिग्री है।
— किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान या समकक्ष और में दक्षता है।
— कंप्यूटर का संचालन (वर्ड प्रोसेसिंग और स्प्रेड शीट)।

ऐसे करें आवेदन:—
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 जनवरी, 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते है। इन पदों के लिए ऑनलाइन मोड ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने से पहले जारी नोटिफिकेशन को ध्यान पढ़ लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mpjM9n

UPSSSC Recruitment : जेई व फोरमैन के पदों के लिए बंपर भर्तियां, जानिए वैकेंसी डिटेल

UPSSSC Recruitment : उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने विभिन्न पदों पर बंपर वैकेंसी जारी की है। UPSSSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अवर अभियंता (Junior Engineer), कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) और फोरमैन (Foreman) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

1477 पदों पर होगी भर्ती
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, इस भर्ती के जरिए 1477 खाली पद भरे जाएंगे। हाल ही में परीक्षा नियंत्रक ने इस भर्ती परीक्षा से संबंधित कार्यक्रम जारी कर किया है। इन पदों के लि 30 जनवरी, 2022 को परीक्षा का आयोजिन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:— RSMSSB VDO Admit Card 2021: राजस्थान वीडीओ परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

 

27 दिसंबर तक कर सकते है फॉर्म में करेक्शन
आयोग ने इसके साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन में फोटो, हस्ताक्षर, जेंडर त्रुटि को ठीक करने का मौका दिया है। इसके लिए आयोग ने 27 दिसंबर तक समय दिया गया है। यदि निर्धारित तिथि तक अभ्यर्थियों अपने आवेदन फॉर्म को ठीक नहीं कर पाते है तो उनका आवेदन निरस्त किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:— Police Recruitment 2021 : 2,450 कांस्टेबल पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

 

जल्दी जारी होगा एडमिट कार्ड
इस भर्ती परीक्षा के लिए आयोग जल्द एडमिट कार्ड जारी करने की सूचना अपनी वेबसाइट के जरिए देगा। विज्ञापन संख्या-04-परीक्षा/2018, सम्मिलित अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन प्रतियोगात्मक परीक्षा 2018 के तहत अनेक विभागों में खाली पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3J8MjcW

21 दिसंबर 2021

Police Constable Admit Card 2021 : एमपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, जानिए एग्जाम डिटेल

MP Police Constable Admit Card 2021 : मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (एमपीपीईबी) जल्द ही कांस्टेबल (जीडी और रेडियो) के पद के लिए परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, एमपी पुलिस एडमिट कार्ड लिंक अगले हफ्ते तक आने की उम्मीद है। जिन उम्मीदवारों इस परीक्षा भर्ती के लिए आवेदन किया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

4000 कांस्टेबल पदों के लिए 10 लाख उम्मीदवारों ने किया आवेदन:—
इससे पहले, एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा जो 06 अप्रैल 2021 (मंगलवार) को निर्धारित की गई थी। लेकिन महामारी कोविड 19 के कारण स्थगित कर दिया गया था। रिपोर्टों के अनुसार, एमपी पुलिस के तहत 4000 कांस्टेबल रिक्तियों के लिए लगभग 10 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

2 पारियों होगी परीक्षा:—
एमपी पुलिस परीक्षा का आयोजन दो पारियों में किया जाएगा। पहली बारी सुबह 09 बजे से 11 बजे तक चलेगी। दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को पहली पारी के लिए सुबह 7 से 8 बजे के बीच और दूसरी पारी के लिए दोपहर 1 से 2 बजे के बीच रिपोर्ट करना होगा।

यह भी पढ़ें:— Police Recruitment 2021 : 2,450 कांस्टेबल पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

 

समय पर पहुंचे परीक्षा केंद्र:—
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार अपनी परीक्षा तिथि, परीक्षा समय और रिपोर्टिंग समय की जांच कर सकते हैं। रिपोर्टिंग समय के बाद उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:— RSMSSB VDO Admit Card 2021: राजस्थान वीडीओ परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

एमपी पुलिस परीक्षा पैटर्न:—
पहला पेपर कांस्टेबल के लिए होगा। 100 अंक के इस एग्जाम के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इस पेपर में जीके, रीजनिंग, बौद्धिक क्षमता और मानसिक योग्यता, बौद्धिक क्षमता और मानसिक योग्यता के सवाल पूछे जाएंगे। वहीं दूसरा पेपर रेडियो कांस्टेबल के लिए होगा। इसमें भी 100 के अंक के सवाल के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इसमें तकनीकी ज्ञान के सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3yTwuC7

Bank Recruitment 2021 : बैंक में 300 जूनियर ऑफिसर पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Saraswat Bank Recruitment 2021 : बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। सारस्वत सहकारी बैंक लिमिटेड ने जूनियर ऑफिसर पदों के लिए बंपर नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। जारी अधिसूचना सारस्वत सहकारी बैंक लिमिटेड ने मुंबई (MMRDA) और पुणे में अपनी शाखाओं के लिए विपणन और संचालन में कनिष्ठ अधिकारियों की आवश्यकता है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट saraswatbank.com पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।

300 पदों होगी भर्ती:—
सारस्वत बैंक भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के जरिए 300 खाली पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए कल यानी 22 दिसंबर, 2021 से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर, 2021 तय की गई है। इन पदों आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान पढ़े। बैंक के मानकों के अनुसार उपयुक्त उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

 

महत्वपूर्ण तिथियां:—
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत : 22 दिसंबर, 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 31 दिसंबर, 2021

रिक्त पदों का विवरण:—
जूनियर ऑफिसर - मार्केटिंग एंड ऑपरेशंस (लिपिक कैडर) : 300 पद

शैक्षिक योग्यता:—
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी विषय में स्नातक होना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें:— Police Recruitment 2021 : 2,450 कांस्टेबल पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

 

 

अनुभव:—
बैंक/बैंक की सहायक कंपनी/एनबीएफसी/डीएसए/क्रेडिट सोसायटी में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव।

आयु सीमा:—
उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 01 दिसंबर, 2021 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:— RSMSSB VDO Admit Card 2021: राजस्थान वीडीओ परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ऐसे आवेदन करें:—
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 से 31 दिसंबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध प्रारूप में सारस्वत बैंक क्लर्क भर्ती आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3Ee72Ir

20 दिसंबर 2021

Realme GT 2 PRO आज होगा लॉन्च, जानिए क्या है इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के फीचर और कीमत

Realme GT 2 सीरीज को आज यानी 20 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में Realme GT 2 Pro को लॉन्च किया जा सकता है। ये चीनी कंपनी का लेटेस्ट नेक्सट जेनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। कंपनी ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है। इसमें टॉप-एंड Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर का यूज किया जाएगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रीमियम फ्लैगशिप में अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा हो सकता है। Realme GT 2 Pro के साथ कंपनी Realme GT 2 में भी अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है उम्मीद है कि Realme GT 2 Pro के साथ कंपनी Realme GT 2 को भी लॉन्च कर सकती है। Realme GT 2 में कुछ स्पेसिफिकेशन्स इस फ्लैगशिप फोन से कम होंगे क्योंकि वह एक मिड रेंज का स्मार्टफोन हो सकता है।

यहां से देख सकते हैं लाइव इवेंट:
Realme GT 2 और Realme GT 2 सीरीज लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार आज दोपहर 2:30 से शुरू होगा। इस इवेंट को YouTube पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। आप घर बैठे इसे कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल पर लाइव देख सकते हैं।

कितनी होगी कीमत:
संभावना है कि Realme GT 2 Pro की कीमत is लॉन्चिंग इवेंट में पता चल जायेंगी लेकिन संभावित है कि इसकी कीमत CNY 4,000 (तकरीबन 47,700 रुपये) हो सकती है। कंपनी Realme GT 2 Pro का स्पेशल वैरिएंट भी लॉन्च सकती है। इसकी कीमत CNY 5,000 (तकरीबन 59,600 रुपये) हो सकती है।

ये होंगे स्पेसिफिकेशन्स(संभावित):
इसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसमें 6.8 इंच का WQHD+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, इसें 12 जीबी की रैम दी जा सकती है और 512 जीबी की स्टोरेज दी जा सकती है। इसें स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC दिए जाने की उम्मीद है।
Realme ने Realme GT 2 Pro को कन्फर्म किया था, इस स्मार्टफोन को पहले चीन में ही लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है की भारत में इसे 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।
पिक्चर Gizmochina से ली गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30JiKgL

Railway (SCR) Recruitment 2022 : दक्षिण मध्य रेलवे में स्पोर्ट्स कोटा के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

South Central Railway (SCR) Recruitment 2022 : भारतीय रेलवे में नौकरी करने का हर कोई सपना देखता है। अपने सपनों को सच करने के लिए बहुत लोग कड़ी मेहनत करते है। भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका आया है। भारतीय दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) के लिए नौकरी के लिए एक अधिसूचना जारी की गई है। इस नोटिफिकेशन के जरिए दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम और जम्मू और कश्मीर आदि के निवासी स्पोर्ट्स कोटा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है।

 

17 जनवरी तक कर सकते है आवेदन:-
जारी नोटिस के अनुसार, योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन के माध्यम से 17 जनवरी 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते है। ग्रुप सी पद के लिए कुल 21 रिक्तियां स्पोर्ट्स कोटा (खुला विज्ञापन) के माध्यम से भरी जाएंगी। आवेदन से पहले उम्मीदवार जारी नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ लें।

SCR Online Application Form —
https://www.ifinish.in/rrc_scr_sports/index.php

महत्वपूर्ण तिथि:—
आवेदन भेजने की अंतिम तिथि : 17 जनवरी 2022

एससीआर स्पोर्ट्स कोटा रिक्ति विवरण:—
स्पोर्ट्स कोटा : 21 पद

एससीआर स्पोर्ट्स कोटा वेतन:—
5200 से 20200 रुपए + जीपी (2000/1900 रुपए)

शैक्षिक योग्यता:—
आईटीआई के साथ 10वीं पास। राज्य/राष्ट्रीय, महासंघ आदि स्तर पर प्रतिनिधित्व होना चाहिए।

आयु सीमा:—
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 25 साल होना चाहिए।

यह भी पढ़ें:— Police Recruitment 2021 : 2,450 कांस्टेबल पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

 

 

एससीआर स्पोर्ट्स कोटा के लिए चयन प्रक्रिया:—
— परीक्षण के दौरान खेल कौशल, शारीरिक फिटनेस और कोच के अवलोकन के लिए - 40 अंक
— मानदंडों के अनुसार मान्यता प्राप्त खेल उपलब्धि के मूल्यांकन के लिए - 50 अंक
— शैक्षिक योग्यता - 10 अंक

यह भी पढ़ें:— RSMSSB VDO Admit Card 2021: राजस्थान वीडीओ परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

 

आवेदन शुल्क:-
— इन पदों के लिए उम्मीदवार को 500 रुपए आवेदन शुल्क के रूपए भुगतान करना होगा।

एससीआर स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन:-
इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 जनवरी, 2022 तक या उससे पहले scr.indianrailways.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3EfoNat

Instagram Tips: डिलीट हो चुके कंटेंट को मिनटों में लाएं वापिस, जानें ये आसन तरीका

अगर आप इंस्टाग्राम यूजर हैं और आपका कंटेंट गलती से डिलीट हो गया है और आप परेशान हैं तो इसका इलाज है। आप अपने डिलीट हुए कंटेंट को रीस्टोर कर सकते हैं

दरअसल इंस्टाग्राम यूजर्स को डिलीट हुए आइटम्स को रीस्टोर करने का विकल्प देता है। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि आपका ऐप लेटेस्ट वर्जन वाला है। अगर आप लेटेस्ट वर्जन यूज करते हैं तो आसानी से डिलीट फोटो, वीडियो, रील्स और इंस्टाग्राम स्टोरीज को रीस्टोर कर सकते हैं।

instagram2.png

कुछ दिनों तक रीसेंट डिलीटेड नाम के सेक्शन में रहता है डेटा:
यहां आपके लिए ये समझना जरूरी है कि आपके द्वारा जानबूझ कर या अनजाने में डिलीट किया गया डेटा कुछ दिनों तक इंस्टाग्राम के रीसेंट डिलीटेड सेक्शन में रहता है। अगर तय समय यानी 30 दिन के बाद डेटा यहां से हट गया तो फिर उसे रीस्टोर करना संभव नहीं है। इस तय समय में आप डिलीट हुए डेटा को या तो रीस्टोर कर सकते हैं या फिर परमानेंटली वहां से हटा सकते हैं।

ऐसे करें रीस्टोर:
1. सबसे पहले इंस्टाग्राम पर जाएं, यहां अपने प्रोफाइल या प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें, ये ऑप्शन आपको नीचे में दाईं तरफ मिलता है।
2. इसके बाद टॉप पर दाईं तरफ दिख रहे तीन लाइन वाले मैन्यू पर क्लिक करें।
3. यहां आपको सबसे नीचे सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा।
4. सेटिंग पर क्लिक करने बाद आपको अकाउंट सेक्शन पर जाना होगा।
5. यहां बॉटम में आपको रीसेंटली डिलीटेड का विकल्प नजर आएगा। आप इस पर क्लिक करके अपने डिलीटेड आइटम्स को रीस्टोर कर सकते हैं।
6. यहां आपसे पूछा जाएगा कि आप किस कंटेंट को रीस्टोर या परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं।
7. अब आप उस फोटो, वीडियो या स्टोरी पर क्लिक करें जिसे आप रीस्टोर करना चाहते हैं।
8. इसके बाद आपको मोर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जो ऊपर से दाईं तरफ होगा। अब रीस्टोर टु प्रोफाइल, रीस्टोर या रीस्टोर कंटेंट में से जो विकल्प दिखे उसे क्लिक करें।

इंस्टाग्राम पोस्ट को ऐसे करें आर्काइव:
आप इंस्टाग्राम पोस्ट को डिलीट करने के बजाय उसे आर्काइव भी कर सकते हैं। यह सुनिश्चित करेगा कि आपके पास हमेशा पोस्ट तक पहुंच है और यह केवल आपके लिए उपलब्ध होगा। किसी पोस्ट को आर्काइव करने के लिए, उस इंस्टाग्राम पोस्ट के तीन बिंदुओं पर सेलेक्ट करें, जिसे आप आर्काइव करना चाहते हैं, फिर आर्काइव चुनें।

इंस्टाग्राम स्टोरी या इंस्टाग्राम लाइव को ऐसे करें आर्काइव:
आप इंस्टाग्राम स्टोरी को आर्काइव भी कर सकते हैं या इंस्टाग्राम लाइव को बाद में एक्सेस कर सकते हैं क्योंकि वे केवल 24 घंटों के लिए दिखाई देते हैं।

इंस्टाग्राम खोलें।
1. ऊपर दाईं ओर जाएं और हैमबर्गर मेनू या तीन बिंदुओं का चयन करें।
2. संग्रह का चयन करें।
3. तीन बिंदु -> सेटिंग चुनें।
4. स्टोरी को आर्काइव में सेव करें या लाइव को आर्काइव में सेव करने के लिए टॉगल ऑन करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3shdIn3

Realme GT 2 PRO आज होगा लॉन्च, जानिए क्या है इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के फीचर और कीमत

Realme GT 2 सीरीज को आज यानी 20 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में Realme GT 2 Pro को लॉन्च किया जा सकता है। ये चीनी कंपनी का लेटेस्ट नेक्सट जेनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। कंपनी ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है। इसमें टॉप-एंड Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर का यूज किया जाएगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रीमियम फ्लैगशिप में अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा हो सकता है। Realme GT 2 Pro के साथ कंपनी Realme GT 2 में भी अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है उम्मीद है कि Realme GT 2 Pro के साथ कंपनी Realme GT 2 को भी लॉन्च कर सकती है। Realme GT 2 में कुछ स्पेसिफिकेशन्स इस फ्लैगशिप फोन से कम होंगे क्योंकि वह एक मिड रेंज का स्मार्टफोन हो सकता है।

यहां से देख सकते हैं लाइव इवेंट:
Realme GT 2 और Realme GT 2 सीरीज लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार आज दोपहर 2:30 से शुरू होगा। इस इवेंट को YouTube पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। आप घर बैठे इसे कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल पर लाइव देख सकते हैं।

कितनी होगी कीमत:
संभावना है कि Realme GT 2 Pro की कीमत is लॉन्चिंग इवेंट में पता चल जायेंगी लेकिन संभावित है कि इसकी कीमत CNY 4,000 (तकरीबन 47,700 रुपये) हो सकती है। कंपनी Realme GT 2 Pro का स्पेशल वैरिएंट भी लॉन्च सकती है। इसकी कीमत CNY 5,000 (तकरीबन 59,600 रुपये) हो सकती है।

ये होंगे स्पेसिफिकेशन्स(संभावित):
इसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसमें 6.8 इंच का WQHD+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, इसें 12 जीबी की रैम दी जा सकती है और 512 जीबी की स्टोरेज दी जा सकती है। इसें स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC दिए जाने की उम्मीद है।
Realme ने Realme GT 2 Pro को कन्फर्म किया था, इस स्मार्टफोन को पहले चीन में ही लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है की भारत में इसे 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।
पिक्चर Gizmochina से ली गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30JiKgL

RSMSSB VDO Admit Card 2021: राजस्थान वीडीओ परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

RSMSSB VDO Admit Card 2021: राजस्थान अधीनस्थ मंत्रिस्तरीय कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने ग्राम विकास अधिकारी (Rajasthan Village Development officer) के पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Examination Hall Ticket) जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा भर्ती के लिए आवेदन किया है वे सभी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र (RSMSSB VDO Admit Card 2021) चेक और डाउनलोड कर सकते है।

 

3,896 पदों पर होगी भर्ती:—
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राजस्थान में विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर के लिए 3,896 पदों पर भर्तियां होने जा रही है। इसमें नॉन टीएसपी के कुल 3,222 पदों पर भर्तिया की जाएंगी। वहीं टीएसपी के लिए 674 सीटे तय की गई है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर, 2021 थी। अब बोर्ड ने इस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें:— Police Recruitment 2021: पुलिस कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

ऐसे डाउनलोड करें RSMSSB VDO Admit Card 2021:—
— सबसे पहले आयोग की अधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर latest update पर क्लिक करें।
— इसके बाद Rajasthan RSMSSB Gram Vikas Adhikari VDO Exam Admit Card 2021 के लिंक पर जाएं।
— अब आपके सामने Download Hall Ticket के लिंक दिखेगा, जिसपर क्लिक करें।
— इसके बाद उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
— अब आपके सामने एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
— भविष्य के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंट लेकर रख लें।

यह भी पढ़ें:— Police Recruitment 2021 : 2,450 कांस्टेबल पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

परीक्षा का शेड्यूल
इस भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवार को एग्जाम शुरू होने से 1.30 घंटे पहले पहुंचना होगा।
27 दिसंबर 2021 : प्रथम चरण – सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक।
27 दिसंबर 2021 : द्वितीय चरण – दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक।
28 दिसंबर 2021 : तृतीय चरण – सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक।
28 दिसंबर 2021 : चतुर्थ चरण – दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3sjmFfv

फ्लिपकार्ट और अमेजन से अच्छे डिस्काउंट पर खरीदें, 3 हजार से कम कीमत वाली ये बेस्ट स्मार्ट वॉच

स्मार्ट वॉच आज एक जरूरी गैजेट है, और लोगो को काफी पसंद भी। ये स्मार्ट होने के कारण आपकी हेल्थ को मॉनिटर करने में मदद करती है। अगर आप भी एक स्मार्ट वॉच खरीदने का विचार कर रहे हैं तो अमेजन की सेल में आपको बेस्ट ब्रांड की स्मार्ट वॉच मिल जाएगी। अगर 3 हजार की कीमत में अच्छी वॉच लेनी है तो इन ऑप्शन्स को जरूर देख लें। ये सबसे ज्यादा रिव्यू, रेटिंग वाली वॉच हैं जिनके फीचर्स भी सबसे ऊपर हैं। अच्छी बात ये है कि इनमें कई कलर का ऑप्शन है जिसकी वजह से ये लड़का और लड़की दोनों के लिए फिट है।

Fire Boltt Ring Bluetooth Calling Smartwatch:
कॉलिंग और फिटनेस के लिये Fire-Boltt भी सबसे ज्यादा बिकने वाली वॉच है। 9,999 रुपये की ये वॉच 3,999 रुपये में मिल रही है इसमें आपको बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफ़ोन मिलेगा जिससे कॉल करना और रिसीव कर सकते हैं। साथ ही इस स्मार्टवॉच में एक डायल पैड है जिससे कॉन्टेक्ट देखे जा सकते हैं। ये फिटनेस वॉच ब्लड में ऑक्सीजन लेवल को ट्रैक रखती है। इसमें हार्टबीट ट्रैकिंग, स्लीप पैटर्न और स्ट्रेस लेवल को भी मॉनीटर करती है। फुल टच HD डिस्प्ले के साथ इसका स्क्रीन साइज 1.4 इंच है HD फुल टच डिस्प्ले के साथ इसकी स्क्रीन 1.7 इंच की है। स्ट्रैप के साथ फुल मेटल बॉडी है और ये काफी स्लीक और फैशनेबल लुक में है। कॉल के साथ ये 24 घंटे तक काम कर सकती है और बिना कॉल के 8 दिन चल सकती है।

boat_xtend_smartwatch-amp.jpg

BoAt Xtend Smartwatch:
स्मार्ट वॉच में बोट (boAt Xtend) के रिव्यू सबसे ज्यादा हैं और ये भी बेसऑप्शन में से एक है। 7990 की ये फिटनेस वॉच सेल में सिर्फ 2499 रुपये की मिल रही है। 1.69 इंच का डिस्प्ले है और इसमें एलेक्सा इनबिल्ट है। ये फिटनेस वॉच ब्लड में ऑक्सीजन लेवल को ट्रैक रखती है। इसमें हार्टबीट ट्रैकिंग, स्लीप पैटर्न (पूरा रिकॉर्ड), फीमेल्स के लिए पीरियड साइकल का ट्रैक रखना और स्ट्रेस लेवल को भी मॉनीटर करती है। इतने कम बजट में इसमें सबसे ज्यादा फीचर्स हैं। इसकी खास बात इसका स्ट्रैप बैंड है जिसमें आपको कई कूल कलर मिल रहे हैं।

helix_timex_metalfit.jpg

Helix TIMEX METALFIT 2.0 smartwatch:
स्मार्ट वॉच में TIMEX एक बेस्ट सेलिंग वॉच है। कॉलिंग के लिए इसमें बिल्ट इन माइक, डायल पैड और स्पीकर दिया है। इसका डायल 1.5" HD IPS डिस्प्ले वाला है. इसका डिजाइन काफी स्लीक और स्टाइलिश है. साथ ही इसका स्ट्रैप भी चेंज कर सकते हैं। इसमें रिमोट म्यूजिक और कैमरे का भी ऑप्शन है। फिटनेस के लिए SPO2 मॉनीटर, बॉडी टेम्परेचर, स्ट्रैस मैनेजमेंट, हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप पैटर्न और फीमेल सायकल को भी मॉनिटर कर सकते हैं। ये वॉच डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट भी है. इस वॉच की कीमत है 5,999 रुपये लेकिन 42% के डिस्काउंट के बाद मिल रही है 3499 रुपये में।

noise_colorfit_pulse_spo2_smart_watch-amp.jpg

Noise ColorFit Pulse Spo2 Smart Watch :
ये बहुत ही हल्की और स्मार्ट फीचर्स वाली Best Smartwatch Under 5000 है। इसमें कुल 8 स्पोर्ट्स मोड है। इसकी बैटरी लाइफ काफी जबरदस्त है। सिंगल चार्ज करने पर आप इसे पूरे 10 दिनों तक यूज कर सकते हैं। इस घड़ी से आप 24/7 अपने हार्ट रेट को मॉनिटर कर सकते हैं। इसके अलावा ये आपके ब्लड ऑक्सीजन लेवल को भी मॉनिटर कर सकती है। ये 1.4 इंच फुल HD डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3yJsjZB

19 दिसंबर 2021

₹10000 से कम कीमत के बेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन, जो आपके बजट में बैठेंगे फिट, देखिए पूरी लिस्ट

अगर आप 10,000 रूपये तक की कीमत के अंदर सबसे बेस्ट मोबाइल फ़ोन की खोज कर रहे हैं, तो आज हम आपको भारत में मिलने वाले टॉप 10 एंड्राइड स्मार्टफोंस के बारे में भी बताने वाले हैं।
इस लिस्ट में हमने 10,000 रूपये में आने वाले टॉप 10 मोबाइल फोंस को शामिल किया है, जो वैल्यू फॉर मनी देंगे, इस लिस्ट में स्मार्टफोन की परफॉरमेंस, कैमरा और डिस्प्ले और डिजाइन पर भी ध्यान दिया गया है। आइये आपको बताते हैं, 10k की कीमत में आने वाले टॉप मोबाइल फोंस के बारे में।

realme_narzo_30a_rear_view-amp.jpg

Realme Narzo 30A:
अगर हम इस कम कीमत में वाले 4G Realme फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एंड्राइड 10 की सपोर्ट के साथ एक 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा फोन में आपको एक वाटरड्राप नौच भी मिल रही है। आपको बता देते है कि फोन में आपको ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ G85 प्रोसेसर मिल रहा है, जो 4G की रैम के सपोर्ट के साथ फोन में दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन:
Screen Size : 6.5" (720 x 1600)
Camera : 13 + 2 | 8 MP
RAM : 4 GB
Battery : 6000 mAh
Operating system : Android
Soc : MediaTek Helio G85
Processor : Octa-core

Xiaomi Redmi 9 Prime:
Xiaomi Redmi 9 Prime में 6.53 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है और इसका रेजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले के टॉप पर एक वॉटर ड्रॉप नौच दिया गया है जिसमें एक सेल्फी कैमरा को रखा गया है। स्क्रीन को गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है और फोन नए ओरा 360 डिज़ाइन के साथ रिपल टेक्सचर दिया गया है और इसका वज़न 198 ग्राम है। फोन को चार रंगों स्पेस ब्लू मिंट ग्रीन, सन राइज फ्लेयर और मैट ब्लैक कलर में उतारा गया है।

स्पेसिफिकेशन:
Screen Size : 6.53" (1080 x 2340)
Camera : 13 + 8 + 5 + 2 | 8 MP
RAM : 4 GB
Battery : 5020 mAh
Operating system : Android
Soc : Mediatek Helio G80
Processor : Octa-core

samsung_galexy_m02-amp.jpg

Redmi 9:
Redmi 9 में 6.53 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर एक नौच दिया गया है। स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G35 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और यह हाइपर इंजिन गेम तकनीक के साथ काम करता है। फोन के बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरा फीचर्स में AI सीन डिटेक्शन, AI सेल्फी, पोर्ट्रेट मोड और प्रो मोड शामिल है।

स्पेसिफिकेशन:
Screen Size : 6.53" (1080 x 2340)
Camera : 13 + 8 + 5 + 2 | 8 MP
RAM : 4 GB
Battery : 5020 mAh
Operating system : Android
Soc : Mediatek Helio G80
Processor : Octa-core

Realme C25:
Realme C25 कंपनी का लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है जो 6000mAh की बड़ी बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग को एक यूनिक प्राइस पॉइंट में लाता है। फोन में 6.5-इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है और यह मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 4GB रैम है। फोन में 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

स्पेसिफिकेशन:
Screen Size : 6.5" (720 x 1600)
Camera : 13 + 2 + 2 | 8 MP
RAM : 4 GB
Battery : 6000 mAh
Operating system : Android
Soc : Mediatek Helio G70
Processor : Octa-core

Nokia C20 plus:
Nokia C20 plus में 8 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 5000mAH की बैटरी दी गई है। इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही इसमें 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। अमेजन पर इसकी कीमत 9990 रुपये है।

SAMSUNG Galaxy M02:
SAMSUNG Galaxy M02 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का, दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। इसमें 5000mAH की बैटरी दी गई है। इसमें 6.55 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ ही इसमें 2GB की रैम और 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 9998 रुपये है।

स्पेसिफिकेशन:
Screen Size : 6.50" (720 x 1560)
Camera : 13 + 2 + 2 | 5 MP
RAM : 4 GB
Battery : 5000 mAh
Operating system : Android
Soc : Qualcomm Snapdragon 450
Processor : Octa-core

xiaomi_redmi_9_prime-amp.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3p94irw

₹10000 से कम कीमत के बेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन, जो आपके बजट में बैठेंगे फिट, देखिए पूरी लिस्ट

अगर आप 10,000 रूपये तक की कीमत के अंदर सबसे बेस्ट मोबाइल फ़ोन की खोज कर रहे हैं, तो आज हम आपको भारत में मिलने वाले टॉप 10 एंड्राइड स्मार्टफोंस के बारे में भी बताने वाले हैं।
इस लिस्ट में हमने 10,000 रूपये में आने वाले टॉप 10 मोबाइल फोंस को शामिल किया है, जो वैल्यू फॉर मनी देंगे, इस लिस्ट में स्मार्टफोन की परफॉरमेंस, कैमरा और डिस्प्ले और डिजाइन पर भी ध्यान दिया गया है। आइये आपको बताते हैं, 10k की कीमत में आने वाले टॉप मोबाइल फोंस के बारे में।

realme_narzo_30a_rear_view-amp.jpg

Realme Narzo 30A:
अगर हम इस कम कीमत में वाले 4G Realme फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एंड्राइड 10 की सपोर्ट के साथ एक 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा फोन में आपको एक वाटरड्राप नौच भी मिल रही है। आपको बता देते है कि फोन में आपको ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ G85 प्रोसेसर मिल रहा है, जो 4G की रैम के सपोर्ट के साथ फोन में दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन:
Screen Size : 6.5" (720 x 1600)
Camera : 13 + 2 | 8 MP
RAM : 4 GB
Battery : 6000 mAh
Operating system : Android
Soc : MediaTek Helio G85
Processor : Octa-core

Xiaomi Redmi 9 Prime:
Xiaomi Redmi 9 Prime में 6.53 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है और इसका रेजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले के टॉप पर एक वॉटर ड्रॉप नौच दिया गया है जिसमें एक सेल्फी कैमरा को रखा गया है। स्क्रीन को गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है और फोन नए ओरा 360 डिज़ाइन के साथ रिपल टेक्सचर दिया गया है और इसका वज़न 198 ग्राम है। फोन को चार रंगों स्पेस ब्लू मिंट ग्रीन, सन राइज फ्लेयर और मैट ब्लैक कलर में उतारा गया है।

स्पेसिफिकेशन:
Screen Size : 6.53" (1080 x 2340)
Camera : 13 + 8 + 5 + 2 | 8 MP
RAM : 4 GB
Battery : 5020 mAh
Operating system : Android
Soc : Mediatek Helio G80
Processor : Octa-core

samsung_galexy_m02-amp.jpg

Redmi 9:
Redmi 9 में 6.53 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर एक नौच दिया गया है। स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G35 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और यह हाइपर इंजिन गेम तकनीक के साथ काम करता है। फोन के बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरा फीचर्स में AI सीन डिटेक्शन, AI सेल्फी, पोर्ट्रेट मोड और प्रो मोड शामिल है।

स्पेसिफिकेशन:
Screen Size : 6.53" (1080 x 2340)
Camera : 13 + 8 + 5 + 2 | 8 MP
RAM : 4 GB
Battery : 5020 mAh
Operating system : Android
Soc : Mediatek Helio G80
Processor : Octa-core

Realme C25:
Realme C25 कंपनी का लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है जो 6000mAh की बड़ी बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग को एक यूनिक प्राइस पॉइंट में लाता है। फोन में 6.5-इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है और यह मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 4GB रैम है। फोन में 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

स्पेसिफिकेशन:
Screen Size : 6.5" (720 x 1600)
Camera : 13 + 2 + 2 | 8 MP
RAM : 4 GB
Battery : 6000 mAh
Operating system : Android
Soc : Mediatek Helio G70
Processor : Octa-core

Nokia C20 plus:
Nokia C20 plus में 8 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 5000mAH की बैटरी दी गई है। इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही इसमें 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। अमेजन पर इसकी कीमत 9990 रुपये है।

SAMSUNG Galaxy M02:
SAMSUNG Galaxy M02 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का, दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। इसमें 5000mAH की बैटरी दी गई है। इसमें 6.55 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ ही इसमें 2GB की रैम और 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 9998 रुपये है।

स्पेसिफिकेशन:
Screen Size : 6.50" (720 x 1560)
Camera : 13 + 2 + 2 | 5 MP
RAM : 4 GB
Battery : 5000 mAh
Operating system : Android
Soc : Qualcomm Snapdragon 450
Processor : Octa-core

xiaomi_redmi_9_prime-amp.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3p94irw

IAF Group C Recruitment 2021-22: वायु सेना में ग्रुप C सिविलियन पोस्ट पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

IAF Group C Recruitment 2021-22 Notification: भारतीय वायु सेना में नौकरी करने का हर कोई सपना देखता है। बहुत से लोग अपने इस सपने को पूरा करने के लिए जमकर मेहनत करते है। वायु सेना में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर आया है। भारतीय वायु सेना (IAF), मुख्यालय प्रशिक्षण कमान ने रोजगार समाचार / रोजगार (18 दिसंबर से 24 दिसंबर 2021) में एयर ऑफिसर कमांडिंग AF बीदर और कमांडेंट वायु सेना अकादमी हैदराबाद के तहत ग्रुप सी सिविलियन पोस्ट (कुक) की भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है।

 

30 दिन के भीतर करें आवेदन
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार 'रोजगार समाचार/रोजगार समाचार' में इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पूर्व जारी किए गए महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों को ध्यान पर जरूर पढ़ ले।

IAF Group C के लिए महत्वपूर्ण तिथिया:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: रोजगार समाचार की तिथि से 30 दिनों के भीतर

IAF Group C के लिए रिक्ति विवरण:—
कुक ओजी, एयर ऑफिसर कमांडिंग एएफ बीदर - 2 पद
कुक ओजी, कमांडेंट वायु सेना अकादमी हैदराबाद - 3 पद

यह भी पढ़ें:— Police Recruitment 2021 : 2,450 कांस्टेबल पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

IAF Group C के लिए शैक्षिक योग्यता:—
इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की अंक तालिका होना आवश्यक है। इसके अलावा उम्मीदवार को एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

यह भी पढ़ें:— Police Recruitment 2021: पुलिस कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल


IAF Group C पदों के लिए चयन प्रक्रिया:—
उपरोक्त पदों के लिए चयन आयोग शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके परीक्षा में पास आने वाले उम्मीदवारों को एक बार फिर से चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा।

IAF Group C भर्ती 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन:—
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अंतिम तिथि तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार की तिथि से 30 दिनों के भीतर तय की गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3p9WYMD

Bank Recruitment 2021: बैंक ऑफ बड़ौदा में डेवलपर सहित कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Bank of Baroda Recruitment 2021 : बैंक में नौकरी की तैयारी कर युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने डेवलपर और सहित कई पदों भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन भेज सकते है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान पढ़ ले।

 

वैकेंसी डिटेल्स:-
कुल पदों की संख्या - 52 पद
क्वालिटी एश्योरेंस लीड - 2 पद
क्वालिटी एश्योरेंस इंजीनियर - 12 पद
डेवलपर (फुल स्टैक जावा) - 12 पद
डेवलपर (मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपमेंट) - 12 पद
यूआई/यूएक्स डिजाइनर - 2 पद
क्लाउड इंजीनियर - 2 पद
एप्लीकेशन आर्किटेक्ट -2 पद
एंटरप्राइज आर्किटेक्ट - 2 पद
टेक्नोलॉजी आर्किटेक्ट - 2 पद
इंफ्रास्ट्रक्चर आर्किटेक्ट - 2 पद
इंटीग्रेशन एक्सपर्ट - 2 पद

यह भी पढ़ें:— Police Recruitment 2021 : 2,450 कांस्टेबल पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

ऐसे करें आवेदन:—
— सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं।
— होमपेज पर करियर पर जाकर वर्तमान भर्ती पर क्लिक करें।
— इसके बाद आईटी अधिकारी/पेशवर भर्ती की अधिसूचना पर जाएं।
— अब स्थायी भर्ती के लिए आवेदन या अनुबंध पर भर्ती के लिए आवेदन पर क्लिक करें।
— नए पेज पर मांगी गई जानकारी को सही सही दर्ज करें।
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।

यह भी पढ़ें:— Police Recruitment 2021: पुलिस कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

 

 

योग्यता:—
इन पदों के लिए आवेदक के पास बताई गई योग्यता होनी चाहिए। क्वालिटी एश्योरेंस लीड के लिए बीटेक इन कम्यूटर साइंस, क्वालिटी एश्योरेंस इंजीनियर के लिए बीटेक इन कम्यूटर साइंस होना चाहिए। अलग-अलग पदों के लिए अनुभव मांगी गई है। योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3sjPrwG

UPPCL JE Result 2020: जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

UPPCL JE Result 2020 : उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) ने जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल भर्ती 2020 (Junior Engineer Electrical Recruitment) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इन भर्ती परीक्षा में शामिल हुए है वे सभी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर अपना परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकते है। अगर परिणाम में किसी उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई परेशान हो तो वह आयोग को अपनी शिकायत भेज सकते है।

 

वैकेंसी डिटेल्स:-
कुल जूनियर इंजीनियर पदों की संख्या : 191 पद
जनरल कैटेगरी के लिए : 81 पद
ईडब्ल्यूएस के लिए : 21 पद
ओबीसी कैटेगरी के लिए : 25 पद
एससी कैटेगरी के लिए : 60 पद
एसटी कैटेगरी के लिए : 4 पद

डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें—
https://www.upenergy.in/site/writereaddata/siteContent/2021121813472482361324.pdf

यह भी पढ़ें:— Police Recruitment 2021 : 2,450 कांस्टेबल पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट:—

- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाएं।
— होमपेज पर VACANCY/RESULTS पर जाएं।
— इसमें DOWNLOAD ADMIT CARD FOR ONLINE EXAM (CBT) FOR THE POST OF JUNIOR ENGINEER (TRAINEE) ELECTRICAL” AGAINST ADVT. NO. 07/VSA/2020/ JE/E&M के लिंक पर जाएं।
— इसके बाद अब एक पीडीएफ फाइल खुलेगा।
— अब पीडीएफ में उम्मीदवार अपना रोल नंबर इंटर करें।
— भविष्य के लिए इसकी एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

यह भी पढ़ें:— Police Recruitment 2021: पुलिस कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

14 सितंबर को जारी हुई थी आंसर-की:-
उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड जारी अधिसूचना के अनुसार, 4 दिसंबर, 2020 से इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। उम्मीदवारों को 28 दिसंबर, 2020 तक का समय दिया गया था। इसके बाद 14 सितंबर, 2021 को आंसर-की जारी गई। अब इसका परिणाम जारी कर दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mhxhHS

Police Recruitment 2021: पुलिस कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

Bihar Constable Recruitment 2021 : पुलिस विभाग में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। बिहार सरकार द्वारा बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना के अनुसार, बिहार पुलिस कांस्टेबल (Bihar Police Constable Recruitment) पदों की नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार जारी किए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें।

 

365 पदों पर होगी भर्ती:—
जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के जरिए 365 खाली पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते है वे सभी आवेदन करने की अंतिम तिथि तक या इससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते है।


वैकेंसी डिटेल:—
कुल पदों की संख्या : 365 पद
अनारक्षित वर्ग के लिए : 126 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए : 29 पद,
पिछड़ा वर्ग के लिए : 21 पद
अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए : 82 पद
पिछड़े वर्ग की महिला के लिए : 13 पद
अनुसूचित वर्ग के लिए : 88 पद
एसटी वर्ग के लिए : 6 पद

यह भी पढ़ें:— RSMSSB Admit Card 2021 : कंप्यूटर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, जानिए एग्जाम पैटर्न

 


ऐसे करें आवेदन:—
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- csbc.bih.nic.in पर जाएं।
— होम पेज पर दिए Bihar Police सेक्शन पर क्लिक करें।
— इसके बाद Online Application: Click here to Submit Application for the post of Prohibition Constable पर जाएं।
— अब REGISTRATION वाले ऑप्शन पर जाएं।
— नए पेज पर मांगी गई सही सही दर्ज कर अपना Registration करें।
— रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
— आवेदन की सारी प्रक्रिया होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रखें।

यह भी पढ़ें:— Police Recruitment 2021 : 2,450 कांस्टेबल पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

 

 

 

योग्यता:—
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार में निम्न योग्यता होना चाहिए। सबसे पहला की वह भारत का नागरिक होना अनिवार्य है। पुरुष, महिला और थर्ड जेंडर इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास की हो। इसके अलावा बिहार राज्य सरकार के मदरता बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण पत्र या बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी सहित) प्रमाण पत्र हासिल किया हो।


आयु सीमा:—
— सामान्य वर्ग के उम्र सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहए।
— ओबीसी वर्ग के उम्र सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष होनी चाहिए।
– एससी, एसटी वर्ग, महिला, थर्ड जेंडर के लिए 18 वर्ष से 30 वर्ष होनी चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mivt1o

18 दिसंबर 2021

WhatsApp यूजर्स के लिए गुड न्यूज, अब सिलेक्टेड लोगो से छिपा पाएंगे प्रोफाइल पिक्चर, स्टेटस और लास्ट सीन

हालहिं में WhatsApp को एक नया फीचर का टेस्टिंग करते हुए देखा गया था WhatsApp एक फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, इस अपडेट के बाद यूजर अपने सिलेक्टेड कॉन्टैक्ट्स से प्रोफ़ाइल पिक्चर, लास्ट सीन और स्टेटस अपडेट को छिपा सकेंगे।
व्हाट्सऐप मैसेजिंग ऐप को हाल ही में वेब वर्जन के लिए इसी फीचर की टेस्टिंग करते हुए देखा गया था। इसका मतलब है कि यूजर्स अपनी प्रोफाइल पिक्चर को हाइड कर सकेंगे और आखिरी बार वॉट्सऐप वेब का इस्तेमाल करते हुए देखे जा सकेंगे। रिपोर्ट्स से पता चला है कि WhatsApp सबसे पहले इस फीचर को एंड्रॉइड और आईओएस ऐप में रोल आउट करेगा।

WhatsApp Desktop में जल्द ऐड होगा ये नया फीचर:
उदाहरण के लिए, यदि आप नहीं चाहते कि आपके कॉन्टैक्ट में से कोई आपकी प्रोफ़ाइल फोटो, लास्ट सीन की अपडेट देखें, तो आप उन्हें लिस्ट से बाहर कर सकते हैं और अपने अपडेट को बाकी कॉन्टैक्ट के साथ शेयर कर सकते हैं। Wabetainfo ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि बीटा टेस्टर व्हाट्सएप वेब/डेस्कटॉप पर "माई कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट" को देख और चुन नहीं सकते हैं, भले ही उनके व्हाट्सएप अकाउंट के लिए "माई कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट" फीचर पहले से ही एक्टिव हो। यह फीचर्स फिलहाल में टेस्टिंग फेज में है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह यूजर के लिए कब आयेगी।

व्हाट्सएप्प ग्रुप एडमिन के लिए भी आएगा नया फीचर:
व्हाट्सएप एक नई फीचर्स का भी टेस्टिंग कर रहा है जो ग्रुप के एडमिन को ग्रुप में सभी के लिए एक मैसेज हटाने की सुविधा देता है। व्हाट्सएप फीचर ट्रैकर के अनुसार जब मैसेज डिलीट हो जाता है तो यह एक मैसेज नोटिफिकेशन शो करता है जिसमें कहा गया है कि "इसे एक एडमिन द्वारा हटा दिया गया था"। ग्रुप में चाहे जितने भी एडमिन हों, उन सभी के पास सभी के लिए मैसेज डिलीट करने का अधिकार होगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बीटा टेस्टर्स के लिए फीचर को लॉन्च किया जाना बाकी है। यह फीचर अगले साल 2022 में शुरू किया जा सकता है। यह सुविधा विशेष रूप से अच्छी तरह से काम करती है यदि ग्रुप में कोई व्यक्ति ग्रुप के हित के विरुद्ध कुछ पोस्ट करता है, तो ग्रुप एडमिन जल्दी से पोस्ट को हटा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3q89v2b

Xiaomi की क्रिसमस सेल शुरू, लैपटॉप से लेकर स्मार्टफोन पर भारी छूट की घोषणा

क्रिसमस का त्योहार नजदीक है और इस मौके पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और टेक कंपनियों ने लुभावने ऑफर और डील्स देकर ग्राहकों को आकर्षित करने शुरू कर दिया है। यह उपहार देने का त्योहार है। ऐसे में अगर आप भी अपने करीबियों को तोहफे में कुछ देना चाहते हैं तो रेडमी की क्रिसमस सेल में आपके लिए बहुत कुछ है।
Redmi ने अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप और ईयरबड्स समेत कई प्रोडक्ट्स की कीमतों में भारी गिरावट की घोषणा की है। यहां, हमने आपकी सुविधा के लिए क्रिसमस पर रेडमी की ओर से दी जाने वाली बेस्ट डील्स को लिस्ट किया है।

Redmi Note 11T 5G:
बजट एंड्रॉयड 5G स्मार्टफोन 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस जिसमें डुअल 5G स्टैंडबाय सपोर्ट, हाइब्रिड सिम स्लॉट और चिपसेट पर इंटीग्रेटेड मॉडम है। Redmi Note 11T 5G 5000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जर के साथ आता है। इसके कैमरे की बात करें तो इसमें 16MP सेल्फी कैमरे के साथ 50MP प्राइमरी और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। ग्राहक 21 दिसंबर को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन को 15,999 रुपये की शुरुआती ऑफर प्राइस पर हासिल कर सकेंगे।

Redmi 9i और Redmi 9A:
मीडियाटेक हीलियो G25 से लैस, Redmi 9i एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है। 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी वाले ये फोन क्रिसमस सेल में ₹8499 की कीमत पर उपलब्ध होगा। जबकि, डॉट-नॉच के साथ एचडी+ एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ, रेडमी 9A स्मार्टफोन मात्र ₹6,999 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। ऑफर 21 दिसंबर तक वैध है।

RedmiBook 15 Series:
सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि कंपनी अपने लैपटॉप पर भी भारी छूट दे रही है। 10 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ वाला RedmiBook 15 Pro लेटेस्ट 11th जनरेशन इंटेल टाइगरलेक कोर i5-11300H और RedmiBook 15 ई-लर्निंग एडिशन 11th जनरेशन इंटेल टाइगरलेक कोर i3-1115G4 से लैस है। आप क्रिसमस सेल के दौरान RedmiBook ई-लर्निंग एडिशन को 34,499 रुपये और RedmiBook 15 Pro को 43,499 रुपये की शुरुआती ऑफर प्राइस पर हासिल कर सकते हैं। आपको जल्दी निर्णय लेने और ऑर्डर करने की आवश्यकता है क्योंकि यह ऑफर केवल 22 दिसंबर तक ही वैध है।

Redmi earbuds 3 Pro:
रेडमी ईयरबड्स 3 प्रो को सेल के दैरान सस्ते में खरीदा जा सकता है। इसमें ब्लूटूथ 5.2 टेक्नोलॉजी, रेडमी ईयरबड्स 3 प्रो की कीमत 2499 रुपये है और इसे इससे भी कम में खरीदा जा सकता है। डिस्काउंट के साथ इसे 21 दिसंबर तक खरीदा जा सकेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3e4raSN

PSTET Exam Admit Card: पंजाब शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

PSTET Exam Admit Card : राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (PSTET) के लिए एडमिट कार्ड 2021 जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने इसके भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे सभी PSTET की आधिकारिक वेबसाइट pstet.pseb.ac.in पर जाकर अपना एडमिडट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है प्रवेश पत्र में दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। अगर कोई उम्मीदवार ऐसा नहीं करता है तो उसको परीक्षा हॉल में जाने से रोका जा सकता है।

24 दिसंबर को होगी परीक्षा:-
PSTET परीक्षा राज्यभर में 24 दिसंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। पंजाब शिक्षक पात्रता परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे। इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ift.tt/3yBLZOQ पर क्लिक करके भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें:— Police Recruitment 2021 : 2,450 कांस्टेबल पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड:—
— सबसे पहले PSTET की आधिकारिक वेबसाइट Pstet.Pseb.Ac.In पर जाएं।
— होमपेज पर उपलब्ध PSTET Admit Card 2021 लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
— अब आपके सामने PSTET Admit Card 2021 नजर आएगा।
— PSTET Admit Card 2021 चेक करें और इसे डाउनलोड करें।
— भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रखें।

यह भी पढ़ें:— RSMSSB Admit Card 2021 : कंप्यूटर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, जानिए एग्जाम पैटर्न

 

 

दो बार बढ़ाई गई आवेदन तिथि:—
एससीईआरटी ने पंजाब स्टेट टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख दो दिनों के लिए बढ़ा दी थी। पहले आवेदन की अंतिम तिथि को 6 दिसंबर, 2021 और इसको बढ़ाकर 8 दिसंबर किया गया था। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जिसको उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3yDP94O

Flipkart Big Saving Days: iPhone 12, Moto G60, Moto Edge 20 PRO, जैसे फोन पर पाए भारी डिस्काउंट

Flipkart पर Big Saving Days सेल चल रही है। इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, ईयरबड्स, होम अप्लायंसेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। ये सेल 21 दिसंबर तक जारी रहेगी। इस सेल के दौरान कीमतों में कटौती के साथ बैंक ऑफर्स और अन्य एक्सचेंज ऑफर्स का भी लाभ लिया जा सकता है। इस दौरान डिस्काउंट पर मिलने वाले iPhone 12, Motorola Edge 20 और Moto G60, iPhone SE के बारे में बताते हैं।

iPhone 12:
Flipkart पर iPhone 12 के 64GB वेरिएंट की कीमत 54,199 रुपये है। वहीं iPhone 12 की वास्तविक कीमत 69,999 रुपये है। बैंक ऑफर की बात करें तो SBI क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 15,450 रुपये का डिस्काउंट दिया जा सकता है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में Apple iPhone 12 में 6.10 इंच की 1170x2532 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला HDR OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस आईफोन में iOS 14 दिया गया है। साथ ही Apple A14 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। इस आईफोन के रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी के मामले में इस आईफोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आता है।

Motorola Moto G60:
Flipkart पर Motorola Moto G60 की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं Motorola Moto G60 की ओरिजनल कीमत 19,990 रुपये है। बैंक ऑफर की बात करें तो SBI क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा सकता है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के लिए Motorola Moto G60 में 6.80 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 768G प्रोसेसर से लैस है। इस स्मार्टफोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आता है। रियर कैमरा के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.79 अपर्चर के साथ 108 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है और एक अच्छा मिड रेंज स्मार्टफोन है।

Motorola Edge 20:
Flipkart पर Motorola Edge 20 की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं, Moto G60 की MRP 29,999 रुपये है। बैंक ऑफर की बात करें तो SBI क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा सकता है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के लिए इसमें 6.70 इंच की डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.9 अपर्चर के साथ 108 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.25 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। 4000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

Realme GT neo 2:
फ्लिपकार्ट पर Realme GT neo 2 की कीमत 31,999 रूपये है। लेकिन सेल के दौरान एक्सचेंज ऑफर पर 4,000 रूपये तक की छूट ली जा सकती है जिसके बाद इस स्मार्टफोन की कीमत 27,999 रूपये रहे जाता है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के लिए इसमें 120Hz ka OLED डिस्प्ले दिया गया है। और परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रेगन 870, इस स्मार्टफोन के बैक साइड 64MP के तीन कैमरा मौजूद हैं। Realme GT neo 2 में 65W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है।

iPhone SE:
एंट्री लेवल आईफोन के लिए iPhone SE हमेशा से सबसे पहले नंबर पर रहा है। लेकिन फिलहाल फ्लिपकार्ट की इस सेल में इस iPhone पर कोई डिस्काउंट देखते को नहीं मिला है हालांकि इस iPhone के साथ एक साल का Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन जरूर मिल रहा है। मौजूदा समय में फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत 30,199 रूपये है।

flipkart_sale_december-amp.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/328bziL

Honor Play 30 Plus 5G, 90Hz की डिस्प्ले वाला बजट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए क्या है कीमतें

Honor Play 30 Plus 5G स्मार्टफोन चीनी बाजार में लॉन्च हो गया है। यह एक एंट्री लेवल 5जी फोन है। Honor Play 30 Plus 5G में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर, 128 जीबी स्टोरेज के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के डिस्प्ले रिफ्रेश रेट की बात करें तो ये 90Hz का है।

कितनी है कीमत:
Honor Play 30 Plus 5G के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,099 चीनी युआन यानी करीब 13,100 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,299 चीनी युआन यानी करीब 15,500 रुपये है। फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,499 चीनी युआन यानी करीब 17,900 रुपये है।

इन कलर वेरिएंट्स में है उपलब्ध:
Honor Play 30 Plus 5G को मैजिक नाइठ ब्लैक शेड्स, चार्म सी ब्लू, डाउन गोल्ड, टाइटेनियम एम्पटी सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा। भारत में इस फोन की लॉन्चिंग की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

Honor Play 30 Plus 5G की स्पेसिफिकेशन:
इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 आधारित Magic UI 5.0 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.74 इंच की TFT LCD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1600x720 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। लो ब्लू लाइट के लिए इसे TUV Rheinland का सर्टिफिकेशन मिला है। इसमें Dimensity 700 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।

दमदार कैमरा:
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ पोट्रेट, एचडीआर व ब्यूटी मोड मिलेंगे।

अन्य फीचर्स:
बैटरी कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.1, GPS, AGPS, OTG, USB टाईप-सी पोर्ट, 3.5mm का हेडफोन जैक, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 22.5W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3yF35LG

Flipkart Big Saving Days: iPhone 12, Moto G60, Moto Edge 20 PRO, जैसे फोन पर पाए भारी डिस्काउंट

Flipkart पर Big Saving Days सेल चल रही है। इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, ईयरबड्स, होम अप्लायंसेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। ये सेल 21 दिसंबर तक जारी रहेगी। इस सेल के दौरान कीमतों में कटौती के साथ बैंक ऑफर्स और अन्य एक्सचेंज ऑफर्स का भी लाभ लिया जा सकता है। इस दौरान डिस्काउंट पर मिलने वाले iPhone 12, Motorola Edge 20 और Moto G60, iPhone SE के बारे में बताते हैं।

iPhone 12:
Flipkart पर iPhone 12 के 64GB वेरिएंट की कीमत 54,199 रुपये है। वहीं iPhone 12 की वास्तविक कीमत 69,999 रुपये है। बैंक ऑफर की बात करें तो SBI क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 15,450 रुपये का डिस्काउंट दिया जा सकता है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में Apple iPhone 12 में 6.10 इंच की 1170x2532 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला HDR OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस आईफोन में iOS 14 दिया गया है। साथ ही Apple A14 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। इस आईफोन के रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी के मामले में इस आईफोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आता है।

Motorola Moto G60:
Flipkart पर Motorola Moto G60 की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं Motorola Moto G60 की ओरिजनल कीमत 19,990 रुपये है। बैंक ऑफर की बात करें तो SBI क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा सकता है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के लिए Motorola Moto G60 में 6.80 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 768G प्रोसेसर से लैस है। इस स्मार्टफोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आता है। रियर कैमरा के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.79 अपर्चर के साथ 108 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है और एक अच्छा मिड रेंज स्मार्टफोन है।

Motorola Edge 20:
Flipkart पर Motorola Edge 20 की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं, Moto G60 की MRP 29,999 रुपये है। बैंक ऑफर की बात करें तो SBI क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा सकता है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के लिए इसमें 6.70 इंच की डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.9 अपर्चर के साथ 108 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.25 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। 4000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

Realme GT neo 2:
फ्लिपकार्ट पर Realme GT neo 2 की कीमत 31,999 रूपये है। लेकिन सेल के दौरान एक्सचेंज ऑफर पर 4,000 रूपये तक की छूट ली जा सकती है जिसके बाद इस स्मार्टफोन की कीमत 27,999 रूपये रहे जाता है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के लिए इसमें 120Hz ka OLED डिस्प्ले दिया गया है। और परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रेगन 870, इस स्मार्टफोन के बैक साइड 64MP के तीन कैमरा मौजूद हैं। Realme GT neo 2 में 65W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है।

iPhone SE:
एंट्री लेवल आईफोन के लिए iPhone SE हमेशा से सबसे पहले नंबर पर रहा है। लेकिन फिलहाल फ्लिपकार्ट की इस सेल में इस iPhone पर कोई डिस्काउंट देखते को नहीं मिला है हालांकि इस iPhone के साथ एक साल का Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन जरूर मिल रहा है। मौजूदा समय में फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत 30,199 रूपये है।

flipkart_sale_december-amp.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/328bziL

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...