28 फ़रवरी 2021

Facebook ने छोटे कारोबारियों को दिया तोहफा, जून तक नहीं लेगा ये फीस

कोविड-19 महामारी से हुए नुकसान से उबरने में छोटे व्यवसायियों की मदद करने के प्रयास में फेसबुक ने अपने चेकआउट ऑन शॉप्स के फीचर के साथ जून, 2021 तक लेनदेन करने वाले छोटे व्यवसायों के लिए फीस माफ करने की घोषणा की है। फेसबुक ने यह पहले ही कह दिया गया है कि कम से कम अगस्त तक छोटे व्यवसायों से भुगतान किए जाने वाले ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए उनकी तरफ से कोई फीस नहीं लिया जाएगा। कंपनी ने एक बयान में कहा है, यह एक मुश्किल वक्त है क्योंकि छोटे व्यवसायी अपनी जिंदगी के एक कठिन दौर में से होकर गुजर रहे हैं।

यह कहना है व्यापारियों का
47 प्रतिशत छोटे व्यवसायियों का कहना है कि अगले छह महीने तक टिके रह पाना उनके लिए मुमकिन नहीं होगा। कुछ का कहना है कि अगर स्थिति यही रही तो यह बता पाना मुश्किल होगा कि कितने लंबे समय तक वह खुद को बरकरार रख पाएंगे। इनमें से कई ऐसे हैं, जिनके लिए डिजिटल मार्केटिंग एक लाइफलाइन की तरह है। 17 देशों के दो-तिहाई छोटे व्यवसायियों ने इस बात का जिक्र किया है कि वे विपणन के लिए डिजिटल टूल्स के उपयोग को बढ़ा देंगे और 61 फीसदियों का कहना रहा है कि महामारी के बाद उनके द्वारा इन टूल्स के इस्तेमाल में वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है।

गुड आईडिया डिजर्व टू बी फाउंड
कंपनी ने बताया, हम गुड आईडिया डिजर्व टू बी फाउंड को पेश कर रहे हैं, जो यह दिखाने और समझाने की दिशा में एक पहल है कि किस तरह से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर छोटे व्यवसायों की दिशा में लोगों के ध्यान को आकर्षित करने के लिए व्यक्तिगत विज्ञापन एक महत्वपूर्ण तरीका है और किस तरह से इन विज्ञापनों की मदद से छोटे व्यवसायों के विकास में मदद मिलती है, जिससे आजीविका में सुधार आता है।

एड मैनेजर को आसान बनाने का भी ऐलान
इसके साथ ही फेसबुक ने एड मैनेजर को आसान बनाने का भी ऐलान किया है, ताकि विज्ञापनों की दिशा में छोटे व्यवसायी अपने कदम आसानी से बढ़ा सके और विज्ञापन के क्षेत्र में अपने निवेश की कीमत को बढ़ाने के लिए व्यक्तिगत तौर पर अपने मार्केटिंग प्लानंस का उपयोग कर सके।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37VGL4u

Facebook ने लॉन्च किया TikTok जैसा ऐप, रैप बनाकर कर सकेंगे शेयर

चीनी शॉर्ट-वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म TikTok को कड़ी टक्कर देने के लिए Facebook ने इस बार एक नए ऐप को लॉन्च कर दिया है, जिसकी मदद से रैप सॉन्ग को क्रिएट और शेयर किया जा सकेगा। BARS (बार्स) के नाम से यह ऐप अमरीका में Apple App Store पर उपलब्ध है। इससे यूजर्स रैप को आसानी से बनाकर शेयर कर सकेंगे। बार्स की मदद से तमाम उपकरणों और प्रोडक्शन पर भारी निवेश किए बिना ही रैपर्स अपने कंटेंट पर फोकस कर इसके साथ एक्सपेरिमेंट कर सकेंगे।

बीट या धुन का कर सकेंगे चयन
फेसबुक ने एक बयान में कहा, ऑडियो प्रोडक्शन टूल्स काफी जटिल और महंगे होते हैं और इन्हें इस्तेमाल करना भी आसान नहीं होता है। बार्स के साथ आप पेशेवर रूप से तैयार हमारे किसी बीट या धुन का चयन कर सकेंगे, लिरिक्स लिख सकेंगे और खुद-ब-खुद इसे रिकॉर्ड कर सकेंगे। कंपनी ने आगे कहा कि किसी गीत के बोल को लिखने के दौरान इसका प्रवाह सही से बरकरार रहे, इसके लिए बार्स द्वारा आपको स्वत: राइम्स सुझाए जाएंगे।

facebook.png

चैलेंज मोड़
यूजर्स चाहें तो चैलेंज मोड में जाकर शब्दों की पंक्तियों में खुद से भी किसी शब्द का सुझाव दे सकते हें। बार्स में कई तरह के ऑडियो होंगे, जिनमें से किसी एक को चुना जा सकता है। इसमें अपनी रचना को एक अगले स्तर पर ले जाने के लिए विजुअल फिल्टर्स का भी सहारा लिया जा सकता है।
फेसबुक के आतंरिक आर एंड डी समूह में न्यू प्रोडक्ट एक्सपेरिमेंटेशन (एनपीई) टीम का हाथ इस नए एक्सपेरिमेंटल ऐप के पीछे है। संगीत के क्षेत्र में बार्स एनपीई टीम का दूसरा लॉन्च है। इससे पहले इनके द्वारा पिछले साल म्यूजिक वीडियो ऐप कोलैब को लॉन्च किया जा चुका है।

बना सकेंगे 60 सेकेंड तक के वीडियो
ऐप पर यूजर्स 60 सेकेंड तक की अवधि वाली वीडियोज को बना सकेंगे और उन्हें अपने कैमरा रोल में सेव भी कर सकेंगे। ऐप की मदद से यूजर्स को अपने वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने का ऑप्शन भी मिलेगा। ऐप का मकसद रैपर्स को एक ऐसी जगह देना है, जहां वे प्रयोगों को जारी रख सकेंगे, जो वे महामारी की वजह से नहीं कर पा रहे थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3q1q2mB

Google ने स्टैडिया के लिए हायर किए 150 गेम डेवलपर्स को किया फायर, जानिए वजह

इस महीने की शुरुआत में अपने स्टैडिया गेम्स और एंटरटेनमेंट डिविजन को बंद करने की घोषणा करने के बाद Google ने उन 150 गेम डेवेलपर्स को निकाल दिया है, जिन्हें उसने अपनी क्लाउड स्ट्रीमिंग सेवा स्टैडिया के लिए विश्वस्तरीय गेम बनाने के उद्देश्य से नियुक्त किया था। एक रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें कहा गया है कि गूगल विशेष रूप से स्टैडिया की विशाल सदस्यता संख्या के मद्देनजर उच्च-कैलिबर वीडियो गेम बनाने के लिए आवश्यक महंगी और जटिल रचनात्मक प्रक्रिया को पचा नहीं सकता है।

2019 में हुई थी लॉन्च की घोषणा
गौरतलब है कि वर्ष 2019 में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कंपनी के क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर निर्मित एपल आर्केड जैसी अपनी क्लाउड गेमिंग सेवा स्टैडिया को लॉन्च करने की घोषणा की थी। गूगल ने यह भी घोषणा की कि वह सेवा के लिए अपनी खुद की एक्स्क्लूसिव गेम टाइटिल्स प्रोड्यूस करेगा। लगभग दो वर्षों में ही गूगल ने इन-हाउस स्टैडिया गेम डेवलपमेंट डिविजन को बंद करने की घोषणा की है।

google_stadia.png

इस वजह से किया बंद
इसको बंद करने की एक वजह गूगल यह मान रही है कि थर्ड पार्टी डेवेलपर्स और पब्लिशर्स विश्व स्तर के गेम बनाने के लिए इसकी तकनीक को अपनाने लगे हैं। गूगल ने कहा है कि वह अपनी आंतरिक विकास टीम एसजी एंड ई से किसी भी नियोजित खेल से परे अनन्य एक्सक्लूसिव सामग्री लाने के लिए अब और निवेश नहीं करेगा।

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में खबर आई थी कि गूगल के गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्टेडिया में जनवरी 2021 में स्टेडिया प्रो के एक हिस्से के तौर पर इसके कलेक्शन में चार नए गेम्स शामिल किए जाएंगे। 9 टू 5 गूगल की रिपोर्ट में बताया गया था कि इन गेम्स में ऐरी एंड सीक्रेट ऑफ सीजन्स, फिगमेंट, एफ1 2020 और हॉटलाइन मियामी शामिल होंगे। साथ ही इनकी कीमत के बारे में भी बताया गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZXxuEF

महिला ने ऑर्डर 1 लाख 24 हजार का iphone, बॉक्स में जो निकला उसे देखकर उड़ गए होश

ई—कॉमर्स वेबसाइट्स पद ऑनलाइन खरीददारी के दौरान लोग कई बार फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। कई बार ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं कि ऑनलाइन ऑर्डर करने पर कई बार उस प्रोडक्ट की जगह कुछ और ही निकलता है। ऐसे में महंगा प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदते समय लोग काफी सावधानी बरतते हैं। ऐसा ही कुछ एक महिला के साथ हुआ। घटना चीन की है, जिसमें एक महिला ने iphone ऑर्डर किया, लेकिन जब बॉक्स खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए। दरअसल इस महिला ने iphone 12 Pro Max ऑर्डर किया था।

हो गई फ्रॉड का शिकार
बता दें कि Apple के प्रोडक्ट्स लग्जरी प्रोडक्ट होते हैं। इसी वजह से इनकी कीमत भी ज्यादा होती है। iphone 12 Pro Max भी एक लग्जरी प्रोडक्ट है। इस फोन की कीमत 1 लाख रुपए भी ज्यादा है। ऐसे में अगर कोई इसे ऑर्डर करे और उसके साथ फ्रॉड हो जाए तो। ऐसे में यूजर सतर्क रहते हैं, इसके बावजूद वे कई बार फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ इस महिला के साथ हुआ। सतर्कता बरतने के बावजूद वह फ्रॉड का शिकार हो गई। महिला ने महंगा प्रोडक्ट जानकर इसे एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट से iphone 12 Pro Max ऑर्डर किया था।

बॉक्स खोलकर देखा तो उड़ गए होश
चीन की इस महिला ने एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट से iphone 12 Pro Max ऑर्डर किया था। लेकिन जब उसने बॉक्स खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए। बॉक्स में आईफोन की जगह एप्पल का योगर्ट फ्लेवर्ड ड्रिंक मिला। महिला ने बताया कि, आईफोन 12 प्रो मैक्स खरीदने के लिए उसने 1500 डॉलर से ज्यादा खर्च किया और ये प्रोडक्ट एप्पल वेबसाइट से खरीदा। महिला को समझ नहीं आ रहा कि ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदने के बावजूद उसके साथ ऐसा कैसे हो गया।

ये था मामला
महिला का कहना है कि उसने आईफोन ऑर्डर करते वक्त होम डिलीवरी का ऑप्शन चुना था। उसने पार्सल लॉकर में डिलीवरी करने के लिए कहा था। वहीं एप्पल और एक्सप्रेस मेल सर्विस का कहना है कि महिला ने जो लोकेशन दिया था, फोन वहीं डिलीवर किया गया। फ्रॉड का शिकार हुई महिला का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें एप्पल के फोन की बजाय एक ड्रिक मिलेगा। अब एप्पल और लोकल कुरियर कंपनी इस मामले की छानबीन कर रही है कि ऐसा कैसे हो गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aYAWVV

महिला ने ऑर्डर 1 लाख 24 हजार का iphone, बॉक्स में जो निकला उसे देखकर उड़ गए होश

ई—कॉमर्स वेबसाइट्स पद ऑनलाइन खरीददारी के दौरान लोग कई बार फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। कई बार ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं कि ऑनलाइन ऑर्डर करने पर कई बार उस प्रोडक्ट की जगह कुछ और ही निकलता है। ऐसे में महंगा प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदते समय लोग काफी सावधानी बरतते हैं। ऐसा ही कुछ एक महिला के साथ हुआ। घटना चीन की है, जिसमें एक महिला ने iphone ऑर्डर किया, लेकिन जब बॉक्स खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए। दरअसल इस महिला ने iphone 12 Pro Max ऑर्डर किया था।

हो गई फ्रॉड का शिकार
बता दें कि Apple के प्रोडक्ट्स लग्जरी प्रोडक्ट होते हैं। इसी वजह से इनकी कीमत भी ज्यादा होती है। iphone 12 Pro Max भी एक लग्जरी प्रोडक्ट है। इस फोन की कीमत 1 लाख रुपए भी ज्यादा है। ऐसे में अगर कोई इसे ऑर्डर करे और उसके साथ फ्रॉड हो जाए तो। ऐसे में यूजर सतर्क रहते हैं, इसके बावजूद वे कई बार फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ इस महिला के साथ हुआ। सतर्कता बरतने के बावजूद वह फ्रॉड का शिकार हो गई। महिला ने महंगा प्रोडक्ट जानकर इसे एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट से iphone 12 Pro Max ऑर्डर किया था।

बॉक्स खोलकर देखा तो उड़ गए होश
चीन की इस महिला ने एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट से iphone 12 Pro Max ऑर्डर किया था। लेकिन जब उसने बॉक्स खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए। बॉक्स में आईफोन की जगह एप्पल का योगर्ट फ्लेवर्ड ड्रिंक मिला। महिला ने बताया कि, आईफोन 12 प्रो मैक्स खरीदने के लिए उसने 1500 डॉलर से ज्यादा खर्च किया और ये प्रोडक्ट एप्पल वेबसाइट से खरीदा। महिला को समझ नहीं आ रहा कि ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदने के बावजूद उसके साथ ऐसा कैसे हो गया।

ये था मामला
महिला का कहना है कि उसने आईफोन ऑर्डर करते वक्त होम डिलीवरी का ऑप्शन चुना था। उसने पार्सल लॉकर में डिलीवरी करने के लिए कहा था। वहीं एप्पल और एक्सप्रेस मेल सर्विस का कहना है कि महिला ने जो लोकेशन दिया था, फोन वहीं डिलीवर किया गया। फ्रॉड का शिकार हुई महिला का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें एप्पल के फोन की बजाय एक ड्रिक मिलेगा। अब एप्पल और लोकल कुरियर कंपनी इस मामले की छानबीन कर रही है कि ऐसा कैसे हो गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aYAWVV

Apple Music में लॉन्च हुआ नया सेक्शन, पता चलेगी गानों के पीछे की कहानी और...

Apple Music ने 'बिहाइन्ड द सॉन्ग्स' सेक्शन लॉन्च किया है, जिसमें गीतकार, प्रोड्यूसर्स के काम और उनकी मेहनत के बारे में दिखाया जाएगा। यूजर्स या तो Apple Music में जाकर बिहाइन्ड द सॉन्ग्स को सर्च कर इस पेज को विजिट कर सकते हैं या वे सीधे तौर पर भी इस पर जा सकते हैं।
एप्पल इंसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह सेक्शन गीत की रचना करने वाले लोगों के प्रोफाइल की तरह से दिखाई पड़ेगा, जिसमें कलाकारों के बारे में विस्तृत जानकारी रहेगी।

मिलेंगी ये जानकारियां
इसमें Apple Music ओरिजिनल वीडियो कंटेंट, गाने के बोल, गाने के पीछे की कहानी, इसमें शामिल कलाकार, लेखक के बारे में जानकारी रहेगी। नियाल होरान, दुआ लीपा, चार्ली एक्ससीएक्स, आर्लो पार्क्‍स, टन्स एंड आई, सैम स्मिथ जैसे कई कलाकारों को इसमें शामिल किया जाएगा। एप्पल ने ब्रिटेन और आयरलैंड के गीतकार और संगीतकारों का प्रतिनिधित्व करने वाली इकाई आइवर नोवेलो अवॉर्ड्स के साथ भी साझेदारी की है ताकि अपने राइजिंग स्टार अवॉर्ड के साथ संगीत रचनाकारों के समुदाय पर अधिक से अधिक प्रकाश डाला जा सके।

apple_music_2.png

एप्पल ने क्रोमा से मिलाया हाथ
इलेक्ट्रॉनिक्स और ड्यूरेबेल्स के लिए टाटा समूह की तरफ से एक रिटेल श्रृंखला-क्रोमा ने एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स की बर्थ एनिवर्सरी को मनाने के लिए अपने हैशटैग एप्पल यू एंडक्रोमा प्रोग्राम को लॉन्च करने का ऐलान किया। इसके तहत ग्राहक अब देशभर के सभी 180 से अधिक क्रोमा स्टोर्स और इसकी वेबसाइट क्रोमा डॉट कॉम पर ‘ऑल थिंग्स एप्पल’ का अनुभव ले पाएंगे।

प्रोडक्ट्स पर मिलेगी छूट
एप्पल के सहयोग से लॉन्च किए गए इस प्रोग्राम के तहत प्रोडक्ट की खरीददारी करते वक्त ग्राहकों को विशेषज्ञों से सलाह दी जाएगी, डिवाइस के बारे में अच्छे से समझने में मदद मिलेगी। इस प्रोग्राम की एक और विशेषता यह है कि इसमें एप्पल के तमाम प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन ऑफर्स भी मिलेंगे जैसे कि एप्पल के दो डिवाइस खरीदने पर ग्राहक दूसरे डिवाइस पर अतिरिक्त 5 फीसदी की छूट का लाभ उठा पाएंगे। इसके अलावा, तीन या उससे अधिक डिवाइस की खरीददारी पर ग्राहकों को अतिरिक्त 10 फीसदी तक की छूट मिलेगी। अधिक की खरीददारी पर अधिक की छूट मिलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZXoGP5

27 फ़रवरी 2021

Sarkari Naukri: सीनियर रेजिडेंट के रिक्त पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Ranchi Rims recruitment 2021 Notification: राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में सीनियर रेजिडेंट के रिक्त पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। यह भर्ती कुल 20 पदों के लिए निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया रिम्स की वेबसाइट rimsranchi.org पर पूरी कर सकते हैं। पात्रता संबंधित जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना जरूर पढ़ें।

Click Here For Check Official Notification

महत्वपूर्ण तिथियां
अधिसूचना जारी होने की तिथि- 24 फरवरी 2021
वॉक-इन-इंटरव्यू- 05 मार्च 2021
वॉक-इन इंटरव्यू के लिए रिपोर्टिंग टाइम- सुबह 9:30 से 11 बजे के बीच


रिक्तियों का विवरण
कुल पदों की संख्या - 20 पद
पेडियाट्रिक सर्जरी-04 पद
नैनाटोलॉजी-03 पद
नेफ्रोलॉजी-02 पद
मेडिकल ओंकोलॉजी-04 पद
सर्जिकल -02 पद
न्यूरोलॉजी-02 पद
प्लास्टिक सर्जरी-03 पद

शैक्षणिक योग्यता-
उक्त पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विवि/संस्थान से एमबीबीएस के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरुरी है।


वेतनमान- पे लेवल- 11 (67,700 प्रति माह रुपए)

साक्षात्कार के लिए जरुरी निर्देश
-अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना जरुरी है।
-तय फॉर्मेट में आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटो कॉपी इंटरव्यू के समय सबमिट करें।
-अभ्यर्थी को वॉक-इन इंटरव्यू के दौरान अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा।
-एक से अधिक पद के लिए आवेदन करते हैं तो सभी के लिए अलग-अलग फॉर्म भरकर सबमिट करें।
-फॉर्म पर अपना स्वप्रमाणित पासपोर्ट फोटो भी लगाएं।
-सीनियर रेजिटेंड पद पर नियुक्ति सिर्फ तीन साल के लिए होगी।
-संबंधित विषय में अभ्यर्थी का कम से कम तीन साल सीनियर रेजिडेंसी पूरी किए होना चाहिए।
-सरकारी या अर्ध सरकारी संस्थानों के अभ्यर्थियों को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी पेश करना होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZXIyl6

Indian Army Recruitment 2021: सेना में टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें अप्लाई

Indian Army TGC – 133 Notification : भारतीय सेना ने 133वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स-133 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और पात्र आविवाहित पुरुष उम्मीदवार, नियत तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मार्च 2021 हैं। टीजीसी -133 कोर्स की शुरुआत जुलाई 2021 से होगी। इस कोर्स के जरिए सिविल, मैकेनिक, इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स समेत विभिन्न ट्रेडस में कुल 40 पदों को भरा जाएगा। टीजीसी-133 का आयोजन इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA), देहरादून में किया जाएगा। विस्तृत अधिसूचना के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या निचे दिए गए डाइरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।

Click Here For Official Notification

रिक्तियों का विवरण
रिक्त पदों की कुल संख्या: 40 पद
सिविल / भवन निर्माण प्रौद्योगिकी - 11 पद
मैकेनिकल - 03 पद
इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल & इलेक्ट्रॉनिक्स – 04 पद
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग / कंप्यूटर टेक्नोलॉजी / इन्फो टेक / एमएससी कम्प्यूटर साइंस – 09 पद
सूचना प्रौद्योगिकी – 03 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स & दूरसंचार – 02 पद
दूरसंचार इंजीनियरिंग – 01 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स & संचार – 01 पद
उपग्रह संचार – 01 पद
वैमानिकी / एयरोस्पेस / एवियोनिक्स – 03 पद
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग – 01 पद
कपड़ा इंजीनियरिंग – 01 पद

वेतनमान:

56000 रुपए से 250000 रुपए तक (ट्रेड, पद और रैंक हिसाब से वेतन अलग-अलग है, इसलिए अभ्यर्थी पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें) ।


महत्वपूर्ण तारीखें:
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि: 25 फरवरी 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 26 मार्च 2021

आयु सीमा:
आवेदक की आयु 1 जुलाई 2021 को 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।


शैक्षणिक योग्यता:
इंडियन आर्मी टीजीसी -133 कोर्स के लिए आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या इंजीनियरिंग फाइनल ईयर/फाइनल सेमेस्टर का छात्र होना चाहिए। कैंडिडेट्स को संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना जरूर पढ़ें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aYmvRC

FCI Recruitment 2021: असिस्टेंट जनरल मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जानिए पूरी डिटेल्स

FCI AGM Recruitment 2021: फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट जनरल मैनेजर और मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 89 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार FCI की आधिकारिक पोर्टल www.fci.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च, 2021 से सुबह 10:00 बजे से 31 मार्च, 2021 तक शाम 16:00 बजे तक चलेगी। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें, कि अंतिम तारीख गुजरने के बाद कोई ओवदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम समय में भीड़ से बचने के लिए समय रहते ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लें।

FCI AGM Recruitment 2021: इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 1 मार्च, 2021 सुबह 10 बजे

फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 1 मार्च, सुबह 10 बजे

ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तारीख- मई और जून, 2021

वैकेंसी डिटेल्स

एजीएम के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 30 साल अधिकतम होनी चाहिए। वहीं एससी के 3, एसटी 3, ओबीसी के 9, यूआर के कुल 30 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा एजीएम टेक्निकल के सामान्य 28, एससी 5, एसटी 1, ओबीसी के 4 और यूआर के 14 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

FCI AGM Recruitment 2021:ये होगी फीस

FCI की ओर से निकाले गए विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एससी, एसटी और पीडब्लूडी और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी। वहीं सामान्य उम्मीदवारों को 1000 रुपये फीस देनी होगी। इसके अलावा इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार केवल आधिकारिक पोर्टल पर ही विजिट करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37UxqtB

HCRAJ Driver Result 2020: हाईकोर्ट ड्राइवर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक

HCRAJ Driver Result 2020: राजस्थान हाईकोर्ट ने चालक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए आयोजित हुए स्क्रीनिंग टेस्ट 2021 में जिन कैंडिडेट्स ने उपस्थिति दर्ज करवाई थी, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परिणाम पीडीऍफ़ फॉर्मेट में उपलब्ध हैं। जॉब टेस्ट और इंटरव्यू के लिए पदों के अनुसार दस गुणा अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया गया है। उम्मीदवार निचे दिए गए डाइरेक्ट लिंक से रिजल्ट और कटऑफ मार्क्स देख सकते हैं।

Click Here For Check HCRAJ Driver Result

ड्राईवर के पदों पर भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा 23 जनवरी 2021 को आयोजित हुई थी। परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों का जॉब टेस्ट और साक्षात्कार होना अभी बाकी है। यह परीक्षा सिर्फ क्वालीफाई एग्जाम है। उम्मीदवारों का चयन जॉब टेस्ट और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

How To Download HCRAJ Driver Result 2021
आंसर की चेक करने के लिए सबसे पहले HCRAJ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट के सेक्शन पर जाएं। आगे की टैब में भर्ती से संबधित रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही पीडीऍफ़ फाइल ओपन होगी। यहां उम्मीदवार अपने रोल नंबर सर्च कर सकता है। उम्मीदवार भविष्य के सन्दर्भ के लिए इसका प्रिंट भी ले सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZWjUl6

RBI Grade B Admit Card 2021: ऑफिसर ग्रेड-बी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

RBI Grade B Admit Card Phase-1 Exam 2021: भारतीय रिजर्व बैंक ने ऑफिसर ग्रेड बी के पदों पर आयोजित होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आरबीआई ग्रेड-बी फेज -1 परीक्षा 6 मार्च 2021 को आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर उपलब्ध है। इससे संबंधित नोटिस भी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को लॉगिन करना होगा।

Click Here For Download Admit Card

जिन उम्मीदवारों ने सीएसजी जनरल स्ट्रीम में ऑफिसर ग्रेड-बी भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे 6 मार्च 2021 को आयोजित होने वाली RBI Grade B Exam 2021 के पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 25 फरवरी से 6 मार्च 2021 तक डाउनलोड कर सकते हैं।

Exam Pattern For Online Examination (Phase-I)
पहले चरण की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस होंगे। आरबीआई ग्रेड-बी परीक्षा के पेपर में कुल 200 अंकों के 200 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्नों के अंक सामान होंगे। परीक्षा की अवधि 120 मिनट की होगी। एक प्रश्न के सही उत्तर देने पर 1 अंक मिलेंगे। एक गलत उत्तर पर .25 मार्क्स काट लिया जाएगा। जो कैंडिडेट्स आरबीआई ग्रेड बी फेज -1 की परीक्षा में सफल होंगे उन्हें फेज 2 परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा। फेज -1 की परीक्षा में प्रश्न जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज और क्वांटिटेटिव विषयों से होंगे।

How To Download RBI Grade B Admit Card 2021
आरबीआई ग्रेड बी फेज 1 परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट को लॉग इन करें। इसके बाद होम पेज पर भर्ती सेक्शन में जाएं। यहां पर ग्रेड बी भर्ती के सेक्शन में दिये गये एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद जो नया पेज खुलेगा उस पर कैंडिडेट्स अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म-तिथि का विवरण भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर डाउनलोड करने के लिए तैयार मिलेगा. जिसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें। परीक्षा में शामिल होते समय इसे अपने साथ रखें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3uFlqG7

Govt Jobs : ग्रेजुएट्स के लिए निकली बंपर भर्ती, ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न, ऐसे करें आवेदन

Govt Jobs: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर (एसआइ)/ प्लाटून कमांडर के कुल 859 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये सभी पद स्थाई हैं। राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित पदों के लिए पात्र एवं उपयुक्त अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने पर इन पदों को नियमानुसार सामान्य प्रक्रिया से भरा जाएगा। इस भर्ती के दौरान आरक्षित पदों का लाभ केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासियों को ही दिया जाएगा। अन्य राज्यों के आवेदकों को यह लाभ नहीं मिलेगा और इसी कारण उन्हें सामान्य वर्ग के तहत ही आवेदन करना होगा। इन सभी पदों पर योग्य आवेदकों का चयन प्रतियोगी परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा स्थान एवं तिथि के संबंध में यथासमय सूचित कर दिया जाएगा। एसआइ के पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक आवेदक 10 मार्च, 2021 को रात 12बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

20 वर्ष की उम्र में ही शुरु कर दिया बिजनेस, फिर यूं बन गई अरबपति

डिजिटल स्किल्ड कर्मचारियों की मांग देश में 2025 तक 9 गुना बढ़ जाएगी

कैसे होगा चयन
सब इंस्पेक्टर के पदों पर योग्य आवेदकों का चयन प्रतियोगी परीक्षा, शारीरिक दक्षता एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षा ऑब्जेक्टिव रूप में (ऑनलाइन/ ऑफलाइन) ली जाएगी। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे। लिखित परीक्षा में जनरल हिंदी विषय और जनरल नॉलेज एंड जनरल साइंस विषय पर परीक्षाएं होंगी। दोनों ही परीक्षाएं 2-2 घंटे की अवधि और 200-200 मार्क्स की होंगी। लिखित परीक्षा में पास होने के लिए आवेदकों को दोनों विषयों में अलग-अलग न्यूनतम 36 फीसदी मार्क्स और कुल मिलाकर न्यूनतम 40 फीसदी मार्क्स लाने होंगे। हालांकि, एससी एवं एसटी वर्ग के आवेदकों को न्यूनतम मार्क्स में 5 फीसदी की छूट दी जाएगी। इस परीक्षा में पास होने वाले आवेदकों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट देना होगा। इसे पास करने वाले आवेदकों को एप्टीट्यूड टेस्ट और इंटरव्यू देना होगा, जो 50 मार्क्स का होगा।

क्या है योग्यता
एसआइ के पद पर भर्ती के लिए आवेदकों के पास किसी भी मान्य यूनिवर्सिटी से डिग्री होनी जरूरी है। इसके अलावा, आवेदकों के पास देवनागिरी स्क्रिप्ट में लिखित हिंदी की जानकारी होनी चाहिए। साथ ही, उन्हें राजस्थानी संस्कृति की जानकारी भी होनी चाहिए। आवेदकों के लिए आयु सीमा भी तय की गई है। इसके अनुसार 1 जनवरी, 2022 को आवेदकों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष से कम होनी अनिवार्य है। हालांकि, राजस्थान राज्य के एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष आवेदकों और सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। इसके अलावा राजस्थान राज्य की एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

कैसे करें आवेदन
सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन के लिए इच्छुक व योग्य आवेदक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 350 रुपए का परीक्षा शुल्क भरना होगा। राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 250 रुपए और समस्त नि:शक्तजन, राजस्थान की एससी/ एसटी वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदकों को 150 रुपए देने होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3uFjCNi

डिजिटल स्किल्ड कर्मचारियों की मांग देश में 2025 तक 9 गुना बढ़ जाएगी

नई दिल्ली. देश में 2025 तक डिजिटली स्किल्ड कर्मचारियों की नौ गुना जरूरत बढ़ जाएगी। कर्मचारियों को 2025 तक टेक्नोलॉजी अपडेशन व इंडस्ट्री डिमांड के अनुसार नई स्किल्स सीखनी होंगी। इस समय देश में 13त्न कर्मचारी डिजिटली स्किल्ड हैं। 87 फीसदी कर्मचारियों को डिजिटल स्किल ट्रेनिंग की जरूरत पड़ेगी। यह बदलाव कोरोना महामारी की वजह से हुआ है। कंपनियों में 50 फीसदी से अधिक नई तक नीक प्रयोग किया जा रहा है।

ऐसे तैयार की गई है यह रिपोर्ट -
यह रिपोर्ट स्ट्रेटेजी एंड इकनॉमिक कंसल्टिंग फर्म अल्फाबीटा ने तैयार की है। रिपोर्ट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, जापान, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया में साल 2025 तक कर्मचारियों को डिजिटल स्किल्स की जरूरत का विश्लेषण किया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में 500 से ज्यादा टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट, बिजनेस लीडर्स व पॉलिसी मेकर्स से बातचीत की गई है। इसके बाद रिपोर्ट तैयार की गई है।

इन दो क्षेत्रों में बंपर जॉब -
मैन्युफैक्चरिंग व एजुकेशन जैसे गैर तकनीकी क्षेत्र के लिए क्लाउड आर्किटेक्ट डिजाइन, ऑरिजिनल डिजिटल कंटेंट के लिए डिजिटल स्किल्ड की सबसे ज्यादा जरूरत होगी। शिक्षा में डिजिटल सुरक्षा, साइबर फॉरेंसिक टूल्स के लिए स्किल्ड कर्मियों की सबसे ज्यादा जरूरत होगी। स्कूल, टीचर, स्टूडेंट्स को साइबर हमलों से निपटने के लिए प्रशिक्षण की जरूरत होगी।

इन सेक्टर में बढ़ेगी बेरोजगारी-
47 टूरिज्म व हॉस्पिटैलिटी
15% होलसेल, रिटेल बिजनेस
15% ट्रांसपोर्टेशन बिजनेस
15% एजुकेशन फील्ड
14% हेल्थकेयर सेक्टर
(वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम की 2020 की रिपोर्ट के आंकड़े)

नए अवसर वाले क्षेत्र-
क्लाउड आर्किटेक्चर डिजाइन
सॉफ्टवेयर ऑपरेशंस सपोर्ट
वेबसाइट डिजाइन
गेम डिजाइन
सॉफ्टवेयर डवलपमेंट
डेटा मॉडलिंग
साइबर सिक्योरिटी

क्षेत्र में सबसे ज्यादा नौकरियां -
आर्किटेक्चर डिजाइन
साइबर सिक्योरिटी
डेटा मॉडलिंग

स्किल की पड़ेगी ज्यादा जरूरत -
एआइ व मशीन लर्निंग स्पेशलिस्ट
डेटा एनालिस्ट व साइंटिस्ट
इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट
इंटरनेट ऑफ थिंग्स स्पेशलिस्ट
डेटा स्पेशलिस्ट
प्रोजेक्ट मैनेजर
डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट
सॉफ्टवेयर डवलपमेंट प्रोफेशनल्स
बिजनेस डवलपमेंट प्रोफेशनल्स



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MtkByY

मोबाइल में बढ़ानी है इंटरनेट स्पीड तो फोन की सेटिंग्स में तुरंत करें ये बदलाव

देश में जल्द ही 5जी नेटवर्क आने वाला है। इससे इंटरनेट की दुनिया में क्रांति आ जाएगी। फिलहाल देश में लगभग सभी जगहों पर 4जी नेटवर्क उपलब्ध है। इसके बावजूद यूजर्स को कई बार शिकायत रहती है कि उनके मोबाइल में नेटवर्क की स्पीड स्लो आ रही है। कई बार 4जी सिम होने के बावजूद 2जी और 3जी जैसी स्पीड मिलती है। मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड कम होने के कई कारण हो सकते हैं। हम आपको आज बताएंगे कि कैसे आप अपने मोबाइल की सेटिंग्स में बदलाव कर अपने मोबाइल की इंटरनेट स्पीड बढ़ा सकते हैं।

4जी या एलटीई नेटवर्क
कई बार नेटवर्क सेटिंग्स की वजह से भी पूरी इंटरनेट स्पीड नहीं मिल पाती है। ऐसे में ध्यान रखें कि आपके फोन में नेटवर्क टाइप 4जी या एलटीई होना चाहिए। इसके लिए आप फोन की नेटवर्क सेटिंग्स में जाएं और प्रेफर्ड नेटवर्क में 4जी या एलटीई ऑप्शन चुनें। इससे आपके फोन में इंटरनेट स्पीड बढ़ जाएगी।

बैकग्राउंड ऐप्स भी है स्लो इंटरनेट की वजह
बैकग्राउंड ऐप्स भी मोबाइल में स्लो इंटरनेट का कारण हो सकती हैं। कई बार हमें पता ही नहीं होता और हमारे फोन में कई बैकग्राउंड ऐप्स चालू रहती है। ये ऐप्स यूजर्स का डाटा यूज करती हैं। ऐसे में इंटरनेट स्पीड पर फर्क पड़ता है। ऐसे में आप डाटा सेटिंग्स में जाकर चेक करें कि आपके फोन में कौन—सी बैकग्राउंड एप कितना डाटा ले रही हैं। आप गैरजरूरी एप्स को बंद कर दें।

एपीएन पॉइंट नेटवर्क
हर टेलीकॉम कंपनी की एक्सेस पॉइंट यानी एपीएन सेटिंग्स अलग होती है। ऐसे में आप नेटवर्क सेटिंग्स में जाकर यह जांच लें कि आपकी टेलीकॉम कंपनी के लिए एक्सेस पॉइंट नेटवर्क सही है या नहीं। अगर आपके फोन में इंटरनेट स्पीड स्लो है तो आप एक्सेस पॉइंट नेटवर्क (एपीएन) सेटिंग्स के मेन्यू में जाकर Reset to Default ऑप्शन पर क्लिक करें।

Cache Files हटाएं
कई बार फोन में Cache Files ज्यादा इकट्ठी हो जाने पर भी इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है। इससे फोन भी धीमा चलने लगता है। इसलिए हर हफ्ते आप अपने फोन में से Cache Files हटाएं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37UoGDT

'वर्क फ्रॉम होम' से 'वर्क फ्रॉम ऑफिस' की ओर बढ़े कदम

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की जकड़ के बाद अब देश में स्थितियां 'न्यू नॉर्मल' की ओर बढ़ रही हैं। स्कूल व अन्य शैक्षणिक संस्थान भले ही पूरी तरह से न खुले हों, लेकिन नए लंच बॉक्स की बिक्री में ढाई सौ फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। खरीदार हैं ऑफिस जाने वाले लोग। भारतीय अर्थव्यवस्था 'वर्क फ्रॉम होम' से 'वर्क फ्रॉम ऑफिस' की ओर कदम बढ़ा रही है। ऐसे में ऑफिस जाने वालों में नए लंच बॉक्स खरीदने के लिए जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही गूगल ट्रेंड्स में भी कुछ और चीजें भी ट्रेंड में दिख रही है।

गूगल सर्च ट्रेंड में आगे 'हॉट टिफिन बॉक्स' -
गूगल पर सर्च के ट्रेंड को देखें तो पिछले एक माह में कंज्यूमर्स में 'ऑफिस के लिए हॉट टिफिन बॉक्स' सर्च करने का ट्रेंड देखने को मिला है। हॉट टिफिन बॉक्स के लिए डिमांड में 250 फीसदी उछाल आया है, वहीं टिफिन कवर की मांग लगभग 100 फीसदी बढ़ी है। महामारी काल में लंच बॉक्स और बोतल की बिक्री में गिरावट आई थी।

फॉर्मल व ऑफिस वियर की बढ़ी बिक्री-
फॉर्मल और ऑफिस वियर की बिक्री बढ़ी है। सितंबर तिमाही की तुलना में दिसंबर तिमाही में फॉर्मल वियर की बिक्री में 200 फीसदी बढ़त देखी गई है। कैजुअल फुटवियर रेंज की बिक्री भी बढ़ी है।

बढ़ता आत्मविश्वास-
देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामले घट रहे हैं, इसलिए लोगों में कामकाज के लिए बाहर जाने का आत्मविश्वास लौट रहा है। टिफिन बॉक्स के अलावा फॉर्मल कपड़े, जूते, बैग और घड़ी जैसी एक्सेसरीज की बिक्री में भी इजाफा हुआ है। इंडस्ट्री के लोगों का कहना है कि रिकवरी बढ़ रही है। पिछले कुछ महीनों से घड़ी के लिए मांग भी धीरे-धीरे बढ़ी है। जुलाई-सितंबर तिमाही में यह रिकवरी 50 फीसदी से थोड़ी ही ज्यादा थी। लेकिन अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह 90 फीसदी के करीब पहुंच गई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3q1D7MF

Exclusive: राजस्थान के 17 वर्षीय छात्र ने बनाया देसी मैसेजिंग ऐप Whatsin, दिए कमाल के प्राइवेसी फीचर्स

भारत में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। अगर मौका मिले तो हमारे देश की युवा प्रतिभाएं किसी से कम नहीं हैं। इसी वजह से इन दिनों स्वदेशी ऐप्स काफी पॉपुलर हो रही हैं। राजस्थान के टोंक जिले के एक 17 वर्षीय छात्र ने भी ऐसा ही कमाल कर दिखाया है। टोंक जिले के 17 वर्षीय छात्र जतिन वर्मा ने WhatsApp की तरह एक मैसेजिंग ऐप बनाया है। इस मैसेजिंग ऐप का नाम Whatsin रखा है। इस देसी मैसेजिंग ऐप में कंप्यूटर साइंस के छात्र जतिन ने प्राइवेसी फीचर्स पर विशेष ध्यान दिया है। जतिन का कहना है कि मैसेजिंग ऐप में यूजर्स के डेटा की सिक्योरिटी जरूरी है और इसी वजह से उसने अपने मैसेजिंग ऐप में प्राइवेसी फीचर्स पर ज्यादा फोकस किया है। जानते हैं इस मैसेजिंग ऐप और इसके प्राइवेसी फीचर्स के बारे में।

यूजर्स की लोकेशन नहीं होगी ट्रेस
जतिन ने पत्रिका को बताया कि इसमें प्रोक्सी वीपीएन का फीचर दिया गया है। यह Whatsin ऐप यूजर्स का आईपी एड्रेस और उनका लोकेशन ट्रेस नहीं करती। इससे यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहती है और उन्हें ट्रेस करना मुश्किल हो जाता है।

डेटा बेस एनक्रिप्शन
इसमें यूजर्स की डेटा सिक्योरिटी के लिए डेटा बेस एनक्रिप्शन की सुविधा दी गई है। जतिन का कहना है कि इसमें यूजर्स का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। कोई अन्य व्यक्ति उसे एक्सेस नहीं कर सकता। साथ ही इसमें मैसेज भी एंड टु एंड एनक्रिप्टेड हैं। मैसेज भेजने वाले और प्राप्त करने वाले के अलावा कोई अन्य यूजर और खुद ऐप डेवलेपर्स भी उसे एक्सेस नहीं कर सकते।

ऐप कलेक्ट करता है ये जानकारियां
जतिन ने पत्रिका को बताया कि उनका ऐप यूजर का नाम, प्रोफाइल फोटो और फोन नंबर जैसी जानकारियां कलेक्ट करता है। इसके अलावा यह ऐप यूजर की कोई अन्य जानकारी कलेक्ट नहीं करता है। साथ ही उसने बताया कि फिलहाल ऐप में अपडेट पर काम चल रहा है। अब इसमें स्टेटस अपडेट का फीचर और कुछ अन्य फीचर्स भी जोड़े जाएंगे।

whatsin_3.png

30 दिन बाद ऑटो डिलीट हो जाता है डेटा
इसके प्राइवेसी फीचर्स में एक और खास फीचर है। इसमें यूजर्स द्वारा किए मैसेज और अन्य कंटेंट 30 दिन बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं। अगर यूजर चाहे तो उस डेटा का बैकअप ले सकता है। बैकअप नहीं लेने की स्थिति में वह डेटा 30 दिन बाद डिलीट हो जाता है। यूजर्स के डेटा को डेवलेपर्स भी एक्सेस नहीं कर सकते।

स्क्रीन सिक्योरिटी और पिन एनक्रिप्शन
इसमें स्क्रीन सिक्योरिटी का फीचर भी दिया गया है। इस फीचर के तहत अगर कोई दूसरा यूजर चाहे तो भी स्क्रीन शॉट नहीं ले सकता। यह फीचर स्क्रीन शॉट लेने से उसे रोकता है। इसके साथ ही इस ऐप में पिन एनक्रिप्शन का भी फीचर दिया गया है। इस फीचर के तहत अगर आपका Whatsin अकाउंट किसी अन्य व्यक्ति के हाथ लग जाए तो भी वह उसे एक्सेस नहीं कर पाएगा। उसे अकाउंट एक्सेस करने के लिए पिन डालना होगा, जो यूजर ने सेट किया है। गलत पिन डालते ही वह लॉगआउट हो जाएगा।

गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध
जतिन ने Whatsin ऐप को अप्रेल 2020 को लॉन्च किया था और यह गूगल प्लेस्टोर लिस्ट भी हो गया था। जतिन का कहना है कि बाद में बिना कोई कारण बताए इस ऐप को गूगल प्लेस्टोर से हटा दिया गया। अब यह Whatsin ऐप फिर से गूगल प्लेस्टोर पर लिस्ट हो गया है। यह ऐप 72 भाषाओं का सपोर्ट करता है।

कम इंटरनेट स्पीड में भी क्रिस्टल क्लियर वीडियो
जतिन का कहना है WhatsApp में इंटरनेट स्पीड कम होने पर वीडियो कॉल के दौरान वीडियो ब्लर हो जाता है, लेकिन Whatsin मे ऐसा नहीं है। 2जी की स्पीड आने पर भी Whatsin में क्रिस्टल क्लियर वीडियो कॉलिंग की जा सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pYAnzM

AFRI Recruitment 2021: एलडीसी सहित विभिन्न पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी, आवेदन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

Govt Jobs in Rajasthan : राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। शुष्क वन एवं अनुसंधान संस्थान ने विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नियत तिथि तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 23 मार्च से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार को आवेदन करने से पूर्व पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ लेनी चाहिए। नोटिफिकेशन का डाइरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।

Click Here For AFRI Recruitment 2021 Notification

Click Here For afri.icfre.org

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि -23 मार्च 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 22 अप्रैल 2021

Read More: दसवीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, फटाफट करें अप्लाई

रिक्तियों का विवरण
तकनीकी सहायक - 3 पद
तकनीशियन - 2 पद
एलडीसी - 4 पद
वनरक्षक - 1 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ - 8 पद

Read More: मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

शैक्षणिक योग्यता
टेक्निकल असिस्टेंट : उक्त पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का रसायन विज्ञान विषय के साथ कृषि विज्ञान में बीएससी उत्तीर्ण होना जरुरी है।
तकनीशियन : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण उम्मीदवार, जिन्होंने इलेक्ट्रीशियन/प्लम्बर से आईटीआई डिप्लोमा किया हो।
एलडीसी : उम्मीदवार का न्यूनतम बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है। साथ ही अंग्रेजी और हिंदी में टाइपिंग गति का टेस्ट भी लिया जाएगा।
वनरक्षक : उम्मीदवार का विज्ञान संकाय से बारहवीं उत्तीर्ण होना जरुरी है। इस पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा।
एमटीएस : उक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

Read More: कृषि अधिकारी के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी, जानिए आवेदन सहित पूरी डिटेल्स

ऐसे करें अप्लाई
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर उम्मीदवार को राजस्थान SSO पोर्टल पर जाना होगा। यहां रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर AFRI Recruitment 2021 भर्ती के लिए पद का चयन कर, आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया, शुल्क, एग्जाम पैटर्न और पात्रता सहित अन्य डिटेल्स के लिए विस्तृत अधिसूचना जरूर पढ़ें।

Read More: HAL सहित इन विभागों में निकली बंपर भर्तियां, आज ही करें अप्लाई



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3sp3j5w

Twitter में आ रहा नया फीचर, यूजर्स को मिलेगा पैसा कमाने का मौका, यहां जानिए कैसे

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। अब Twitter नए फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। ट्विटर ने नए फीचर्स के कुछ स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं। नए फीचर के तहत यूजर्स अपने फॉलोअर्स से एडिशनल कंटेंट एक्सेस करने के लिए पैसे मांग सकते हैं। यह फीचर पेमेंट से जुड़ा है और इसे Super Follow का नाम दिया गया है। इसके अलावा ट्विटर एक अन्य फीचर भी ला रहा है, जो Facebook Groups की तरह है। Twitter के नए फीचर के माध्यम से यूजर्स को पैसा कमाने का भी मौका मिलेगा। जानते हैं ट्विटर के नए फीचर्स के बारे में।

Super Follow फीचर
ट्विटर का यह नया फीचर पेमेंट से जुड़ा है। इस फीचर को Super Follow नाम दिया गया है। इस फीचर के तहत कोई भी ट्विटर यूजर अपने एक्स्ट्रा कंटेंट के लिए अपने फॉलोअर्स से पैसे मांग सकता है। इस फीचर के तहत फॉलोअर्स को वो खास ट्वीट या कंटेंट तब ही दिखेगा जब वह उसके लिए पेमेंट करेंगे। ट्विटर ने इसके कुछ स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं। इन स्क्रीशॉट में बताया गया है कि यह फीचर कैसे काम करेगा। इसमें एक उदाहरण दिया गया है,जिसमें यूजर से सीरीज ऑफ पर्क्स के लिए 4.99 डॉलर्स मांगे जा रहे हैं।

पैसा कमाने का मौका
ट्विटर का यह Super Follow फीचर एक सब्सक्रिप्शन की तरह हो। इसमें ट्विटर यूजर्स को अपने फॉलोअर्स से पैसा कमाने का मौका मिलेगा। यहां यूजर्स डायरेक्ट दूसरे यूजर्स को कंटेंट के लिए पैसे दे सकेंगे। यह फीचर इसी तरह से है जैसे YouTube में व्यूअर्स कुछ अमाउंट डोनेट कर सकते हैं।

twitter_2.png

Communites फीचर
ट्विटर में एक और फीचर जुड़ने जा रहा है, यह एक Communites फीचर होगा। ट्विटर का यह फीचर फेसबुक ग्रुप्स जैसा ही है। इस फीचर के तहत यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से ग्रप्स बना सकेंगे। इसके साथ ही वे ग्रुप्स ज्वाइन भी कर सकेंगे और किसी टॉपिक पर डिस्कशन भी कर सकेंगे।
यहां उस ग्रुप के टॉपिक के हिसाब से लोगों को फोकस्ड ट्वीट्स मिलेंगे। ट्विटर ने Communites फीचर के भी स्क्रीशॉट शेयर किए हैं।

4 टॉपिक्स दिखाए गए
इन स्क्रीनशॉट्स में 4 टॉपिक्स दिखाए गए हैं, जिन पर कम्यूनिटीज हैं। इनमें सोशल जस्टिस, क्रेजी फॉर कैट्स, प्लांट पेरेंट्स और सर्फ गर्ल्ज शामिल हैं। यूजर्स फेसबुक की तरह ही इन ग्रुप्स को ज्वाइन कर सकेंगे। हालांकि ग्रुप क्रिएटर्स के पास ऑप्शन होगा कि वो इसे कैसे मॉडरेट कर रहे हैं। फिलहाल ट्विटर ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि ये दोनों फीचर कब जारी कब किए जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ku0IV8

FAU-G भी ला रहा PUBG Mobile जैसा टीम डेथ मैच मल्टीप्लेय मोड़ जानिए डिटेल

मेड इन इंडिया गेम FAU-G एक नया मोड़ ला रहा है। यह मल्टीप्लेयर मोड़ है, जिसका नाम टीम डेथ मैच है। FAU-G गेम के इस नए फीचर की जानकारी बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्विटर के जरिए दी। अभिनेता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अपने दोस्तों को खोजें और स्क्वाड बनाएं। अपनी फ्रीडम के लिए फाइट करें। FAU-G मल्टीप्लेयर टीम डेथ मैच जल्द ही आने वाला है। पहले इस गेम में सिंगल प्लेयर मोड़ ही था, जिसकी वजह से यह गेम प्लेयर्स को पसंद नहीं आ रहा था। अब इसमें यह नया मोड़ आने से गेमर्स को इसमें नया अनुभव मिलेगा।

PUBG Mobile जैसा
बता दें कि टीम डेथ मैच इस तरह के अन्य मल्टीप्लेयर गेम्स में दिया जाता है। यह एक पॉपुलर मोड़ है। बता दें कि PUBG Mobile में भी यह मोड़ दिया गया था और यह PUBG Mobile का सबसे पॉपुलर मोड़ था। अब गेमर्स के लिए FAU-G में भी इस मोड़ को लाया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले FAU-G गेम को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा था और इसी वजह से इसकी रेटिंग भी नीचे आ गई थी।

faug2.png

इस वजह से कम हुई रेटिंग
बता दें कि FAU-G गेम को PUBG के रिप्लेसमेंट के तौर पर प्रचारित किया गया था। ऐसे में लोगों को इस गेम से काफी अपेक्षाएं थीं। FAU-G गेम को 26 जनवरी को लॉन्च किया गया था। हालांकि FAU-G गेम लोगों की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा। लॉन्च होने के बाद FAU-G को PUBG Mobile प्लेयर्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा था। इसी वजह से गूगल प्ले स्टोर पर FAU-G की रेटिंग में गिरावट आ गई थी। अब इसमें नया मल्टीप्लेयर मोड़ आने से इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

PUBG: New State भी हुआ लॉन्च
हाल ही PUBG ने एक नया गेम लॉन्च किया है। इस गेम को PUBG: New State के नाम से पेश किया गया है। इसका ट्रेलर भी लॉन्च किया गया है। PUBG: New State को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए प्री—रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इसे आईओएस पर भी प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। यह गेम साल 2051 पर बेस्ड है। इसमें प्लेयर्स को नए मैप्स, अत्याधुनिक गाड़ियां और मॉडर्न वेपन्स दिए गए है। फिलहाल भारत में यह गेम को प्री-रजिस्टर के के लिए उपलब्ध नहीं है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ktqjNN

Lenovo लॉन्च करेगा गेमिंग फोन Legion Pro 2, मिलेंगे पॉवरफुल फीचर्स

भारत में गेमिंग मोबाइल्स की डिमांड भी बढ़ रही है। ऐसे में Lenovo, Asus, Nubia जैसी कई स्मार्टफोन कंपनियां मोबाइल गेमर्स के लिए खास स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चुकी हैं। अब स्मार्टफोन कंपनी Lenovo भी जल्द ही एक गेमिंग फोन लॉन्च करने जा रही है। इस गेमिंग स्मार्टफोन का नाम Lenovo Legion Pro 2 होगा। कंपनी ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर भी इस डिवाइस का जिक्र छेड़ा है।

फीचर-पैक होगा यह फोन
एक की रिपोर्ट के मुताबिक, लेनोवो के महाप्रबंधक चेन जिन ने कहा कि फोन फीचर-पैक होगा और बेहतर गेमिंग अनुभव प्राप्त करने के लिए किसी भी चीज से समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने हैंडसेट के लिए स्प्रिंग रिलीज का भी वादा किया। नया हैंडसेट लेनोवो लीजन प्रो 2 मॉनीकर ले जा सकता है। इस स्मार्टफोन में कुछ खास किस्म की एक्टिव कूलिंग की भी सुविधा होगी जो इन-बिल्ट होगी। इसमें अमोलेड स्क्रीन भी लगी होगी और 5,000एमएएच बैटरी दी जाएगी।

lenovo.png

संभावित फीचर्स
बात करें Lenovo Legion Pro 2 के संभावित फीचर्स की तो इसमें बड़ी AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। वहीं इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसे पावरफुल Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस गेमिंग फोन में 16GB RAM के साथ ही 512 जीबी स्टोरेज भी दिया जा सकता है।

कैमरा सेटअप
Lenovo Legion Pro 2 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 48 या 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। वहीं लेनोवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी। आने वाले समय में लेनोवो के इस धांसू फोन की और भी खूबियों के बारे मे पता चल जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37TZbm9

Lenovo लॉन्च करेगा गेमिंग फोन Legion Pro 2, मिलेंगे पॉवरफुल फीचर्स

भारत में गेमिंग मोबाइल्स की डिमांड भी बढ़ रही है। ऐसे में Lenovo, Asus, Nubia जैसी कई स्मार्टफोन कंपनियां मोबाइल गेमर्स के लिए खास स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चुकी हैं। अब स्मार्टफोन कंपनी Lenovo भी जल्द ही एक गेमिंग फोन लॉन्च करने जा रही है। इस गेमिंग स्मार्टफोन का नाम Lenovo Legion Pro 2 होगा। कंपनी ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर भी इस डिवाइस का जिक्र छेड़ा है।

फीचर-पैक होगा यह फोन
एक की रिपोर्ट के मुताबिक, लेनोवो के महाप्रबंधक चेन जिन ने कहा कि फोन फीचर-पैक होगा और बेहतर गेमिंग अनुभव प्राप्त करने के लिए किसी भी चीज से समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने हैंडसेट के लिए स्प्रिंग रिलीज का भी वादा किया। नया हैंडसेट लेनोवो लीजन प्रो 2 मॉनीकर ले जा सकता है। इस स्मार्टफोन में कुछ खास किस्म की एक्टिव कूलिंग की भी सुविधा होगी जो इन-बिल्ट होगी। इसमें अमोलेड स्क्रीन भी लगी होगी और 5,000एमएएच बैटरी दी जाएगी।

lenovo.png

संभावित फीचर्स
बात करें Lenovo Legion Pro 2 के संभावित फीचर्स की तो इसमें बड़ी AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। वहीं इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसे पावरफुल Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस गेमिंग फोन में 16GB RAM के साथ ही 512 जीबी स्टोरेज भी दिया जा सकता है।

कैमरा सेटअप
Lenovo Legion Pro 2 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 48 या 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। वहीं लेनोवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी। आने वाले समय में लेनोवो के इस धांसू फोन की और भी खूबियों के बारे मे पता चल जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37TZbm9

DDA Patwari Stage II Admit Card 2021: पटवारी भर्ती फेज-2 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

DDA Patwari Stage II Admit Card 2021: दिल्ली विकास प्राधिकरण ने दूसरे चरण की पटवारी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार DDA फेज 2 परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त कर चुके हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट dda.org.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। स्टेज- 2 परीक्षा 28 फरवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार निचे दिए गए डाइरेक्ट लिंक पर भी जा सकते हैं।

Click Here For Download Admit Card

बता दें कि उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम से आधा घंटें पहले जाएं। उम्मीदवार अपने साथ में हॉल टिकट और एक वैद्य आईडी कार्ड ले जाना न भूलें, क्योंकि बिना इनके एग्जाम सेंटर में अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केंद्र पर मास्क जरूर पहनकर जाएं। सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना जरुरी है। एग्जाम सेंटर पर स्वयं के लिए सैनेटाइजर भी ले जाना होगा। जरुरी इंस्ट्रक्शन एडमिट कार्ड के पीछे अंकित होंगे। अतः परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले जरुरी गाइडलाइन को फॉलो करें।

Read More: दसवीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, फटाफट करें अप्लाई

Read More: मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

How To Download DDA Patwari Admit Card 2021 Stage II Exam
दूसरे चरण की पटरवारी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर नोटिफिकेशन के स्थान पर जाएं। इसके साथ ही सूची पर क्लिक करें, डीए डीडीए पटवारी चरण 2 एडमिट कार्ड 2021 पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। इसके बाद अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालें। लॉगिन करें और चरण 2 के लिए डीडीए पटवारी एडमिट कार्ड 2021 देखें। इसके बाद कार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए डीडीए पटवारी एडमिट कार्ड 2021 का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

Read More: कृषि अधिकारी के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी, जानिए आवेदन सहित पूरी डिटेल्स

Read More: HAL सहित इन विभागों में निकली बंपर भर्तियां, आज ही करें अप्लाई



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dUgUO6

Jio का धमाका: 1999 रुपए में Jio Phone, 2 साल तक सबकुछ फ्री

Reliance Jio अपना नया Jio Phone 2021 लाया है। इसमें जियो ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आया है। यह एक बंडल प्लान है, जिसमें Jio Phone खरीदने पर ग्राहक को 1999 रुपए चुकाने होंगे, साथ ही उसे 2 वर्ष तक की अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2 जीबी प्रतिमाह का डेटा भी मिलेगा। दूसरा प्लान 1499 रुपए का है, जिसमें ग्राहक को जियोफोन के साथ 1 वर्ष तक की अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2 जीबी प्रतिमाह का डेटा भी मिलेगा। ऑफर में मौजूदा जियो फोन ग्राहकों का भी ख्याल रखा गया है। एकमुश्त 750 रुपए चुकाने पर उन्हें एक वर्ष तक रिचार्ज के झंझट से मुक्ति मिलेगी।

अनमिलिटेड कॉलिंग और 2जीबी डेटा
इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 जीबी प्रतिमाह का डेटा भी मिलेगा। ऑफर 1 मार्च से पूरे भारत भर में लागू हो जाएगा। सभी रिलायंस रिटेल और जियो रिटेलर्स पर ऑफर का फायदा लिया जा सकता है। 30 करोड़ 2जी उपभोक्ताओं की हालात दयनीय बनी हुई है। जहां स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को अक्सर कॉलिंग के लिए कोई पैसा नहीं देना होता, वहीं वॉयस कॉलिंग के लिए फीचर फोन उपभोक्ता जो 2जी इस्तेमाल करते हैं उन्हें 1.2 रुपए से 1.5 प्रति मिनट तक चुकाना पड़ता है। वहीं कनेक्शन चालू रखने के लिए भी 50 रुपए प्रतिमाह तक चुकाने पड़ते हैं।

2जी मुक्त भारत
जियो ने इस ऑफर को 2जी मुक्त भारत के लिए बड़ा कदम बताया है। पिछले कुछ सालों में जियोफोन रखने वालों की संख्या 10 करोड़ पहुंच चुकी है। जियो की नजर उन 30 करोड़ 2जी उपभोक्ताओं पर है जो फीचर फोन इस्तेमाल करते हैं। रिलायंस जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा कि जब दुनिया 5G क्रांति की कगार पर खड़ी है, तब भारत में 30 करोड़ लोग 2जी में फंसे हुए हैं। वे इंटरनेट की बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। पिछले 4 वर्षों से जियो ने इंटरनेट को सभी तक पहुंचाया है और हर भारतीय को प्रौद्योगिकी का लाभ मिला है।

jio_2.png

'इंडिया का स्मार्टफोन'
प्रौद्योगिकी अब कुछ चुनिंदा लोगों का विशेषाधिकार नहीं रह गई है। न्यू जियोफोन 2021 ऑफर उस दिशा में उठाया गया एक और कदम है। जियो में हम इस डिजिटल डिवाइड को मिटाने का काम जारी रखेंगे। जियोफोन को उनके सस्ते दाम और अच्छी बैटरी की वजह से ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई थी। इस फीचर फोन का इस्तेमाल इस वक्त भारत की एक बड़ी आबादी कर रही है।

इस सीरीज में अभी तक कंपनी ने दो फोन लांच किए हैं। इस सीरीज का पहला फोन जियोफोन था। उसके बाद कंपनी ने जियोफोन 2 लॉन्च किया। यह फीचर फोन बिक्री चार्ट में सबसे ऊपर है और वर्तमान में फीचर फोन बाजार में अग्रणी है। रिलायंस जियो ने जियोफोन को 'इंडिया का स्मार्टफोन' के नाम से ब्रांड किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3q0tIoH

Jio का धमाका: 1999 रुपए में Jio Phone, 2 साल तक सबकुछ फ्री

Reliance Jio अपना नया Jio Phone 2021 लाया है। इसमें जियो ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आया है। यह एक बंडल प्लान है, जिसमें Jio Phone खरीदने पर ग्राहक को 1999 रुपए चुकाने होंगे, साथ ही उसे 2 वर्ष तक की अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2 जीबी प्रतिमाह का डेटा भी मिलेगा। दूसरा प्लान 1499 रुपए का है, जिसमें ग्राहक को जियोफोन के साथ 1 वर्ष तक की अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2 जीबी प्रतिमाह का डेटा भी मिलेगा। ऑफर में मौजूदा जियो फोन ग्राहकों का भी ख्याल रखा गया है। एकमुश्त 750 रुपए चुकाने पर उन्हें एक वर्ष तक रिचार्ज के झंझट से मुक्ति मिलेगी।

अनमिलिटेड कॉलिंग और 2जीबी डेटा
इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 जीबी प्रतिमाह का डेटा भी मिलेगा। ऑफर 1 मार्च से पूरे भारत भर में लागू हो जाएगा। सभी रिलायंस रिटेल और जियो रिटेलर्स पर ऑफर का फायदा लिया जा सकता है। 30 करोड़ 2जी उपभोक्ताओं की हालात दयनीय बनी हुई है। जहां स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को अक्सर कॉलिंग के लिए कोई पैसा नहीं देना होता, वहीं वॉयस कॉलिंग के लिए फीचर फोन उपभोक्ता जो 2जी इस्तेमाल करते हैं उन्हें 1.2 रुपए से 1.5 प्रति मिनट तक चुकाना पड़ता है। वहीं कनेक्शन चालू रखने के लिए भी 50 रुपए प्रतिमाह तक चुकाने पड़ते हैं।

2जी मुक्त भारत
जियो ने इस ऑफर को 2जी मुक्त भारत के लिए बड़ा कदम बताया है। पिछले कुछ सालों में जियोफोन रखने वालों की संख्या 10 करोड़ पहुंच चुकी है। जियो की नजर उन 30 करोड़ 2जी उपभोक्ताओं पर है जो फीचर फोन इस्तेमाल करते हैं। रिलायंस जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा कि जब दुनिया 5G क्रांति की कगार पर खड़ी है, तब भारत में 30 करोड़ लोग 2जी में फंसे हुए हैं। वे इंटरनेट की बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। पिछले 4 वर्षों से जियो ने इंटरनेट को सभी तक पहुंचाया है और हर भारतीय को प्रौद्योगिकी का लाभ मिला है।

jio_2.png

'इंडिया का स्मार्टफोन'
प्रौद्योगिकी अब कुछ चुनिंदा लोगों का विशेषाधिकार नहीं रह गई है। न्यू जियोफोन 2021 ऑफर उस दिशा में उठाया गया एक और कदम है। जियो में हम इस डिजिटल डिवाइड को मिटाने का काम जारी रखेंगे। जियोफोन को उनके सस्ते दाम और अच्छी बैटरी की वजह से ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई थी। इस फीचर फोन का इस्तेमाल इस वक्त भारत की एक बड़ी आबादी कर रही है।

इस सीरीज में अभी तक कंपनी ने दो फोन लांच किए हैं। इस सीरीज का पहला फोन जियोफोन था। उसके बाद कंपनी ने जियोफोन 2 लॉन्च किया। यह फीचर फोन बिक्री चार्ट में सबसे ऊपर है और वर्तमान में फीचर फोन बाजार में अग्रणी है। रिलायंस जियो ने जियोफोन को 'इंडिया का स्मार्टफोन' के नाम से ब्रांड किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3q0tIoH

26 फ़रवरी 2021

10,000 रुपए सस्ता हो गया 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला यह स्मार्टफोन, जानिए नई कीमत व फीचर्स

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने अपने 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन के दामों में कटौती कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार, Moto Edge+ के दाम 10,000 रुपए घट गए हैं। बता दें कि मोटोरोला ने Moto Edge+ स्मार्टफोन को पिछले साल मई में लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन अपने 108 मेगापिक्सल कैमरा के कारण सुर्खियों में रहा था। Moto Edge+ को भारत में 74,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था। अब कटौती के बाद इस स्मार्टफोन को 64,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Moto Edge+ के फीचर्स
बता दें कि Moto Edge+ कंपनी का 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। वहीं बात करें इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की तो इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 12GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसकी डिस्प्ले 6.7 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Android 10 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन को Android 11 और Android 12 अपडेट्स भी मिलेगा।

moto_2.png

कैमरा सेटअप
बात करें मोटोरोल के इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की तो इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है। वहीं सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

अन्य फीचर्स
Moto Edge+ में सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। मोटो एज प्लस स्मार्टफोन रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। मोटोरोला का फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pWfRQ7

10,000 रुपए सस्ता हो गया 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला यह स्मार्टफोन, जानिए नई कीमत व फीचर्स

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने अपने 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन के दामों में कटौती कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार, Moto Edge+ के दाम 10,000 रुपए घट गए हैं। बता दें कि मोटोरोला ने Moto Edge+ स्मार्टफोन को पिछले साल मई में लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन अपने 108 मेगापिक्सल कैमरा के कारण सुर्खियों में रहा था। Moto Edge+ को भारत में 74,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था। अब कटौती के बाद इस स्मार्टफोन को 64,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Moto Edge+ के फीचर्स
बता दें कि Moto Edge+ कंपनी का 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। वहीं बात करें इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की तो इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 12GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसकी डिस्प्ले 6.7 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Android 10 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन को Android 11 और Android 12 अपडेट्स भी मिलेगा।

moto_2.png

कैमरा सेटअप
बात करें मोटोरोल के इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की तो इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है। वहीं सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

अन्य फीचर्स
Moto Edge+ में सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। मोटो एज प्लस स्मार्टफोन रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। मोटोरोला का फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pWfRQ7

APSC AE Screening Test 2021 Schedule जारी, असिस्टेंट इंजीनियर स्क्रीनिंग टेस्ट का शेड्यूल यहां से करें चेक

APSC AE Screening Test 2021 Schedule: असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने सहायक अभियंता के पदों पर भर्ती के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट शेड्यूल की घोषणा कर दी है। शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर APSC सहायक अभियंता स्क्रीनिंग टेस्ट शेड्यूल चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार, निचे दिए गए डाइरेक्ट लिंक से भी शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।

Click Here For Download Schedule

स्क्रीनिंग टेस्ट 14 मार्च, 2021 को दो शिफ्टों में आयोजित किया जाना है। पहली पारी सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी पारी अपराह्न 2.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक आयोजित होगी। पहला सत्र सामान्य अध्ययन के लिए और दूसरा सत्र मैकेनिकल इंजीनियरिंग / सिविल इंजीनियरिंग के लिए आयोजित किया जाएगा। स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड 10 मार्च से APSC की वेबसाइट पर डाउनलोड अपलोड कर दिए जाएंगे।

उम्मीदवारों की चयनित / निरस्त सूची 04-03-2021 को अपलोड की जाएगी और पात्र उम्मीदवारों के ई-एडमिट कार्ड 10 मार्च 2021 को APSC की आधिकारिक वेबसाइट (www.apsc.nic.in) पर अपलोड किए जाएंगे। स्क्रीनिंग टेस्ट संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना जरूर पढ़ें।

How To Check APSC AE Screening Test 2021 Schedule
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर लेटेस्ट अपडेट सेक्शन में दिए गए में सहायक अभियंता के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने पर अधिसूचना पीडीएफ प्रारूप में दिखाई देगी, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZQhep0

YouTube ला रहा नया फीचर, पेरेंट्स के हाथ में होगा कंटेंट का कंट्रोल, नहीं चलेगी बच्चों की मनमर्जी

वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube दुनियाभर में पॉपुलर है। बच्चे भी YouTube का एक्सेस करते हैं। लॉकडाउन के दौरान तो बच्चों ने YouTube का जमकर एक्सेस किया। बता दें कि YouTube पर हर तरह का कंटेंट उपलब्ध है। ऐसे में बच्चे उस पर कुछ भी देख सकते हैं। अब YouTube एक खास फीचर पर काम कर रहा है। यह फीचर पेरेंट्स के बहुत काम का है। इस फीचर के जरिए पेरेंट्स यह तय कर पाएंगे कि उनका बच्चा YouTube पर कौन सा कंटेंट देखे और कौन सा नहीं। इस फीचर की मदद से पेरेंट्स अपने बच्चों को ऐज रिस्ट्रिक्शन वाले वीडियो कंटेंट देखने से रोक सकते हैं। जानते हैं YouTube के इस फीचर के बारे में।

सिर्फ YouTube ऐप पर उपलब्ध होगा यह फीचर
YouTube का यह नया फीचर सिर्फ YouTube ऐप पर ही उपलब्ध होगा। यह फीचर YouTube Kids ऐप पर उपलब्ध नहीं होगा। बताया जा रहा है कि शुरूआत में इस फीचर बीटा टेस्टर के लिए जारी किया जाएगा। टेस्टिंग के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

जारी करेगा तीन सेटिंग्स
बताया जा रहा है कि यूट्यूब के इस नए फीचर में तीन अलग-अलग सेटिंग्स होंगी। इनमें एक्सप्लोर, एक्सप्लोर मोर, और मोस्ट ऑफ यूट्यूब शामिल हैं। एक्सप्लोर सेटिंग उन बच्चों के लिए होंगी जो YouTube Kids के हिसाब से बड़े है। जब पेरेंट्स इस सेटिंग का इनेबल करेंगे तो उनके बच्चे 9+ ऐज वाले वीडियो को देख पाएंगें। इसमें वे व्लॉग्स, ट्यूटोरियल, गेमिंग वीडियो, म्यूजिक क्लिप, न्यूज वैगरह देख सकेंगे।

youtube2.png

एक्सप्लोर मोर सेटिंग
YouTube की एक्सप्लोर मोर सेटिंग को इनेबल करने से बच्चों को वीडियो देखने के ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे। इस फीचर के तहत वे यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम भी कर सकेंगे। ये सेटिंग 13 साल से ऊपर के बच्चों के लिए ठीक रहेगी।

मोस्ट ऑफ यूट्यूब
नए फीचर के तहत जो तीसरी सेटिंग होगी वह मोस्ट ऑफ यूट्यूब होगी। इस सेटिंग को इनेबल करने पर ज्यादातर बच्चे यूट्यूब पर मौजूद लगभग सभी विडियो देख पाएंगें। हालांकि इसमें वे ऐज रिस्ट्रिक्शन वाले वीडियो नहीं देख पाएंगे। इस फीचर के तहत बच्चे रेगुलर YouTube जैसा ही लुत्फ उठा पाएंगे। हालांकि वे सेंसिटिव वीडियो नहीं देख पाएंगें। जैसे ही इस फीचर को इनेबल करेंगे तो इन-ऐप परचेज और कमेंट को भी डिसेबल कर दिया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZREnrd

ये है 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन, जानिए टॉप 5 स्मार्टफोन्स में किसने बनाई जगह

साल 2020 कोरोना वायरस की वजह से सभी के लिए मुश्किलों भरा रहा। लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में कैद हो गए। व्यापार—धंधों पर भी बहुत फर्क पड़ा। इस दौरान स्मार्टफोन इंडस्ट्री को भी नुकसान झेलना पड़ा। इसके बावजूद वर्क फ्रॉम होम और स्टडी फ्रॉम होम के चलते स्मार्टफोन्स की बिक्री भी हुई। अब एक रिपोर्ट आई है, जिसमें यह बताया गया है कि साल 2020 में कौन सा स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिका। रिसर्च फर्म Omdia के मुताबिक, वर्ष 2020 में iPhone 11 दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन था। बता दें कि iPhone 11 साल 2019 में लॉन्च हुआ था। 2020 में यह आईफोन सेल्स चार्ट में टॉप पर रहा।

बिकी इतनी मिलियन यूनिट्स
रिसर्च फर्म की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 में Apple iPhone 11 की 64.8 मिलियन यूनिट्स की बिक्री हुई। बता दें कि स्मार्टफोन सेल्स के मामले में Apple लगातार दूसरी बार टॉप पर रहा है। इससे पहले वर्ष 2019 में iPhone XR सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन था। वहीं 2019 में iPhone 11 दूसरे नंबर पर था। अब 2020 में iPhone 11 पहले नंबर पर आ गया।

iphone_2.png

दूसरे और तीसरे नंबर पर भी iPhones
रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2020 में बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर भी iPhones ही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 2020 की बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर iPhone SE है। वहीं तीसरे नंबर पर iPhone 12 रहा। बता दें कि iPhone 12 को कंपनी ने अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया था। अब iPhone 12 की काफी डिमांड है।

टॉप 10 की लिस्ट में ये ब्रांड्स भी शामिल
टॉप 10 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट में iPhone के 5 मॉडल शामिल हैं। इनमें iPhone 12 Pro Max और iPhone 12 mini के नाम भी शामिल हैं। वहीं इस लिस्ट में चौथे और पांचवे नंबर पर सैमसंग के फोन हैं। लिस्ट में चौथे नंबर पर Galaxy A51 है और पांचवे नंबर पर Galaxy A21s है। टॉप 10 स्मार्टफोन्स की लिस्ट में सैमसंग के चार डिवाइस शामिल हैं। वहीं टॉप 10 में शाओमी का सिर्फ Redmi Note 9 Pro ही अपनी जगह बनाने में सफल हुआ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZVXrVb

BSSC Inter Level Mains Result : इंटर स्तरीय संयुक्त मुख्य प्रतियोगी परीक्षा 2014 का रिजल्ट जारी

BSSC Inter Level Mains 2014 Result: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2014 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bih.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा में न्यूनतम कट ऑफ के आधार पर योग्य पाए गए 52784 उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

Click Here For Check Result

बता दें कि न्यूनतम कट ऑफ के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने लिस्ट में जगह बनाई है, वे फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के पात्र हैं। इसके अलावा दस्तावेज़ सत्यापन के लिए लिस्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर दी जाएगी। मुख्य लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा, टंकण परीक्षा, आशुलेखन परीक्षा एवं अन्य जांच परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। टंकण परीक्षा मंगल फॉन्ट में होगा।


How To Check BSSC Inter Level Result
परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bih.nic.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर दिए गए List of candidates Qualified in 1st Inter Level Combined Competitive(mains) Exam-2014 के लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के साथ ही रिजल्ट पीडीऍफ़ फॉर्मेट में ओपन हो जाएगा। यहां उम्मीदवार स्क्रॉल करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। भविष्य के सन्दर्भ के लिए इसका प्रिंट भी ले सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2O0Fsu6

तो क्या नई गाइडलाइन के बाद भारत में बैन हो जाएगा WhatsApp? जानिए Facebook का जवाब

भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए नई गाइडलाइन जारी है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टेलीकॉम मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने इस नई गाइडलाइन के कई प्वाइंट गिनाए। इनमें से एक प्वाइंट यह भी है कि अगर कोई सोशल मीडिया पर खुराफात कर रहा है तो कंपनी उनका ऑरिजिन पता लगाए। हालांकि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ऐसा करने में सक्षम नहीं है। WhatsApp ने पहले भी इस बारे में कहा था कि एंड टु एंड एन्क्रिप्शन की वजह से कंपनी यह पता नहीं लगा सकती कि मैसेज किसने और कहां से किया है। अब ऐसे में सवाल यह उठाता है कि अगर WhatsApp भारत सरकार की इस गाइडलाइन को फॉलो नहीं करता तो क्या इसे बैन कर दिया जाएगा?

Facebook ने गाइडलाइन पर दिया स्टेटमेंट
WhatsApp की पेरेंट कंपनी Facebook ने सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन पर एक स्टेटमेंट जारी किया है। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि जो भी नए नियम बनाए गए हैं उनको ध्यान से स्टडी किया जाएगा। साथ ही फेसबुक ने कहा है कि वह भारत के साथ है और यूजर सिक्योरिटी और सेफ्टी के लिए प्रतिबद्ध है। फेसबुक का कहना है कि भारत में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर वह काम करते रहेंगे।

facebook.png

बताना होगा कंटेंट का ऑरिजनेटर
रविशंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया के लिए नई गाइडलाइन जारी करते हुए साफ कहा है कि सरकार के पूछे जाने पर सोशल मीडिया कंपनियों को कंटेंट के ऑरिजनेटर के बारे में बताना ही होगा। बता दें कि कई बार WhatsApp पर कुछ भ्रामक जानकारियां भी वायरल हो जाती हैं। इससे दंगे भडकने की भी आशंका रहती है। साथ ही कई बार फेक न्यूज भी वायरल होती रहती है।

एंड टु एंड एन्क्रिप्शन की वजह से पता लगाना मुश्किल
वहीं WhatsApp का कहना है कि एंड टु एंड एन्क्रिप्शन की वजह से पता नहीं लगाया जा सकता कि मैसेज किसने और कहां से किया है। इससे पहले भी भारत सरकार की तरफ से कहा गया था कि WhatsApp WhatsApp एक ऐसा टूल बनाए जो ये पता लगाए की ऑरिजिनेटर कौन है। मैसेज कहां से जनेरेट किया गया। तब भी WhatsApp ने कहा था कि ऐसा करना मुमकिन नहीं है। एंड टु एंड एन्क्रिप्शन चैट होने की वजह से ये पता लगाना मुमकिन नहीं है कि मैसेज का ऑरिजनेटर कौन है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37ROEb7

नए रूप में हुई PUBG की वापसी, करा सकते हैं प्री-रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरी डिटेल

PUBG गेम लवर्स के लिए एक अच्छी खबर है कि PUBG की नए रूप में वापसी हुई है। दरअसल, PUBG: New State की घोषणा हो गई है और यह Google Play पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए लाइव हो गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही यह App Store पर भी आ जाएगा। इतना ही नहीं PUBG: New State का एक आधिकारिक ट्रेलर भी साझा किया है और एक वेबसाइट भी बनाई है। PUBG के इस नए गेम में यूजर्स को नए हथियार, अत्याधुनिक गाड़ियां आदि मिलेंगे।

कई नए कंटेंट
PUBG: New State में गेमर्स को नए ग्राफिक्स, नए मैकेनिक्स के साथ आधुनिक हथियारों और गाड़ियों का अनुभव लेने का मौका मिलेगा। बताया जा रहा है कि PUBG: New State गेम साल 2051 पर आधारित है। इसमें आधुनिक गाड़ियों, हथियारों, नए मैप और नया कंटेंट मिलेगा। इस गेम को Krafton द्वारा पब्लिश किया जाएगा। यह गेम प्री—रिजिस्ट्रेशन के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। हालांकि भारतीय प्लेस्टोर पर फिलहाल यह गेम उपलब्ध नहीं है।

pubg_mobile_2.png

गाड़ी के लिए मिलेगी एक स्पेशल स्किन
बताया जा रहा है कि जल्द ही यह गेम Apple App Store पर भी लाइव होगा और आईओएस यूजर्स भी प्री-रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। वहीं वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इस गेम के लिए प्री-रजिस्टर करने वाले प्लेयर्स को गाड़ी के लिए एक स्पेशल स्किन मिलेगी। डेवलपर्स ने इस गेम का एक ट्रेलर भी साझा किया है, जिससे पता चलता है कि यह गेम वर्ष 2051 पर आधारित है।

Royal Battle जैसा होगा
ट्रेलर से पता चल रहा है कि PUBG: New State गेम Royal Battle जैसा होगा। इस गेम में प्लेयर्स को आधुनिक हथियारों और आधुनिक वाहनों के साथ कई गैजेट्स भी मिलेंगे। बता दें कि भारत सरकार ने इस गेम को पहले बैन कर दिया था। हालांकि कंपनी ने घोषणा की थी कि जल्द ही भारत में इस गेम की वापसी होगी, लेकिन अभी तक भारत में इसे लॉन्च नहीं किया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3uxe8UV

TikTok कर रहा था यूजर्स का डेटा ट्रैक, अब निपटारे के देने होंगे 9.2 करोड़ डॉलर, जानिए पूरा मामला

चीनी शार्ट-वीडियो मेकिंग ऐप TikTok ने अमरीका में निजता के उल्लंघन पर दायर एक मुकदमे का निपटारा करने के लिए 9.2 करोड़ डॉलर का भुगतान करने पर अपनी सहमति व्यक्त की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुकदमे में इस बात का दावा किया गया है कि टिकटॉक द्वारा यूजर्स को ट्रैक करने के लिए बेहद संवेदनशील व्यक्तिगत डेटाओं का संग्रह किया जाता है और इनका उपयोग उनके काम में आने वाले या उपयोगी विज्ञापनों के प्रसारण पर किया जाता है।

आरोपों से सहमत नहीं
टिकटॉक के एक प्रवक्ता के हवाले से गुरुवार को जारी इस रिपोर्ट में कहा गया कि हमारे ऊपर जिस तरह के आरोप लगे हैं, उनसे हम सहमत तो नहीं हैं, लेकिन हम एक लंबी कानूनी प्रक्रिया का सहारा लेने के बजाय टिकटॉक कम्युनिटी को एक सुरक्षित और खुशनुमा अनुभव दिलाने के अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। इससे पहले साल 2019 में टिकटॉक ने कथित बच्चों की गोपनीयता का उल्लंघन के एक मामले का 11 लाख डॉलर का भुगतान कर निपटारा किया था।

tiktok_1.png

भारत से कारोबार समेटने की घोषणा
पिछले माह टिकटॉक ने भारत से अपना कारोबार समेटने की घोषणा की। बता दें भारत सरकार ने टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा रखा है। टिकटॉक ने प्रतिबंध लगने के करीब सात महीने बाद कहा है कि वह देश में 2,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करेगा। यह शॉर्ट वीडियो ऐप भारत में सबसे लोकप्रिय ऐप्स में से एक था। बता दें कि भारत सरकार ने गलवान घाटी में भारत-चीन सेनाओं के बीच हुई झड़प के बाद कई चाइनीज ऐप्स पर बैन लगा दिया था।

वहीं पिछले दिनों आई एक रिपार्ट के अनुसार टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस (ByteDance) टिकटॉक के इंडियन ऑपरेशन को कॉम्पिटिटर glance को बेचने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि इस डील को लेकर बातचीत की शुरुआत जापान के सॉफ्ट बैंक ग्रुप की तरफ से की गई है। दोनों पार्टी के लिए सॉफ्टबैंक बड़ा निवेशक है। बताया जा रहा है कि सॉफ्टबैकं ने ग्लांस की पैरेंट कंपनी InMobi और टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस दोनों में निवेश किया है। डील की बातचीत फिलहाल शुरुआती चरण में बताई जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bK3MIP

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...