31 अक्तूबर 2020

OPPO लाया कमाल का फीचर, आपके शेड्यूल के हिसाब से चार्ज होगी स्मार्टफोन की बैटरी

जब भी कोई यूजर्स स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उसमें कैमरे और अन्य फीचर्स के अलावा बैटरी बैकअप भी देखते हैं। इसी वजह से आजकल जो स्मार्टफोन बाजार में आ रहे हैं उनमें दमदार बैटरी दी जाती है। साथ उनकी बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा कंपनियां स्मार्टफोन्स में नई—नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी कर रही हैं। इसी कड़ी में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एक खास फीचर लाया है। बता दें कि OPPO का ColorOS यूजर्स को बैटरी सेविंग मोड के साथ खास चार्जिंग टेक्नॉलजी भी देता है, जिससे बैटरी का बैकअप तो बढ़ता ही है, साथ ही इसकी लाइफ में भी इजाफा हो जाता है।

बैटरी गार्ड फीचर
कई बार यूजर रात को सोते समय फोन को चार्जिंग पर लगा देते हैं और वह पूरी रात चार्ज होता रहता है। ऐसे में बैटरी के जल्दी खराब होने के चांस रहते हैं। अब ओप्पो का ColorOS 11 बैटरी गार्ड की सुविधा देता है। यह बैटरी गार्ड फीचर चार्जिंग आदतों को सीखने के लिए AI का इस्तेमाल करता है। इस फीचर के तहत अगर यूजर रात को फोन चार्ज पर लगाकर सो गया तो फोन 80% तक चार्ज होने के बाद चार्ज होना बंद हो जाएगा। इसके बाद जब यूजर अपनी दिनचर्या के अनुसार उठने वाला होता है, तो फिर से चार्जिंग शुरू हो जाती है। ऐसे में जब यूजर सुबह उठात है तो से फोन की बैटरी 100% चार्ज मिलती है।

यह भी पढ़ें—आपका खोया फोन ढूंढ निकालेगा सैमसंग का यह अनोखा एप, जानिए कैसे करता है काम

oppo3.png

सुपर पावर मोड
इसके अलावा कलरओएस 11 में और खास फीचर आता है। इसमें यूजर्स को सुपर पावर मोड मिलता है। फोन में बैटरी कम रहने पर इस फीचर को एक्टिवेट किया जा सकता है। इस फीचर को एक्टिवेट करने के बाद यूजर अधिकतम 6 एप्स का ही इस्तेमाल कर पाएंगेे। इससे बैटरी जल्दी खत्म नहीं होगी। ये 6 एप्स यूजर खुद तय कर सकते हैं। सुपर पावर मोड के जरिए व्हॉट्सएप को को 90 मिनट तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें—एक बार चार्ज करने के बाद 28 हजार साल चलेगी यह बैटरी, अनोखे तरीके से बनाई गई

अन्य कंपनियां दे रही ऐसे फीचर्स
ओप्पो के अलावा अन्य कई कंपनियां भी सुपर पॉवर मोड जैसे फीचर्स दे रही हैं। Xiaomi अल्ट्रा बैटरी सेवर मोड फीचर देती है। इसमें स्‍टैंडबाई टाइम 25 गुना तक बढ़ जाता है। वहीं Google पिक्सल स्मार्टफोन में एक्सट्रीम बैटरी सेवर मोड फीचर देती है। सैमसंग में यूजर्स को मैक्सिमम पॉवर सेविंग मोड मिलता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3myiWEG

Tik Tok को अमरीका में फिर मिली राहत, कोर्ट ने लगाई बैन पर रोक

शॉर्ट-वीडियो बनाने वाले चीनी एप Tik Tok को अमरीका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंध से एक बार फिर राहत मिल गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पेन्सिलवेनिया में एक संघीय न्यायाधीश ने सरकार को उन प्रतिबंधों को रोक दिया है, जो 12 नवंबर से प्रभावी रूप से इस ऐप को बंद कर देते। बता दें कि यह आदेश उस मुकदमे के बाद आया है, जो टिकटॉक बनाने वालों ने इस प्रतिबंध के खिलाफ लगाया था। जज ने आदेश में लिखा, टिकटॉक पर बनाए गए लघु वीडियो अभिव्यक्ति करने वाले और सूचनात्मक हैं और न्यूज वायर फीड से जुड़ी अभिव्यक्ति इंटरनेशनल इमरजेंसी इकॉनॉमिक पॉवर एक्ट के तहत आती हैं।

टिकटॉक ने जारी किया बयान
टिकटॉक के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, समुदाय से मिले समर्थन के कारण हम काफी आगे बढ़े हैं, जिन्होंने अपने अभिव्यक्ति के अधिकारों की रक्षा करने, अपने कॅरियर के लिए और छोटे व्यवसायों का समर्थन करने के लिए विशेष रूप से महामारी के दौरान काम किया है। हम अपने प्लेटफॉर्म और कानूनी विकल्पों के जरिए अपनी रचनात्मक कम्युनिटी की आवाज को समर्थन देते हैं और उन्हें लगातार यह सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी बीच यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के जज कार्ल निकोलस ने ट्रंप प्रशासन के टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के आदेश पर रोक लगा दी थी।

यह भी पढ़ें—डेटा चुराते हैं बच्चों के ये तीन एप्स, अगर आपके मोबाइल में हैं तो तुरंत करें डिलीट

tik_tok2.png

तीन टिकटॉक यूजर्स ने लगाई थी याचिका
बता दें कि कोर्ट ने यह रोक तीन टिकटॉक यूजर्स की याचिका पर सुनवाई करते हुए लगाई है। याचिका लगाने वालों में पेन्सिलवेनिया के एक कॉमेडियन और दो अन्य क्रिएटर शामिल हैं। याचिका दायर करते हुए इन्होंने कहा था कि अगर एप बंद हो गया तो वे जीवन-यापन के लिए कमाई नहीं कर पाएंगे। इस पर फैसला लेते हुए न्यायाधीश वेंडी वीटलस्टोन ने कहा कि ऐप बंद होने के बाद क्रिएटर्स अपने लाखों फॉलोअर्स को खो देंगे और इसके साथ उनसे ब्रांड स्पॉन्सरशिप भी छिन जाएगी।

यह भी पढ़ें—आपका खोया फोन ढूंढ निकालेगा सैमसंग का यह अनोखा एप, जानिए कैसे करता है काम

सरकार ने बताया था देश के लिए खतरा
बता दें कि अगस्त में ट्रंप सरकार ने टिकटॉक पर बैन की बात कहते हुए इस एप को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया था। ट्रंप सरकार का कहना है कि टिकटॉक यूजर्स के डेटा की चोरी और जासूसी करने की पूरी संभावना है। हालांकि अब कोर्ट के इस फैसले के कारण अब ट्रंप सरकार टिकटॉक पर बैन नहीं लगा सकेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jEnKqg

Tik Tok को अमरीका में फिर मिली राहत, कोर्ट ने लगाई बैन पर रोक

शॉर्ट-वीडियो बनाने वाले चीनी एप Tik Tok को अमरीका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंध से एक बार फिर राहत मिल गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पेन्सिलवेनिया में एक संघीय न्यायाधीश ने सरकार को उन प्रतिबंधों को रोक दिया है, जो 12 नवंबर से प्रभावी रूप से इस ऐप को बंद कर देते। बता दें कि यह आदेश उस मुकदमे के बाद आया है, जो टिकटॉक बनाने वालों ने इस प्रतिबंध के खिलाफ लगाया था। जज ने आदेश में लिखा, टिकटॉक पर बनाए गए लघु वीडियो अभिव्यक्ति करने वाले और सूचनात्मक हैं और न्यूज वायर फीड से जुड़ी अभिव्यक्ति इंटरनेशनल इमरजेंसी इकॉनॉमिक पॉवर एक्ट के तहत आती हैं।

टिकटॉक ने जारी किया बयान
टिकटॉक के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, समुदाय से मिले समर्थन के कारण हम काफी आगे बढ़े हैं, जिन्होंने अपने अभिव्यक्ति के अधिकारों की रक्षा करने, अपने कॅरियर के लिए और छोटे व्यवसायों का समर्थन करने के लिए विशेष रूप से महामारी के दौरान काम किया है। हम अपने प्लेटफॉर्म और कानूनी विकल्पों के जरिए अपनी रचनात्मक कम्युनिटी की आवाज को समर्थन देते हैं और उन्हें लगातार यह सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी बीच यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के जज कार्ल निकोलस ने ट्रंप प्रशासन के टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के आदेश पर रोक लगा दी थी।

यह भी पढ़ें—डेटा चुराते हैं बच्चों के ये तीन एप्स, अगर आपके मोबाइल में हैं तो तुरंत करें डिलीट

tik_tok2.png

तीन टिकटॉक यूजर्स ने लगाई थी याचिका
बता दें कि कोर्ट ने यह रोक तीन टिकटॉक यूजर्स की याचिका पर सुनवाई करते हुए लगाई है। याचिका लगाने वालों में पेन्सिलवेनिया के एक कॉमेडियन और दो अन्य क्रिएटर शामिल हैं। याचिका दायर करते हुए इन्होंने कहा था कि अगर एप बंद हो गया तो वे जीवन-यापन के लिए कमाई नहीं कर पाएंगे। इस पर फैसला लेते हुए न्यायाधीश वेंडी वीटलस्टोन ने कहा कि ऐप बंद होने के बाद क्रिएटर्स अपने लाखों फॉलोअर्स को खो देंगे और इसके साथ उनसे ब्रांड स्पॉन्सरशिप भी छिन जाएगी।

यह भी पढ़ें—आपका खोया फोन ढूंढ निकालेगा सैमसंग का यह अनोखा एप, जानिए कैसे करता है काम

सरकार ने बताया था देश के लिए खतरा
बता दें कि अगस्त में ट्रंप सरकार ने टिकटॉक पर बैन की बात कहते हुए इस एप को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया था। ट्रंप सरकार का कहना है कि टिकटॉक यूजर्स के डेटा की चोरी और जासूसी करने की पूरी संभावना है। हालांकि अब कोर्ट के इस फैसले के कारण अब ट्रंप सरकार टिकटॉक पर बैन नहीं लगा सकेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jEnKqg

आपका खोया फोन ढूंढ निकालेगा सैमसंग का यह अनोखा एप, जानिए कैसे करता है काम

जब किसी का मोबाइल खो जाता है तो उसे ढूंढना बड़ा मुश्किल होता है, लेकिन अब अगर किसी का सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन, गैलेक्सी वॉच, टैबलेट या इयरबड्स खो जाएं तो उन्हें ढूंढने में आसानी होगी। दरअसल, Samsung ने एक एप जारी किया है। इस एप का नाम SmartThings Find है। यह एप बिना इंटरनेट कनेक्शन और बिना मोबाइल नेटवर्क के आपका खोश हुआ गैलेक्सी स्मार्टफोन ढूंढ निकालेगा। तो जानते हैं कि यह एप कैसे काम करेगा और किस तरह से आपके खोये हुए फोन को ढूंढेगा।

इस टेक्नोलॉजी से खोजेगा डिवाइस
सैमसंग ने इस एप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट थिंग्स फाइंड एप में ब्लूटूथ लो एनर्जी (BLE) और अल्ट्रा-वाइडबैंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इस टेक्नोलॉजी से यह एप खोए हुए गैलेक्सी डिवाइस को लोकेट करेगा। डिवाइस को लोकट करने के बाद यह एप यूजर को मैप और साउंड की जरिए खोये हुए डिवाइस तक पहुंचा देगा।

यह भी पढ़ें—डेटा चुराते हैं बच्चों के ये तीन एप्स, अगर आपके मोबाइल में हैं तो तुरंत करें डिलीट

इन डिवाइस में करेगा काम
सैमसंग का यह अनोखा एप एंड्रॉयड 8 और उससे बाद के ओएस पर काम करने वाले गैलेक्सी स्मार्टफोन्स और टैबलेट को ही सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह उन गैलेक्सी वॉचेज में भी काम करेगा, जिनमें Tizen 5.5 या उससे बाद के ओएस होंगे। बताया जा रहा है कि गैलेक्सी बड्स प्लस और गैलेक्सी बड्स लाइव को इस फीचर के लिए ओएस अपडेट मिलना शुरू हो चुका है।

samsung_app.png

BLE सिग्नल करेगा ढूंढने में मदद
सैमसंग ने इस एप की डिटेल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि खोये हुए डिवाइस के 30 मिनट तक ऑफलाइन रहने के बाद उसमें से BLE सिग्नल निकलने लगते हैं। ये सिग्नल दूसरे डिवाइस रिसीव कर सकते हैं। इसके बाद स्मार्टथिंग्स एप को उस सिग्नल के साथ यूज किया जा सकता है, जिसे आप खोए हुए डिवाइस को सर्च करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें—बिना इंटरनेट भी यूज कर सकते हैं Google Maps, फॉलो करने होंगे ये स्टेप

सेफ रहेगा यूजर का डेटा
खोये हुए डिवाइस के नजदीक पहुंचने के बाद आप चाहें को उस डिवाइस को 'रिंग' करा सकते हैं। इसके अलावा AR आधारित सर्च के जरिए भी डिवाइस तक पहुंच सकते हैं। आपके डिवाइस के डेटा को कोई नुकसान नहीं होगा। इसमें यूजर का डेटा एन्क्रिप्शन के कारण पूरी तरह सेफ रहता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2GipKa8

आपका खोया फोन ढूंढ निकालेगा सैमसंग का यह अनोखा एप, जानिए कैसे करता है काम

जब किसी का मोबाइल खो जाता है तो उसे ढूंढना बड़ा मुश्किल होता है, लेकिन अब अगर किसी का सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन, गैलेक्सी वॉच, टैबलेट या इयरबड्स खो जाएं तो उन्हें ढूंढने में आसानी होगी। दरअसल, Samsung ने एक एप जारी किया है। इस एप का नाम SmartThings Find है। यह एप बिना इंटरनेट कनेक्शन और बिना मोबाइल नेटवर्क के आपका खोश हुआ गैलेक्सी स्मार्टफोन ढूंढ निकालेगा। तो जानते हैं कि यह एप कैसे काम करेगा और किस तरह से आपके खोये हुए फोन को ढूंढेगा।

इस टेक्नोलॉजी से खोजेगा डिवाइस
सैमसंग ने इस एप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट थिंग्स फाइंड एप में ब्लूटूथ लो एनर्जी (BLE) और अल्ट्रा-वाइडबैंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इस टेक्नोलॉजी से यह एप खोए हुए गैलेक्सी डिवाइस को लोकेट करेगा। डिवाइस को लोकट करने के बाद यह एप यूजर को मैप और साउंड की जरिए खोये हुए डिवाइस तक पहुंचा देगा।

यह भी पढ़ें—डेटा चुराते हैं बच्चों के ये तीन एप्स, अगर आपके मोबाइल में हैं तो तुरंत करें डिलीट

इन डिवाइस में करेगा काम
सैमसंग का यह अनोखा एप एंड्रॉयड 8 और उससे बाद के ओएस पर काम करने वाले गैलेक्सी स्मार्टफोन्स और टैबलेट को ही सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह उन गैलेक्सी वॉचेज में भी काम करेगा, जिनमें Tizen 5.5 या उससे बाद के ओएस होंगे। बताया जा रहा है कि गैलेक्सी बड्स प्लस और गैलेक्सी बड्स लाइव को इस फीचर के लिए ओएस अपडेट मिलना शुरू हो चुका है।

samsung_app.png

BLE सिग्नल करेगा ढूंढने में मदद
सैमसंग ने इस एप की डिटेल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि खोये हुए डिवाइस के 30 मिनट तक ऑफलाइन रहने के बाद उसमें से BLE सिग्नल निकलने लगते हैं। ये सिग्नल दूसरे डिवाइस रिसीव कर सकते हैं। इसके बाद स्मार्टथिंग्स एप को उस सिग्नल के साथ यूज किया जा सकता है, जिसे आप खोए हुए डिवाइस को सर्च करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें—बिना इंटरनेट भी यूज कर सकते हैं Google Maps, फॉलो करने होंगे ये स्टेप

सेफ रहेगा यूजर का डेटा
खोये हुए डिवाइस के नजदीक पहुंचने के बाद आप चाहें को उस डिवाइस को 'रिंग' करा सकते हैं। इसके अलावा AR आधारित सर्च के जरिए भी डिवाइस तक पहुंच सकते हैं। आपके डिवाइस के डेटा को कोई नुकसान नहीं होगा। इसमें यूजर का डेटा एन्क्रिप्शन के कारण पूरी तरह सेफ रहता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2GipKa8

Indian Army Rally Bharti 2020: चार जिलों के लिए सेना रैली भर्ती 2 दिसंबर से शुरू, जानें पूरा प्रोसेस

Indian Army Rally Bharti 2020: भारतीय सेना रैली भर्ती का आयोजन चार जिलों के लिए दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में किया जाएगा। इन सेना रैली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी की जाएगी। हरियाणा में 2 दिसंबर से 12 दिसंबर 2020 के बीच सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली भर्ती रेवाड़ी जिले के राव तुला राम स्टेडियम में होगी। joinindianarmy.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस भर्ती रैली में हरियाणा के हिसार, जिंद, फतेहाबाद और सिरसा जिले के युवा योग्य होंगे। ये भर्ती भारतीय सेना में सिपाही ट्रेड्समैन कैटेगरी के लिए की जा रही है।

Click Here For More Details

रैली में हिस्सा लेने के इच्छुक उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in पर जाकर 16 नवंबर 2020 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रैली में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 17 नवंबर से जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर भी भेजे जाएंगे। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दिए गए स्थान पर और तय समय पर पहुंचना होगा।

उम्मीदवार रैली स्थल पर एडमिट कार्ड जरूर साथ लाएं वरना एंट्री नहीं मिलेगी। उम्मीदवारों को तय तिथि पर सुबह 3 बजे रैली ग्राउंड पर रिपोर्ट करना होगा। गेट रोजाना 9.30 बजे बंद हो जाएगा। रैली स्थल और लिखित परीक्षा परिसर में मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा।

Read More: 10वीं-12वीं पास बेरोजगारों को मिल रहा सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, न परीक्षा न इंटरव्यू

Indian Army Physical Test
इंडियन आर्मी रैली भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 170 सेमी और वजन 50 किग्रा होना जरुरी है। सीना न्यूनतम 77 सेमी और 5 सेमी फुलाव होना चाहिए। क्लर्क पद के लिए लंबाई में छूट दी गई है उक्त पद हेतु अभ्यर्थी की लंबाई 162 सेमी होनी चाहिए। शारीरिक दक्षता परीक्षा 100 अंकों की होगी। 9 फ़ीट डिच और जिग ज़ैग बैलेंस को क्वालीफाई करना होगा। 60 अंकों की दौड़ और 40 अंकों की बीम-बार होगी।

Indian Army Medical Test
रैली भर्ती में मेडिकल टेस्ट ग्राउंड में ही चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जाता है। जिन अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा पास कर ली होती है वे चिकित्सा परीक्षण के लिए पात्र होते हैं। जिन अभ्यर्थियों को चिकित्सा परिक्षण में रैफर मिल जाता है वे 14 दिन के अंदर दिए गए हॉस्पिटल में पुनः जांच करवा सकते हैं। MH/CH/BH के चिकित्सा विशेषज्ञों के द्वारा रैफर तोड़े जाने के बाद अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पात्र माना जाता है। पहले ग्राउंड फ़ीट कैंडिडेट की परीक्षा रैफर कैंडिडेट से पहले आयोजित की जाती थी। लेकिन अब सभी कैंडिडेट्स की परीक्षा एक साथ आयोजित की जाती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jDN0go

10वीं-12वीं पास बेरोजगारों को मिल रहा सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, न परीक्षा न इंटरव्यू

नई दिल्ली। आज के समय में सरकारी नौकरी का मिलना काफी संघर्ष भरा काम है। तमाम डिग्री डिप्लोमा हासिल करने के बाद भी लोग सड़कों पर खड़े देखे जा सकते है लेकिन इस बार आपको सरकारी नौकरी पाने का भरपूर मौका मिल रहा है। जो लोग सरकारी विभाग में नौकरी पाना चाहते है वे इस जानकारी पर अवश्य ध्यान दें।

आपको बता दें की भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी नॉदर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड और कोल इंडिया में कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस पर अपना आवेदन जल्द से जल्द करें।

आवेदन की प्रारंभिक तिथि : जानकारी मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 15 अक्टूबर हैं। जबकि अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है। यदि आप इस बारे में और अधिक जानकारी पाना चाहते है तो इस बारे ऑनलाइन पता लगा सकते है।

पदों का विवरण : जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक HEMM मैकेनिक के 120 पद, इलेक्ट्रीशियन के 120 पद, वेल्डर के 120 पद और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 120 पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन मांगे हैं।

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता 10वीं, 12वीं पास निर्धारित की गई हैं।

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन 10वीं, 12वीं में आये मार्क्स के आधार पर होगा। इसके लिए न परीक्षा न इंटरव्यू होगा।

अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट लिंक : https://ift.tt/35WNBFg



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3eb24RB

हैकर्स ने रची बड़ी साजिश, 100 हाई प्रोफाइल लोगों पर साइबर अटैक, माइक्रोसॉफ्ट ने ऐसे किया नाकाम

फिरौती मांगने या जानकारियां हासिल करने के लिए हैकर्स अक्सर किसी व्यक्ति पर साइबर अटैक करते हैं और उनके अकाउंट्स को निशाना बनाते हैं। दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट (microsoft) ने हाल ही एक ऐसे ही बड़े साइबर अटैक को नाकाम कर दिया। यह साइबर हमला 100 से ज्यादा हाईप्रोफाइल लोगों पर किया गया था। इस हमले का मकसद खुफिया जानकारियां हासिल करना था। इसमें हैकर्स ने पूर्व राजदूतों और वरिष्ठ नीति विशेषज्ञों के अकाउंट्स पर निशाना बनाया था।

इन लोगों को बनाया हैकर्स ने निशाना
ईरानी हमलावर फॉस्फोरस ने सऊदी अरब में होने वाले आगामी म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन और थिंक 20 (टी 20) शिखर सम्मेलन के संभावित प्रतिभागियों को निशाना बनाया था। सुरक्षा के विषय को लेकर म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन राज्य के प्रमुखों और अन्य विश्व नेताओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण मीटिंग है और यह लगभग 60 साल से लगातार हो रही है। इसी तरह थिंक 20 भी एक अहम कार्यक्रम है जो जी20 देशों के लिए नीतिगत आइडिया तैयार करती है।

यह भी पढ़ें—एक बार चार्ज करने के बाद 28 हजार साल चलेगी यह बैटरी, अनोखे तरीके से बनाई गई

cyber_attack2.png

भेजे गए फर्जी मेल
माइक्रोसॉफ्ट में कस्टर सिक्योरिटी एंड ट्रस्ट के वाइस प्रेसिडेंट ने टॉम बर्ट ने कहा कि वर्तमान विश्लेषण के आधार पर हमें नहीं लगता है कि यह गतिविधि किसी भी तरह से अमेरिकी चुनावों से जुड़ी है। हमलावर ईमेल के जरिए इन कार्यक्रमों में सम्मिलित होने वाले संभावित मेहमानों को फर्जी मेल भेज रहे थे। ये ईमेल अंग्रेजी में थे और इन्हें पूर्व सरकारी अधिकारियों, नीति विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और गैर-सरकारी संगठनों के नेताओं को भेजा गया था।

यह भी पढ़ें—डेटा चुराते हैं बच्चों के ये तीन एप्स, अगर आपके मोबाइल में हैं तो तुरंत करें डिलीट

इसलिए बनाया निशाना
बर्ट ने एक बयान में कहा कि उनका मानना है कि खुफिया जानकारियां पाने के मकसद से ये हमले हुए। हमले के पीड़ितों में पूर्व राजदूत और अन्य वरिष्ठ नीति विशेषज्ञ शामिल थे जो अपने-अपने देशों में वैश्विक एजेंडा बनाने और विदेश नीतियों को आकार देने में मदद करते हैं। इस गतिविधि को माइक्रोसॉफ्ट के थ्रेट इंटेलिजेंस सेंटर या एमएसटीआईसी द्वारा उजागर किया गया था। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि हमेशा की तरह व्यापार और व्यक्तिगत ईमेल खातों में मल्टी-फैक्टर अथेंटिकेशन लागू करने से ऐसे हमलों को सफलतापूर्वक रोका जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jFELjL

एक बार चार्ज करने के बाद 28 हजार साल चलेगी यह बैटरी, अनोखे तरीके से बनाई गई

जब हम स्मार्टफोन खरीदते हैं तो यह जरूर देखते हैं कि उसका बैटरी बैकअप कितना है। हालांकि स्मार्टफोन ही नहीं अन्य कई गैजेट्स की बैटरी भी कुछ घंटों में ही डिस्चार्ज हो जाती है और हमें फिर से उसे चार्ज करना पड़ता है। लेकिन जरा सोचिए कि आपके स्मार्टफोन या गैजेट में कोई ऐसी बैटरी लगा दी जाए जो एक बार चार्ज करने के बाद पूरी जिंदगी चलती रहे तो। एक कंपनी ने ऐसी ही बैटरी बनाई है, जिसे एक बार चार्ज करने के बाद वह 28 हजार साल तक चलेगी। इससे आपको बैटरी से चलने वाली किसी चीज को बार—बार चार्ज करने की जरूरत नहीं होगी।

चलेगी 28 हजार वर्ष तक
पिछले दिनों कैलिफोर्निया की एक कंपनी ने ऐसी ही बैटरी बनाने का दावा किया है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर उसे 28 हजार साल तक चार्ज करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। मतलब अगर आप उस बैटरी को अपने स्मार्टफोन या घडी में लगा दें तो बैटरी 28 हजार साल तक डिस्चार्ज नहीं होगी। ये बैटरी NDB कंपनी ने बनाई है। इस बैटरी को एक आर्टिफिशियल डायमंड के छोटे से बॉक्स में कार्बन 14 न्यूक्लियर वेस्ट में फंसाकर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें—मोबाइल स्क्रीन पर लगे स्क्रैच को हटाएं इन अमेजिंग ट्रिक्स से, चमक उठेगी डिस्प्ले

सेल्फ चार्जिंग बैटरी
इस बैटरी को सेल्फ चार्जिंग बैटरी भी कहा जाता है। कंपनी का कहना है कि इस बैटरी से फोन, घड़ी, लैपटॉप, कैमरा, मॉनीटर्स के अलावा कई तरह के इलेक्ट्रिक उपकरण चला सकते हैं। साथ ही कंपनी का दावा है कि यह बैटरी पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके ऊपर रेडियोएक्टिव हीरे से एक लेप लगाया गया है। इस लेप की वजह से यह बैटरी कभी लीक नहीं होगी। इसमें लगे हीरे और कार्बन के रिएक्शन की वजह से बिजली बैटरी के अंदर ही स्टोर होगी।

battery2.png

बिजली भी मिल सकेगी
कंपनी का कहना है कि 28 हजार साल चलने वाली इस बैटरी से लोगों को काफी फायदा होगा। अगर इस बैटरी को कंप्यूटर चिप्स में लगा दिया जाए तो इससे काफी फायदा होगा। साथ ही कंपनी का दावा है कि इससे लोगों को बिजली भी मिल सकेगी और इस बैटरी के जरिए लोग अपने घरों में बिजली जला सकेंगे।

यह भी पढ़ें—WhatsApp पर रोजाना भेजे जाते हैं 100 अरब मैसेज, जानें ऐसे ही कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

मेडिकल जगत में भी इस बैटरी की जरूरत
कंपनी का कहना है कि इस बैटरी की जरूरत मेडिकल जगत में भी है। कंपनी का कहना है कि पेसमेकर और ट्रांसप्लांट जैसे जीवनरक्षक उपकरण बैटरी पर ही चलते है। इन्हें बार-बार बदलना पड़ता है। अगर इन उपकरणों में यह बैटरी लगा दी जाए तो ऐसा करने की नौबत नहीं पड़ेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37XpRTV

SSC MTS 2019 Final Result जारी, जानें कब होंगे डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फाइनल रिजल्ट यहां से करें डाउनलोड

SSC MTS 2019 Final Result: कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल) भर्ती परीक्षा 2019 के पेपर-2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार पेपर -2 में शामिल हुए हैं, वे सभी अपने रिजल्ट एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने रिजल्ट के साथ ही कट ऑफ अंक भी जारी किए हैं। परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए नियत तिथि तक उपस्थित होंगे।

Click Here For Check SSC MTS 2019 Paper-2 Result

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने यह रिजल्ट दो ग्रुप में जारी किया है। पहले ग्रुप में 18 से 25 वर्ष के चयनित उम्मीदवार शामिल हैं, जिनकी संख्या कुल 17004 है। दूसरा ग्रुप 18-27 वर्ष की आयु वाले कैंडिडेट्स का है, जिनकी संख्या 3898 है। इस प्रकार पेपर – 2 में सफल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या 20,902 है।

Read More: कांस्टेबल के 4000 पदों पर भर्ती का शार्ट नोटिफिकेशन जारी, पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें

SSC MTS 2019 Document Verification
कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा 2019- पेपर -1 की लिखित परीक्षा के आधार पर 1,20,713 उम्मीदवारों को पेपर -2 के लिए पात्र घोषित किया था। इसके बाद SSC MTS Paper -2 का आयोजन किया गया है। यह परीक्षा 26 नवंबर 2019 को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई। इस परीक्षा के लिए चयनित 1,20,713 उम्मीदवारों में केवल 96478 उम्मीदवार ही उपस्थित हुए थे।

Read More: पानीपत रिफाइनरी में निकली भर्ती, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

पेपर-2 परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के अंक 5 नवंबर 2020 को आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। इसके बाद SSC MTS Paper -2 में सफल घोषित उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन किया जायेगा। डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम क्षेत्रीय कार्यालयों में आयोजित किया जायेगा। इसके लिए एडमिशन सर्टिफिकेट क्षेत्रीय आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। कैंडिडेट्स उसे वहीँ से चेक कर सकेंगें और उसका प्रिंटआउट भी ले सकेंगें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/320HZsi

RRB Exam date 2020: आरआरबी ने घोषित की भर्ती परीक्षा की तारीख, एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी

RRB Exam 2020 Date: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने परीक्षा आयोजित कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रेलवे ने CEN 03/2019 नोटिफिकेशन के जरिए 30 श्रेणियों में भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। इन आवेदनों की स्क्रूटनी पूरी होने के बाद 15 अक्टूबर 2020 को एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने का लिंक एक्टिवेट किया गया था।


अब रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने मिनिस्ट्रियल व आइसोलेटेड कैटेगरी के पदों पर भर्ती परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है। जारी शेड्यूल के अनुसार, आरआरबी द्वारा इन भर्तियों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का आयोजन 15 दिसंबर 2020 से 23 दिसंबर 2020 के बीच किया जाएगा।

Read More: पुलिस, शिक्षक सहित अन्य के 22 हजार पदों पर निकली सरकारी नौकरियां, जल्द करें अप्लाई

बोर्ड ने कहा है कि कोविड-19 दिशानिर्देशों का ध्यान रखते हुए परीक्षा आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी अपने एग्जाम सिटी व तारीख की जानकारी परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले संबंधित आरआरबी वेबसाइट पर देख सकेंगे। वहीं, एडमिट कार्ड / ई-कॉल लेटर सीबीटी शुरू होने के 4 दिन पहले से डाउनलोड किए जा सकेंगे।

RRB NTPC Exam से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी

RRB NTPC Exam: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा नॉन- टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा का आयोजन किया जाने वाला है। चयन के लिए RRB NTPC Exam 15 दिसंबर से शुरू होगी। यह पहली चयन परीक्षा है और इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण की परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

Read More: शिक्षकों के 15508 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, जानें आवेदन सहित पूरा प्रोसेस

NTPC भर्ती के लिए आयोजित परीक्षाओं में चयन मापदंडों के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। उम्मीदवार के द्वारा दिए गए हर गलत उत्तर के लिए निर्धारित अंक काटे जाएंगे। गलत उत्तर देने पर सही उत्तर के अंक से कटौती की जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mDjTLZ

लोगों के लिए मुसीबत बना iphone 12, चाकू की तरह कट रही उंगलियां! जानें पूरा मामला

iphone निर्माता कंपनी Apple ने हाल ही एक वर्चुअल इवेंट में iphone 12 सीरीज के मॉडल लॉन्च किए। 30 अक्टूबर से आईफोन 12 भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध भी हो गए हैं। हालांकि अमरीका, चीन व अन्य देशों में यह भारत से पहले बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए। अब कुछ यूजर्स ने आईफोन 12 को लेकर शिकायत की है। यूजर्स का कहना है कि नया आईफोन उनके हाथों को नुकसान पहुंचा रहा है।

यह है मामला
चाइनीज पब्लिकेशन माई ड्राइवर्स (My Drivers) की रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 12 के कॉर्नर बहुत ज्यादा शार्प हैं और उससे यूजस के हाथों में गहरे निशान हो रहे हैं। कुछ लोगों ने तो उंगलियों में कट लगने की भी शिकायतें की हैं। यूजर्स ने तस्वीरें भी पोस्ट की है। माई ड्राइवर्स ने इन तस्वीरों को भी पब्लिश किया है।

यह भी पढ़ें-Amazon से ऑर्डर किया Redmi 8A Dual स्मार्टफोन, बॉक्स खोलकर देख तो उड़ गए होश

सोशल मीडिया पर तस्वीरें की पोस्ट
चाइनीज पब्लिकेशन ने जो तस्वीरें प्रकाशित की हैं, वे चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीचैट (WeChat) के स्क्रीनशॉट लग रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कई यूजर्स ने Weibo और Tieba जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चोटिल उंगलियों की तस्वीरें शेयर की हैं। यूजर्स का दावा है कि आईफोन 12 सीरीज के किनारे इतने धारदार हैं कि उंगलियां कट जा रही हैं।

iphone.png

फोन पकड़ने की वजह से हुआ ऐसा
प्रकाशित की गई तस्वीरों में एक व्यक्ति के हाथ में गहरे निशान बने नजर आ रहे हैं, जो लगता है कि फोन पकड़ने की वजह से हुए हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में एक व्यक्ति के हाथ की उंगली से खून निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह सब आईफोन 12 के धारदार किनारों की वजह से हुआ है। हालांकि राजस्थान पत्रिका इस खबर की पुष्टि नहीं करता।

राउंड नहीं बॉक्स की तरह किनारे
बता दें कि एप्पल ने iPhone 12 की डिजाइन में बदलाव किया है। इसके किनारे आईफोन 11 सीरीज की तरह राउंड नहीं, बल्कि आईफोन 4 की तरह हैं। आईफोन 12 के किनारे किसी बॉक्स के किनारे की तरह हैं। आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी के फ्रेम एल्यूमीनियम के हैं। इसी वजह से इन फोन के एरगोनॉमिक फैक्टर पर सवाल उठता है।

यह भी पढ़ें-10 हजार रु से भी कम में मिल रहे हैं शानदार फीचर्स से लैस ये स्मार्टफोन्स

मैगसेफ चार्जिंग को लेकर शिकायत
बता दें कि अमरीकी यूजर्स ने आईफोन में मैगसेफ चार्जिंग को लेकर शिकायत की है। इनका कहना है कि आईफोन के बैक कवर के ऊपर से मैगसेफ चार्जर लगाने पर कवर पर निशान पड़ रहे हैं। बिना कवर के आईफोन की बैक पर भी निशान पड़ रहे हैं। हालांकि ये हाथ से ही वाइप करने पर मिट जाते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Jn6idw

Bihar Forest Recruitment 2020: आवेदन फॉर्म में त्रुटि वाले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, यहां से करें चेक

Bihar Forest Recruitment 2020: बिहार वन विभाग ने वनपाल और वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2020 के लिए ऐसे उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, जिनके आवेदन फॉर्म में त्रुटियां हैं। इन उम्मीदवारों ने फोटो और हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया है, या फिर ये इनकी साइज स्पष्ट नहीं हैं। सीएसबीसी ने उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में संशोधन करने का आखिरी मौका दिया है। वैसे, सभी उम्मीदवार जो आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूची में शामिल हैं, वे अपना फोटो व हस्ताक्षर पुनः अपलोड करें। वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम और पिता के नाम के जरिए लिस्ट चेक कर सकते हैं। त्रुटि सुधार के लिए 2 नवंबर से 6 नवंबर तक का समय दिया गया है।

Read More: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी, पात्रता सहित पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें

Bihar Forest Recruitment 2020 Application correction

सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट, csbc.bih.nic.in पर 2 नवंबर से दिए गए लिंक के माध्यम से लॉगइन कर, उम्मीदवार अपना फोटो व सिग्नेचर दोबारा अपलोड कर सकते हैं। बता दें कि उम्मीदवारों को यह आखिरी मौका दिया जा रहा है। इसके बाद आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाने पर इसे निरस्त कर दिया जाएगा।

Read More: UCO Bank में यूजी और पीजी डिग्रीधारी युवाओं के लिए निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Bihar Forest Guard Application Window

सीएसबीसी बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को हाल ही में लिए हुआ रंगीन फोटो, जिसका बैकग्राउंड सफेद हो और 15 से 25 KB साइज के बीच हो, उसे वेबसाइट पर अपलोड करना है। साथ ही, अंग्रेजी एवं हिन्दी में हस्ताक्षर विज्ञापन में दी गई शर्तों के अनुसार वेबसाइट पर अपलोड करना है। स्कैन किए गए हस्ताक्षर का साइज भी 15 से 25 KB के बीच होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़नी चाहिए। यह भर्ती फॉरेस्टर के 236 और फॉरेस्ट गार्ड के 484 पदों पर निकाली गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HLuipQ

WhatsApp पर रोजाना भेजे जाते हैं 100 अरब मैसेज, जानें ऐसे ही कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हॉट्सएप (WhatsApp) दुनियाभर में काफी पॉपुलर है। इस प्लेटफॉर्म का पूरी दुनिया में अरबों लोग इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस मैसेजिंग एप WhatsApp को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि WhatsApp के जरिए रोजाना कितने मैसेज भेजे जाते हैं। जुकरबर्ग ने तिमाही रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि दुनिया के करीब 2.5 अरब लोग प्रतिदिन किसी-ना-किसी रूप में फेसबुक के किसी एक या अधिक एप का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनमें व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और फेसबुक मैसेंजर शामिल हैं।

व्हॉट्सएप पर भेजे जाते हैं प्रतिदिन इतने मैसेज
जुकरबर्ग ने बताया कि WhatsApp पर रोजाना करीब 100 अरब मैसेज भेजे जा रहे हैं। एक दिन में 100 अरब मैसेज का आंकड़ा व्हाट्सएप ने नए साल (2020) की संध्या पर पार किया था। जुकरबर्ग ने बताया कि दुनिया के करीब 2.5 अरब लोग प्रतिदिन व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और फेसबुक मैसेंजर जैसे एप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें—मोबाइल स्क्रीन पर लगे स्क्रैच को हटाएं इन अमेजिंग ट्रिक्स से, चमक उठेगी डिस्प्ले

1 करोड़ विज्ञापनदाता
बता दें कि व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम को लोग अपने बिजनेस के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। इन सभी प्लेटफॉर्म पर विज्ञापनदाताओं की संख्या भी 10 मिलियन यानी एक करोड़ हो गई है। बता दें कि व्हॉट्सएप का बिजनेस फीचर छोटे व्यापारियों के बडे काम का है। हालांकि अब उन्हें इस सर्विस के लिए चार्ज देना होगा। हाल ही कंपनी ने इसका ऐलान किया।

whatsapp.png

साल दर साल बढ़ रहा मैसेज का आंकडा
नए साल की संध्या पर व्हाट्सएप के जरिए सबसे ज्यादा मैसेज भेजे जाते हैं। इसका आंकडा साल दर साल बढ़ रहा है। वर्ष 2017 में नववर्ष की संध्या पर व्हाट्सएप पर 63 अरब मैसेज भेजे गए थे। 2018 में यह आंकडा बढ़कर 75 अरब हो गया। 2019 में 100 अरब मैसेज भेजे गए। अब हर रोज 100 अरब मैसेज व्हॉट्सएप पर भेजे जा रहे हैं।

सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला गैर गूगल एप
व्हाट्सएप किसी भी एप के मुकाबले सबसे ज्यादा मैसेज डिलीवर करने वाला इंस्टेंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप बन गया है। इसके यूजर्स की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है। इस वर्ष जनवरी में व्हाट्सएप के एंड्रॉयड यूजर्स की संख्या पांच अरब के आंकड़े को पार कर गई थी। इसी के साथ व्हाट्सएप सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गैर-गूगल एप बन गया है।

यह भी पढ़ें—मोबाइल में स्लो है वाई—फाई की स्पीड तो इन आसान तरीकों से हो जाएगी फास्ट

आलवेज म्यूट फीचर
हाल ही व्हाट्सएप ने आलवेज म्यूट नाम से एक नया फीचर जासरी किया है। इस फीचर के जरिए आप किसी शख्स या ग्रुप को हमेशा के लिए म्यूट कर सकते हैं। पहले अधिकतम एक साल के लिए म्यूट की सुविधा थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38amlpx

मोबाइल स्क्रीन पर लगे स्क्रैच को हटाएं इन अमेजिंग ट्रिक्स से, चमक उठेगी डिस्प्ले

जब हम नया मोबाइल खरीदते हैं तो शुरुआत में उसकी स्टाइल और डिजाइन बहुत अच्छी लगती है। मोबाइल की चमचमाती स्क्रीन सबको अपनी ओर आकर्षित करती है। लेकिन कुछ समय बाद जब स्क्रीन पर स्क्रैच पड़ने लगते हैं तो स्मार्टफोन की खूबसूरती फीकी पड़ जाती है। हम बहुत कोशिश करते हैं कि मोबाइल की स्क्रीन पर एक भी स्क्रैच न आए, लेकिन न चाहते हुए भी कई बार स्क्रैच लग ही जाते हैं। ऐसे में स्क्रीन गंदी लगने लगती है। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने फोन की स्क्रीन पर लगे स्क्रैच हट जाएंगे और आपके मोबाइल की स्क्रीन फिर से नई लगने लगेगी।

1 मैजिक इरेजर
मैजिक इरेजर स्क्रीन के स्क्रैच हटाने का सबसे अच्छा उपाय है। बता दें कि मैजिक इरेजर का उपयोग वैसे तो गंदगी को साफ करने के लिए किया जाता है, लेकिन यह मोबाइल की स्क्रीन पर लगे छोटे—छोटे स्क्रैच को भी साफ कर देता है। हालांकि इसका उपयोग करने में आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी।

यह भी पढ़ें—स्मार्टफोन खरीदने का है प्लान तो जरूर ध्यान में रखें इन बातों को, मिलेगा बेस्ट ऑप्शन

2 कार वैक्स
कार को चमकाने के लिए कार वैक्स पॅालिश का इस्तेमाल किया जाता है। जब कार पर वैक्स से पॉलिश की जाती है तो उस पर लगे छोटे—छोटे स्क्रैच हट जाते हैंं। इस वैक्स का उपयोग आप मोबाइल की स्क्रीन पर लगे स्क्रैच को हटाने में भी कर सकते हैं। थोड़ी—सी पॉलिश स्क्रीन पर लगाकर उसे कॉटन से घिसे। इसके बाद बाद उसे थोड़ी देर के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद उसे कॉटन से साफ कर लें। आपके फोन की स्क्रीन चमक उठेगी और स्क्रैच भी गायब हो जाएंगे।

scratch2.png

3 टूथपेस्ट
दांतों को चमकाने वाले टूथपेस्ट से भी मोबाइल स्क्रीन पर लगे स्क्रैच हटा सकते हैं। सबसे पहले कॉटन में थोड़ा सा टूथपेस्ट लें और उसे पूरी स्क्रीन पर अच्छे से लगा दें। हां, स्पीकर को बचाकर रखें। थोड़ी देर बाद साफ कॉटन से उस टूथपेस्ट को साफ कर लें। इससे छोटे—मोटे स्क्रैच हट जाएंगे। या रहे कि जेल वाले टूथपेस्ट का उपयोग न करें, सिर्फ सफेद टूथपेस्ट से यह नुस्खा अपनाएं।

4 बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा से भी आप फोन के स्क्रैच को हटा सकते हैं। इसके लिए आपको बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर उसका पेस्ट बना लें। अब उस पेस्ट को कॉटन में लेकर मोबाइल की स्क्रीन पर लगाएं। पेस्ट को लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। सूख जाने पर उसे कॉटन या कपड़े से साफ कर लें। आपके मोबाइल की स्क्रीन चकमने लगेगी और छोट—मोटे स्क्रैच भी हट जाएंगे।

यह भी पढ़ें—मोबाइल में स्लो है वाई—फाई की स्पीड तो इन आसान तरीकों से हो जाएगी फास्ट

5 पैंसिल इरेज़र
पैंसिल इरेजर से भी फोन के स्क्रैच मिटाए जा सकते हैं। स्क्रैच हटाने के लिए पैंसिल इरेजर से धीरे—धीरे और हल्के हाथों से स्क्रीन पर घिसना है। थोड़ी देर में ही स्क्रीन से छोटे—मोटे खरोंच गायब हो जाएंगे। याद रहे कि इरेजर अच्छी क्वॉलिटी का और सॉफ्ट होना चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35OWf8H

अब आसानी से चुन पाएंगे बेस्ट एप, Google ला रहा नया फीचर

Google इन दिनों अपनी सर्विेसेज को अपग्रेड कर उन्हें बेहतर बनाने की कोशिश में जुटा है। इस कड़ी में गूगल ने अपने कुछ एप्स बंद कर दिए हैं। वहीं कुछ एप्स में नए फीचर जोड़े हैं। अब गूगल जल्द ही अपने Playstore में एक नया फीचर जोड़ने जा रहा है। इस फीचर की सहायता से यूजर्स दो एप्स के बीच कंपैरिजन कर पाएंगे। बता दें अभी किसी यूजर को जब प्लेस्टोर से कोई एप डाउनलोड करनी होती है तो उन्हें वहां एक जैसे बहुत सारे एप्स मिलते हैं। उनमें वह कई बार कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन—सा एप अच्छा है। अब गूगल ऐसा फीचर ला रहा है कि आप दो एप्स के बीच कंपेयर कर यह जान सकते हैं कि उनके लिए कौन—सा एप बेस्ट रहेगा।

कंपेयर एप्स
गूगल के इस नए फीचर का नाम कंपेयर एप्स होगा। फिलहाल गूगल इस ऐप को टेस्ट कर रहा है। टेस्टिंग के लिए कुछ यूजर्स को यह फीचर वर्जन 22.4.28 प्लेस्टोर ऐप पर उपलब्ध होगा। इस फीचर के तहत एप्स की तुलना के लिए इनमें इस्तेमाल विजुअल क्वॉलिटी, एप सपोर्ट और ऑफलाइन प्लेबैक जैसे फीचर्स देखे जाएंगे। कंपेयर एप्स सेक्शन हर एप के नीचे पेज के बीच में दिखेगा। फिलहाल यह कुछ मशहूर मीडिया प्लेयर्स के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें—Telegram पर इस टूल के जरिए बनाई जा रहीं लड़कियों की अश्लील तस्वीरें, लाखों फोटोज हुईं वायरल

playstore_2.png

प्लेस्टोर पर 2 मिलियन एप्स
बता दें कि फिलहाल गूगल प्लेस्टोर पर 2 मिलियन एप्स हैं। ऐसे में यूजर्स को एप्स चुनने में हमेशा ये दिक्कत होती है कि उन्हें कौन सा एप डाउनलोड करना चाहिए और कौन—सा नहीं। अभी कोइ भी एप चुनने के लिए उसके फीडबैक को देखा जाता है, जो यूजर्स द्वारा दिए जाते हैं। वहीं गूगल ने अपने नए फीलचर कंपेयर एप्स को लेकर अभी स्पष्ट नहीं किया है कि यह फीचर कितने यूजर्स के लिए रोलआउट होगा।

यह भी पढ़ें—डेटा चुराते हैं बच्चों के ये तीन एप्स, अगर आपके मोबाइल में हैं तो तुरंत करें डिलीट

हैमबर्गर मेनू का हटाया
बता दें कि गूगल ने इसी माह प्लेस्टोर से हैमबर्गर मेनू को टेस्ट के दौरान हटाया। इसकी जगह गूगल साइड पैनल में एक फ्लोटिंग विंडो लाएगा, जहां सभी ऑप्शन यूजर्स को आसानी से दिख सकेेंगे। टेस्ट वर्जन में लाइब्रेरी, पेमेंट एंड सब्सक्रिप्शन और सेटिंग्स का शॉर्टकट जैसे विकल्प दिए गए हैं। साथ ही गूगल ने हाल ही जीमेल और दूसरे एप्स का लोगो भी बदले हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TCdaFE

30 अक्तूबर 2020

RRB NTPC Exam: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी, यहां पढ़ें

RRB NTPC Exam: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा नॉन- टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा का आयोजन किया जाने वाला है। चयन के लिए RRB NTPC Exam 15 दिसंबर से शुरू होगी। यह पहली चयन परीक्षा है और इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण की परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।


NTPC भर्ती के लिए आयोजित परीक्षाओं में चयन मापदंडों के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। उम्मीदवार के द्वारा दिए गए हर गलत उत्तर के लिए निर्धारित अंक काटे जाएंगे। गलत उत्तर देने पर सही उत्तर के अंक से कटौती की जाएगी।

Read More: शिक्षकों के 15508 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, जानें आवेदन सहित पूरा प्रोसेस

RRB NTPC Exam Negative Marking

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कुल अंकों में से 1/3 अंक काटा जाएगा। यह परीक्षा स्क्रीनिंग प्रकृति की होगी और प्रश्नों के मानक पदों के लिए निर्धारित शैक्षिक मानकों के अनुसार निर्धारित होंगे।

इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार कंप्यूटर आधारित परीक्षा के अगले चरण के लिए उपस्थित होंगे। परीक्षा कई दिनों तक आयोजित की जाएगी, जिसके बाद परीक्षा परिणाम मेरिट लिस्ट के रूप में जारी किया जाएगा। सभी चरणों में मेरिट सूची कटऑफ के आधार पर जारी की जाएगी।

Read More: पुलिस, शिक्षक सहित अन्य के 22 हजार पदों पर निकली सरकारी नौकरियां, जल्द करें अप्लाई

RRB NTPC Exam Centre 2020

- कंप्यूटर-आधारित परीक्षा का दूसरे चरण पहले की तुलना में कठिन होगा। इसमें भी नेगेटिव मार्किंग होगी, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कुल 1 / 3 की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

- ट्रेन्स क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस जैसे कुछ पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा के दूसरे चरण के बाद आगे कोई परीक्षा नहीं होगी।

- हालांकि, स्टेशन मास्टर और ट्रैफिक असिस्टेंट जैसे कुछ अन्य पदों के लिए, कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट होगा।

- प्रत्येक कैटेगरी के लिए स्टेशन मास्टर या ट्रैफिक सहायक की रिक्तियों की संख्या के 8 गुना के बराबर उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित योग्यता परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। परीक्षा में केवल अंग्रेजी और हिंदी में प्रश्न और उत्तर के विकल्प होंगे और कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31VrxJV

स्मार्टफोन खरीदने का है प्लान तो जरूर ध्यान में रखें इन बातों को, मिलेगा बेस्ट ऑप्शन

फेस्टिव सीजन चल रहा है तो सभी ई—कॉमर्स वेबसाइट्स पर सेल रही है। इस सेल में सभी कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स पर अच्छी डील ऑफर कर रही हैं। साथ ही नए-नए स्मार्टफोन्स भी लॉन्च हो रहे हैं। बहुत सारे यूजर्स इस फेस्टिव सीजन में स्मार्टफोन खरीदने का प्लान भी बना रहे हैं। कई बार वे इतने सारे ऑप्शंस देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सा स्मार्टफोन खरीदें। अगर आप भी इस दिवाली नया स्मार्टफोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें और आप अपनी पसंद और जरूरतों के हिसाब से एक अच्छा स्मार्टफोन खरीद पाएंगे।

बजट—
कोई भी नया स्मार्टफोन लेने से पहले आप अपना बजट तय करें।
बाजार में एंट्री लेवल स्मार्टफोन के लेकर फ्लैगशिप डिवाईस तक सभी सेग्मेंट्स में ढ़ेरों ऑप्शन्स मौजूद हैं। इन दिनों कम कीमत में अच्छे फीचर्स वाले स्मार्टफोन बाजार में आ रहे हैं। आपको 11,000 से 19,000 तक के बजट में लेटेस्ट फीचर्स वाले स्मार्टफोन मिल जाएंगे। वहीं 20,000 से 35,000 रुपए के बजट में पॉवरफुल फीचर्स वाले फोन मिल जाएंगे। इससे उपर की रेंज में आप और भी शानदार स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। लेकिन सबसे पहले आपको स्मार्टफोन के लिए अपना बजट तय करना होगा। आपका बजट जिस सेगमेंट के अनुसार हो उसी रेंज में अपने लिए ऑप्शन्स ढूंढें।

यह भी पढ़ें—10 हजार रु से भी कम में मिल रहे हैं शानदार फीचर्स से लैस ये स्मार्टफोन्स

जरूरत को पहचानें
मोबाइल पहले की तरह अब सिर्फ कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए ही काम नहीं आते। स्मार्टफोन अब व्यक्ति के दैनिक दिनचर्या का एक अहम हिस्सा बन गए हैं। इससे हम नौकरी से संबंधित काम करते हैं और अपना मनोरंजन भी इसी में ढूंढते हैं। तो फोन लेने से पहले आप यह डिसाईड जरूर कर लें कि इसमें आपकी जरूरत के सभी फंक्शन हैं या नहीं। जैसे कि फोटोग्राफी के अच्छा कैमरा, लंबा बैटरी बैकअप, ज्यादा इंटरनल स्टोरेज और बड़ी डिसप्ले आदि।

smartphone_2.png

फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए
आजकल युवाओं में फोटोग्राफी का काफी क्रेज देखने को मिलता है। वह दिन में कई बार सेल्फी लेते हैं और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करते हैं। अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं तो आपके मोबाइल में कैमरा ज्यादा मैगापिक्सल का होना चाहिए। ऐसे में अगर आपको भी फोटोग्राफी का शौक है तो स्मार्टफोन में कैमरा देखकर ही खरीदना चाहिए, जो आपके बजट में हो। फिलहाल बाजार में 6 कैमरा सेंसर्स वाले मोबाइल्स से लेकर 108 मेगापिक्सल की पॉवर वाले स्मार्टफोंस उपलब्ध हैं।

गेम लवर्स के फास्ट प्रोसेसिंग
भारत में मोबाइल गेम लवर्स की संख्या काफी बढ़ती जा रही है। बच्चों से लेकर युवा तक मोबाइल में गेम खेलकर अपना मनोरंजन करते हैं। ऐसे में आपको ऐसा फोन लेना चाहिए जो हैंग की शिकायत के स्मूथली काम करता रहे। बेतहर प्रोसेसिंग के लिए मोबाइल में कौन सी चिपसेट लगी है, प्रोसेसर कौन सा दिया है और रैम व मेमोरी चेक करनी चाहिए। फोन में मौजूद जीपीयू को भी चेक करना होगा।

यह भी पढ़ें—Flipkart Big Diwali Sale आज से: इन स्मार्टफोन्स पर 45 हजार रु तक का डिस्काउंट

बैटरी बैकअप
एक बार फोन चार्च करने के बाद उसे लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए फोन का बैटरी बैकअप अच्छा होना चाहिए। कई बार मोबाइल में बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने की समस्या आती है। ऐसे में पहले यह देख लें के स्मार्टफोन में कितने एमएएच पॉवर की बैटरी दी गई है। वैसे इन दिनों मार्केट में 6,000एमएएच बैटरी वाले कई स्मार्टफोन मिल जाएंगे। वहीं आजकल के ज्यादातर स्मार्टफोन्स में 4,000एमएएच से 5,000एमएएच बैटरी वाले स्मार्टफोन्स मार्केट में आ रहे हैं। साथ ही इन दिनों लॉन्च हो रहे स्मार्टफोन्स की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली आ रही हैं।

रैम और स्टोरेज—
मोबाइल में व्यक्ति प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों तरह का डेटा रखता है। साथ ही मनोरंजन की सामग्री जैसे तस्वीरें, गाने और फिल्में रखते हैं। आजकल मोबाइल में ही 32जीबी से लेकर 128जीबी स्टोरेज आम हो चुकी है। ऐसे में बड़ी स्टोरेज के साथ ही UFS यानि यूनिवर्सल फ्लैश स्टोरेज पर ध्यान देना भी जरूरी है। यूएफएस उस फोन में फाईल ट्रांसफर की स्पीड को सेट करती है, कि कितनी तेजी से डाटा इर्पोट-एक्पोर्ट होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HO96Q9

आपकी आवाज से कंट्रोल होगा TCL का यह 4K स्मार्ट टीवी, कीमत बहुत कम

स्मार्ट टीवी निर्माता कंपनी TCL ने भारत में एक सस्ता और जबरदस्त फीचर्स से लैस 4K स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। इसकी टीवी की खासियत है कि आपकोे इसमें कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। इसे टीसीएल ने P615 के नाम से लॉन्च किया है। यह टीवी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। टीसीएल के अल्ट्रा HD 4K Smart Android TV P615 को भारत में 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच स्क्रीन साइज मॉडल्स में उतारा गया है। अमेजन पर चल रही सेल में इस टीवी की बिक्री शुरू हो गई है।

कीमत
टीसीएल के इस 4k स्मार्ट टीवी की कीमतों के बारे में बात करें तो इसकी प्राइस ज्यादा नहीं है। P615 43 इंच मॉडल टीवी की कीमत 23,999 रुपए रखी गई है। वहीं P615 के 50 इंच वाला मॉडल आपको 29,999 रुपए में मिलेगा। वहीं इसके 55 इंच मॉडल की कीमत की बात करें तो यह 38,499 रुपए में लॉल्च किया गया है।

यह भी पढ़ें—Amazon से ऑर्डर किया Redmi 8A Dual स्मार्टफोन, बॉक्स खोलकर देख तो उड़ गए होश

फीचर्स
TCL के इस टीवी में आपको कई खूबियां मिलेंगी। टीसीएल के इन टीवी मॉडल की खास बात ये है कि इनमें नेटफ्लिक्स, जी5, अमेजन प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की एप्स आपको पहले से इंस्टॉल मिलेंगी। इसके अलावा कई अन्य एप्स भी आपको प्री इंस्टॉल मिलेंगी। वहीं कंपनी इसमें बेहतर पिक्चर क्वॉलिटी और शानदार साउंड क्वॉलिटी का दावा कर रही है। कंपनी का कहना है कि 4k टीवी की ब्राइटनेस, कॉन्ट्रास्ट और कलर समेत अन्य डीटेल जबरदस्त हैं।

tcl.png

गूगल असिस्टेंट फीचर
टीसीएल टीवी P615 में यूजर्स को बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट फीचर मिलेगा। इस फीचर की मदद से यूजर वॉयस कमांड के जरिए टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं। वहीं इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट की सहायता से अन्य डिवाइस को इस टीवी के साथ आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें—10 हजार रु से भी कम में मिल रहे हैं शानदार फीचर्स से लैस ये स्मार्टफोन्स

डॉल्बी ऑडियो साउंड सिस्टम
टीसीएल के P615 टीवी में डॉल्बी ऑडियो साउंड सिस्टम दिया गया है। इससे यूजर्स बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी का लुत्फ उठा पाएंगे। बता दें कि हाल ही टीसीएल ने भारत में साउंडबार भी लॉन्च किया था। इस फेस्टिवल सीजन में टीसीएल कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही है। इन पर ऑफर्स भी मिल रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35M0r98

SSC CHSL, CGL Skill Test 2018: आयोग ने जारी किए स्किल टेस्ट से संबंधित वीडियो और जरुरी निर्देश, यहां पढ़ें

SSC CGL and SSC CHSL Skill Test 2018: कर्मचारी चयन आयोग ने CHSL और CGL 2018 के स्किल टेस्ट को लेकर जरुरी नोटिस जारी किया है। अब स्किल टेस्ट से संबंधित वीडियो और दिशा -निर्देश एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। जो अभ्यर्थी एसएससी सीजीएल परीक्षा 2018 और एसएससी सीएचएसएल स्किल टेस्ट के लिए पात्र है, वे एसएससी द्वारा जारी नोटिस को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।


इस नोटिस में कहा गया है कि टाइपिंग टेस्ट के बाद टाइप्ड टेक्स्ट का प्रिंट आउट नहीं लिया जायेगा। इस नोटिस में यह भी कहा गया है कि इंग्लिश टाइपिंग/डेस्ट के अभ्यर्थी स्किल टेस्ट के दौरान इंग्लिश (यूनाइटेड स्टेट्स) का ऑप्शन चुनें।

Read More: पुलिस, शिक्षक सहित अन्य के 22 हजार पदों पर निकली सरकारी नौकरियां, जल्द करें अप्लाई

SSC Skil Test 2018 Instruction
एसएससी CHSL 2018 का स्किल टेस्ट 26 नवंबर 2020 को और एसएससी CGL 2018 का स्किल टेस्ट 18 दिसंबर और 19 दिसंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा।

एसएससी ने नोटिस में बताया है कि परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए आयोग की ऑफिशियल साईट @ssc.nic.in पर टाइपिंग टेस्ट का एक वीडियो भी अपलोड किया गया है। इस डेमो वीडियो की मदद से कैंडिडेट्स स्किल टेस्ट का अंदाजा लगा सकते हैं।

Read More: कृषि विभाग में 863 पदों पर निकली भर्ती, पात्रता सहित पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें

SSC Skill Test 2018 Video

उम्मीदवार सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट nic.in को लॉग इन करें।
उसके बाद होम पेज पर दिए गए Candidates Corner सेक्शन पर जाएं।
यहां CHSL, CGL 2018 Skill Test के ऑप्शन पर क्लिक करें।
भाषा का चयन करें और यूट्यूब वीडियो को अच्छे से देखें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TCkRvB

मोबाइल में स्लो है वाई-फाई की स्पीड तो इन आसान तरीकों से हो जाएगी फास्ट

भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या बहुत ज्यादा है। कोरोना की वजह से वर्क फ्रॉम होम और स्टडी फ्रॉम होम के चलते इंटरनेट का उपयोग पहले से ज्यादा बढ़ गया है। हालांकि कई बार हमें इंटरनेट स्पीड की समस्या का सामना करना पड़ता है। बिना रूकावट वीडियो देखने के लिए और अन्य कई एक्टिविटीज के लिए अधिकांश लोग अपने फोन को वाई—फाई से कनेक्ट रखते हैं। बाहर जब हम किसी शॉपिंग मॉल या होटल में जाते हैं तो वहां भी फ्री वाई—फाई होता है। हालांकि कई बार वाई—फाई से कनेक्ट होने के बाद भी फोन में इंटरनेट स्लो चलता है। ऐसे में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आल हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनकी सहायता से आप अपने फोन में वाई—फाई की स्पीड को तेज कर सकते हैं।

फ्रिक्वेंसी बैंड सेटिंग
किसी भी स्मार्टफोन में वाई—फाई की स्पीड उसके फ्रिक्वेंसी बैंड पर काफी निर्भर करती है। आजकल स्मार्टफोन्स में 5गीगाहर्ट्ज तक की फ्रिक्वेंसी बैंड का सपोर्ट दिया जाता है। आप अपने फ्रिक्वेंसी बैंड को ऑटो मोड पर सेट रखें। इससे वाई-फाई डिवाईस द्वारा आ रही फ्रिक्वेंसी के हिसाब से स्मार्टफोन खुद ही उस पर शिफ्ट हो जाएगा और आपक इंटरनेट बिना रूकावट चलता रहेगा।

यह भी पढ़ें—बिना इंटरनेट भी यूज कर सकते हैं Google Maps, फॉलो करने होंगे ये स्टेप

कैशे मैमोरी
हम फोन में कई एप्स खोलकर रखते हैं। कई वेबसाइट्स भी खोलते हैं और सर्च करते हैं। ऐसे में उन वेबसाइट्स के नाम पर सेव हो रही कैशे मैमोरी कई बार ज्यादा स्टोर हो जाती है। ऐसे में आपका ब्राउजर स्लो काम करने लगता है और आपको लगता है कि इंटरनेट स्लो हो गया। ऐसे में आप कैशे मैमोरी को समय—समय पर डिलीट करते रहें। इसको आप ब्राउजर की सेटिंग में जाकर कैशे मैमोरी क्लीन कर सकते हैं। कैशे क्ल्यिर होने के बाद आपका ब्राउजर सही तरीके से और फास्ट काम करने लगेगा।

wifi2.png

मॉडम प्लेसमेंट
कई बार देखने में आता है कि एक कमरे में तो वाई—फाई अच्छे से काम कर रहा है लेकिन दूसरे कमरे में उसकी स्पीड कम हो जाती है। यह समस्या आपके फोन की नहीं बल्कि वाई—फाई मॉडम या राउटर के प्लेसमेंट की है। मॉडम को सही जगह न रखने की वजह से भी ऐसा हो सकता है। इस बात का ध्यान रखें कि राउटर या मॉडम से निकलने वाली वेव्स दीवार या दरवाजों के वजह से न रूके।

सॉफ्टवेयर अपडेट
कई बार मोबाइल में सॉफ्टवेयर अपडेट न करने की वजह से भी वाई—फाई की स्पीड कम हो जाती है। अगर आपके फोन में कोई नया अपडेट आया है तो उसे अपडेट कर लें। अपडेट करने के बाद आपके फोन को रीस्टार्ट जरूर करें। इसके बाद आपके फोन में वाई—फाई की स्पीड सही हो जाएगी।

यह भी पढ़ें—Telegram पर इस टूल के जरिए बनाई जा रहीं लड़कियों की अश्लील तस्वीरें, लाखों फोटोज हुईं वायरल

फोन कवर
हम अपने मोबाइल को डैमेज से बचाने के लिए उस पर कवर लगाते हैं। लेकिन कई बार ये कवर भी आपकी इंटरनेट स्पीड को स्लो कर सकते हैं। दरअसल, मेटल कवर या हार्ड प्लास्टिक शैल फोन के एंटिना बैंड्स को ढक लेती है। ऐसे में कई बार वाई-फाई वेव्स भी डिस्ट्रॉट हो जाती है, जिससे इंटरनेट की स्पीड धीमी पड़ जाती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3oHt7Zl

इंडियन आर्मी ने बनाया नया मैसेजिंग एप SAI, जानिए इसके जबरदस्त सिक्योरिटी फीचर्स के बारे में

आजकल कम्यूनिकेशन और चैटिंग के लिए ज्यादातर यूजर्स मैसेजिंग एप का इस्तेमाल करते हैं। व्हॉट्सएप सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप्स में से एक है। अब इंडियन आर्मी को भी व्हॉट्सएप जैसा मैसेजिंग एप मिल गया है। दरअसल,'आत्मनिर्भर भारत' अभियान के तहत भारतीय सेना ने एक नया मैसेजिंग एप डिवेलप किया है। इंडियन आर्मी के इस मैसेजिंग एप को 'Secure Application for the Internet (SAI)' नाम से लॉन्च किया गया है। कर्नल साई शंकर ने इस एप को बनाया है। आर्मी का यह एप एप इंटरनेट के जरिए एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर एंड-टू-एंड सिक्योर वॉयस, टेक्स्ट और विडियो कॉलिंग सर्विस सपोर्ट करता है।

बेहतर सिक्योरिटी फीचर्स
रक्षा मंत्रालय ने इस एप के बारे में जानकारी शेयर करते हुए बताया कि आर्मी द्वारा बनाया गया यह मैसेजिंग एप व्हाट्सएप, टेलिग्राम, SAMVAD और GIMS जैसा ही है। इंडियन आर्मी के इस एप में सिक्योरिटी फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। यह एप एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन मैसेजिंग प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करता है। मतलब इसका डेटा कोई थर्ड पार्टी नहीं ले सकती है। जिसको मैसेज भेजा गया है और जिसने मैसेज भेजा है, सिर्फ वही इसे पढ़ पाएंगे। एप डेवलेपर्स भी उस मैसेज को नहीं पढ़ सकते। मंत्रालय का कहना है कि SAI लोकल इन-हाउस सर्वर और कोडिंग के साथ सिक्योरिटी फीचर्स के साथ अन्य एप्स से बेहतर है। साथ ही इन फीचर्स को जरूरत के मुताबिक बदला भी जा सकता है।

यह भी पढ़ें—Telegram पर इस टूल के जरिए बनाई जा रहीं लड़कियों की अश्लील तस्वीरें, लाखों फोटोज हुईं वायरल

army.png

iOS प्लेटफॉर्म के लिए प्रक्रिया चालू
मंत्रालय ने एक बयान जारी कहा है कि इस एप को CERT-in और आर्मी साइबर ग्रुप के पैनल ऑडिटर्स द्वारा परखा गया है। वहीं अभी NIC पर इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (IPR) के लिए फाइलिंग पर काम जारी है। बता दें कि फिलहाल इसे एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए ही जारी किया गया है। iOS प्लेटफॉर्म के लिए इस एप पर काम चल रहा है। जल्द ही यह एप iOS प्लेटफॉर्म के लिए जारी कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें—डेटा चुराते हैं बच्चों के ये तीन एप्स, अगर आपके मोबाइल में हैं तो तुरंत करें डिलीट

रक्षा मंत्री ने दी बधाई
रक्षा मंत्रालय का कहना है कि नए एप SAI को पूरी आर्मी में इस्तेमाल किया जाएगा। इससे इस सर्विस के साथ सिक्योर मैसेजिंग की शुरुआत हो सके। वहीं रक्षा मंत्री ने इस एप का रिव्यू किया और कर्नल साई शंकर को एप बनाने के लिए बधाई दी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TCcnEF

इंडियन आर्मी ने बनाया नया मैसेजिंग एप SAI, जानिए इसके जबरदस्त सिक्योरिटी फीचर्स के बारे में

आजकल कम्यूनिकेशन और चैटिंग के लिए ज्यादातर यूजर्स मैसेजिंग एप का इस्तेमाल करते हैं। व्हॉट्सएप सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप्स में से एक है। अब इंडियन आर्मी को भी व्हॉट्सएप जैसा मैसेजिंग एप मिल गया है। दरअसल,'आत्मनिर्भर भारत' अभियान के तहत भारतीय सेना ने एक नया मैसेजिंग एप डिवेलप किया है। इंडियन आर्मी के इस मैसेजिंग एप को 'Secure Application for the Internet (SAI)' नाम से लॉन्च किया गया है। कर्नल साई शंकर ने इस एप को बनाया है। आर्मी का यह एप एप इंटरनेट के जरिए एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर एंड-टू-एंड सिक्योर वॉयस, टेक्स्ट और विडियो कॉलिंग सर्विस सपोर्ट करता है।

बेहतर सिक्योरिटी फीचर्स
रक्षा मंत्रालय ने इस एप के बारे में जानकारी शेयर करते हुए बताया कि आर्मी द्वारा बनाया गया यह मैसेजिंग एप व्हाट्सएप, टेलिग्राम, SAMVAD और GIMS जैसा ही है। इंडियन आर्मी के इस एप में सिक्योरिटी फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। यह एप एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन मैसेजिंग प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करता है। मतलब इसका डेटा कोई थर्ड पार्टी नहीं ले सकती है। जिसको मैसेज भेजा गया है और जिसने मैसेज भेजा है, सिर्फ वही इसे पढ़ पाएंगे। एप डेवलेपर्स भी उस मैसेज को नहीं पढ़ सकते। मंत्रालय का कहना है कि SAI लोकल इन-हाउस सर्वर और कोडिंग के साथ सिक्योरिटी फीचर्स के साथ अन्य एप्स से बेहतर है। साथ ही इन फीचर्स को जरूरत के मुताबिक बदला भी जा सकता है।

यह भी पढ़ें—Telegram पर इस टूल के जरिए बनाई जा रहीं लड़कियों की अश्लील तस्वीरें, लाखों फोटोज हुईं वायरल

army.png

iOS प्लेटफॉर्म के लिए प्रक्रिया चालू
मंत्रालय ने एक बयान जारी कहा है कि इस एप को CERT-in और आर्मी साइबर ग्रुप के पैनल ऑडिटर्स द्वारा परखा गया है। वहीं अभी NIC पर इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (IPR) के लिए फाइलिंग पर काम जारी है। बता दें कि फिलहाल इसे एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए ही जारी किया गया है। iOS प्लेटफॉर्म के लिए इस एप पर काम चल रहा है। जल्द ही यह एप iOS प्लेटफॉर्म के लिए जारी कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें—डेटा चुराते हैं बच्चों के ये तीन एप्स, अगर आपके मोबाइल में हैं तो तुरंत करें डिलीट

रक्षा मंत्री ने दी बधाई
रक्षा मंत्रालय का कहना है कि नए एप SAI को पूरी आर्मी में इस्तेमाल किया जाएगा। इससे इस सर्विस के साथ सिक्योर मैसेजिंग की शुरुआत हो सके। वहीं रक्षा मंत्री ने इस एप का रिव्यू किया और कर्नल साई शंकर को एप बनाने के लिए बधाई दी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TCcnEF

SSC JE Recruitment 2020: एसएससी जेई भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी मौका, आज ही करें अप्लाई

SSC Junior Engineer Recruitment 2020: एसएससी जूनियर इंजीनियरिंग भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन है। जो उम्मीदवार अभी तक किन्ही कारणों से आवेदन नहीं कर पाएं हैं, वे आज रात 11;30 बजे तक अप्लाई कर सकते है। पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

Click Here For More Details

एसएससी जेई 2020 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2020 से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार निचे दिए गए डाइरेक्ट लिंक की सहायता से भी सीधे आवेदन कर सकते हैं।

Read More: पुलिस, शिक्षक सहित अन्य के 22 हजार पदों पर निकली सरकारी नौकरियां, जल्द करें अप्लाई

SSC JE 2020 Vacancy Details
जूनियर इंजीनियर (सिविल)
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)
जूनियर इंजीनियर (क्वांटिटी सर्वेईंग एंड कॉन्ट्रैक्ट)

Read More: शिक्षकों के 15508 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, जानें आवेदन सहित पूरा प्रोसेस

SSC JE Pay-Scale
इन पदों पर नौकरी पाने वाले युवाओं को भारत सरकार द्वारा 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रति माह तक सैलरी दी जाएगी।

SSC JE 2020 Education Qualification
मान्यता प्राप्त विवि से संबंधित ट्रेड में बीई या बीटेक की डिग्री या फिर तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा 30 व 32 साल.. अलग-अलग विभागों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है। विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TzmUR2

Rajasthan Police Admit Card 2020 जल्द होंगे जारी, राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

Rajasthan Police Constable Admit Card 2020: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाने वाले हैं। अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र की डिटेल्स पहले ही जारी कर दी गई है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए करीब 17.5 लाख उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है। एडमिट कार्ड जारी किए जाने को लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो की मानें तो एडमिट कार्ड इसी हफ्ते जारी किए जाएंगे।

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने की अपडेट उम्मीदवार को ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। यह भर्ती परीक्षा 5438 कांस्टेबल (जीडी और ड्राइवर) पदों के लिए 6 नवंबर, 7 नवंबर और 8 नवंबर को कई शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।

Read More: शिक्षकों के 15508 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, जानें आवेदन सहित पूरा प्रोसेस

Rajasthan Police Constable Exam 2020

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल और आरएसी कांस्टेबल भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं और 10वीं पास है। भर्ती परीक्षा में कोरोना गाइडलाइन्स का पूरा ध्यान रखा जाएगा। बता दें कि यह परीक्षा पहले मई महीने में आयोजित की जानी थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। बाद में जुलाई माह में इसे आयोजित किया जाना था, लेकिन उस वक्त भी कोरोना वायरस के चलते आयोजित नही हो पाई।

Read More: पुलिस, शिक्षक सहित अन्य के 22 हजार पदों पर निकली सरकारी नौकरियां, जल्द करें अप्लाई

How To Download Rajasthan Police Admit card

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले राजस्थान SSO पोर्टल पर जाएं। इसके बाद लॉगिन करें। आगे होम पेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन पर क्लिक करें। यहां राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के सामने दिए गए एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करें। लिंक क्लिक करने के साथ ही एडमिट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड और प्रिंट ले सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37Y18yL

इस हाइब्रिड क्वाडकॉप्टर ने 10 घंटे लगातार उड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

ड्रोन आज सिर्फ मनोरंजन का साधन भर नहीं रह गए हैं बल्कि समय बीतने के साथ इसने अपनी उपयोगिता भी साबित की है। यही वजह है कि अब इंजीनियर्स ज्यादा कारगर और लंबे समय तक हवा में उड़ सकने वाले ड्रोन बना रहे हैं। ऐसे ड्रोन जो अपनी क्षमता से अधिक भार उठाने में सक्षम हों और आपातकालीन परिस्थितियों में जरूरी डिलीवरी पहुंचा सकें। लेकिन इन ड्रोंस की बैट्री का ज्यादा लंबे समय तक न टिक पाना एक बड़ी परेशानी है। कुछ अपवादों के साथ, बैट्री-इलेक्ट्रिक मल्टीक्रॉप्टर ड्रोन भी आमतौर पर करीब 30 मिनट से ज्यादा समय तक हवा में नहीं उड़ पाते। लेकिन हाल ही बैट्री-इलेक्ट्रिक मल्टीक्रॉप्टर ड्रोन के एक हाइब्रिड संस्करण ने अब तक के सभी रिकार्ड्स को तोड़ते हुए 10 घंटे लगातार हवा में उड़ान भरकर सबको हैरान कर दिया है।

स्पेनिश स्टार्टअप का कमाल
यह हाइब्रिड मल्टीक्रॉप्टर ड्रोन एक स्पेनिश स्टार्टअप 'क्वांटरनियम' (Spanish start-up Quaternium) का बनाया नया 'हाइब्रिक्स 2.1' (the HYBRiX 2.1 quadcopter) ड्रोन है। इस क्वाडकॉप्टर में एक गैसोलीन बैटरी आधारित इलेक्ट्रिक हाइब्रिड ड्राइव सिस्टम है जो कथित रूप से इस क्वाडकॉप्टर को फ्यूल भरने पर करीब 4 घंटे तक उड़ान भरने में सक्षम बनाता है। यह क्रोम्ड-आउट विस्टा ड्रोन 360 डिग्री पर 8K क्वालिटी में वीडियो और 40 मेगापिक्सल तक फोटो खींचने में सक्षम है। इतना ही नहीं यह अपने कैमरे से आसपास की जगह के मैप को 360 डिग्री एंगल में 8K वीडियो भी कैप्चर कर सकता है।

इस हाइब्रिड क्वाडकॉप्टर ने 10 घंटे लगातार उड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

हर बार बनाया नया रिकॉर्ड
साल 2017 में सबसे पहले इस 'हाइब्रिक्स 2.1' ड्रोन के 2.1 वर्शन ने चार घंटे 40 मिनट की उड़ान भरकर विश्व रिकॉर्ड (World Record) बनाया। इसके बाद इस साल फरवरी में इसके 2.1 मॉडल के एक प्रायोगिक संस्करण (experimental version) ने इस रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया और 8 घंटे 10 मिनट तक हवा में उड़कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया और एक बार फिर से लोगों को चौंका दिया। लेकिन इसी ड्रोन के 'हाइब्रिक्स 2.1' वर्शन ने हाल ही 10 घंटे 14 मिनट की उड़ान भरकर अब तक की सभी उड़ानों को पीछे छोड़ दिया है और फिर से रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

ड्रोन इसलिए है इतना दमदार
यह ड्रोन अपनी कई हाइब्रिड तकनीकों की वजह से इतना दमदार है। जैसे सबसे उल्लेखनीय है इसका 16 लीटर का ईंधन टैंक जो ठीक इसकी बॉडी के नीचे बनाया गया है। साथ ही इस ड्रोन के 2 स्ट्रोक इंजन में ईंधन-इंजेक्शन प्रणाली को भी अपग्रेड किया गया है। स्पेनिश कंपनी लोवेहेइजऱ द्वारा निर्मित यह इस ड्रोन का इलेक्ट्रिक हाइब्रिड ड्राइव सिस्टम कथित रूप से इतना छोटा है कि ड्रोन में इसे लगाने के बाद भी इसके वजन या आकार में लगभग कोई बदलाव नहीं हुआ है न ही इसके प्रदर्शन पर असर पड़ा है। इसके ऑफ-द-सेल्फ (off-the-shelf) डिजाइन के कारण 'हाइब्रिक्स 2.1' का वजन लगभग 13 किलोग्राम है। यह 10 किलोग्राम तक कार्गो या सामान ढो सकता है और इसकी 50 किमी (31 मील प्रति घंटे) की जबरदस्त रफ्तार इसे और भी खास बनाती है। इसकी टॉप स्पीड अभी 80 किमी प्रति घंटा (50 मील प्रति घंटा) है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3kIqmVg

अब हाई स्पीड में खेल सकेंगे गेम, seagate लाया नए गेमिंग सॉल्यूशंस, जानें फीचर्स

भारत में गेमिंग सॉल्यूशंस की बढ़ती मांग को देखते हुए के लिए ग्लोबल डेटा स्टोरेज कंपनी seagate ने नए गेमिंग सॉल्यूशंस पेश किए हैं। इन गेमिंग सॉल्यूशंस से गेम लवर्स को हाई स्पीड, शानदार परफॉर्मेंस, फ्लेक्सिबिलिटी जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी। कंपनी की तरफ से इस नई पेशकश में सीगेट फायरकुडा 520 और सीगेट फायरकुडा 120 शामिल है, जो कि इंटरनल सॉलिड-स्टेट ड्राइव्स हैं। इसे एसएसडीएस के नाम से भी जाना जाता है। इसके अलवा कंपनी ने फायरकुडा गेमिंग एसएसडी और सीगेट बाराकुडा फास्ट एसएसडी भी लॉन्च किए हैं, जो कि एक्सटर्नल एसएसडी हैं।

बेहतर स्पीड और क्षमता को ध्यान में रखा
सीगेट के इन नए गेमिंग सॉल्यूशंस को बेहतर स्पीड, क्षमता, स्थिरता को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। सीगेट के तेज-तर्रार एसएसडीएस के साथ यूजर्स गेमिंग का खुलकर आनंद ले सकेंगे। कंपनी के पावरफुल स्टोरेज सॉल्यूशन की मदद से गेम्स को आसानी से इंस्टॉल किया जा सकेगा, तेजी से 'बूट' किया जा सकेगा, बिना किसी रूकावट के फाइलों को ट्रांसफर और पहले से कम्प्यूटर में स्टोर किए गए वीडियोज को भी स्ट्रीम किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें—भारत में PUBG के वापसी की संभावना के बीच कंपनी ने दिया फैंस को झटका, किया ये ऐलान

फायरकुडा 520 एसएसडी
सीगेट के फायरकुडा 520 एसएसडी के स्पीड के मामले में यूजर्स की शिकायत को दूर करेंगे। यह सीगेट का सबसे तेज सॉलिड-स्टेट ड्राइव है, जो पेरिफेरल कंपोनेंट इंटरकनेक्ट एक्सप्रेस (पीसीआईई) जेनरेशन4 मदरबोर्ड के साथ प्लग-एंड-प्ले कम्पेटिबिलिटी प्रदान करता है। पीसीआईई जेनरेशन 3 एनवीएमई ड्राइव के मुकाबले इसकी स्पीड 45 गुना तेज होगी, जिसका कि पीसी गेमिंग लवर्स को बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए काफी लंबे समय से इंतजार रहा है। यह 500 जीबी, 1टीबी और 2 टीबी स्टोरेज में उपलब्ध होगा, जो नए एएमडी एक्स 570 चिपसेट और तीसरे जेनरेशन के एएमडी राइजेन डेस्कटॉप प्रोसेसर के साथ सामंजस्य बिठा पाएगा।

seagate2.png

वन केबल कनेक्शन
इसमें पीसीआईई जेनरेशन 4 के मदरबोर्ड के साथ प्लग-एंड-प्ले कम्पैटिबिलिटी की सुविधा है, जो बेहतर परफॉर्मेंस के साथ पीसीआईई जेनरेशन 3 के डिवाइसों के साथ बैकवर्ड कम्पैटिबिलिटी की भी सुविधा प्रदान करता है। यह एक हाई-परफॉर्मेंस स्टोरेज सॉल्यूशन है, जिसे अन्य उपकरणों के लिए एक वन-केबल कनेक्शन के साथ पेश किया गया है। सीगेट के फायरकुडा 520 पर पांच साल की वारंटी मिलेगी। यह स्वास्थ्य की गतिविधियों पर नजर रखता है।इसके 500 जीबी की कीमत 13,999 रुपये, 1 टीबी की कीमत 28,999 और 2 टीबी की कीमत 44,999 रखी गई है।

यह भी पढ़ें—डेटा चुराते हैं बच्चों के ये तीन एप्स, अगर आपके मोबाइल में हैं तो तुरंत करें डिलीट

फायकुडा 120
सीगेट का फायकुडा 120 एसएसडी एसएटीए 6 जीबी/एस के साथ गेमिंग के अनुभव को एक नए स्तर पर ले जाएगा। कंपनी का दावा है कि इसमें बेहतरीन डाउनलोड, इंस्टॉल और मल्टीटास्किंग मिलेगी।
ड्राइव में 500जीबी, 1 टीबी, 2 टीबी और 4 टीबी तक गेमिंग की क्षमताएं प्रदान की गई हैं। गेमिंग में स्थायित्व प्रदान करने के लिए इसे डिजाइन किया गया है, जो कि 18 लाख एमटीबीएफ और 5600 टीबीडब्ल्यू तक की सुविधा प्रदान करने में सक्षम है। सीगेट फायरकुडा 120 रीटेल की कीमत 500 जीबी के लिए 14,999 रुपये और 1 टीबी के लिए 27,999 रुपये और 2टीबी के लिए 57,999 रुपये रखी गई है। इसमें अत्याधुनिक यूएसबी 20 जीबी/एस इंटरफेस की सुविधा है, जो कि बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 2,000 एमबीएस की हाई स्पीड के साथ उपलब्ध है। इस पर भी पांच साल की वारंटी दी जा रही है। इसके 500 जीबी, 1 टीबी और 2 टीबी की कीमत क्रमश: 32,999, 39,999 और 53,499 रुपये रखी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31XMF1Z

Sarkari Naukri: पुलिस, शिक्षक सहित अन्य के 22 हजार पदों पर निकली सरकारी नौकरियां, जल्द करें अप्लाई

Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने विभिन्न विभागों में रिक्तियां निकाली है। यह भर्तियां पुलिस, बैंक और शिक्षक सहित अन्य पदों पर निकाली गई है। दसवीं से स्नातक उत्तीर्ण युवा इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नौकरियों की डिटेल्स विभागों के अनुसार निचे दिए गई है।

UPSESSB TGT, PGT Recruitment 2020
उत्तर प्रदेश सेकेंड्री एजुकेशन सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने 15 हजार 508 पदों पर शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2020 है।

UP Teacher Bharti 2020 Vacancy Details
कुल पदों की संख्या : 15508 पद
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर शिक्षक (TGT) -12913 पद
पीजीटी टीचर (PGT) - 2595 पद
Click Here For More Details

MP Police Recruitment 2020
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB), भोपाल ने पुलिस आरक्षक भर्ती का शार्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2020 के जरिए विभाग में रेडियो ऑपरेटर और जनरल ड्यूटी के कुल 4000 रिक्तियों को भरा जाएगा। इनमें से 138 रिक्तियां कॉन्सटेबल (रेडियो) की हैं, जबकि शेष 3862 रिक्तियां कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) के लिए घोषित की गयी है। मध्य प्रदेश 4000 पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी 2021 निर्धारित की गयी है।
Click Here For More Details

HP Police Constable Recruitment 2020
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हाल ही में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। पुलिस कांस्टेबल के 1334 पदों पर भर्ती की मंजूरी मिल गई है। इन पदों में से 976 पद पुरुष कॉन्स्टेबल, 267 पद महिला कॉन्स्टेबल और 91 पद ड्राइवर के लिए हैं। इसके अलावा, मंत्रिमंडल ने लीडिंग फायरमैन के 32 रिक्त पदों, ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर के 11 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए भी अपनी मंजूरी दे दी है। आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।
Click Here For More Details

MPPEB Recruitment 2020
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग में 863 रिक्त पदों पर भर्ती की शार्ट नोटिस जारी किया है। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यकारी) और वरिष्ठ विकास अधिकारी (कार्यकारी) के पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना 5 नवंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उक्त पदों के लिए उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

AEO और सीनियर एग्री डेवलपमेंट ऑफिसर भर्ती 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर 2020 से शुरू होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 24 नवंबर 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में उक्त पदों पर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा का आयोजन 10 फरवरी से 13 फरवरी 2021 को किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य विवरण के लिए विस्तृत अधिसूचना पढ़ें।

Click Here For More Details

UPS CDS Examination (I) Notification 2021
संघ लोक सेवा आयोग ने सीडीएस परीक्षा ( 1) 2021 का नोटिफिकेशन जारी दिया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने सीडीएस (1) 2021 के लिए 345 रिक्तियां अधिसूचित की हैं। यूपीएससी सीडीएस (1) 2021 नोटिफिकेशन आयोग की आफिशिलियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर उपलब्ध है। आयोग द्वारा सीडीएस (1) परीक्षा 2021 के माध्यम से विभिन्न रक्षा अकादमियों में भरी जानी जाने वाली रिक्तियों की घोषणा भी की जाएगी। इन अकादमियों में भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी, भारतीय वायु सेना अकादमी और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी शामिल हैं।

Click Here For More Details

IBPS SO Recruitment 2021
आईबीपीएस ने विभिन्न राष्ट्रीय बैंकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती लिए आयोजित किये जाने वाले कॉमन रिक्रूटमेंट प्रॉसेस (CRP-SPL-X) की अधिसूचना जारी कर दी है। संस्थान द्वारा जारी आईबीपीएस एसओ 2021 नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न विभागों में रिक्त पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 नंवबर 2020 से शुरू होगी। IBPS SO Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर है। आईबीपीएस एसओ 2021 ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 26 और 27 दिसंबर 2020 आयोजित की जाएगी।

आईबीपीएस एसओ 2021-22 परीक्षा का आयोजन 26 एवं 27 दिसंबर को किया जाएगा। परीक्षा के आयोजन के बाद परिणाम जनवरी 2021 में घोषित किये जाएंगे। IBPS SO Main Exam 2021 का आयोजन 24 जनवरी को किया जाएगा, जिसके परिणामों की घोषणा फरवरी 2021 में की जाएगी। IBPS SO Interview 2021 भी फरवरी में ही आयोजित किये जाएंगे और प्रोविजिनल सिलेक्टेड कैंडिडेट लिस्ट अप्रैल 2021 में जारी की जाएगी।

Click Here For More Details

UCO Bank Recruitment 2020
यूजी और पीजी डिग्रीधारी युवाओं के लिए भर्ती निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नियत तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। उक्त पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2020 है।
कुल पदों की संख्या - 91
सिक्योरिटी ऑफिसर्स - 09 पद
इंजीनियर्स (सिविल, इलेक्ट्रिकल व आर्किटेक्ट) - 08 पद
स्टैटिस्टीशियन - 02 पद
आईटी ऑफिसर - 20 पद
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स - 50 पद
इकोनॉमिस्ट - 02 पद

Click Here For More Details

SAI Recruitment 2020
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने रिक्त पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग एक्सपर्ट के 62 पदों पर की जा रही है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 06 नवंबर 2020 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट sportsauthorityofindia.nic.in/saijobs पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 06 नवंबर 2020

Click Here For More Details



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JjBUAK

Vi के नए एड ऑन प्लान: 32 रु में अनलिमिटेड टॉक टाइम, 200 गेम्स और बहुत कुछ, जानें सभी प्लान्स

टेलिकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए समय—समय पर नए और सस्ते रिजार्च प्लान्स लॉन्च करती रहती हैं। इसी कड़ी में वोडफोन आईडिया यानि Vi ने भी एक नया एड ऑन प्लान लॉन्च किया है। 32 रुपए के इस प्लान में यूजर्स को कॉलिंग, स्पोर्ट्स अलर्ट, सेलेब्रिटीज टॉक, कॉलर ट्यून्स और कॉन्टेस्ट पैक जैसे कई फायदे मिलेंगे।

गेम्स के साथ नहीं दिखेंगे विज्ञापन
कंपनी ने नए एड ऑन प्लान पैक की जानकारी वेबसाइट पर दी है। इस एड ऑन प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। जानकारी के अनुसार, 32 रुपये के Vi एड ऑन पैक में यूजर्स को 200 पॉपुलर गेम्स मिलेंगे। खास बात यह है कि इनमें यूजर्स को कोई विज्ञापन नहीं दिखेंगे। साथ ही इसमें अनलिमिटेड टॉक टाइम भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें—4G मोबाइल नेटवर्क स्पीड में vi नंबर 1 पर, जानें Jio का क्या हाल रहा

स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी से बात करने का मौका
वहीं 42 रुपए के Vi एड ऑन प्लान में यूजर्स को क्रिकेट मैच के सभी अलर्ट्स के साथ लाइव स्कोर्स के अलर्ट भी मिलेंगे। साथ ही इस प्लान को लेने वाले यूजर्स को स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी से बातचीत करने का भी मौक़ा मिल सकता है। इस प्लान के तहत एक महीने में कम से कम पांच इवेंट्स कवर होंगे।

vi_4.png

गोल्ड वाउचर्स जीतने का मौका
Vi के एक और 43 रुपए वाले एड ऑन पैक में यूजर्स को गोल्ड वाउचर्स जीतने का मौका मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। Vi 47 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को कॉलर ट्यून्स मिलेंगी और अनलिमिटेड गाने चुनने का मौका मिलेगा। साथ में अनलिमिटेड टॉकटाइम दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें—डेटा चुराते हैं बच्चों के ये तीन एप्स, अगर आपके मोबाइल में हैं तो तुरंत करें डिलीट

103 रु तक के एड ऑन प्लान्स
कंपनी के 52 रुपए वाले एड ऑन प्लान में यूजर्स को बॉलीवुड सेलेब्स के साथ लाइव चैट का मौका मिलेगा। साथ ही इस पैक में अनिलिमिटेड टॉकटाइम दिया जाएगा। वोडाफोन आईडिया में यूजर्स को 62 रुपए, 72 रुपए, 73 रुपए, 78 रुपए और 103 रुपए के भी एड ऑन प्लान मिलेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35Ks7ep

LG ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन K92, कीमत और फीचर्स देख हो जाएंगे खुश

LG ने बजट रेंज में एक 5G स्मार्टफोन स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसे LG K92 5G के नाम से लॉन्च किया गया है। बता दें कि इससे पहले एजली ने एक और 5जी स्मार्टफोन Velvet 5G लॉन्च किया था, लेकिन LG K92 बजट यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। इसे कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन बताया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को फिलहाल अमरीका में लॉन्च किया गया है। LG K92 5G को अमरीकी टेलिकॉम कंपनियों के माध्यम से बेचा जाएगा। तो जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

कीमत
LG K92 5G को अमरीका में टेलिकॉम कंपनियों AT&T, Cricket और US Cellular के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। AT&T यूजर्स को यह स्मार्टफोन 394.99 डॉलर (लगभग 29,387 रुपए) में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं Cricket इस स्मार्टफोन को अपने यूजर्स को 359.99 डॉलर (लगभग 26,783 रुपए) की कीमत में सेल के लिए उपलब्ध कराएगी। US Cellular इसे 350 डॉलर (लगभग 25,500 रुपए) में यूजर्स को बेचेगी। इस स्मार्टफोन को 19 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें—Amazon से ऑर्डर किया Redmi 8A Dual स्मार्टफोन, बॉक्स खोलकर देख तो उड़ गए होश

फीचर्स
एलजी ने इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FullVision डिस्प्ले पैनल दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें नए डिजाइन वाले क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके डिस्प्ले में 'पंच-होल' कैमरा डिजाइन दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 690 5G पर रन करता है। यह फोन सिंगल वेरिएंट 6GB RAM + 128GB स्टोरेज में उपलब्ध है। हालांकि इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 2TB तक बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें—Flipkart Big Diwali Sale आज से: इन स्मार्टफोन्स पर 45 हजार रु तक का डिस्काउंट

कैमरा
फोन के कैमरे की बात करें इसमें पांच कैमरे दिए गए हैंं। इसके बैक में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा 115 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ दिया गया है। वहीं 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो कैमरा भी दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो क्विक फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34Ff7Y6

4G मोबाइल नेटवर्क स्पीड में vi नंबर 1 पर, जानें Jio का क्या हाल रहा

4G मोबाइल नेटवर्क स्पीड के मामले में Vodafone-Idea ने Reliance Jio और Airtel को पीछे छोड़ दिया है और भारत की नंबर 1 टेलिकॉम कंपनी बन गई है। नेटवर्क एनालिस्ट और स्पीड टेस्ट फर्म Ookla की ओर से एक रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष सितंबर तिमाही के दौरान वोडफोन आईडिया भारत की सबसे तेज 4G मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध कराने वाली टेलिकॉम कंपनी बनकर उभरी है।

Jio ने उपलब्ध कराए सबसे ज्यादा 4जी नेटवर्क
वहीं Reliance Jio सबसे ज्यादा 4G नेटवर्क उपलब्ध कराने वाली लीडिंग कंपनी रही। 99.7 फीसदी के साथ Jio भारत में 4G नेटवर्क उपलब्धता के मामले में पहले नंबर पर है। इस मामले में 98.7 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर Bharti Airtel है। जबकि 91.1 फीसदी के साथ 4G नेटवर्क उपलब्धता के मामले में Vodafone-Idea तीसरे पायदान पर है।

4G नेटवर्क स्पीड में VI पहले नंबर पर
4G मोबाइल नेटवर्क स्पीड में Vodafone Idea ने बाजी मारी और पहले नंबर पर रही। दूसरे पायदान पर Airtel है। रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर तिमाही में Vodafone Idea की औसत डाउनलोडिंग स्पीड 13.54Mbps रही। वहीं अपलोडिंग की औसत स्पीड 6.19 Mbps रही। वहीं Airtel की सितंबर तिमाही में औसत डाउनलोड स्पीड 13.58Mbps रही और औसत अपलोडिंग 4.15Mbps रही।

यह भी पढ़ें—4G मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो Airtel देगा लोन, यहां जानें पूरी स्कीम

vi.png

Jio तीसरे नंबर पर
4G नेटवर्क उपलब्धता में तो Jio पहले नंबर पर रही, लेकिन नेटवर्क स्पीड के मामले में यह तीसरे पायदान पर है। Reliance Jio की 4G स्पीड सितंबर तिमाही में औसतन डाउनलोडिंग स्पीड 9.71Mbps रही, जबकि इसी तिमाही में औसत अपलोडिंग स्पीड 3.41Mbps रही।

यह भी पढ़ें—जानिए Jio के सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान्स के बारे में, 129 रु में 2जीबी डेटा, फ्री कॉलिंग और...

इंटरनेट स्पीड में हैदराबाद टॉप पर
इंटरनेट स्पीड मामले में टॉप पर रहने वाले शहरों में हैदाराबाद पहले नंबर पर है। हैदराबाद की औसत 4G मोबाइल डाउनलोड स्पीड 14.35Mbps रही। दूसरे नंबर पर मुंबई रहा, जिसकी औसतन डाउनलोडिंग स्पीड 13.55Mbps रही। विशाखापत्नम की औसत डाउनलोडिंग स्पीड 13.40Mbps रही। दिल्ली की बात करें तो यहां औसतन डानलोडिंग स्पीड 13.04Mbps रही।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3oDDVYA

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...