30 मई 2020

नागालैंड 10वीं व 12वीं 2020 परिणाम घोषित, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट

नागालैंड 10 वीं और 12 वीं के परिणाम 2020 की घोषणा आज नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) की आधिकारिक वेबसाइट - nbsenagaland.com पर की गई। जो छात्र नागालैंड बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2020 के लिए उपस्थित हुए थे।

एनबीएसई एचएसएसएलसी और एचएसएलसी परिणाम 2020


नागालैंड बोर्ड परीक्षा टॉपर्स लिस्ट 2020 की जांच करें
- सुधार के लिए रिजल्ट गजट के प्रकाशन के 30 दिनों के भीतर मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट में किसी भी तरह की गलतियां बताई जानी चाहिए। ऐसे मामलों को संस्थान / केंद्र के माध्यम से भेजा जाना चाहिए।

- मार्कशीट के साथ सफल उम्मीदवारों को ओरिजनल पास सर्टिफिकेट जारी किए जाते हैं।

- HSSLC 2020 के केंद्र अधीक्षक केवल 5 जून 2020 से मार्कशीट और प्रमाणपत्र पास करेंगे।

यहां नागालैंड 12 वीं रिजल्ट 2020 देखने के लिए सीधा लिंक दिया गया है

यहां नागालैंड 10 वीं परिणाम 2020 देखने के लिए सीधी लिंक है

- नागालैंड बोर्ड के अनुसार, COVID-19 महामारी के कारण लॉकडाउन के मद्देनजर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया था।

- हालांकि, मुद्रित दस्तावेज केंद्र अधीक्षकों को केवल 5 जून, 2020 से जारी किए जाएंगे। केंद्र अधीक्षक अपने केंद्र के तहत आने वाले स्कूलों को छात्रों की अंकतालिकाएं एकत्र करेंगे और वितरित करेंगे।

- नागालैंड बोर्ड कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छात्र अपने रिजल्ट को चेक करने और डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - nbsenagaland.com पर जा सकते हैं।


- कक्षा 10 या एचएसएलसी छात्रों के लिए वार्षिक बोर्ड परीक्षा 14 फरवरी और 26 फरवरी, 2020 से आयोजित की गई थी।

- NBSE ने 13 फरवरी से 4 मार्च, 2020 तक कक्षा 12 या HSSLC परीक्षा आयोजित की थी।


- नागालैंड बोर्ड ने 28 मई को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की थी जिसमें कहा गया था कि NBSE 10 वीं और 12 वीं के परिणाम 2020 शनिवार, 30 मई को घोषित किए जाएंगे।

नागालैंड 10वीं के टॉपर्स
Abhi Chakraborty (Holy Cross Hr.Sec.School, Dimapur) - 98.33%
Palak Baid (Don Bosco Hr.Sec.School, Dimapur) - 97.17%
Imlibenla Jamir (Fernwood School, Kohima) - 96.67%
Angelin Joy (Holy Cross Hr.Sec.School, Dimapur) - 96.17%
Azizi Phesao (The Vineyard School, Kohima) - 96.00%


नागालैंड HSSLC 2020 टॉपर्स

Arts: Chumliba R (Loyola Hr.Sec.School, Kiphire) - 92.00%

Commerce: Ichha Upadhyay (Christian Hr.Sec.School, Dimapur) - 98.80%

Science: Anushka Bhattacharjee (Pranab Vidyapith Hr.Sec.School, Dimapur) - 95.20%


पिछले साल, NBSE HSsLC 2019 या कक्षा 12 वीं की परीक्षा के परिणाम 2 मई को घोषित किए गए थे। 2019 में, कुल 74.44% छात्रों ने कक्षा 12 कला की परीक्षा को मंजूरी दी थी। कक्षा 12 वाणिज्य स्ट्रीम का उत्तीर्ण प्रतिशत 74.68% और विज्ञान स्ट्रीम का 81.37% था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZNypJ3

2 जून को Samsung Galaxy M11 और Galaxy M01 दोपहर 12 बजे होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

नई दिल्ली। Samsung Galaxy M11 और Galaxy M01 को भारत में 2 जून को लॉन्च किया जाएगा। Samsung Phone की लॉन्चिंग से जुड़ा टीजर Flipkart पर लिस्ट किया गया है। Samsung Galaxy M11 हैंडसेट Samsung Galaxy M10 का अपग्रेड वर्जन है। Samsung Galaxy M01 दक्षिण कोरियाई कंपनी का एक नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा। दोनों फोन को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन लॉन्च किया जाएगा।

Samsung Galaxy M11, Galaxy M01 price in India

लीक खबरों की मुताबिक, Galaxy M11 की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है जो 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट की होगी है। वहीं फोन के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज ऑप्शन को 12,999 में पेश किया जाएगा। अगर बात करें Galaxy M01 की कीमत की तो कंपनी इसे 8,999 रुपये में उतार सकती है जिसमें 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल होगा।

Samsung Galaxy M11 specifications

Galaxy M11 को UAE मार्केट में पहले ही पेश किया जा चुका है। इसमें dual-SIM (Nano) सिम का सपोर्ट है और फोन में 6.4-inch HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (720x1560 pixels)है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में octa-core SoC का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।

Samsung Galaxy M11 Camera

फोटोग्राफी के लिए बैक में तीन कैमरा मौजूद है। इसमें पहला 13-मेगापिक्सल का सेंसर है जो f/1.8 lens के साथ है। वहीं दूसरा f/2.4 lens के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है और तीसरा 5-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है जो f/2.2 अपर्चर के साथ है। फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 lens के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

AC जैसी ठंडक देता है दीवार पर फिट होने वाला ये कूलर, रिमोट से कर सकते हैं कंट्रोल

Samsung Galaxy M11 Battery

फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.2 और GPS/ A-GPS दिया गया है और पावर के लिए 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है जो 15W fast charging सपोर्ट के साथ है। वहीं रियर हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3djE65f

2 जून को Samsung Galaxy M11 और Galaxy M01 दोपहर 12 बजे होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

नई दिल्ली। Samsung Galaxy M11 और Galaxy M01 को भारत में 2 जून को लॉन्च किया जाएगा। Samsung Phone की लॉन्चिंग से जुड़ा टीजर Flipkart पर लिस्ट किया गया है। Samsung Galaxy M11 हैंडसेट Samsung Galaxy M10 का अपग्रेड वर्जन है। Samsung Galaxy M01 दक्षिण कोरियाई कंपनी का एक नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा। दोनों फोन को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन लॉन्च किया जाएगा।

Samsung Galaxy M11, Galaxy M01 price in India

लीक खबरों की मुताबिक, Galaxy M11 की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है जो 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट की होगी है। वहीं फोन के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज ऑप्शन को 12,999 में पेश किया जाएगा। अगर बात करें Galaxy M01 की कीमत की तो कंपनी इसे 8,999 रुपये में उतार सकती है जिसमें 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल होगा।

Samsung Galaxy M11 specifications

Galaxy M11 को UAE मार्केट में पहले ही पेश किया जा चुका है। इसमें dual-SIM (Nano) सिम का सपोर्ट है और फोन में 6.4-inch HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (720x1560 pixels)है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में octa-core SoC का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।

Samsung Galaxy M11 Camera

फोटोग्राफी के लिए बैक में तीन कैमरा मौजूद है। इसमें पहला 13-मेगापिक्सल का सेंसर है जो f/1.8 lens के साथ है। वहीं दूसरा f/2.4 lens के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है और तीसरा 5-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है जो f/2.2 अपर्चर के साथ है। फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 lens के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

AC जैसी ठंडक देता है दीवार पर फिट होने वाला ये कूलर, रिमोट से कर सकते हैं कंट्रोल

Samsung Galaxy M11 Battery

फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.2 और GPS/ A-GPS दिया गया है और पावर के लिए 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है जो 15W fast charging सपोर्ट के साथ है। वहीं रियर हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3djE65f

UP board results 2020: जून के तीसरे सप्ताह हो सकते हैं परिणाम घोषित, 96 प्रतिशत answer copies का हुआ मूल्यांकन

UP board results 2020: कोविद -19 महामारी के कारण काम करने का विरोध कर रहे शिक्षकों के विरोध के बीच, यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की उत्तर प्रतियों का मूल्यांकन पूरा होने के कगार पर है। बोर्ड की 96 प्रतिशत उत्तर प्रतियों को मूल्यांकन हो गया है। 31 मई तक लगभग 3.1 करोड़ दसवीं और बारहवीं की उत्तर प्रतियों का मूल्यांकन किया जाना है।


माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, हरे क्षेत्रों के तहत पहचान किए गए जिलों में प्रतिशत का मूल्यांकन किया जाता है। ग्रीन ज़ोन में 63 मूल्यांकन केंद्रों के साथ 20 जिले शामिल हैं। नारंगी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 36 जिलों में 133 मूल्यांकन केंद्र हैं। इसमें से 35 जिलों के 131 केंद्रों ने मूल्यांकन हो गया है।

उत्तर प्रतियों को 19 जिलों में मूल्यांकन किया गया है जो कोविद -19 के उच्च मामलों के साथ लाल क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। 85 केंद्रों में से 37 केंद्रों में कॉपियों को पूरी तरह से दुरुस्त कर दिया गया है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन की तुलना में 19 मई से रेड ज़ोन में मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ, जहां उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन क्रमशः 5 मई और 12 मई से शुरू हुआ है।


लंबित मूल्यांकन कार्य 31 मई तक समाप्त करना है, जिसके बाद परिणामों का सारणीकरण शुरू होगा। कक्षा X और XII यूपी बोर्ड के परिणाम जून के तीसरे सप्ताह तक घोषित होने की उम्मीद है।

उपमुख्यमंत्री, दिनेश शर्मा ने भी अधिकारियों से काम में तेजी लाने के लिए कहा है, ताकि जून के अंत तक परिणाम नवीनतम घोषित किए जा सकें, जिससे छात्रों को उनकी शिक्षा के अगले स्तर के लिए आवेदन करने में मदद मिल सके। इस साल फरवरी-मार्च में आयोजित दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में लगभग 56 लाख छात्र शामिल हुए थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3exK0zT

AC जैसी ठंडक देता है दीवार पर फिट होने वाला ये कूलर, रिमोट से कर सकते हैं कंट्रोल

नई दिल्ली: इन दिनों गर्मी से हर कोई परेशान है। ऐसे में अगर घर के लिए एसी ( AC Like Cooler ) खरीदना चाहते हैं और बजट कम है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि एसी जैसे देखने वाले एक ऐसे कूलर ( Symphony Cloud Cooler ) के बारे में आपको बताएंगे जिसे आप आसानी से घर के दीवार पर फिट ( Cloud Wall Mounted Cooler ) कर सकते हैं। इतना ही नहीं इससे आपके घर का बिजली बिल भी कम आएगा और एसी जैसे ठंडक भी मिलेगी।

इस कूलर का नाम Symphony Cloud है, जिसे Symphony नाम की एक कंपनी ने बनाया है। ये कूलर देखने में बिलकुल ऐसी जैसा है और इसे दीवार पर भी फिट कर सकते हैं। इसकी खासियत है कि इसके साथ आपको एक रिमोट भी दिया जा रहा है, जिसकी मदद से आप अपने कूलर को सोते समय कंट्रोल कर सकते हैं। ये कूलर बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इसकी कीमत 14,400 है। अगर ऑफर्स की बात करें तो ICICI Bank Credit Cards से भुगतान पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी। वहीं Flipkart Axis Bank Credit Card से पेमेंट पर 5 फीसदी की छूट मिल रही है। कंपनी की तरफ से कूलर पर एक साल की वारंटी भी मिल रही है।

जानें GB Whatsapp और Whatsapp में क्या है अंतर, कैसे करेंगे इस्तेमाल

Symphony Cloud को स्प्लिट AC की तरह डिजाइन किया गया है ताकि ग्राहक घर या ऑफिस की दीवार पर इसे आसानी से फिट कर सकें। इसके अंदर एक वाटर टैंक दिया गया है जिसमें पाइप की मदद से पानी डाल सकते हैं। बता दें कि ये पाइप कूलर में ही मौजूद है। इसके अलावा जब आपके कूलर का वाटर टैंक फुल या खाली होगा तो अलार्म बजने लगेगा। ये कूलर 200 Sq फीट एरिया को ठंडा करता है । यानी घर में इस कूलर को लगाकर एसी जैसी ठंडी हवा का ले सकते हैं। इसमें आपको रिमोट भी मिलेगा, जिससे कूलर को कंट्रोल कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cc0r3m

जानें GB Whatsapp और Whatsapp में क्या है अंतर, कैसे करेंगे इस्तेमाल

नई दिल्ली। दुनियाभर में लोग Whatsapp का इस्तेमाल करते है, लेकिन क्या कभी GB Whatsapp 2020 के बारे में सुनना है और जानते हैं कि इस ऐप और Original Whatsapp में क्या अंतर है। चलिए आज हम इन दोनों ऐप के बारे में आपको बताते है, जिससे की इस्तेमाल करने में आसानी हो। GB Whatsapp मैसेजिंग ऐप है जो Whatsapp का नया Version है। इन दोनों में जो सबसे बड़ा अंतर है वो ये कि Whatsapp से ज्यादा फीचर आपको जीबी व्हाट्सऐप ( GB Whatsapp Web ) में मिलते है।

जीबी व्हाट्सऐप में भी Whatsapp की तरह ही किसी को मैसेज, फोटो, Audio-video और File शेयर कर सकते हैं। साथ ही इस ऐप की मदद से भी Group Chat कर सकते है। Gb Whatsapp को लोग Ogmods ऐप के नाम से भी जानते हैं। इस ऐप में 600 Contact का Broadcast बना सकते हैं, जबकि ऑरिजनल व्हाट्सऐप में सिर्फ 250 लोगों का ही Broadcast बना सकता है।

Google Sodar Tool सोशल डिस्टेंसिंग बनाने में करेगा मदद, जानें कैसे

इसमें एक साथ 90 फोटो शेयर कर सकते है, जबकि नॉर्मल व्हाट्सऐप में इससे कम लिमिट है। इसके अलावा इसमें Specific Contact के लिए Last Seen भी छूपा सकते हैं। Gb Whatsapp में आपको अलग-अलग कलर थीम मिलेंगे। इसके अलावा Message Notification के लिए 16 नए Icon यूज कर सकते हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में व्हाट्सऐप की तरफ से वेरिफिकेशन कोड शेयर करने से मना किया गया है। इस कोड का इस्तेमाल यूजर की पहचान करने और नए डिवाइस में व्हाट्सऐप अकाउंट को बनाने के दौरान किया जाता है। ताकि यूजर्स के अकाउंट का गलत इस्तेमाल न हो सके। ध्यान रहे कि व्हाट्सऐप ऐप की तरफ से यूजर्स को डायरेक्ट कोई मैसेज नहीं सेंड किया जाता है। अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आता है तो गलती से भी अपना वेरिफेकशन कोड दूसरे को शेयर न करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dtgN92

Lockdown के बीच घर बैठे स्टूडेंट्स Internship कर कमाए पैसा, 21 जून से पहले करें आवेदन

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus In india) के दौरान जारी लॉकडाउन (Lockdown in India) को कारण सभी शिक्षण संस्थान बंद होने की वजह से स्टूडेंट्स अपने-अपने घरों में कैद है। ऐसे में घर बैठें स्डूटेंट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी इंटर्नशिप (Delhi University Internship) करने का शानदार मौका दे रहा है। खास बात यह है कि यह इंटर्नशिप (Intership) पेड होगी। सेंट्रल प्लेसमेंट सेल, 'इंटर्नशाला' की ओर से दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर इंटर्नशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

छह हजार मिलेगी सैलरी

इच्छुक और योग्य छात्र 12 जून या उससे पहले internshala.com पर इंटर्नशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह से मुफ्त है। छात्र मैनेजमेंट, मीडिया,लॉ, डिजाइन आदि में अपनी इंटर्नशिप के क्षेत्र चुन सकते हैं। छात्र 1 से 3 महीने तक इंटर्नशिप चुन सकते हैं। इस इंटर्नशिप में छात्रों को 6000 से अधिक सैलरी दी जाएगी। इसी के साथ सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे।


ये कर सकते हैं आवेदन

दिल्ली विश्वविद्यालय की इस इंटर्नशिप के लिए अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) के छात्र आवेदन कर सकते हैं।

जानिए कैसे करें आवेदन

-सबसे पहले डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in में जाएं।

-Work from home internships-Central placement cell link' पर क्लिक करें।

-अब https://ift.tt/2Y3ZdoB लिंक पर क्लिक करें।

-अपने इंट्रेस्ट की फील्ड का का फॉर्म भर कर सबमिट करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MfrVdX

KSET 2020: परीक्षा की संशोधित तिथि हुई जारी, यहां देखें विवरण

KSET 2020: मैसूर विश्वविद्यालय ने कर्नाटक राज्य पात्रता परीक्षा 2020 की संशोधित परीक्षा तिथि की घोषणा की है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, केएसईटी 2020 परीक्षा 21 जून, 2020 को आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने केएसईटी 2020 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट http://kset.uni-mysore.ac.in/ पर आगे के विवरण की जांच करने के लिए सलाह दी जाती है।

KSET परीक्षा 2020 के लिए अधिसूचना 01 फरवरी, 2020 को जारी की गई थी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी, 2020 को शुरू की गई थी। KSET 2020 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मार्च, 2020 थी। अंतिम 250 रुपये की लेट फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीख 25 मई, 2020 थी।

KSET में दो पेपर शामिल होंगे। दोनों पत्रों में केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) शामिल होंगे। नीचे दिए गए अनुसार दो अलग-अलग सत्रों में परीक्षा आयोजित की जाएगी:


1 घंटा (09:30 A.M से 10:30 A.M)
2 घंटे (11:00 ए.एम. से 1:00 पी.एम.)

पेपर- I: प्रत्येक में 2 अंकों के 50 ऑब्जेक्टिव टाइप अनिवार्य प्रश्न होंगे। जो प्रश्न सामान्य प्रकृति के होंगे, अभ्यर्थी के शिक्षण / अनुसंधान की योग्यता का आकलन करना होगा। यह मुख्य रूप से उम्मीदवार की तर्क क्षमता, समझ, विचलित सोच और सामान्य जागरूकता का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किया जाएगा।


पेपर- II: प्रत्येक में 2 अंकों के लिए 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के अनिवार्य प्रश्न होंगे जो उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय पर आधारित होंगे।


उम्मीदवार को परीक्षण पुस्तिका के साथ प्रदान किए गए ऑप्टिकल मार्क्स रीडर (ओएमआर) शीट पर पेपर- I और पेपर- II के सवालों के जवाबों को चिह्नित करना होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZPJ5GY

जानें GB Whatsapp और Whatsapp में क्या है अंतर, कैसे करेंगे इस्तेमाल

नई दिल्ली। दुनियाभर में लोग Whatsapp का इस्तेमाल करते है, लेकिन क्या कभी GB Whatsapp 2020 के बारे में सुनना है और जानते हैं कि इस ऐप और Original Whatsapp में क्या अंतर है। चलिए आज हम इन दोनों ऐप के बारे में आपको बताते है, जिससे की इस्तेमाल करने में आसानी हो। GB Whatsapp मैसेजिंग ऐप है जो Whatsapp का नया Version है। इन दोनों में जो सबसे बड़ा अंतर है वो ये कि Whatsapp से ज्यादा फीचर आपको जीबी व्हाट्सऐप ( GB Whatsapp Web ) में मिलते है।

जीबी व्हाट्सऐप में भी Whatsapp की तरह ही किसी को मैसेज, फोटो, Audio-video और File शेयर कर सकते हैं। साथ ही इस ऐप की मदद से भी Group Chat कर सकते है। Gb Whatsapp को लोग Ogmods ऐप के नाम से भी जानते हैं। इस ऐप में 600 Contact का Broadcast बना सकते हैं, जबकि ऑरिजनल व्हाट्सऐप में सिर्फ 250 लोगों का ही Broadcast बना सकता है।

Google Sodar Tool सोशल डिस्टेंसिंग बनाने में करेगा मदद, जानें कैसे

इसमें एक साथ 90 फोटो शेयर कर सकते है, जबकि नॉर्मल व्हाट्सऐप में इससे कम लिमिट है। इसके अलावा इसमें Specific Contact के लिए Last Seen भी छूपा सकते हैं। Gb Whatsapp में आपको अलग-अलग कलर थीम मिलेंगे। इसके अलावा Message Notification के लिए 16 नए Icon यूज कर सकते हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में व्हाट्सऐप की तरफ से वेरिफिकेशन कोड शेयर करने से मना किया गया है। इस कोड का इस्तेमाल यूजर की पहचान करने और नए डिवाइस में व्हाट्सऐप अकाउंट को बनाने के दौरान किया जाता है। ताकि यूजर्स के अकाउंट का गलत इस्तेमाल न हो सके। ध्यान रहे कि व्हाट्सऐप ऐप की तरफ से यूजर्स को डायरेक्ट कोई मैसेज नहीं सेंड किया जाता है। अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आता है तो गलती से भी अपना वेरिफेकशन कोड दूसरे को शेयर न करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dtgN92

Google Sodar Tool सोशल डिस्टेंसिंग बनाने में करेगा मदद, जानें कैसे

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोनावायरस के केस में तेजी से इजाफा हो रहा है। अगर भारत की बात करें तो यहां 1 लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में इस खतरनाक बीमारी से बचने के लिए Google ने एक नया टूल पेश किया है, जिसका नाम Google Sodar Tool है। इसकी मदद से आप सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखेंगे। इस टूल को फिलहाल एंड्रॉयड स्मार्टफोन ( Google Sodar Tool for Android ) यूजर्स के लिए पेश किया गया है।

Sodar Tool मोबाइल यूजर्स को अलर्ट के जरिए ये जानकारी देगा कि कौन उनके करीब आ रहा है। इसके अलावा इस टूल की मदद से ये पता चलेगा कि दूसरा व्यक्ति दो मीटर की रेंज के अंदर खड़ा है या नहीं। साथ ही टूल 2 मीटर की दूरी में खड़ा होने का अलर्ट भी जारी करेगा ताकि मेट्रो, मॉल जैसे जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। गूगल का ये ऐप ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) की मदद से आपके चारों ओर एक वर्चुअल रिंग तैयार कर देगा। इसके लिए ऐप स्मार्टफोन कैमरा की मदद लेगा।

BSNL का नया Prepaid Plan लॉन्च, 91GB Data समेत मिलेंगे कई बेनिफिट्स

कैसे करेंगे इस्तेमाल

अभी इसऐप को गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट नहीं किया गया है। अगर आप एड्रॉयंड यूजर है और इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो गूगल क्रोम ब्राउजर पर जाकर https://ift.tt/2XAsO64 लिंक पर एंटर करना होगा। इसके बाद आपको स्क्रीन पर एक QR कोड दिखेगा, जिसे स्कैन करके आप अपने मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं। गूगल का कहना है कि इस टूल की मदद से यूजर्स अपने मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करते हुए चारों ओर ऑगमेंटेड रिएलिटी वाला दो मीटर का रिंग बना सकते हैं। इससे उन्हें जनरल आइडिया भी मिल जाएगा कि कोई ज्यादा करीब ना आ सके। बता दें कि जल्द ही इस ऐप को प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए पेश किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2AqgQnO

Google Sodar Tool सोशल डिस्टेंसिंग बनाने में करेगा मदद, जानें कैसे

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोनावायरस के केस में तेजी से इजाफा हो रहा है। अगर भारत की बात करें तो यहां 1 लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में इस खतरनाक बीमारी से बचने के लिए Google ने एक नया टूल पेश किया है, जिसका नाम Google Sodar Tool है। इसकी मदद से आप सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखेंगे। इस टूल को फिलहाल एंड्रॉयड स्मार्टफोन ( Google Sodar Tool for Android ) यूजर्स के लिए पेश किया गया है।

Sodar Tool मोबाइल यूजर्स को अलर्ट के जरिए ये जानकारी देगा कि कौन उनके करीब आ रहा है। इसके अलावा इस टूल की मदद से ये पता चलेगा कि दूसरा व्यक्ति दो मीटर की रेंज के अंदर खड़ा है या नहीं। साथ ही टूल 2 मीटर की दूरी में खड़ा होने का अलर्ट भी जारी करेगा ताकि मेट्रो, मॉल जैसे जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। गूगल का ये ऐप ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) की मदद से आपके चारों ओर एक वर्चुअल रिंग तैयार कर देगा। इसके लिए ऐप स्मार्टफोन कैमरा की मदद लेगा।

BSNL का नया Prepaid Plan लॉन्च, 91GB Data समेत मिलेंगे कई बेनिफिट्स

कैसे करेंगे इस्तेमाल

अभी इसऐप को गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट नहीं किया गया है। अगर आप एड्रॉयंड यूजर है और इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो गूगल क्रोम ब्राउजर पर जाकर https://ift.tt/2XAsO64 लिंक पर एंटर करना होगा। इसके बाद आपको स्क्रीन पर एक QR कोड दिखेगा, जिसे स्कैन करके आप अपने मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं। गूगल का कहना है कि इस टूल की मदद से यूजर्स अपने मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करते हुए चारों ओर ऑगमेंटेड रिएलिटी वाला दो मीटर का रिंग बना सकते हैं। इससे उन्हें जनरल आइडिया भी मिल जाएगा कि कोई ज्यादा करीब ना आ सके। बता दें कि जल्द ही इस ऐप को प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए पेश किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2AqgQnO

BSNL का नया Prepaid Plan लॉन्च, 91GB Data समेत मिलेंगे कई बेनिफिट्स

नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान टेलिकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए हर दिन नए प्लान पेश कर रही है। ऐसे में एयरटेल, जियो और वोडाफोन को टक्कर देने के लिए सरकार टेलीकॉम कंपनी bsnl ने भी अपने प्री-पेड यूजर्स के लिए एक बार फिर नया प्लान ( BSNL Special Tariff Voucher ) लॉन्च किया है। इस प्लान ( BSNL 1498 Plans ) में बीएसएनएल यूजर्स को लंबी वैधता ( BSNL 365 Days Validity Plan ) के साथ जबरदस्त डेटा का भी लाभ मिलेगा। इसके अलावा भी प्लान में कई बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। चलिए विस्तार से इस प्लान के बारे में आपको जानकारी देते हैं।

BSNL 1,498 Plan

बीएसएनएल के नए प्लान की कीमत 1,498 रुपये है। इसकी वैधता 365 दिनों की है और इसमें यूजर्स को बिना किसी FUP लिमिट के 91GB डाटा का लाभ मिलेगा। हालांकि इस पैक में आपको कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी। इस प्लान को कंपनी ने फिलहाल कुछ ही सर्कल में पेश किया है। इनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, केरल, कोलकाता, लक्षदीप, ओडिशा, सिक्किम, तेलंगाना और वेस्ट बंगाल शामिल हैं। बता दें कि कंपनी का 96 रुपये वाले प्लान भी है, जिसमें 11GB डेटा मिलेगा और इसकी वैधता 30 दिनों की है।

गर्मी में Mobile चार्ज करने का सही तरीका, बैटरी नहीं होगी गरम

इससे पहले बीएसएनएल ने 1,599 रुपये और 899 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया था। अगर बात करें BSNL 1599 plan की तो इसमें यूजर को 1,500 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। साथ ही हर दिन 2GB high-speed data मिलेगा। इस प्लान की वैधता 425 दिनों की है। इसके अलावा BSNL टू BSNL अनलिमिटेड कॉल्स और अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 20 पैसे प्रति मिनट वसूला जाएगा।

BSNL 899 plan में प्री-पेड यूजर्स को BSNL नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स, हर दिन 2GB high-speed data और अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 20 पैसे प्रति मिनट वसूला जाएगा। इसमें ग्राहकों को 100 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा और इसकी वैधता 365 दिनों की है। इस ऑफर का लाभ ग्राहक 31 मई तक ले सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cizdIg

BSNL का नया Prepaid Plan लॉन्च, 91GB Data समेत मिलेंगे कई बेनिफिट्स

नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान टेलिकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए हर दिन नए प्लान पेश कर रही है। ऐसे में एयरटेल, जियो और वोडाफोन को टक्कर देने के लिए सरकार टेलीकॉम कंपनी bsnl ने भी अपने प्री-पेड यूजर्स के लिए एक बार फिर नया प्लान ( BSNL Special Tariff Voucher ) लॉन्च किया है। इस प्लान ( BSNL 1498 Plans ) में बीएसएनएल यूजर्स को लंबी वैधता ( BSNL 365 Days Validity Plan ) के साथ जबरदस्त डेटा का भी लाभ मिलेगा। इसके अलावा भी प्लान में कई बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। चलिए विस्तार से इस प्लान के बारे में आपको जानकारी देते हैं।

BSNL 1,498 Plan

बीएसएनएल के नए प्लान की कीमत 1,498 रुपये है। इसकी वैधता 365 दिनों की है और इसमें यूजर्स को बिना किसी FUP लिमिट के 91GB डाटा का लाभ मिलेगा। हालांकि इस पैक में आपको कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी। इस प्लान को कंपनी ने फिलहाल कुछ ही सर्कल में पेश किया है। इनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, केरल, कोलकाता, लक्षदीप, ओडिशा, सिक्किम, तेलंगाना और वेस्ट बंगाल शामिल हैं। बता दें कि कंपनी का 96 रुपये वाले प्लान भी है, जिसमें 11GB डेटा मिलेगा और इसकी वैधता 30 दिनों की है।

गर्मी में Mobile चार्ज करने का सही तरीका, बैटरी नहीं होगी गरम

इससे पहले बीएसएनएल ने 1,599 रुपये और 899 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया था। अगर बात करें BSNL 1599 plan की तो इसमें यूजर को 1,500 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। साथ ही हर दिन 2GB high-speed data मिलेगा। इस प्लान की वैधता 425 दिनों की है। इसके अलावा BSNL टू BSNL अनलिमिटेड कॉल्स और अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 20 पैसे प्रति मिनट वसूला जाएगा।

BSNL 899 plan में प्री-पेड यूजर्स को BSNL नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स, हर दिन 2GB high-speed data और अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 20 पैसे प्रति मिनट वसूला जाएगा। इसमें ग्राहकों को 100 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा और इसकी वैधता 365 दिनों की है। इस ऑफर का लाभ ग्राहक 31 मई तक ले सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cizdIg

गर्मी में Mobile चार्ज करने का सही तरीका, बैटरी नहीं होगी गरम

नई दिल्ली। Mobile Phone का इस्तेमाल आज के समय में हर कोई करता है, लेकिन फोन सही तरीके से चार्ज करना बहुत ही कम लोगों को आता है। ऐसे में आपके फोन की Battery चार्जिंग ( Best Way to Charge Phone) के दौरान गरम होने लगती है या फिर चार्ज होने के बाद भी बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है। चलिए आज आपको मोबाइल चार्ज करने का सही ( Smartphone Charging Tips) तरीका बताते हैं, जिससे आपके फोन की बैटरी भी खराब नहीं होगी और बैटरी गरम होने से बच जाएगा।

  • Mobile Phone की बैटरी को फुल चार्ज करने का तरीका पूरी तरह गलत है। फोन को लगातार चार्जिंग पर रखने से ओवरचार्जिंग से बैटरी खराब हो जाती है। ऐसे में फोन को थोड़े-थोड़े समय के लिए ही चार्ज करें।
  • कई बार यूजर्स मोबाइल फोन को पूरी तरह से डिस्चार्ज करके चार्जिंग में लगाते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मोबाइल को पूरी तरह डिस्चार्ज नहीं होने देना चाहिए इससे मोबाइल की बैटरी खराब हो सकती है।
  • मोबाइल की बैटरी 30 फीसदी से कम होने पर ही उसे चार्ज पर लगाएं। इसके अलावा फोन की बैटरी को 75 फीसदी ही चार्ज करें। इससे बैटरी गरम नहीं होगी। इतना ही नहीं, आपके फोन की बैटरी लंबे समय तक चलेगी, जो कि फुल चार्ज पर भी नहीं चलती है।

Lockdown में स्लो Computer को बनाएं सुपर फास्ट, फॉलो करें ये स्टेप

  • बता दें कि स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाली बैटरी 300 से 500 बार ही चार्ज करने के लिए बनी होती है। इसके बाद बैटरी अच्छे से काम नहीं करती है। ऐसे में ध्यान दें कि फोन को बार-बार चार्जिंग में न लगाएं ताकि बैटरी और फोन दोनों सुरक्षित रह सके।
  • अगर आप फोन को किसी अन्य चार्जर से चार्ज करते हैं तो इससे फोन की बैटरी जल्दी खराब हो जाती और धीरे-धीरे गरम भी होने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि फोन को उसके ही चार्जर से चार्ज करें।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XDfP3y

गर्मी में Mobile चार्ज करने का सही तरीका, बैटरी नहीं होगी गरम

नई दिल्ली। Mobile Phone का इस्तेमाल आज के समय में हर कोई करता है, लेकिन फोन सही तरीके से चार्ज करना बहुत ही कम लोगों को आता है। ऐसे में आपके फोन की Battery चार्जिंग ( Best Way to Charge Phone) के दौरान गरम होने लगती है या फिर चार्ज होने के बाद भी बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है। चलिए आज आपको मोबाइल चार्ज करने का सही ( Smartphone Charging Tips) तरीका बताते हैं, जिससे आपके फोन की बैटरी भी खराब नहीं होगी और बैटरी गरम होने से बच जाएगा।

  • Mobile Phone की बैटरी को फुल चार्ज करने का तरीका पूरी तरह गलत है। फोन को लगातार चार्जिंग पर रखने से ओवरचार्जिंग से बैटरी खराब हो जाती है। ऐसे में फोन को थोड़े-थोड़े समय के लिए ही चार्ज करें।
  • कई बार यूजर्स मोबाइल फोन को पूरी तरह से डिस्चार्ज करके चार्जिंग में लगाते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मोबाइल को पूरी तरह डिस्चार्ज नहीं होने देना चाहिए इससे मोबाइल की बैटरी खराब हो सकती है।
  • मोबाइल की बैटरी 30 फीसदी से कम होने पर ही उसे चार्ज पर लगाएं। इसके अलावा फोन की बैटरी को 75 फीसदी ही चार्ज करें। इससे बैटरी गरम नहीं होगी। इतना ही नहीं, आपके फोन की बैटरी लंबे समय तक चलेगी, जो कि फुल चार्ज पर भी नहीं चलती है।

Lockdown में स्लो Computer को बनाएं सुपर फास्ट, फॉलो करें ये स्टेप

  • बता दें कि स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाली बैटरी 300 से 500 बार ही चार्ज करने के लिए बनी होती है। इसके बाद बैटरी अच्छे से काम नहीं करती है। ऐसे में ध्यान दें कि फोन को बार-बार चार्जिंग में न लगाएं ताकि बैटरी और फोन दोनों सुरक्षित रह सके।
  • अगर आप फोन को किसी अन्य चार्जर से चार्ज करते हैं तो इससे फोन की बैटरी जल्दी खराब हो जाती और धीरे-धीरे गरम भी होने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि फोन को उसके ही चार्जर से चार्ज करें।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XDfP3y

Lockdown में स्लो Computer को बनाएं सुपर फास्ट, फॉलो करें ये स्टेप

नई दिल्ली। कोरोनावायरस लोकडाउन ( Coronavirus Lockdown) के चलते सभी लोगों घर से काम करना बेहतर ऑप्शन मान रहे हैं। ऐसे में अगर आापका कम्प्यूटर या लैपटॉप स्लो ( Make Computer Faster ) हो जाए तो परेशान होने लगेंगे और काम भी स्लो हो जाएगा। ऐसे में आज आपको कुछ ऐसी टिप्स देंगे जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने स्लो Computer को फास्ट ( Speed Up Computer ) बना सकते हैं और इसके लिए कहीं जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

  • अक्सर ऐसा होता है कि जिस फाइल का इस्तेमाल नहीं करते हैं उसे डिलीट कर देते हैं। ऐसे में डिलीट फाइल सिस्टम के Recycle Bin में चली जाती है। इससे रिसाइकिल बिन भर जाता है। ऐसे में जरुरी है कि रिसाइकिल बिनमें मौजूद सभी फाइलों को डिलीट कर दे। इससे आपका Computer स्लो नहीं होगा।
  • कम्प्यूटर में C ड्राइव सबसे जरूरी ड्राइव होती है। ऐसे में इस ड्राइव में ज्यादा डाटा या फिर कोई भी पर्सनल डाटा न रखें क्योंकि इसमें सभी जरूरी सॉफ्टवेयर्स होते है जिसके बिना आपका सिस्टम चल नहीं पाएगा।
  • Computer को सुरक्षित रखने के लिए अक्सर हम एंटीवायरस का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप सिर्फ पीसी के हिसाब से रजिस्टर्ड एंटीवायरस का इस्तेमाल ही करें, जिससे की कम्प्यूटर स्लो न हो सके।

Flipstart Days Sale 2020: 1 जून से शुरू हो रही सेल, 70% तक का मिलेगा डिस्काउंट

  • अगर आपका पीसी पुराना हो गयी है तो उसकी स्पीड बढ़ाने के लिए हार्डवेयर को बदलते रहें, क्योंकि पुराने पीसी में पोर्ट्स कई बार जाम हो जाते हैं। वहीं अगर पीसी बार-बार बंद होता है तो उसे सही करने के लिए दुकान पर दे दें। ताकि इस समस्या से आपको परेशान न होना पड़े।
  • इसके अलावा Computer की स्पीड बूस्ट करने के लिए डेस्कटॉप को साफ रखें। डेस्कटॉप पर ज्यादा फाइल्स सेव करने से मेमोरी स्पेस अधिक खर्च होता है। इसके अलावा डेस्कटॉप पर सेव फाइल्स कम्प्यूटर के C ड्राइव का हिस्सा बन जाती है जिससे ज्यादा रैम खर्च होता है। ऐसे में डेस्कटॉप से फाइल्स को डिलीट कर दें ताकि स्पीड बनी रहे।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XifULc

Lockdown में स्लो Computer को बनाएं सुपर फास्ट, फॉलो करें ये स्टेप

नई दिल्ली। कोरोनावायरस लोकडाउन ( Coronavirus Lockdown) के चलते सभी लोगों घर से काम करना बेहतर ऑप्शन मान रहे हैं। ऐसे में अगर आापका कम्प्यूटर या लैपटॉप स्लो ( Make Computer Faster ) हो जाए तो परेशान होने लगेंगे और काम भी स्लो हो जाएगा। ऐसे में आज आपको कुछ ऐसी टिप्स देंगे जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने स्लो Computer को फास्ट ( Speed Up Computer ) बना सकते हैं और इसके लिए कहीं जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

  • अक्सर ऐसा होता है कि जिस फाइल का इस्तेमाल नहीं करते हैं उसे डिलीट कर देते हैं। ऐसे में डिलीट फाइल सिस्टम के Recycle Bin में चली जाती है। इससे रिसाइकिल बिन भर जाता है। ऐसे में जरुरी है कि रिसाइकिल बिनमें मौजूद सभी फाइलों को डिलीट कर दे। इससे आपका Computer स्लो नहीं होगा।
  • कम्प्यूटर में C ड्राइव सबसे जरूरी ड्राइव होती है। ऐसे में इस ड्राइव में ज्यादा डाटा या फिर कोई भी पर्सनल डाटा न रखें क्योंकि इसमें सभी जरूरी सॉफ्टवेयर्स होते है जिसके बिना आपका सिस्टम चल नहीं पाएगा।
  • Computer को सुरक्षित रखने के लिए अक्सर हम एंटीवायरस का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप सिर्फ पीसी के हिसाब से रजिस्टर्ड एंटीवायरस का इस्तेमाल ही करें, जिससे की कम्प्यूटर स्लो न हो सके।

Flipstart Days Sale 2020: 1 जून से शुरू हो रही सेल, 70% तक का मिलेगा डिस्काउंट

  • अगर आपका पीसी पुराना हो गयी है तो उसकी स्पीड बढ़ाने के लिए हार्डवेयर को बदलते रहें, क्योंकि पुराने पीसी में पोर्ट्स कई बार जाम हो जाते हैं। वहीं अगर पीसी बार-बार बंद होता है तो उसे सही करने के लिए दुकान पर दे दें। ताकि इस समस्या से आपको परेशान न होना पड़े।
  • इसके अलावा Computer की स्पीड बूस्ट करने के लिए डेस्कटॉप को साफ रखें। डेस्कटॉप पर ज्यादा फाइल्स सेव करने से मेमोरी स्पेस अधिक खर्च होता है। इसके अलावा डेस्कटॉप पर सेव फाइल्स कम्प्यूटर के C ड्राइव का हिस्सा बन जाती है जिससे ज्यादा रैम खर्च होता है। ऐसे में डेस्कटॉप से फाइल्स को डिलीट कर दें ताकि स्पीड बनी रहे।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XifULc

Flipstart Days Sale 2020: 1 जून से शुरू हो रही सेल, 70% तक का मिलेगा डिस्काउंट

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 1 जून से फ्लिपस्टार्ट डे सेल ( Flipstart Days Sale 2020 ) का आगाज होगा। ये सेल ( Flipkart Days Sale 2020 ) 3 जून तक के लिए आयोजित की जाएगी। इस दौरान ग्राहकों को कई तरह के ऑफर ( Flipkart Days Sale Offers ) दिए जाएंगे। कंपनी ने सेल से जुड़ा एक नया पेज भी तैयार किया है, जहां इसकी जानकारी दी गयी है। चलिए विस्तार से इस सेल की जानकारी आपको देते हैं।

अगर ऑफर्स ( Flipkart Days Sale Offers ) की बात करकें तो Flipstart Sale के दौरान ICICI क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांसैक्शन पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट ( Flipkart Instant Discount ) मिलेगा। इसके अलावा घर और किचन के सामान पर 70 फीसदी की छूट ( Flipkart Days Sale Discount ) दी जाएगी। वहीं बच्चे के डायपर, स्किन केयर प्रोडक्ट्स 99 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जाएगा।

Youtube की तरह Instagram पर वीडियो शेयर करके घर बैठे करें कमाई, जानें कैसे

Flipstart Days Sale में जूते और सैंडल पर 30-70फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा वॉच, बैकपैक और वॉलेट जैसा सामान पर 70फीसदी की छूट मिलेगी। सेल में टी-शर्ट और शर्ट पर 40-70 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इतना ही नहीं सेल में TV और होम अप्लायंस पर भी बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही हर दिन Hot Deals का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें लैपटॉप और टीवी समेत कई सामान पर बंपर छूट मिलेगी।

होम एंड फर्नीचर कैटेगरी प्रॉडक्ट्स पर 30-75 फीसदी तक का डिस्काउंट है। ऑनलाइन फूड प्रॉडक्ट खरीदने वालों के लिए यह सेल काफी आकर्षक है. फ्लिपस्टार्ट डेज में ग्रॉसरी 1 रुपये में खरीदी जा सकती है। इस सेल में लैपटॉप, हैडफोन्स, मोबाइल केस और पावर बैंक्स पर 80 फीसदी तक की छूट का लाभ लिया जा सकता है। कूलर पर 50 फीसदी की छूट मिल रही है और एसी पर 40 फीसदी की छूट दी जा रही है।फिलहाल सेल से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पायी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2AoyM1O

NBSE नागालैंड HSSLC और HSLC 2020 परिणाम आज हो सकते हैं घोषित, ऐसे करें जांच

NBSE Nagaland HSSLC & HSLC 2020 result: कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं के छात्रों के लिए नागालैंड बोर्ड परीक्षा परिणाम 2020 नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एनबीएसई) - nbsenagaland.com की आधिकारिक वेबसाइट पर आज जारी किया जाएगा। जो छात्र नागालैंड बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2020 के लिए उपस्थित हुए थे, उन्हें सलाह दी जाती है कि परिणाम घोषित होने के नवीनतम अपडेट के लिए अधिकारिक वेबसाइट से जुड़े रहें।

एनबीएसई एचएसएसएलसी और एचएसएलसी परिणाम 2020 नवीनतम अपडेट
- नागालैंड बोर्ड के अनुसार, COVID-19 महामारी के कारण लॉकडाउन के मद्देनजर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया था।

- हालांकि, मुद्रित दस्तावेज केंद्र अधीक्षकों को केवल 5 जून, 2020 से जारी किए जाएंगे। केंद्र अधीक्षक अपने केंद्र के तहत आने वाले स्कूलों को छात्रों की अंकतालिकाएं एकत्र करेंगे और वितरित करेंगे।

- नागालैंड बोर्ड कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छात्र अपने रिजल्ट को चेक करने और डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - nbsenagaland.com पर जा सकते हैं।


- नगालैंड बोर्ड ने परिणामों की घोषणा के सही समय की पुष्टि नहीं की है। बोर्ड द्वारा आधिकारिक बयान में कहा गया है कि परिणाम दोपहर बाद तक घोषित किए जाएंगे।


- कक्षा 10 या एचएसएलसी छात्रों के लिए वार्षिक बोर्ड परीक्षा 14 फरवरी और 26 फरवरी, 2020 से आयोजित की गई थी।


- NBSE ने 13 फरवरी से 4 मार्च, 2020 तक कक्षा 12 या HSSLC परीक्षा आयोजित की थी।


- नागालैंड बोर्ड ने 28 मई को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की थी जिसमें कहा गया था कि NBSE 10 वीं और 12 वीं के परिणाम 2020 शनिवार, 30 मई को घोषित किए जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZP6isQ

PSEB Board result 2020: कक्षा 10वीं, 8वीं और 5वीं बोर्ड के परिणाम हुए घोषित

पंजाब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 8वीं और 5वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। PSEB परिणाम 2020 को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - pseb.ac.in से देखा जा सकता है।

PSEB ने सभी छात्रों को उनके प्री-बोर्ड परीक्षा के अंकों के आधार पर पदोन्नत किया है। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परिणाम की जांच और डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

कोरोनावायरस के प्रकोप और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण मार्च में पंजाब बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। पंजाब कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं 20 से 31 मार्च के बीच आयोजित की जाने वाली थीं। हालांकि, परीक्षाओं को PSEB बोर्ड ने स्थगित कर दिया था और 1 अप्रैल, 2020 से आयोजित किया जाना था। बोर्ड ने बाद में सभी बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था।

8 मई को, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीटर पर घोषणा की थी कि राज्य सरकार ने दसवीं, आठवीं कक्षा के छात्रों को अगली कक्षाओं के साथ-साथ दसवीं कक्षा के छात्रों को प्री-बोर्ड के आधार पर अगली कक्षा में पदोन्नत करने का फैसला किया है। परिणाम है। कक्षा 12 वीं की परीक्षाओं के लिए, पंजाब सरकार भारत सरकार के निर्णय का पालन करेगी।

पीएसईबी बोर्ड रिजल्ट 2020 की जांच कैसे करें?

1) PSEB की आधिकारिक वेबसाइट खोलें - pseb.ac.in

2) होमपेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें


मैट्रिक परीक्षा परिणाम मार्च 2020
कक्षा VIII परीक्षा परिणाम मार्च 2020
कक्षा वी परीक्षा परिणाम मार्च 2020


3) अपना परिणाम जानने के लिए अपना रोल नंबर या नाम दर्ज करें


4) आपका पीएसईबी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2020 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा


5) अपना परिणाम जांचें और आगे के संदर्भ के लिए उसे डाउनलोड करें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XdQQF1

Flipstart Days Sale 2020: 1 जून से शुरू हो रही सेल, 70% तक का मिलेगा डिस्काउंट

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 1 जून से फ्लिपस्टार्ट डे सेल ( Flipstart Days Sale 2020 ) का आगाज होगा। ये सेल ( Flipkart Days Sale 2020 ) 3 जून तक के लिए आयोजित की जाएगी। इस दौरान ग्राहकों को कई तरह के ऑफर ( Flipkart Days Sale Offers ) दिए जाएंगे। कंपनी ने सेल से जुड़ा एक नया पेज भी तैयार किया है, जहां इसकी जानकारी दी गयी है। चलिए विस्तार से इस सेल की जानकारी आपको देते हैं।

अगर ऑफर्स ( Flipkart Days Sale Offers ) की बात करकें तो Flipstart Sale के दौरान ICICI क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांसैक्शन पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट ( Flipkart Instant Discount ) मिलेगा। इसके अलावा घर और किचन के सामान पर 70 फीसदी की छूट ( Flipkart Days Sale Discount ) दी जाएगी। वहीं बच्चे के डायपर, स्किन केयर प्रोडक्ट्स 99 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जाएगा।

Youtube की तरह Instagram पर वीडियो शेयर करके घर बैठे करें कमाई, जानें कैसे

Flipstart Days Sale में जूते और सैंडल पर 30-70फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा वॉच, बैकपैक और वॉलेट जैसा सामान पर 70फीसदी की छूट मिलेगी। सेल में टी-शर्ट और शर्ट पर 40-70 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इतना ही नहीं सेल में TV और होम अप्लायंस पर भी बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही हर दिन Hot Deals का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें लैपटॉप और टीवी समेत कई सामान पर बंपर छूट मिलेगी।

होम एंड फर्नीचर कैटेगरी प्रॉडक्ट्स पर 30-75 फीसदी तक का डिस्काउंट है। ऑनलाइन फूड प्रॉडक्ट खरीदने वालों के लिए यह सेल काफी आकर्षक है. फ्लिपस्टार्ट डेज में ग्रॉसरी 1 रुपये में खरीदी जा सकती है। इस सेल में लैपटॉप, हैडफोन्स, मोबाइल केस और पावर बैंक्स पर 80 फीसदी तक की छूट का लाभ लिया जा सकता है। कूलर पर 50 फीसदी की छूट मिल रही है और एसी पर 40 फीसदी की छूट दी जा रही है।फिलहाल सेल से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पायी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2AoyM1O

CSBC Bihar: होमगार्ड कांस्टेबल ड्राइवर और मोबाइल स्क्वाड परीक्षा के परिणाम घोषित, यहां देखें पूरा रिजल्ट

CSBC Bihar Constable result released: केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर होमगार्ड कांस्टेबल ड्राइवर और परिवहन विभाग मोबाइल स्क्वाड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए।

CSBC होम गार्ड कांस्टेबल ड्राइवर और परिवहन विभाग मोबाइल स्क्वाड कॉन्स्टेबल परिणाम CSBC की आधिकारिक वेबसाइट - csbc.bih.nic.in पर उपलब्ध कराए गए हैं।

जिन उम्मीदवारों ने CSBC लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें पीईटी परीक्षा में शामिल होना होगा। सीएसबीसी पीईटी परीक्षा की तारीख और विवरण को यथोचित रूप से सूचित किया जाएगा।


CSBC परिणाम 2020 की जांच कैसे करें

उम्मीदवार CSBC परिणाम 2020 की जांच और डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए अनुदेश मार्गदर्शिका का पालन कर सकते हैं।


CSBC की अधिकृत वेबसाइट - csbc.bih.nic.in पर जाएं
होमपेज पर, रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
यह CSBC वेबसाइट के एक नए पृष्ठ पर निर्देशित होगा
नियंत्रण और एफ (ctrl + F) कुंजी दर्ज करें, फिर अपना रोल नंबर लिखें
आपका CSBC परिणाम 2020 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
भविष्य के संदर्भ के लिए अपने CSBC परिणाम 2020 का प्रिंट आउट लें और डाउनलोड करें


उम्मीदवार अपना परिणाम या तो आधिकारिक वेबसाइट से या नीचे दिए गए सीधे लिंक से देख सकते हैं।

परिवहन विभाग मोबाइल स्क्वाड कांस्टेबल के पीईटी के लिए लिखित परीक्षा के परिणाम


पीईटी होम गार्ड कांस्टेबल चालक के लिए लिखित परीक्षा के परिणाम



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MfVbRy

29 मई 2020

CIMFR भर्ती 2020: तकनीकी सहायक पदों के लिए निकली भर्ती

CIMFR भर्ती 2020: केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान (CIMFR) धनबाद ने तकनीकी सहायक के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 23 पदों पर भर्ती होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट, cimfr.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन पत्र और शिक्षा योग्यता के आधार पर चुने गए उम्मीदवारों को व्यापार या कौशल परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। भर्ती परीक्षा की तारीखें अभी जारी नहीं की गई हैं।

CIMFR भर्ती 2020: पात्रता

आयु: ऊपरी आयु 28 वर्ष रखी गई है, हालांकि, एससी / एसटी के लिए पांच वर्ष तक की छूट और ओबीसी के लिए तीन वर्ष की छूट लागू होगी। इसके अलावा, स्थायी कर्मचारियों के लिए पांच साल की छूट और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार छूट लागू होगी।

शिक्षा: आवेदन करने के लिए योग्य होने के लिए आवेदक के पास संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री या तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम होना चाहिए।

CIMFR भर्ती 2020: शुल्क

उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।


CIMFR भर्ती 2020: वेतन

अंत में चयनित उम्मीदवारों को मूल वेतन 35,400 रुपये मिलेगा और वेतन ग्रेड पे 6. स्तर पर होगा। इसके अलावा, उम्मीदवारों को महंगाई भत्ता (डीए), मकान किराया भत्ता (एचआरए), परिवहन भत्ता (टीए) के बीच में होगा। अन्य।

CIMFR के बारे में

केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान (CSIR-CIMFR), धनबाद एक अनुसंधान संस्थान है जो भारत सरकार के वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग के तहत एक स्वायत्त निकाय है। इसकी दृष्टि एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित खनन और ईंधन अनुसंधान संगठन है और इसका मिशन सामाजिक उत्थान और औद्योगिक उन्नति के लिए स्थायी अत्याधुनिक तकनीकों का विकास और वितरण करना है।

भर्ती का सीधा लिंक



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dfMG58

CBSE board exam 2020: बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए सीबीएससी ने जारी किया फर्जीवाड़े का नोटिस

लॉकडाउन के समय पढ़ाई को लेकर भी कई जगह फर्जीवाड़े बढ़ गए हैं। ऐसे ही एक फर्जीवाड़े को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को आगाह किया है। बोर्ड ने स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स दोनों के लिए बेहद अहम नोटिस जारी किया है।

ये भी पढ़ें : लॉकडाउन: सता रहा है कॉलेज फीस का डर, राहत देंगे यूजीसी के नए निर्देश

ये दिया नोटिस
नोटिस में सीबीएसई ने स्टूडेंट्स व पैरेंट्स को बोर्ड एग्जाम के अंक बढ़ाने के लिए पैसे देने के खिलाफ चेतावनी दी है। नोटिस में कहा है कि 'ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ लोग खुद को सीबीएसई का अधिकारी बताकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं। ये लोग दावा कर रहे हैं कि वे स्टूडेंट्स के अंक बढ़वा सकते हैं। इसके लिए मोटी रकम की भी डिमांड कर रहे हैं।' बोर्ड ने कहा है कि ये लोग फर्जी हैं। सीबीएसई कभी इस तरह का काम नहीं करता है। अगर आपके साथ ऐसा कुछ होता है तो धोखे में न आएं। सतर्क रहें और इसकी सूचना तुरंत पुलिस व स्थानीय अधिकारियों तक पहुंचाएं। ताकि लोगों को ठगने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

ये भी पढ़ें : डीयू में पंजीकरण 8 जून से हो सकता है शुरू

बोर्ड किसी भी प्रकार से जिम्मेदवार नहीं होगा
बोर्ड ने चेतावनी दी है कि अगर आप किसी को अंक बढ़ाने के लिए पैसे देते हैं, तो ये आपकी गलती भी होगी। इस ठगी के लिए बोर्ड किसी भी प्रकार से जिम्मेदवार नहीं होगा।

CBSE का नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3eI61ML

Facebook ने Collab App किया लॉन्च, Tiktok को मिलेगी टक्कर

नई दिल्ली। Facebook ने अपना नया Collab App लॉन्च कर दिया है। इसकी मदद से यूजर्स खुद की म्यूजिक क्रिएट करने के साथ अपना शार्ट वीडियो क्लिप भी एडिट कर सकते हैं। फिलहाल ये ऐप बीटा वर्जन पर उपलब्ध है। फेसबुक के इस ऐप की सीधी टक्कर चीनी ऐप टिकटॉक से देखने को मिलेगी।

इस ऐप के जरिए यूजर्स खुद को गिटार या ड्रम बजाते रिकॉर्ड कर सकते है। साथ ही गाना गाते हुए अपना विडियो बना सकते हैं। इसके अलावा वीडियो बनाने के बाद उसे एडिट करके एक अलग सॉन्ग भी क्रिएट कर सकते हैं। इतना ही नहीं, वीडियो को एडिट करने के बाद ऐप की मदद से ही उसे सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं। वहीं अगर किसी अन्य यूजर को आपको वीडियो पसंद आता है तो वो आपके फॉर्मैट में अपना वीडियो बना सकता है।

Aarogya Setu App में निकालें कमी, मोदी सरकार देगी 1 लाख रुपया

गौरतलब है कि हाल ही में फेसबुक ने Messenger Rooms को लाइव किया है। इसकी मदद से एक साथ 50 लोगों वीडियो चैट कर सकते हैं। इसकी खासियत है कि इसका इस्तेमाल वो यूजर भी कर सकते हैं, जिनका अकाउंट Facebook पर नहीं है। साथ ही इसमें कोई लिमिट ( Facebook Messenger Rooms Limit ) नहीं दी गयी है कि एक चैट रूम कितनी देर तक ओपन रह सकता है। बता दें कि Messenger Rooms को होस्ट करने वाले यूजर के पास ही सारे कंट्रोल्स होंगे, जो जरूरत के हिसाब से रूम को लॉक और अनलॉक करेगा। साथ ही वो तय करेगा कि कौन उसे ज्वाइन कर सकता है और कौन नहीं। इसके अलावा उसके पास किसी को भी रिमूव करने का भी अधिकार । यानी व्हाट्सऐप ग्रुप की तरह यहां भी रूम क्रिएट करने वाले होस्ट का यूजर्स पर पूरा कंट्रोल होगा। बता दें कि इसपर कॉल शुरू करने के लिए रूम क्रिएट करना जरूरी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2AihweH

Facebook ने Collab App किया लॉन्च, Tiktok को मिलेगी टक्कर

नई दिल्ली। Facebook ने अपना नया Collab App लॉन्च कर दिया है। इसकी मदद से यूजर्स खुद की म्यूजिक क्रिएट करने के साथ अपना शार्ट वीडियो क्लिप भी एडिट कर सकते हैं। फिलहाल ये ऐप बीटा वर्जन पर उपलब्ध है। फेसबुक के इस ऐप की सीधी टक्कर चीनी ऐप टिकटॉक से देखने को मिलेगी।

इस ऐप के जरिए यूजर्स खुद को गिटार या ड्रम बजाते रिकॉर्ड कर सकते है। साथ ही गाना गाते हुए अपना विडियो बना सकते हैं। इसके अलावा वीडियो बनाने के बाद उसे एडिट करके एक अलग सॉन्ग भी क्रिएट कर सकते हैं। इतना ही नहीं, वीडियो को एडिट करने के बाद ऐप की मदद से ही उसे सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं। वहीं अगर किसी अन्य यूजर को आपको वीडियो पसंद आता है तो वो आपके फॉर्मैट में अपना वीडियो बना सकता है।

Aarogya Setu App में निकालें कमी, मोदी सरकार देगी 1 लाख रुपया

गौरतलब है कि हाल ही में फेसबुक ने Messenger Rooms को लाइव किया है। इसकी मदद से एक साथ 50 लोगों वीडियो चैट कर सकते हैं। इसकी खासियत है कि इसका इस्तेमाल वो यूजर भी कर सकते हैं, जिनका अकाउंट Facebook पर नहीं है। साथ ही इसमें कोई लिमिट ( Facebook Messenger Rooms Limit ) नहीं दी गयी है कि एक चैट रूम कितनी देर तक ओपन रह सकता है। बता दें कि Messenger Rooms को होस्ट करने वाले यूजर के पास ही सारे कंट्रोल्स होंगे, जो जरूरत के हिसाब से रूम को लॉक और अनलॉक करेगा। साथ ही वो तय करेगा कि कौन उसे ज्वाइन कर सकता है और कौन नहीं। इसके अलावा उसके पास किसी को भी रिमूव करने का भी अधिकार । यानी व्हाट्सऐप ग्रुप की तरह यहां भी रूम क्रिएट करने वाले होस्ट का यूजर्स पर पूरा कंट्रोल होगा। बता दें कि इसपर कॉल शुरू करने के लिए रूम क्रिएट करना जरूरी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2AihweH

Aarogya Setu App में निकालें कमी, मोदी सरकार देगी 1 लाख रुपया

नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( CoronaVirus ) से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए भारत सरकार द्वारा Aarogya Setu App अप्रैल में लॉन्च किया गया था। अब सरकार इस ऐप के जरिए आपको 1 लाख रुपया जीतने का मौका दे रही है। इसके लिए आपको Aarogya Setu App में बग यानी कोई भी एक कमी निकालनी ( Bug Bounty Programme Certificate) होगी और उसका सॉल्युशन बताना होगा। इसके बाद सरकार इनाम के तौर पर 1 लाख रुपया ( Aarogya Setu Cash Prize) आपको देगी।

भारत में रहने वाला कोई भी व्यक्ति इस कम्पटीशन में हिस्सा ले सकता है। इस दौरान जिन लोगों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा उन्हें सरकार की तरफ से सर्टिफिकेट मिलेगा। इसमें आप 26 जून तक हिस्सा ले सकते हैं। बता दें कि इस कम्पटीशन में भारत से बाहर रहने वाले लोग भी हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन उनके लिए कोई इनाम राशि नहीं तय की गयी है।

6000 रुपये से कम कीमत में Nokia के तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च, जानिए फीचर्स

गौरतलब है कि हाल ही में KaiOS यूजर्स के लिए Aarogya Setu App को रोल आउट किया है। इसके अलावा सरकार ने Aarogya Setu App IVRS सर्विस शुरू किया है जो फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर्स के लिए है। इस सर्विस के जरिए यूजर्स टॉल-फ्री नंबर ( 1921) पर मिस्ड कॉल करके कोरोनावायरस से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं। दरअसल, सरकार का मकसद है कि हर कोई आरोग्य सेतु का इस्तेमाल करे और इस भयानकर बीमारी से बच सके।

Aarogya Setu App को 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। यूजर्स की तरफ से ऐप को 4.5 स्टार मिले हैं। इस ऐप का इस्तेमाल 11 अलग-अलग भाषाओं में कर सकते हैं। Aarogya Setu एक ट्रैकिंग App है, जो स्मार्टफोन के लोकेशन डेटा और ब्लूटूथ के जरिए यूजर्स को अलर्ट देता है। इस ऐप की खासियत है कि ये संक्रमित व्यक्ति के दायरे में आने पर नोटिफाइ करता है और आपको सावधान करता है। सरकार का दावा है कि ये ऐप में यूजर्स की प्रिवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2AgzEWu

Aarogya Setu App में निकालें कमी, मोदी सरकार देगी 1 लाख रुपया

नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( CoronaVirus ) से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए भारत सरकार द्वारा Aarogya Setu App अप्रैल में लॉन्च किया गया था। अब सरकार इस ऐप के जरिए आपको 1 लाख रुपया जीतने का मौका दे रही है। इसके लिए आपको Aarogya Setu App में बग यानी कोई भी एक कमी निकालनी ( Bug Bounty Programme Certificate) होगी और उसका सॉल्युशन बताना होगा। इसके बाद सरकार इनाम के तौर पर 1 लाख रुपया ( Aarogya Setu Cash Prize) आपको देगी।

भारत में रहने वाला कोई भी व्यक्ति इस कम्पटीशन में हिस्सा ले सकता है। इस दौरान जिन लोगों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा उन्हें सरकार की तरफ से सर्टिफिकेट मिलेगा। इसमें आप 26 जून तक हिस्सा ले सकते हैं। बता दें कि इस कम्पटीशन में भारत से बाहर रहने वाले लोग भी हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन उनके लिए कोई इनाम राशि नहीं तय की गयी है।

6000 रुपये से कम कीमत में Nokia के तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च, जानिए फीचर्स

गौरतलब है कि हाल ही में KaiOS यूजर्स के लिए Aarogya Setu App को रोल आउट किया है। इसके अलावा सरकार ने Aarogya Setu App IVRS सर्विस शुरू किया है जो फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर्स के लिए है। इस सर्विस के जरिए यूजर्स टॉल-फ्री नंबर ( 1921) पर मिस्ड कॉल करके कोरोनावायरस से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं। दरअसल, सरकार का मकसद है कि हर कोई आरोग्य सेतु का इस्तेमाल करे और इस भयानकर बीमारी से बच सके।

Aarogya Setu App को 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। यूजर्स की तरफ से ऐप को 4.5 स्टार मिले हैं। इस ऐप का इस्तेमाल 11 अलग-अलग भाषाओं में कर सकते हैं। Aarogya Setu एक ट्रैकिंग App है, जो स्मार्टफोन के लोकेशन डेटा और ब्लूटूथ के जरिए यूजर्स को अलर्ट देता है। इस ऐप की खासियत है कि ये संक्रमित व्यक्ति के दायरे में आने पर नोटिफाइ करता है और आपको सावधान करता है। सरकार का दावा है कि ये ऐप में यूजर्स की प्रिवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2AgzEWu

6000 रुपये से कम कीमत में Nokia के तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली। HMD Global ने तीन नए स्मार्टफोन Nokia C5 Endi, Nokia C2 Tava और Nokia C2 Tennen को लॉन्च कर दिया है। Nokia C5 Endi की कीमत $169.99 ( लगभग 13,000 रुपये) और इसकी सेल 5 जून से शुरू होगी। Nokia C2 Tava की कीमत $109.99 ( करीब 8,333 रुपये) और Nokia C2 Tennen की कीमत $69.99 ( लगभग 5,500 रुपए) है।

Nokia C5 Endi स्पेसिफिकेशन्स

Nokia C5 Endi में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Helio P22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और पावर के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13-मेगापिक्सल का मेन सेंसर, दूसरा 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा एक डेप्थ सेंसर कैमरा है।

Nokia C2 Tava के स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन में 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है और फोन में MediaTek Helio A22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्राइड 10 ओएस पर रन करता है। इसमें 2GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा है। इसमें पहला 8-मेगापिक्सल सेंसर और दूसरा 2-मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध है। पावर के लिए फोन में 3000mAh की बैटरी दी गयी है।

BSNL ने दो नए Prepaid Plan किए लॉन्च, हर दिन 2GB Data और कॉल्स का मिलेगा फायदा

Nokia C2 Tennen के स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन के फीचर्स काफी हदतक C2 Tava से मिलते जुलते है। फोन एंड्राइड 10 ओएस पर रन करता है और इसमें एआई फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। इसमें फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 8-मेगापिक्सल और दूसरा 2-मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3eA3YKx

BSNL ने दो नए Prepaid Plan किए लॉन्च, हर दिन 2GB Data और कॉल्स का मिलेगा फायदा

नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने प्री-पेड यूजर्स के लिए दो नए प्लान पेश किया है। इन दोनों पैक की कीमत 1,599 रुपये और 899 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 1,500 रुपये का टॉकटाइम और BSNL टू BSNL अनलिमिटेड कॉल्स का लाभ मिलेगा। साथ ही हर दिन 2GB हाई स्पीड डेटा भी मिलेगा। कंपनी का ये Prepaid Plan फिलहाल उड़ीसा सर्कल के लिए पेश किया गया है। चलिए विस्तार से इन दोनों प्लान के बारे में बात करते हैं।

BSNL 1599 plan

इस प्लान में 1,500 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। साथ ही हर दिन 2GB high-speed data मिलेगा। इस प्लान की वैधता 425 दिनों की है। इसके अलावा BSNL टू BSNL अनलिमिटेड कॉल्स और अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 20 पैसे प्रति मिनट वसूला जाएगा।

BSNL 899 plan

कंपनी के इस प्लान में प्री-पेड यूजर्स को BSNL network पर अनलिमिटेड कॉल्स, हर दिन 2GB high-speed data और अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 20 पैसे प्रति मिनट वसूला जाएगा। इसमें ग्राहकों को 100 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा और इसकी वैधता 365 दिनों की है। इस ऑफर का लाभ ग्राहक 31 मई तक ले सकते हैं।

8,999 रुपये वाले Moto G8 Power Lite की भारत में सेल शुरू, जानें फीचर्स व ऑफर्स

BSNL 2,399 Plan

इस प्लान को कंपनी ने सिर्फ प्री-पेड यूजर्स के लिए पेश किया है। इसकी कीमत 2,399 रुपये है और इसमें आपको कुल 600 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा BSNL 2,399 Prepaid Plan में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग ऑफर किया जा रहा है। इसके तहत हर दिन 250 मिनट्स कॉलिंग के लिए मिलेगा। साथ ही प्रतिदिन 100 SMS मुफ्त में मिलेगा। बता दें कि इस प्लान में यूजर्स को डेटा का लाभ नहीं मिलेगा। अन्य बेनिफिट्स के तहत यूजर्स को 60 दिनों के लिए फ्री रिंगबैक टोन भी मिलेगा।

BSNL 699 Plan

इस plan में BSNL यूजर्स को हर दिन 500 MB data और किसी भी नेटवर्क पर unlimited calls का फायदा मिलेगा। इसके अलावा हर दिन 100SMS भी ऑफर किया जा रहा है। इस पैक की वैधता 160 दिनों की है। हालांकि कंपनी इस प्लान के साथ 20 दिनों की वैधता एक्स्ट्रा दे रही है। बता दें कि दोनों ही प्लान कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिए गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2yJvzJP

6000 रुपये से कम कीमत में Nokia के तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली। HMD Global ने तीन नए स्मार्टफोन Nokia C5 Endi, Nokia C2 Tava और Nokia C2 Tennen को लॉन्च कर दिया है। Nokia C5 Endi की कीमत $169.99 ( लगभग 13,000 रुपये) और इसकी सेल 5 जून से शुरू होगी। Nokia C2 Tava की कीमत $109.99 ( करीब 8,333 रुपये) और Nokia C2 Tennen की कीमत $69.99 ( लगभग 5,500 रुपए) है।

Nokia C5 Endi स्पेसिफिकेशन्स

Nokia C5 Endi में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Helio P22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और पावर के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13-मेगापिक्सल का मेन सेंसर, दूसरा 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा एक डेप्थ सेंसर कैमरा है।

Nokia C2 Tava के स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन में 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है और फोन में MediaTek Helio A22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्राइड 10 ओएस पर रन करता है। इसमें 2GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा है। इसमें पहला 8-मेगापिक्सल सेंसर और दूसरा 2-मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध है। पावर के लिए फोन में 3000mAh की बैटरी दी गयी है।

BSNL ने दो नए Prepaid Plan किए लॉन्च, हर दिन 2GB Data और कॉल्स का मिलेगा फायदा

Nokia C2 Tennen के स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन के फीचर्स काफी हदतक C2 Tava से मिलते जुलते है। फोन एंड्राइड 10 ओएस पर रन करता है और इसमें एआई फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। इसमें फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 8-मेगापिक्सल और दूसरा 2-मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3eA3YKx

BSNL ने दो नए Prepaid Plan किए लॉन्च, हर दिन 2GB Data और कॉल्स का मिलेगा फायदा

नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने प्री-पेड यूजर्स के लिए दो नए प्लान पेश किया है। इन दोनों पैक की कीमत 1,599 रुपये और 899 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 1,500 रुपये का टॉकटाइम और BSNL टू BSNL अनलिमिटेड कॉल्स का लाभ मिलेगा। साथ ही हर दिन 2GB हाई स्पीड डेटा भी मिलेगा। कंपनी का ये Prepaid Plan फिलहाल उड़ीसा सर्कल के लिए पेश किया गया है। चलिए विस्तार से इन दोनों प्लान के बारे में बात करते हैं।

BSNL 1599 plan

इस प्लान में 1,500 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। साथ ही हर दिन 2GB high-speed data मिलेगा। इस प्लान की वैधता 425 दिनों की है। इसके अलावा BSNL टू BSNL अनलिमिटेड कॉल्स और अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 20 पैसे प्रति मिनट वसूला जाएगा।

BSNL 899 plan

कंपनी के इस प्लान में प्री-पेड यूजर्स को BSNL network पर अनलिमिटेड कॉल्स, हर दिन 2GB high-speed data और अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 20 पैसे प्रति मिनट वसूला जाएगा। इसमें ग्राहकों को 100 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा और इसकी वैधता 365 दिनों की है। इस ऑफर का लाभ ग्राहक 31 मई तक ले सकते हैं।

8,999 रुपये वाले Moto G8 Power Lite की भारत में सेल शुरू, जानें फीचर्स व ऑफर्स

BSNL 2,399 Plan

इस प्लान को कंपनी ने सिर्फ प्री-पेड यूजर्स के लिए पेश किया है। इसकी कीमत 2,399 रुपये है और इसमें आपको कुल 600 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा BSNL 2,399 Prepaid Plan में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग ऑफर किया जा रहा है। इसके तहत हर दिन 250 मिनट्स कॉलिंग के लिए मिलेगा। साथ ही प्रतिदिन 100 SMS मुफ्त में मिलेगा। बता दें कि इस प्लान में यूजर्स को डेटा का लाभ नहीं मिलेगा। अन्य बेनिफिट्स के तहत यूजर्स को 60 दिनों के लिए फ्री रिंगबैक टोन भी मिलेगा।

BSNL 699 Plan

इस plan में BSNL यूजर्स को हर दिन 500 MB data और किसी भी नेटवर्क पर unlimited calls का फायदा मिलेगा। इसके अलावा हर दिन 100SMS भी ऑफर किया जा रहा है। इस पैक की वैधता 160 दिनों की है। हालांकि कंपनी इस प्लान के साथ 20 दिनों की वैधता एक्स्ट्रा दे रही है। बता दें कि दोनों ही प्लान कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिए गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2yJvzJP

8,999 रुपये वाले Moto G8 Power Lite की भारत में सेल शुरू, जानें फीचर्स व ऑफर्स

नई दिल्ली: Moto G8 Power Lite की आज से भारत में सेल शुरू हो गयी है। स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ( Moto G8 Power Lite Flipkart Sale ) से खरीद सकते हैं। मोटो जी8 पावर लाइट को सिर्फ एक ही वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है और इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गयी है। ऑफर्स की बात करें तो Flipkart Axis Bank यूजर्स को 5 फिसदी की छूट ( Moto G8 Power Lite Discount ) मिलेगी। इसके अलावा फोन पर बिना ब्याज वाली EMI का भी ऑप्शन है। ग्राहक फोन को आर्कटिक ब्लू और रॉयल ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Moto G8 Power Lite specifications

इसमें 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (729x1600 पिक्सल) है और इसमें वाटरड्रॉप नॉच के साथ 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। फोन में स्पीड के लिए 2.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर ( MediaTek Helio P35 processor ) का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड पाई पर रन करता है। फोन के बैक हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

Oppo Ace 2 EVA Limited Edition लॉन्च, सिर्फ 10,000 यूनिट्स ही बेचे जाएंगे

Moto G8 Power Lite Camera

फोटोग्राफी के लिए रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और तीसरा एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस कैमरा है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है। पावर के लिए Moto G8 Power Lite में 5,000 एमएएच की दी गयी है, जो 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ए-जीपीएस और ग्लोनास फीचर मौजूद है। फोन का डाइमेंशन 164.94x75.76x9.2 मिलीमीटर है और वजन 200 ग्राम है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XyLMd6

कई पदों पर निकली Sarkar Naukari 2020, आसान तरीके से होगी आवेदन, जानिए कैसे करें Apply

नई दिल्ली. कोरोना संकट के बीच भारत में 86 फीसदी लोगों को नौकरी जाने का डर सता रहा है। एेसे में उम्मीदवारों के लिए राहतभरी खबर आई है। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में अलग-अलग स्तर पर 10 हजार (10 thosand sarkari naukari vacancy 2020) से ज्यादा सरकारी पदों ( Sarkari naukari 2020) पर नियुक्तियां की जानी हैं। इस बात की जानकारी राज्य के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (Principal Secretary) रोहित कंसल ने गुरुवार को दी। रोहित कंसल ने कहा, 'पहले चरण में राज्य में 10 हजार से ज्यादा सरकारी पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं।' उन्होंने साथ ही बताया कि चतुर्थ श्रेणी की इन नौकरियों के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव काउंसिल ने बेहद आसान प्रक्रिया को मंजूरी दी है।

पहले स्तर में होगी 10 हजार नियुक्तियां

रोहित कंसल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जम्मू व कश्मीर अपॉइंटमेंट टू क्लास फोर्थ स्पेशल रिक्रूटमेंट रूल्स 2020 (Appointment to Class Fourth Special Recruitment Rules 2020) के तहत एडमिनिस्ट्रेटिव काउंसिल (Administrative Council) ने बेहद आसान और पारदर्शी प्रक्रिया को मंजूरी दी है। इन सभी पदों के लिए चयन इन्हीं आधार पर किया जाएगा। पहले चरण में सभी स्तरों पर दस हजार से अधिक नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन के समय डोमिसाइल सर्टिफिकेट समेत अन्य किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी।'

इन पदों में होगी भर्ती

प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने साथ ही बताया कि सरकार द्वारा बनाई गई रिक्रूटमेंट समिति ने ऐसे 7052 पदों की पहचान कर ली है जो सरकार के विभिन्न विभागों में हैं। ये पद यूनियन टेरिटरी काडर, डिविजनल काडर और डिस्ट्रिक्ट काडर में भरे जाने हैं। एडमिनिस्ट्रेटिव काउंसिल के अनुसार, 'ये पद जम्मू एंड कश्मीर अपॉइंटमेंट टू क्लास फोर्थ स्पेशल रिक्रूटमेंट रूल्स 2020 के तहत भरे जाने हैं।' भर्ती प्रक्रिया को रफ्तार से पूरी करने को लेकर प्रिंसिपल सेक्रेटरी रोहित कंसल ने कहा, 'सभी विभाग सर्विस सेलेक्शन बोर्ड से तालमेल बैठाएं> सर्विस सेलेक्शन बोर्ड एकमात्र एजेंसी है, जिसके जरिये ये विशेष रिक्रूटमेंट की जाएंगी।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36EqYFe

8,999 रुपये वाले Moto G8 Power Lite की भारत में सेल शुरू, जानें फीचर्स व ऑफर्स

नई दिल्ली: Moto G8 Power Lite की आज से भारत में सेल शुरू हो गयी है। स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ( Moto G8 Power Lite Flipkart Sale ) से खरीद सकते हैं। मोटो जी8 पावर लाइट को सिर्फ एक ही वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है और इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गयी है। ऑफर्स की बात करें तो Flipkart Axis Bank यूजर्स को 5 फिसदी की छूट ( Moto G8 Power Lite Discount ) मिलेगी। इसके अलावा फोन पर बिना ब्याज वाली EMI का भी ऑप्शन है। ग्राहक फोन को आर्कटिक ब्लू और रॉयल ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Moto G8 Power Lite specifications

इसमें 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (729x1600 पिक्सल) है और इसमें वाटरड्रॉप नॉच के साथ 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। फोन में स्पीड के लिए 2.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर ( MediaTek Helio P35 processor ) का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड पाई पर रन करता है। फोन के बैक हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

Oppo Ace 2 EVA Limited Edition लॉन्च, सिर्फ 10,000 यूनिट्स ही बेचे जाएंगे

Moto G8 Power Lite Camera

फोटोग्राफी के लिए रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और तीसरा एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस कैमरा है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है। पावर के लिए Moto G8 Power Lite में 5,000 एमएएच की दी गयी है, जो 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ए-जीपीएस और ग्लोनास फीचर मौजूद है। फोन का डाइमेंशन 164.94x75.76x9.2 मिलीमीटर है और वजन 200 ग्राम है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XyLMd6

Aarogya Setu की वजह से MobiKwik App को Google Play store से किया रिमूव

नई दिल्ली। गूगल की तरफ से डिजिटल पेमेंट ऐप MobiKwik App के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से रिमूव ( Google Remove Mobikwik App ) कर दिया गया है। इसकी वजह Aarogya Setu App को बताया जा रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए MobiKwik के सीईओ बिपिन प्रीत सिंह ने ट्वीट ( Bipin Preet Singh Tweet ) करते हुए लिखा है कि उनके ऐप को Google Play Store से रिमूव कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि Play store से ऐप को इसलिए डिलीट किया गया है क्योंकि हमारे ऐप में Aarogya Setu ऐप लिंक है।

हालांकि अब Google Play store पर MobiKwik को रिस्टोर कर दिया गया है। अब यूजर्स इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। अब तक इस ऐप को 50 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। यूजर्स की तरफ से ऐप को 4.3 स्टार दिए गए है। बता दें कि बिपिन प्रीत सिंह ने जानकारी दी है कि फिनटेक फर्मों को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा आरोग्य सेतु का लिंक शामिल करने के लिए कहा गया, जो कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एप्लिकेशन को इंस्टॉल करने के लिए जरूरी है। यही वजह कि कई डिजिटल पेमेंट ऐप में Aarogya Setu को लिंक किया गया है।

भारत में OnePlus 8 की Special Limited Sale आज, 2,000 रुपये तक का मिलेगा डिस्काउंट

Android, Windows और IOS प्लेटफॉर्म पर MobiKwik App मौजूद है और इसकी मदद से आप Mobile Recharge, DTH Recharge, Bill Payments और कई जगह Cashless Transactions कर सकते हैं। MobiKwik Account Create करने के लिए सबसे पहले MobiKwik App Download करना है और फिर अपनी आईडी क्रिएट करनी होगी।

बता दें कि Aarogya Setu एक ट्रैकिंग App है, जो स्मार्टफोन के लोकेशन डेटा और ब्लूटूथ के जरिए यूजर्स को अलर्ट देता है। ये संक्रमित व्यक्ति के दायरे में आने पर नोटिफाइ करके आपको सावधान करता है। सरकार का दावा है कि ये ऐप में यूजर्स की प्रिवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2M6hf1d

Aarogya Setu की वजह से MobiKwik App को Google Play store से किया रिमूव

नई दिल्ली। गूगल की तरफ से डिजिटल पेमेंट ऐप MobiKwik App के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से रिमूव ( Google Remove Mobikwik App ) कर दिया गया है। इसकी वजह Aarogya Setu App को बताया जा रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए MobiKwik के सीईओ बिपिन प्रीत सिंह ने ट्वीट ( Bipin Preet Singh Tweet ) करते हुए लिखा है कि उनके ऐप को Google Play Store से रिमूव कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि Play store से ऐप को इसलिए डिलीट किया गया है क्योंकि हमारे ऐप में Aarogya Setu ऐप लिंक है।

हालांकि अब Google Play store पर MobiKwik को रिस्टोर कर दिया गया है। अब यूजर्स इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। अब तक इस ऐप को 50 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। यूजर्स की तरफ से ऐप को 4.3 स्टार दिए गए है। बता दें कि बिपिन प्रीत सिंह ने जानकारी दी है कि फिनटेक फर्मों को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा आरोग्य सेतु का लिंक शामिल करने के लिए कहा गया, जो कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एप्लिकेशन को इंस्टॉल करने के लिए जरूरी है। यही वजह कि कई डिजिटल पेमेंट ऐप में Aarogya Setu को लिंक किया गया है।

भारत में OnePlus 8 की Special Limited Sale आज, 2,000 रुपये तक का मिलेगा डिस्काउंट

Android, Windows और IOS प्लेटफॉर्म पर MobiKwik App मौजूद है और इसकी मदद से आप Mobile Recharge, DTH Recharge, Bill Payments और कई जगह Cashless Transactions कर सकते हैं। MobiKwik Account Create करने के लिए सबसे पहले MobiKwik App Download करना है और फिर अपनी आईडी क्रिएट करनी होगी।

बता दें कि Aarogya Setu एक ट्रैकिंग App है, जो स्मार्टफोन के लोकेशन डेटा और ब्लूटूथ के जरिए यूजर्स को अलर्ट देता है। ये संक्रमित व्यक्ति के दायरे में आने पर नोटिफाइ करके आपको सावधान करता है। सरकार का दावा है कि ये ऐप में यूजर्स की प्रिवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2M6hf1d

APSC भर्ती 2020: सहायक इंजानियर की 260 भर्तियां, जल्द करें आवेदन

सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री वालों के लिए अच्छी खबर है। असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) ने सहायक इंजीनियर की 260 वैकेंसी निकाली हैं। ये भर्तियां विज्ञापन संख्या 06/2019 के तहत निकाली गई थीं लेकिन आयोग ने आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर से खोली है। पहले आयोग ने 156 वैकेंसी निकाली थीं लेकिन अब इसमें 104 वैकेंसी और जोड़ दी गई है। यानी अब कुल 260 वैकेंसी हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 16 जून 2020 तक एपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

स्क्रीनिंग टेस्ट की नई डेट बाद में घोषित की जाएगी
इससे पहले आयोग 5 अप्रैल को स्क्रीनिंग टेस्ट (ओएमआर) आयोजन करने जा रहा था लेकिन कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते इसे स्थगित करना पड़ा। स्क्रीनिंग टेस्ट की नई डेट बाद में घोषित की जाएगी।

योग्यता
सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री

आयु सीमा
न्यूनतम आयु सीमा - 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा- 38 वर्ष । आयु की गणना 1 जनवरी 2019 से की जाएगी। एससी/एसटी वर्ग को आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। OBC/MOBC वर्ग को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

वेतनमान - 30,000/-1,10,000/-पीबी 4 - 12,700/ रुपये के ग्रेड पे के साथ

पूरा नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें -



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XdOs0W

भारत में OnePlus 8 की Special Limited Sale आज, 2,000 रुपये तक का मिलेगा डिस्काउंट

नई दिल्ली। OnePlus 8 के Special Limited Sale का आयोजन आज भारत में किया गया है। ग्राहक फोन को Amazon India और OnePlus.in से दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं। अगर ऑफर्स की बात करें तो स्मार्टफोन को SBI कार्ड ईएमआई के तहत लेने पर 2000 रुपये ( OnePlus 8 2000 Rupees Discount ) का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं प्री-बुकिंग करने वाले यूजर्स को 1000 रुपये ( OnePlus 8 Discount Coupon ) का Amazon Pay cashback मिलेगा। इसके अलावा Jio की तरफ से 6,000 रुपये का बेनिफिट्स मिलेगा। इसके अलावा 12 महीनों के लिए स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है।

OnePlus 8 Price

OnePlus 8 का 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 41,999 रुपये में मिलेगा। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये है और टॉम मॉडल वेरिएंट 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 49,999 रुपये है। ग्राहक फोन को Glacial Green, Interstellar Glow और Onyx Black कलर में खरीद सकते हैं।

Vivo Days Sale 2020: Vivo V19, S1 Pro समेत कई स्मार्टफोन्स पर 10% का कैशबैक ऑफर

OnePlus 8 specifications

इसमें 6.55 इंच के फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और रिजॉल्यूशन (1,080x2,400 pixels) है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर चिपसेट है और Android 10 पर आधारित OxygenOS पर रन करता है।

Oppo Ace 2 EVA Limited Edition लॉन्च, सिर्फ 10,000 यूनिट्स ही बेचे जाएंगे

OnePlus 8 Camera

Smartphone में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया। इसमें पहला f/1.75 lens के साथ 48 मेगापिक्सल का, दूसरा f/2.4 macro lens 16 मेगापिक्सल का और तीसरा f/2.2 lens के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में f/2.45 lens के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कैमरा दिया गया। फोन में पावर के लिए 4,300 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS, NFC और USB Type-C port दिया गया है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 160.2x72.9x8.0mm और पूरा वजन 180 ग्राम है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3c9IOkR

JEE Main: एक माह में प्रवेश के लिए बनाएं रणनीति, मिलेगी सफलता

कोविड-19 महामारी ने भी शिक्षा क्षेत्र पर गंभीर प्रभाव छोड़ा है। ऐसे में पहले से निर्धारित प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। अब एनटीए ने 18 से 23 जुलाई 2020 तक जेईई मुख्य परीक्षा का संचालन करने के लिए नया शेड्यूल जारी किया है। जेईई एडवांस परीक्षा 2020 23 अगस्त 2020 को आयोजित की जाएगी। अब छात्रों के पास जो समय है उसका उपयोग सावधानीपूर्वक एक रणनीति बनाकर किया जाना चाहिए।

अंतिम घंटे में स्मार्ट तैयारी के टिप्स
जेईई में सफल होने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है एक स्मार्ट कार्य योजना बनाना जो समय के साथ पूरे पाठ्यक्रम को कवर करती हो। हालांकि अधिकांश उम्मीदवारों ने पूरे पाठ्यक्रम को अब तक कवर कर लिया होगा, लेकिन प्रभावी और रणनीतिक टूल का पालन करने से बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे।

समय का करें सदुपयोग
छात्रों के लिए सबसे जरूरी है कि वे कमजोर क्षेत्रों का विश्लेषण करने के बाद अपने प्रदर्शन में सुधार करें। समय बर्बाद किए बिना इन क्षेत्रों पर काम करना शुरू करना होगा। वर्तमान तैयारियों के बेहतर मूल्यांकन के साथ एक रणनीतिक समय सारिणी अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करेगी। सभी विषयों पर समान ध्यान देने की आवश्यकता है और इसलिए तीनों विषयों के लिए बचे हुए सप्ताह को समझदारी से उपयोग करें।

एनसीईआरटी पुस्तकें हैं उपयोगी
एनसीईआरटी पुस्तकों के साथ तैयारी शुरू करें। निस्संदेह, एनसीईआरटी पुस्तकें जेईई मेन और जेईई एडवांस का आधार बनती हैं। ये बुनियादी पुस्तकें एक अच्छा वैचारिक आधार बनाती हैं और समझने में आसान होती हैं। उन विषयों को पहचानें, जिन्हें प्रश्नों को हल करने के फॉर्मूलों को याद करने में आपको कठिनाई होती है। प्रतिष्ठित स्रोतों से प्रश्न बैंकों को देखें और उन्हें हल करें।

अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें
सफल उम्मीदवार हमेशा अपने कमजोर क्षेत्रों से सीखते हैं और इसलिए इन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने से निश्चित रूप से मदद मिलेगी। उचित समय प्रबंधन के साथ एक व्यवस्थित संशोधन योजना होना आपकी सफलता की कुंजी होगी। कठोर अभ्यास उपयोगी है। जो छात्र अपनी गलतियों से सीखते हैं वे उन्हें दोहराने से बचते हैं।

समय सीमा तय हो
अपनी अवधारणाओं को स्पष्ट करने पर ध्यान दें। इस चरण का उपयोग समस्या समाधान के लिए किया जाना चाहिए। कठिन प्रश्नों को हल करने के लिए समय सीमा में सुधार करें और अपनी अपनी कमजोरियों पर काबू पाएं। आत्मविश्वास और सही परीक्षा स्वभाव का निर्माण वास्तविक परीक्षा में बेहतर अंक लाने की कुंजी है।

ऑनलाइन मॉक टेस्ट दें
ऑनलाइन मॉक टेस्ट का प्रयास करने से आपको विषयों के साथ अच्छी तरह से जुड़ने, अवधारणा स्पष्टता विकसित करने और जेईई मुख्य परीक्षा के वर्तमान रुझानों और पैटर्न के साथ अच्छी तरह से अपडेट रखने में मदद मिलेगी। ऑनलाइन पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र, मॉक टेस्ट, संदेह समाशोधन सत्र और विशेषज्ञ की राय का पूरा उपयोग प्रदान करता है।

शांत रहें, ध्यान केंद्रित करें
स्व-लिखित नोट्स बनाने से किसी को सूत्र, टिप्स और ट्रिक्स याद करने में मदद मिलती है और जेईई की तैयारी के दौरान बहुत मदद मिलती है और इसे संशोधित करना आसान होता है। आराम करने या आराम करने के लिए कुछ समय लेने से मस्तिष्क को आपकी उंगलियों पर सीखी गई चीजों को याद करने के लिए तैयार किया जाता है। शांत रहें, ध्यान केंद्रित करें ये सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36H7rUO

भारत में OnePlus 8 की Special Limited Sale आज, 2,000 रुपये तक का मिलेगा डिस्काउंट

नई दिल्ली। OnePlus 8 के Special Limited Sale का आयोजन आज भारत में किया गया है। ग्राहक फोन को Amazon India और OnePlus.in से दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं। अगर ऑफर्स की बात करें तो स्मार्टफोन को SBI कार्ड ईएमआई के तहत लेने पर 2000 रुपये ( OnePlus 8 2000 Rupees Discount ) का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं प्री-बुकिंग करने वाले यूजर्स को 1000 रुपये ( OnePlus 8 Discount Coupon ) का Amazon Pay cashback मिलेगा। इसके अलावा Jio की तरफ से 6,000 रुपये का बेनिफिट्स मिलेगा। इसके अलावा 12 महीनों के लिए स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है।

OnePlus 8 Price

OnePlus 8 का 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 41,999 रुपये में मिलेगा। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये है और टॉम मॉडल वेरिएंट 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 49,999 रुपये है। ग्राहक फोन को Glacial Green, Interstellar Glow और Onyx Black कलर में खरीद सकते हैं।

Vivo Days Sale 2020: Vivo V19, S1 Pro समेत कई स्मार्टफोन्स पर 10% का कैशबैक ऑफर

OnePlus 8 specifications

इसमें 6.55 इंच के फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और रिजॉल्यूशन (1,080x2,400 pixels) है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर चिपसेट है और Android 10 पर आधारित OxygenOS पर रन करता है।

Oppo Ace 2 EVA Limited Edition लॉन्च, सिर्फ 10,000 यूनिट्स ही बेचे जाएंगे

OnePlus 8 Camera

Smartphone में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया। इसमें पहला f/1.75 lens के साथ 48 मेगापिक्सल का, दूसरा f/2.4 macro lens 16 मेगापिक्सल का और तीसरा f/2.2 lens के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में f/2.45 lens के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कैमरा दिया गया। फोन में पावर के लिए 4,300 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS, NFC और USB Type-C port दिया गया है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 160.2x72.9x8.0mm और पूरा वजन 180 ग्राम है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3c9IOkR

Oppo Ace 2 EVA Limited Edition लॉन्च, सिर्फ 10,000 यूनिट्स ही बेचे जाएंगे

नई दिल्ली। चीन स्मार्टफन कंपनी वीवो ने Oppo Ace 2 EVA Limited Edition को लॉन्च कर दिया गया है। ये फोन अन्य हैडसेट से देखने में काफी स्टाइलिश है। फिलहाल इस हैडसेट को चीन में ही पेश किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द अन्य देशों में भी इसे लॉन्च किया जाएगा। चीन में Oppo Ace 2 EVA को सिर्फ 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है और इसकी कीमत CNY 4,399 ( करीब 46,500 रुपये ) रखी गयी है। फोन की प्री-बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गयी है और सेल ( Oppo Ace 2 EVA Sale ) के लिए 1 जून को पेश किया जाएगा। बता दें कि इस नए एडिशन की सिर्फ 10,000 यूनिट्स ही बेची जाएगी। बता दें कि कंपनी ने Oppo Ace 2 को April 2020 में लॉन्च किया था।

Oppo Ace 2 EVA Limited Edition Specifications

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। स्पीड के लिए फोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन Android 10 पर रन करता है। पावर के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज और 40W Air VOOC wireless फास्ट , 10W reverse wireless चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

गर्मी में AC चलाने के बाद भी बिजली का बिल आएगा आधा, जानें कैसे

Oppo Ace 2 EVA Limited Edition Camera

फोटोग्राफी के लिए Oppo Ace 2 EVA Limited Edition के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला f/1.7 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस , तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर और मोनोक्रोम लेंस कैमरा दिया गया है। फ्रंट में वीडियो व सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा है। ग्राहक फोन को तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें aurora silver, moon rock gray और fantasy purple कलर शामिल है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MbuBcx

Oppo Ace 2 EVA Limited Edition लॉन्च, सिर्फ 10,000 यूनिट्स ही बेचे जाएंगे

नई दिल्ली। चीन स्मार्टफन कंपनी वीवो ने Oppo Ace 2 EVA Limited Edition को लॉन्च कर दिया गया है। ये फोन अन्य हैडसेट से देखने में काफी स्टाइलिश है। फिलहाल इस हैडसेट को चीन में ही पेश किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द अन्य देशों में भी इसे लॉन्च किया जाएगा। चीन में Oppo Ace 2 EVA को सिर्फ 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है और इसकी कीमत CNY 4,399 ( करीब 46,500 रुपये ) रखी गयी है। फोन की प्री-बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गयी है और सेल ( Oppo Ace 2 EVA Sale ) के लिए 1 जून को पेश किया जाएगा। बता दें कि इस नए एडिशन की सिर्फ 10,000 यूनिट्स ही बेची जाएगी। बता दें कि कंपनी ने Oppo Ace 2 को April 2020 में लॉन्च किया था।

Oppo Ace 2 EVA Limited Edition Specifications

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। स्पीड के लिए फोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन Android 10 पर रन करता है। पावर के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज और 40W Air VOOC wireless फास्ट , 10W reverse wireless चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

गर्मी में AC चलाने के बाद भी बिजली का बिल आएगा आधा, जानें कैसे

Oppo Ace 2 EVA Limited Edition Camera

फोटोग्राफी के लिए Oppo Ace 2 EVA Limited Edition के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला f/1.7 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस , तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर और मोनोक्रोम लेंस कैमरा दिया गया है। फ्रंट में वीडियो व सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा है। ग्राहक फोन को तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें aurora silver, moon rock gray और fantasy purple कलर शामिल है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MbuBcx

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...