30 अप्रैल 2020

Bihar PSC recruitment 2020: सहायक अभियंता पदों के लिए निकली बम्पर भर्ती, यहां जानें पूरी जानकारी

Bihar PSC recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को राज्य में सहायक अभियंता की भर्ती के लिए आवेदन पत्र (07/2020, 08/2020 और 09/2020) आमंत्रित किए हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिहार में 270 सहायक अभियंता नौकरियों के लिए 4 मई, 2020 से ऑनलाइन (https://ift.tt/1h8g6k7) आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मई, 2020 है।

बिहार पीएससी सहायक अभियंता भर्ती 2020 आधिकारिक सूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार पीएससी सहायक अभियंता भर्ती 2020: महत्वपूर्ण तिथियां
1 ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 4 मई, 2020
2 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मई, 2020
3 ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 25 मई, 2020
4 हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून, 2020

बिहार पीएससी सहायक अभियंता भर्ती 2020: रिक्ति विवरण

स्ट्रीम / विभाग योग्यता रिक्ति पद

1. सिविल इंजीनियरिंग में सिविल डिग्री 204
2 मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मैकेनिकल डिग्री 64
3 इलेक्ट्रिसिटी इंजीनियरिंग में डिग्री 2
कुल 270

बिहार पीएससी सहायक अभियंता भर्ती 2020: आवेदन शुल्क

1 जनरल / ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 750 / - रु।
2 बिहार के एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए 200 / - रु।
3 बिहार राज्य की महिलाओं के लिए 200 / - रु।
4 दिव्यांगों के लिए व्यक्तियों के लिए 200 / - रु।

Bihar PSC recruitment 2020: आयु सीमा


जनरल / यूआर उम्मीदवारों के लिए 37 वर्ष
एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए 05 वर्ष की छूट
ओबीसी / महिला / बीसी उम्मीदवारों के लिए 03 वर्ष
पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 10 साल

यहां ऑनलाइन आवेदन करने का सीधा लिंक है



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VOFeYc

GATE योग्य उम्मीदवारों एम.टेक प्रवेश के लिए ऑनलाइन 10 मई तक करें आवेदन

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आईआईटी पीजी प्रवेश 2020 के संबंध में एक महत्वपूर्ण घोषणा जारी की है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, शैक्षणिक वर्ष 2020-2021 के लिए M.Tech/M.Des चयन GATE या CEED स्कोर के आधार पर किया जाएगा, जो सभी श्रेणियों के लिए न्यूनतम संस्थान में निर्धारित मानदंडों को पूरा करने के लिए होगा।

उम्मीदवार 10 मई, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। नोटिस में यह भी निर्देश दिया गया है कि "साक्षात्कार (वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से) उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाना चाहिए जो वैध आवेदक हैं।

परीक्षण या साक्षात्कार 18 मई से 17 जून, 2020 के बीच आयोजित किया जाएगा।


नोटिस में यह भी लिखा गया है "एमएस (आर) प्रवेश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। हालांकि, ये भी केवल गेट स्कोर (एमटेक चयनों की समान लाइनों के साथ) के आधार पर किया जा सकता है। यदि कोई शैक्षणिक इकाई ऐसा करने का निर्णय लेती है।"

उम्मीदवारों को यह भी ध्यान देना चाहिए कि पीएचडी में प्रवेश के लिए साक्षात्कार का संचालन। कार्यक्रम भी वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।


अर्थशास्त्र में एम.एससी लिखित प्रवेश परीक्षा बाद में तय की जाने वाली तिथि पर आयोजित की जाती है। उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से आईआईटी दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट - joaps.iitd.ac.in पर जाने की सलाह दी जाती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3f5eMkS

ICSI CS की परीक्षा जुलाई तक के लिए स्थगित, यहां जानें एक्जाम की नई डेट

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम्स के साथ-साथ पोस्ट मेंबरशिप क्वालिफिकेशन (PMQ) के लिए जून की परीक्षा को टाल दिया है। जो परीक्षाएं 1 जून से होनी थीं, वे अब 6 जुलाई से शुरू होंगी। संशोधित कार्यक्रम शीघ्र ही घोषित किया जाएगा।

इससे पहले, आईसीएसआई सीएस परीक्षा फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को कई एक्सटेंशन प्रदान किए गए थे। कोरोनोवायरस महामारी के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। 3 मई तक देशव्यापी तालाबंदी है।

आईसीएसआई ने ऑनलाइन कक्षाएं भी शुरू की हैं
आईसीएसआई ने ऑनलाइन कक्षाएं भी शुरू की हैं। संस्थान ने ऑनलाइन स्व-मूल्यांकन मॉड्यूल की एक श्रृंखला भी शुरू की है, जो पेशेवरों की अपक्षय के लिए केंद्रित वेबिनार है। स्कूल के स्नातकों के लिए पाठ्यक्रम काम करने वाले पेशेवरों के लिए हैं। इनमें 15-दिवसीय शैक्षणिक विकास कार्यक्रम, आठ दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम और इसके आधिकारिक मंच पर 15-दिवसीय प्रबंधन कौशल अभिविन्यास कार्यक्रम शामिल हैं।

अंतिम आईसीएसआई सीएस परीक्षा दिसंबर 2019 में आयोजित की गई थी जिसके लिए फरवरी में परिणाम घोषित किया गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WawAm4

Jio GigaFiber Offer 2020: इन प्लान में 1Gbps की स्पीड से हर महीने मिलेगा 10,000GB डेटा

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने ब्रॉडबैंड सर्विस जियो गीगा फाइबर ( Jio GigaFiber Offer 2020) यूजर्स के लिए दो खास प्लान पेश किए हैं, जिसमें 1Gbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग समेत कई सर्विस फ्री ( Jio GigaFiber Unlimited Data ) में मिलेगा। चलिए विस्तार से आज इन्हीं दोनों प्लान के बारे में आपको बताते हैं।

सबसे पहले 3,999 रुपये वाले Jio GigaFiber प्लैटिनम प्लान के बारे में बात करते हैं। इसमें यूजर्स को 1 Gbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा ( 5000 GB ) डेटा हर महीने मिलेगा। इसके अलावा डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 1 Mbps हो जाएगी। साथ ही यूजर्स देशभर में किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग के साथ विडियो कॉलिंग का भी लाभ ले सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को प्रीमियम कॉन्टेंट भी मिलेगा और वेलकम ऑफर के तहत फ्री में सेट टॉप बॉक्स दिया जाएगा।

खुशखबरी! मास्क लगाकर Apple iPhone यूजर्स कर सकेंगे FaceID का इस्तेमाल

कंपनी का दूसरा प्लान 8,499 रुपये वाला है। इसमें ग्राहकों को हर महीने 1 Gbps की स्पीड के साथ 10 हजार GB डेटा का फायदा मिलेगा। इसमें भी डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 1 Mbps हो जाएगी। बता दें कि इस प्लान में भी वहीं ऑफर किया जा रहा है जो 3,999 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को मिल रहा है। अगर आप भी वर्क फॉर्म होम कर रहे हैं तो आज ही जियो के इस ऑफर का लाभ उठाएं और अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xmzQlV

खुशखबरी! मास्क लगाकर Apple iPhone यूजर्स कर सकेंगे FaceID का इस्तेमाल

नई दिल्ली। Apple iPhone यूजर्स जल्द ही मास्क लगाकर Face ID फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। दरअसल, कोरोनावायरस ( Coronavirus ) महामारी के चलते हर कोई मास्क लगा रहा है और ऐसे में लोग अपने iPhone में Face ID Feature का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, जिसे देखते हुए कंपनी ने इस फीचर को अपेडट करने का फैसला लिया है।

हाल ही में इस फीचर को iOS 13.5 बीटा डेवलपर वर्जन में स्पॉट किया गया है। बता दें कि iPhone X में सबसे पहले Face ID फीचर को पेश किया गया है जिसके बाद iPhone X से लेकर iPhone 11 सीरीज तक के हर फोन में ट्रू डेप्थ कैमरे की मदद से यूजर के फेशियल डाटा का इस्तेमाल करके फोन को अनलॉक करते हैं।

Google Meet App सभी यूजर्स के लिए Free, करें अनलिमिटेड Video Call

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी एक पोस्ट में ये दावा किया गया है कि iOS 13.5 बीटा के कुछ डेवलपर्स के लिए इस नए फीचर को अपडेट कर दिया गया है और माना जा रहा है कि जल्द ही इसे स्टेबल वर्जन के लिए भी रोलआउट किया जाएगा। बता दें कि iOS 13.5 बीटा अपडेट से पहले ही ऑपरेटिंग सिस्टम में Face ID को ट्रेन करने का विकल्प दिया गया था।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ycRRn2

DDA Recruitment 2020 बंपर Sarkari Naukari 2020 भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, 2 लाख तक सैलरी

नई दिल्ली. Sarkar Naukari 2020, DDA Recruitment 2020 सरकारी नौकरी करने वालों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी ( DDA Recruitment 2020) यानी डीडीए ने 10वीं पास से लेकर डिग्री होल्डर्स तक के लिए 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। दरअसल, लॉकडाउन के कारण इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है। उम्मीदवार अब 15 मई तक इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस https://cdn.digialm.com//EForms/configuredHtml/1258/65047/Registration.html लिंक पर पूरी जानकारी लें सकते हैं।

629 पदों पर होनी है भर्तियां

इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 22 अप्रैल निर्धारित की गई थी। इस भर्ती के तहत 629 पदों पर माली से लेकर सहायक निदेशक, सहायक लेखाकार अधिकारी, वास्तुकला अधिकारी, योजना सहायक, स्टेनोग्राफर, पटवारी तक के पदों पर उम्मीदवारों का चयन होगा।

20 मई है आखिरी तारीख

DDA Junior Secretariat Assistant Recruitment 2020 के लिए उम्मीदवार 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और 20 मई तक आवेदन शुल्क जमा हो सकती है।

जानिए कितनी देनी होगी शुल्क फीस

भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये देना होगा। इसके भुगतान करने का तरीका ऑनलाइन ही रखा गया है। डीडीए ने ये भी क्लियर किया है कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।

629 पदों का विवरण इस प्रकार है...

-माली- 100

-जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट- 292

-पटवारी- 44

-स्टेनोग्राफर ग्रुप डी- 100

-सर्वेयर- 11

-अनुभाग अधिकारी (उद्यान)- 48

-योजना सहायक- 1

- वास्तुकला अधिकारी- 8

- सहायक लेखाकार अधिकारी- 11

- सहायक निदेशक (योजना)- 5

- सहायक निदेशक (सिस्टम)- 2

- उप निदेशक (योजना)- 5

> उप निदेशक (सिस्टम)- 2

10 वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. जिसमें पद की शर्तों व नियमों के मुताबिक 10वीं पास लेकर डिग्री होल्डर्स तक अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, सैलरी भी पद के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है, जिसमें लेवल 1 से लेकर लेवल 11 तक की सैलरी का प्रावधान है। इसके तहत चयनित उम्मीदवार 2 लाख रुपये प्रति माह की सैलरी पा सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SnZD4e

खुशखबरी! मास्क लगाकर Apple iPhone यूजर्स कर सकेंगे FaceID का इस्तेमाल

नई दिल्ली। Apple iPhone यूजर्स जल्द ही मास्क लगाकर Face ID फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। दरअसल, कोरोनावायरस ( Coronavirus ) महामारी के चलते हर कोई मास्क लगा रहा है और ऐसे में लोग अपने iPhone में Face ID Feature का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, जिसे देखते हुए कंपनी ने इस फीचर को अपेडट करने का फैसला लिया है।

हाल ही में इस फीचर को iOS 13.5 बीटा डेवलपर वर्जन में स्पॉट किया गया है। बता दें कि iPhone X में सबसे पहले Face ID फीचर को पेश किया गया है जिसके बाद iPhone X से लेकर iPhone 11 सीरीज तक के हर फोन में ट्रू डेप्थ कैमरे की मदद से यूजर के फेशियल डाटा का इस्तेमाल करके फोन को अनलॉक करते हैं।

Google Meet App सभी यूजर्स के लिए Free, करें अनलिमिटेड Video Call

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी एक पोस्ट में ये दावा किया गया है कि iOS 13.5 बीटा के कुछ डेवलपर्स के लिए इस नए फीचर को अपडेट कर दिया गया है और माना जा रहा है कि जल्द ही इसे स्टेबल वर्जन के लिए भी रोलआउट किया जाएगा। बता दें कि iOS 13.5 बीटा अपडेट से पहले ही ऑपरेटिंग सिस्टम में Face ID को ट्रेन करने का विकल्प दिया गया था।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ycRRn2

Google Meet App सभी यूजर्स के लिए Free, करें अनलिमिटेड Video Call

नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी की वजह से Lockdown के बीच सभी लोग वीडियो कॉल का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं जिसे देखते हुए गूगल ने अपने वीडियो कांफ्रेंसिंग Google Meet ऐप को सभी यूजर्स के लिए फ्री कर दिया है। बता दें कि पहले Google Meet App यूजर्स के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ उपलब्ध था।

Google ने इसकी जानकारी साझा करते हुए अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि पहले Google Meet के जरिए वीडियो कॉल करने के लिए यूजर्स को बिजनेस या स्टूडेंट अकाउंट का इस्तेमाल करना पड़ता था। Google Meet ऐप को अब Android, iOS और Web सभी यूजर्स फ्री में यूज कर सकते हैं।

11 मई से Idea Nirvana Postpaid का नाम बदलकर हो जाएगा Vodafone RED Postpaid

Google Meet के जरिए एक बार में 100 लोग वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। इस प्रीमियम वीडियो कॉलिंग सर्विस को Google ने तीन साल पहले लॉन्च किया था। अगर आप भी इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करके अपनी आईडी क्रिएट करके ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं।

इससे पहले Google Duo वीडियो कॉलिंग फीचर में बदलाव करते हुए चैट की संख्या 12 कर दिया गया है। बता दें कि अन्य वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म की तरह Google Duo में भी तेजी से बढ़त देखने को मिली है। गूगल ने जानकारी साझा करते हुए बताया था कि लॉकडाउन के दौरान Google Duo पर आठ गुना ज्यादा ग्रुप कॉल में बढ़त (Google duo video call) देखी गयी है। इसके अलावा हर हफ्ते 10 मिलियन से ज्यादा नए यूजर्स ऐप से जुड़ रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35iSKX8

Google Meet App सभी यूजर्स के लिए Free, करें अनलिमिटेड Video Call

नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी की वजह से Lockdown के बीच सभी लोग वीडियो कॉल का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं जिसे देखते हुए गूगल ने अपने वीडियो कांफ्रेंसिंग Google Meet ऐप को सभी यूजर्स के लिए फ्री कर दिया है। बता दें कि पहले Google Meet App यूजर्स के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ उपलब्ध था।

Google ने इसकी जानकारी साझा करते हुए अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि पहले Google Meet के जरिए वीडियो कॉल करने के लिए यूजर्स को बिजनेस या स्टूडेंट अकाउंट का इस्तेमाल करना पड़ता था। Google Meet ऐप को अब Android, iOS और Web सभी यूजर्स फ्री में यूज कर सकते हैं।

11 मई से Idea Nirvana Postpaid का नाम बदलकर हो जाएगा Vodafone RED Postpaid

Google Meet के जरिए एक बार में 100 लोग वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। इस प्रीमियम वीडियो कॉलिंग सर्विस को Google ने तीन साल पहले लॉन्च किया था। अगर आप भी इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करके अपनी आईडी क्रिएट करके ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35iSKX8

11 मई से Idea Nirvana Postpaid का नाम बदलकर हो जाएगा Vodafone RED Postpaid

नई दिल्ली। Idea Nirvana Postpaid का नाम बदलकर जल्द ही Vodafone RED Postpaid होने वाला है। Idea Nirvana Postpaid प्लान को देशभर के कुल आठ सर्किल में पेश किया गया था , लेकिन अब 11 मई को इसका नाम बदलकर वोडाफोन रेड पोस्टपेड कर दिया जाएगा।

इसकी जानकारी Idea ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है जहां लिखा गया है कि Idea Nirvana Postpaid जल्द ही Vodafone RED Postpaid बनने वाला है। साथ ही लिखा है कि 11 मई से Idea Nirvana Postpaid कस्टमर्स Vodafone RED फैमिली में शिफ्ट हो जाएंगे। ये प्लान देशभर में आठ राज्यों ( गुजरात, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, उड़िसा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू एंड कश्मीर) में उपलब्ध है।

Idea Nirvana यूजर्स 11 मई के बाद MyIdea app और Idea वेबसाइट के अलावा MyVodafone app और Vodafone वेबसाइट पर भी जाकर बिल पेमेंट कर सकेंगे। साथ ही यूजर्स को इसमें Netflix और Amazon Prime का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इसके अलावा अब यूजर्स को कस्टमर केयर के लिए 199 पर कॉल करना होगा।

घर बैठे मोबाइल पर Aadhaar Card Update की मिलेगी पूरी जानकारी, ऐसे करें पता

गौरतलब है कि Vodafone-Idea के 299 रुपये, 499 रुपये और 699 रुपये वाले प्रीपेड पैक में अब डबल डेटा का फायदा दिया जा रहा है। यानी अब इन प्लान में कुल 4 जीबी डेटा हर दिन मिलेगा। इन तीनों प्लान की वैधता क्रमशः 28 दिनों, 56 दिनों और 84 दिनों की हैं। बता दें कि ये कुछ ही समय के लिए पेश किया गया है। अगर आप भी लॉकडाउन में अनलिमिटेड डेटा का लाभ लेना चाहते हैं तो आज ही ये प्लान रीचार्ज करें और 168 जीबी मुफ्त डेटा का ( vodafone idea 168GB Data Plans ) फायदा उठाएं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VN7VVC

11 मई से Idea Nirvana Postpaid का नाम बदलकर हो जाएगा Vodafone RED Postpaid

नई दिल्ली। Idea Nirvana Postpaid का नाम बदलकर जल्द ही Vodafone RED Postpaid होने वाला है। Idea Nirvana Postpaid प्लान को देशभर के कुल आठ सर्किल में पेश किया गया था , लेकिन अब 11 मई को इसका नाम बदलकर वोडाफोन रेड पोस्टपेड कर दिया जाएगा।

इसकी जानकारी Idea ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है जहां लिखा गया है कि Idea Nirvana Postpaid जल्द ही Vodafone RED Postpaid बनने वाला है। साथ ही लिखा है कि 11 मई से Idea Nirvana Postpaid कस्टमर्स Vodafone RED फैमिली में शिफ्ट हो जाएंगे। ये प्लान देशभर में आठ राज्यों ( गुजरात, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, उड़िसा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू एंड कश्मीर) में उपलब्ध है।

Idea Nirvana यूजर्स 11 मई के बाद MyIdea app और Idea वेबसाइट के अलावा MyVodafone app और Vodafone वेबसाइट पर भी जाकर बिल पेमेंट कर सकेंगे। साथ ही यूजर्स को इसमें Netflix और Amazon Prime का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इसके अलावा अब यूजर्स को कस्टमर केयर के लिए 199 पर कॉल करना होगा।

घर बैठे मोबाइल पर Aadhaar Card Update की मिलेगी पूरी जानकारी, ऐसे करें पता

गौरतलब है कि Vodafone-Idea के 299 रुपये, 499 रुपये और 699 रुपये वाले प्रीपेड पैक में अब डबल डेटा का फायदा दिया जा रहा है। यानी अब इन प्लान में कुल 4 जीबी डेटा हर दिन मिलेगा। इन तीनों प्लान की वैधता क्रमशः 28 दिनों, 56 दिनों और 84 दिनों की हैं। बता दें कि ये कुछ ही समय के लिए पेश किया गया है। अगर आप भी लॉकडाउन में अनलिमिटेड डेटा का लाभ लेना चाहते हैं तो आज ही ये प्लान रीचार्ज करें और 168 जीबी मुफ्त डेटा का ( vodafone idea 168GB Data Plans ) फायदा उठाएं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VN7VVC

घर बैठे मोबाइल पर Aadhaar Card Update की मिलेगी पूरी जानकारी, ऐसे करें पता

नई दिल्ली। Aadhaar Card हर किसी के लिए जरूरी है। यही वजह है कि अक्सर लोग अपने आधार कार्ड में जानकारियां अपडेट ( Aadhaar Card Update ) करवाते रहते हैं ताकि किसी अधिकारिक काम के दौरान दिक्कत का सामना न करना पड़े। ऐसे अगर आप अपने आधार कार्ड के अपेडट की पूरी हिस्ट्री जानना चाहते हैं तो आज आपको एक ऐसा आसान तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप अपडेट की पूरी जानकारी ले सकते हैं।

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( UIDAI) के जरिए आधार में किए गए अपडेट के बारे में जान सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है यानी लॉकडाउन के दौरान भी आप घर बैठे इसका पता लगा सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप सारी जानकारी तारीख के हिसाब से ले सकते हैं और नौकरी, स्कूल एडमिशन या फिर किसी दूसरी चीजों के लिए अपनी अपडेट हिस्ट्री का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर और एड्रेस जैसे अपडेट की भी जानकारी ले सकते हैं।

ऐसे करें नए फीचर का इस्तेमाल

इसके लिए रजिस्टर्ड आधार कार्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है। सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट ( www.uidai.gov.in ) पर जाएं और फिर My Aadhaar सेगमेंट के Update Your Aadhaar सेक्शन में जा कर Aadhaar Update History पर क्लिक करें । इसके बाद एक नया पेज ओपेन होगा जहां आपको Aadhaar नंबर या Virtual ID और security/Captcha कोड एंटर करना होगा, जिसके बाद पूरी हिस्ट्री आपके सामने आ जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YqbiTU

घर बैठे मोबाइल पर Aadhaar Card Update की मिलेगी पूरी जानकारी, ऐसे करें पता

नई दिल्ली। Aadhaar Card हर किसी के लिए जरूरी है। यही वजह है कि अक्सर लोग अपने आधार कार्ड में जानकारियां अपडेट ( Aadhaar Card Update ) करवाते रहते हैं ताकि किसी अधिकारिक काम के दौरान दिक्कत का सामना न करना पड़े। ऐसे अगर आप अपने आधार कार्ड के अपेडट की पूरी हिस्ट्री जानना चाहते हैं तो आज आपको एक ऐसा आसान तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप अपडेट की पूरी जानकारी ले सकते हैं।

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( UIDAI) के जरिए आधार में किए गए अपडेट के बारे में जान सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है यानी लॉकडाउन के दौरान भी आप घर बैठे इसका पता लगा सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप सारी जानकारी तारीख के हिसाब से ले सकते हैं और नौकरी, स्कूल एडमिशन या फिर किसी दूसरी चीजों के लिए अपनी अपडेट हिस्ट्री का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर और एड्रेस जैसे अपडेट की भी जानकारी ले सकते हैं।

ऐसे करें नए फीचर का इस्तेमाल

इसके लिए रजिस्टर्ड आधार कार्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है। सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट ( www.uidai.gov.in ) पर जाएं और फिर My Aadhaar सेगमेंट के Update Your Aadhaar सेक्शन में जा कर Aadhaar Update History पर क्लिक करें । इसके बाद एक नया पेज ओपेन होगा जहां आपको Aadhaar नंबर या Virtual ID और security/Captcha कोड एंटर करना होगा, जिसके बाद पूरी हिस्ट्री आपके सामने आ जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YqbiTU

दमदार फीचर्स के साथ Honor 9C, Honor 9A और Honor 9S लॉन्च, जानिए कीमत

नई दिल्ली। चीन की फोन निर्माता कंपनी हॉनर ने Honor 9 सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इसमें Honor 9A, Honor 9C और Honor 9S शामिल है। Honor 9A की कीमत RUB 10,990 ( लगभग 11,300 रुपये ), Honor 9C की कीमत RUB 12,990 (लगभग 13,400 रुपये ) और Honor 9S की कीमत RUB 6,990 ( करीब 7,200 रुपये) रखी गयी है। ये सभी फोन 4 मई से सेल के लिए उपलब्ध होंगे। चलिए तीनों स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में आपको बताते हैं।

Honor 9A के स्पेसिफिकेशन्स

Honor 9A में 6.3 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ है। फोन में MediaTek MT6762R चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 3GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी मौजूद है जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 13-मेगापिक्सल, दूसरा 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और तीसरा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा मौजूद है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है।

Whatsapp के हर नए फीचर को सबसे पहले आप करें इस्तेमाल, जाने कैसे

Honor 9C के स्पेसिफिकेशन्स

Honor 9C में 6.39 इंच का आईपीएस एलसीडी एचडी+ डिस्प्ले है। स्पीड के लिए फोन Kirin 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और हैंडसेट को कंपनी ने 4GB रैम व 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ उतारा है। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है।

Honor 9S के स्पेसिफिकेशन्स

Honor 9S में 5.45 इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में MediaTek MT6762 चिपसेट का इस्तेमाल है और कंपनी ने फोन को 2GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी के साथ पेश किया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3020mAh की बैटरी दी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SnRgG5

दमदार फीचर्स के साथ Honor 9C, Honor 9A और Honor 9S लॉन्च, जानिए कीमत

नई दिल्ली। चीन की फोन निर्माता कंपनी हॉनर ने Honor 9 सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इसमें Honor 9A, Honor 9C और Honor 9S शामिल है। Honor 9A की कीमत RUB 10,990 ( लगभग 11,300 रुपये ), Honor 9C की कीमत RUB 12,990 (लगभग 13,400 रुपये ) और Honor 9S की कीमत RUB 6,990 ( करीब 7,200 रुपये) रखी गयी है। ये सभी फोन 4 मई से सेल के लिए उपलब्ध होंगे। चलिए तीनों स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में आपको बताते हैं।

Honor 9A के स्पेसिफिकेशन्स

Honor 9A में 6.3 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ है। फोन में MediaTek MT6762R चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 3GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी मौजूद है जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 13-मेगापिक्सल, दूसरा 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और तीसरा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा मौजूद है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है।

Whatsapp के हर नए फीचर को सबसे पहले आप करें इस्तेमाल, जाने कैसे

Honor 9C के स्पेसिफिकेशन्स

Honor 9C में 6.39 इंच का आईपीएस एलसीडी एचडी+ डिस्प्ले है। स्पीड के लिए फोन Kirin 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और हैंडसेट को कंपनी ने 4GB रैम व 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ उतारा है। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है।

Honor 9S के स्पेसिफिकेशन्स

Honor 9S में 5.45 इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में MediaTek MT6762 चिपसेट का इस्तेमाल है और कंपनी ने फोन को 2GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी के साथ पेश किया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3020mAh की बैटरी दी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SnRgG5

Whatsapp के हर नए फीचर को सबसे पहले आप करें इस्तेमाल, जाने कैसे

नई दिल्ली। व्हाट्सऐप (WhatsApp) हर दिन नए फीचर्स अपडेट करता रहता है, लेकिन आज आपको बताएंगे कि सबसे पहले कैसे आप व्हाट्सऐप के नए फीचर को अपडेट कर सकते हैं। बता दें कि कंपनी किसी भी अपडेट को सबसे पहले फीचर्स बीटा टेस्टिंग ( Beta Testing) के लिए पेश करती है और फिर उसे स्टेबल वर्जन (stable version) के लिए लॉन्च किया जाता है।

हाल ही व्हाट्सऐप ने ग्रुप कॉलिंग फीचर में बदलाव करते हुए इसमें वीडियो चैट करने वालों की संख्या 4 लोग से बढ़ाकर 8 लोगों की कर दी गयी है। हालांकि इस फीचर को फिलहाल iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। वही ये एंड्रॉयड के बीटा (v 2.20.133) यूजर्स के लिए भी है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फीचर को बिना स्टेबल अपडेट के भी आप यूज कर सकते हैं।

ऐसे करें सबसे पहले इस्तेमाल

इसके लिए आपको बीटा वर्जन डाउनलोड करना होगा। इसे डाउनलोड करने के लिए आपको अपने इंटरनेट ब्राउजर से Sign up करके डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आप टेस्टर बन सकते हैं। ऐसे करते ही आपको कुछ घंटे बाद नए फीचर का लिंक डाउनलोड करके के लिए मिल जाएगा।

Redmi Note 9 और Mi Note 10 Lite आज होगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

एंड्रॉयड फोन में WhatsApp beta वर्जन डाउनलोड करने के लिए Google Play Store पर जाकर व्हाट्सऐप को सर्च करें और Become a Beta Tester सेक्शन में जाकर Im In बटन पर टैप करें और Join पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद आपका Whatsapp बीटा वर्जन अपडेट हो जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2y1cqmt

Whatsapp के हर नए फीचर को सबसे पहले आप करें इस्तेमाल, जाने कैसे

नई दिल्ली। व्हाट्सऐप (WhatsApp) हर दिन नए फीचर्स अपडेट करता रहता है, लेकिन आज आपको बताएंगे कि सबसे पहले कैसे आप व्हाट्सऐप के नए फीचर को अपडेट कर सकते हैं। बता दें कि कंपनी किसी भी अपडेट को सबसे पहले फीचर्स बीटा टेस्टिंग ( Beta Testing) के लिए पेश करती है और फिर उसे स्टेबल वर्जन (stable version) के लिए लॉन्च किया जाता है।

हाल ही व्हाट्सऐप ने ग्रुप कॉलिंग फीचर में बदलाव करते हुए इसमें वीडियो चैट करने वालों की संख्या 4 लोग से बढ़ाकर 8 लोगों की कर दी गयी है। हालांकि इस फीचर को फिलहाल iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। वही ये एंड्रॉयड के बीटा (v 2.20.133) यूजर्स के लिए भी है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फीचर को बिना स्टेबल अपडेट के भी आप यूज कर सकते हैं।

ऐसे करें सबसे पहले इस्तेमाल

इसके लिए आपको बीटा वर्जन डाउनलोड करना होगा। इसे डाउनलोड करने के लिए आपको अपने इंटरनेट ब्राउजर से Sign up करके डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आप टेस्टर बन सकते हैं। ऐसे करते ही आपको कुछ घंटे बाद नए फीचर का लिंक डाउनलोड करके के लिए मिल जाएगा।

Redmi Note 9 और Mi Note 10 Lite आज होगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

एंड्रॉयड फोन में WhatsApp beta वर्जन डाउनलोड करने के लिए Google Play Store पर जाकर व्हाट्सऐप को सर्च करें और Become a Beta Tester सेक्शन में जाकर Im In बटन पर टैप करें और Join पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद आपका Whatsapp बीटा वर्जन अपडेट हो जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2y1cqmt

BARC Result 2020: कोरोना वायरस के चलते OCES/DGFS परीक्षा के परिणाम जारी होने में लगेगा समय

BARC Result 2020: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने BARC OCES / DGFS 2020 एग्जाम के रिजल्ट को अगले आदेश तक कोरोनावायरस प्रकोप के कारण स्थगित कर दिया है। सभी उम्मीदवार जो परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे, उन्हें BARC की आधिकारिक वेबसाइट barconlineexam.in पर जाने की सलाह दी जाती है।

BARC OCES / DGFS 2020 परीक्षा 13 से 19 मार्च तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर वैज्ञानिक अधिकारियों की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी। परीक्षा में चुने जाने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। नियत समय में साक्षात्कार की तिथि घोषित की जाएगी। BARC उम्मीदवार की उपलब्धता के आधार पर साक्षात्कार स्लॉट आवंटित करेगा।

BARC OCES / DGFS 2020 का परिणाम तीन चरणों में घोषित किया जाएगा। भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ऑनलाइन स्क्रीनिंग परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के परिणाम की घोषणा करेगा। BARC OCES 2020 परीक्षा की सूची साक्षात्कार के पूरा होने के बाद प्रकाशित की जाएगी और BARC DGFS 2020 की सूची निर्धारित तिथियों पर M.Tech/M.Chem इंजीनियरिंग प्रवेश विवरण प्रस्तुत करने के बाद प्रकाशित की जाएगी।

How To Download BARC OCES / DGFS 2020 Result

सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे BARC OCES / DGFS 2020 रिजल्ट से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट और jagranjosh.com पर विजिट करते रहें। परिणाम डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले BARC की आधिकारिक वेबसाइट barconlineexam.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर दिए गए BARC OCES / DGFS रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करें। आगे की टैब में लॉगिन आईडी, पासवर्ड, कैप्चा दर्ज करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें। लॉगिन करने के साथ ही स्क्रीन पर BARC OCES रिजल्ट 2020 दिखाई देगा, जिसे उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट भी ले सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2yQIPMt

Redmi Note 9 और Mi Note 10 Lite आज होगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली। Xiaomi आज ग्लोबल मार्केट में Redmi Note 9 और Mi Note 10 Lite को लॉन्च करने वाला है। कुछ समय पहले Mi Note 10 Lite यूएस की FCC सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। वहीं Redmi Note 9 से पहले कंपनी ने भारत में Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max को लॉन्च किया जा चुका है। यूजर्स Redmi Note 9 और Mi Note 10 Lite की लॉन्चिंग इवेंट आज शाम 5.30 बजे कंपनी के YouTube चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट पर देख सकते हैं।

Redmi Note 9 के स्पेसिफिकेशन्स

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi Note 9 स्मार्टफोन में 1,080x2,340 पिक्सल रिजॉल्यूशन के 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। स्किन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। फोन MediaTek Hellio G85 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा और इसमें 6GB रैम दिया जा सकता है। पावर के लिए 5,020mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है।

D2h Combo Offer 2020: HD RF Set-Top Box के साथ Magic stick मिलेगा Free

Mi Note 10 Lite के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने एक पोस्टर के जरिए Mi Note 10 Lite का डिजाइन स्पष्ट किया है। फोन में वर्टिकल डिजाइन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फ्रंट में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच देखने को मिलेगा। इस फोन में Snapdragon 730G चिपसेट का इस्तेमाल होगा। फोन को ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगाा। पावर के लिए 5,260mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zMakaF

Redmi Note 9 और Mi Note 10 Lite आज होगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली। Xiaomi आज ग्लोबल मार्केट में Redmi Note 9 और Mi Note 10 Lite को लॉन्च करने वाला है। कुछ समय पहले Mi Note 10 Lite यूएस की FCC सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। वहीं Redmi Note 9 से पहले कंपनी ने भारत में Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max को लॉन्च किया जा चुका है। यूजर्स Redmi Note 9 और Mi Note 10 Lite की लॉन्चिंग इवेंट आज शाम 5.30 बजे कंपनी के YouTube चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट पर देख सकते हैं।

Redmi Note 9 के स्पेसिफिकेशन्स

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi Note 9 स्मार्टफोन में 1,080x2,340 पिक्सल रिजॉल्यूशन के 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। स्किन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। फोन MediaTek Hellio G85 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा और इसमें 6GB रैम दिया जा सकता है। पावर के लिए 5,020mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है।

D2h Combo Offer 2020: HD RF Set-Top Box के साथ Magic stick मिलेगा Free

Mi Note 10 Lite के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने एक पोस्टर के जरिए Mi Note 10 Lite का डिजाइन स्पष्ट किया है। फोन में वर्टिकल डिजाइन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फ्रंट में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच देखने को मिलेगा। इस फोन में Snapdragon 730G चिपसेट का इस्तेमाल होगा। फोन को ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगाा। पावर के लिए 5,260mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zMakaF

Govt Jobs: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अब जुलाई के बाद होगी, 17 लाख युवाओं पर होगा असर

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा भी प्रभावित हुई है। परीक्षा पहले निर्धारित किए गए कार्यक्रम के अनुसार मई में नहीं हो सकेगी। परीक्षा की तिथि स्कूल और कॉलेजों के खुलने के बाद ही तय की जाएगी। इससे स्पष्ट है कि यह परीक्षा अब जुलाई या इसके बाद ही होगी।

ये भी पढ़ेः अब नया कम्प्यूटर लीजिए सिर्फ 2500 रुपए में

ये भी पढ़ेः एक्वापोनिक्स फॉर्मिंग में है बेहतर कॅरियर, कमाएं लाखों घर बैठे

पुलिस कांस्टेबल के साढ़े पांच हजार पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए लगभग 17 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस मुख्यालय भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुटा था। भर्ती के लिए मई के अंतिम सप्ताह में परीक्षा होनी थी। हालांकि परीक्षा दिनांक की घोषणा पुलिस मुख्यालय ने नहीं की थी। तारीख की घोषणा होने से पहले ही लॉकडाउन शुरू हो गया। लॉकडाउन के साथ ही स्कूल और कॉलेज भी बंद हो गए। परीक्षा स्कूल और कॉलेज में ही कराई जानी थी। ऐसे में अब इनके खुलने का इंतजार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेः हिन्दी भाषा में भी हैं शानदार जॉब के रास्ते, जानें डिटेल्स

ये भी पढ़ेः कम्प्यूटर कोडिंग में बनाएं कॅरियर, बन सकते हैं करोड़पति

स्कूल और कॉलेज फिलहाल जून के बाद ही खुलने के आसार है। उधर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भर्ती प्रकोष्ठ बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि हमारी तैयारी पूरी है। जैसे ही स्कूल और कॉलेज खुलेंगे, वहां व्यवस्था सुनिश्चित कर परीक्षा की घोषणा की जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35jNqTn

29 अप्रैल 2020

7 मई को 48MP कैमरे के साथ LG Velvet होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली। LG के लेटेस्ट स्मार्टफोन LG Velvet के कई फीचर्स का खुलासा टीजर के जरिए किया गया है। इस स्मार्टफोन को 7 मई को दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस के चलते ऑनलाइन पेश किया जाएगा। यूजर्स फोन की लॉन्चिंग कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। फिलहाल कीमत व सेल का खुलासा नहीं किया गया है।

LG की साउथ कोरियन वेबसाइट के अनुसार LG Velvet ग्लास और मेटल डिजाइन से बना होगा। इसमें 6.8 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है और 20.5:9 का आस्पेक्ट रेशयो है। LG Velvet में शानदार साउंड क्वालिटी के लिए स्टीरियो स्पीकर्स का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस साउंड की भी सुविधा मिलेगी। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी दी जाएगी।

Amazon Pay Later भारत में लॉन्च, जानिए कैसे मिलेगा इंस्टेंट क्रेडिट

फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा है। वहीं बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा होगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। पावर के लिए 4,300mAh की बैटरी मिलेगी जो 10W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसके अलावा फोन 5G सपोर्ट के साथ होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aGVNtu

UGC NET 2020: ये 5 बातें जो परीक्षा पास करने के लिए हैं जरूरी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए), विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से एक वर्ष में दो बार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) आयोजित करती है। केवल सहायक प्रोफेसर पद या जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) के लिए पात्रता के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए और भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर दोनों के लिए इसे पास करना जरूरी हैं।
यदि आप कोई हैं जो यूजीसी नेट 2020 की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां पांच चीजें हैं जो आपको परीक्षा के बारे में पता होनी चाहिए।

1. यूजीसी नेट जून 2020: आवेदन प्रक्रिया

NTA ने UGC-National Eligibility Test (UGC-NET) -जून 2020 के लिए 16 मार्च, 2020 को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की। इससे पहले, UGC NET जून 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल थी जो अब बढ़ा दी गई है 16 मई, 2020 कर दी गई है।

उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। जनरल या अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता है। जनरल-ईवीएस या ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करने की आवश्यकता है और एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता है।

2.UGC NET 2020 परीक्षा

16 मार्च, 2020 को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिस के अनुसार, NTA जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए अगला UGC-NET आयोजित करेगा और सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता 15 जून से 20 जून 2020 के बीच होगी। माता-पिता और माता-पिता की कठिनाइयों के कारण COVID-19 महामारी के कारण, NTA UGC NET 2020 परीक्षा को स्थगित करने की संभावना है।

यूजीसी नेट जुलाई 2020 की परीक्षा तीन घंटे (180 मिनट) की होगी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। यूजीसी नेट केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया जाएगा।

3.परीक्षा का पैटर्न

यूजीसी नेट परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे। दोनों प्रश्नपत्रों में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल होंगे। कागजात के बीच कोई विराम नहीं होगा।

4.पेपर मार्क्स प्रश्नों की संख्या
प्रथम 100 50
द्वितीय 200 100

पेपर I MCQ

पेपर I में प्रश्न अभ्यर्थी के शिक्षण / अनुसंधान योग्यता का आकलन करने का इरादा रखते हैं। यह मुख्य रूप से तर्क क्षमता, पढ़ने की समझ, विवादास्पद सोच का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किया जाएगा
और उम्मीदवार की सामान्य जागरूकता।

पेपर- II MCQ

यह उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय पर आधारित है और डोमेन ज्ञान का आकलन करेगा।

प्रत्येक सही प्रतिक्रिया के लिए उम्मीदवारों को 2 अंक दिए जाएंगे। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि गलत प्रतिक्रिया के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है। अभ्यर्थियों को समीक्षा के लिए अनुत्तरित / चिन्हित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिए जाएंगे। हालांकि, यदि कोई प्रश्न महत्वपूर्ण चुनौती के दौरान गलत / अस्पष्ट पाया जाता है, तो उन उम्मीदवारों ने प्रश्न का प्रयास किया है और सही उत्तरों में से एक को चुना है। केवल गिराए गए प्रश्न के लिए, यदि कोई हो, तो सभी उम्मीदवारों को अंक दिए जाएंगे।

5.पाठ्यक्रम

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि पाठ्यक्रम को संशोधित किया गया है और जून 2019 से नया सिलेबस लागू हो गया है। एस्पिरेंट्स नीचे दिए गए लिंक से सभी नेट विषयों के लिए अद्यतन पाठ्यक्रम की जांच कर सकते हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी किसी भी उम्मीदवार को पाठ्यक्रम की एक प्रति प्रदान नहीं करेगी।


UGC- NET 2020 सिलेबस की जाँच करने के लिए यहां क्लिक करें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zHu9zJ

7 मई को 48MP कैमरे के साथ LG Velvet होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली। LG के लेटेस्ट स्मार्टफोन LG Velvet के कई फीचर्स का खुलासा टीजर के जरिए किया गया है। इस स्मार्टफोन को 7 मई को दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस के चलते ऑनलाइन पेश किया जाएगा। यूजर्स फोन की लॉन्चिंग कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। फिलहाल कीमत व सेल का खुलासा नहीं किया गया है।

LG की साउथ कोरियन वेबसाइट के अनुसार LG Velvet ग्लास और मेटल डिजाइन से बना होगा। इसमें 6.8 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है और 20.5:9 का आस्पेक्ट रेशयो है। LG Velvet में शानदार साउंड क्वालिटी के लिए स्टीरियो स्पीकर्स का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस साउंड की भी सुविधा मिलेगी। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी दी जाएगी।

Amazon Pay Later भारत में लॉन्च, जानिए कैसे मिलेगा इंस्टेंट क्रेडिट

फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा है। वहीं बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा होगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। पावर के लिए 4,300mAh की बैटरी मिलेगी जो 10W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसके अलावा फोन 5G सपोर्ट के साथ होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aGVNtu

Amazon Pay Later भारत में लॉन्च, जानिए कैसे मिलेगा इंस्टेंट क्रेडिट

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच ग्राहकों की मदद के लिए अमेजन इंडिया ने Amazon Pay Later नाम की नई सर्विस शुरू की है। इसके तहत ग्राहकों को कंपनी क्रेडिट दे रही है। ताकि खरीदारी करने के बाद सामान का भुगतान अगले माह में या फिर EMI के तहत कर सके। फिलहाल इस सर्विस को कुछ ही ग्राहकों के लिए पेश किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही अन्य यूजर्स भी इसका लाभ उठा सकेंगे।

अगर ग्राहक को 12 महीने की EMI का विकल्प चुनते हैं तो उनसे हर महीने ईएमआई पर 1.5 से 2 फीसदी तक का ब्याज वसूला जाएगा। हालाकि अमेज़न पर कई ऐसे भी प्रोडक्ट भी हैं जो नो-कॉस्ट ईएमआई के तहत बेचा जाता है तो उन प्रोडक्ट्स को बिना ब्याज के खरीद सकते हैं।

इतना ही नहीं, अमेजन पे लेटर सर्विस का इस्तेमाल अपने मासिक बिल को भरने के लिए भी कर सकते हैं। जैसे- बिजली का बिल, पानी का बिल व रीचार्ज इत्यादि। इसके अलावा ग्राहक लॉकडाउन में घर का सामान जैसे ग्रॉसरी शॉपिंग के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

D2h Combo Offer 2020: HD RF Set-Top Box के साथ Magic stick मिलेगा Free

अमेजन इंडिया के डायरेक्टर विकास भंसल ने जानकारी देते हुए कहा कि Amazon Pay EMI का इस्तेमाल केवल बड़ी खरीदारी के लिए किया जाता था, लेकिन अब इस अपग्रेड कर दिया गया है जिससे की ग्राहक इसका इस्तेमाल छोटी राशि वाली खरीद में भी कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2W7rl6C

Amazon Pay Later भारत में लॉन्च, जानिए कैसे मिलेगा इंस्टेंट क्रेडिट

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच ग्राहकों की मदद के लिए अमेजन इंडिया ने Amazon Pay Later नाम की नई सर्विस शुरू की है। इसके तहत ग्राहकों को कंपनी क्रेडिट दे रही है। ताकि खरीदारी करने के बाद सामान का भुगतान अगले माह में या फिर EMI के तहत कर सके। फिलहाल इस सर्विस को कुछ ही ग्राहकों के लिए पेश किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही अन्य यूजर्स भी इसका लाभ उठा सकेंगे।

अगर ग्राहक को 12 महीने की EMI का विकल्प चुनते हैं तो उनसे हर महीने ईएमआई पर 1.5 से 2 फीसदी तक का ब्याज वसूला जाएगा। हालाकि अमेज़न पर कई ऐसे भी प्रोडक्ट भी हैं जो नो-कॉस्ट ईएमआई के तहत बेचा जाता है तो उन प्रोडक्ट्स को बिना ब्याज के खरीद सकते हैं।

इतना ही नहीं, अमेजन पे लेटर सर्विस का इस्तेमाल अपने मासिक बिल को भरने के लिए भी कर सकते हैं। जैसे- बिजली का बिल, पानी का बिल व रीचार्ज इत्यादि। इसके अलावा ग्राहक लॉकडाउन में घर का सामान जैसे ग्रॉसरी शॉपिंग के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

D2h Combo Offer 2020: HD RF Set-Top Box के साथ Magic stick मिलेगा Free

अमेजन इंडिया के डायरेक्टर विकास भंसल ने जानकारी देते हुए कहा कि Amazon Pay EMI का इस्तेमाल केवल बड़ी खरीदारी के लिए किया जाता था, लेकिन अब इस अपग्रेड कर दिया गया है जिससे की ग्राहक इसका इस्तेमाल छोटी राशि वाली खरीद में भी कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2W7rl6C

BECIL में डिजिटल फॉरेंसिक एक्सपर्ट, सॉफ्टवेयर डेवलपर व अन्य पदों पर निकली भर्ती

Broadcast Engineering Consultants India Limited (BECIL) ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बीईसीआईएल) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर साइबर क्राइम थ्रेट इंटेलिजेंस एनालिस्ट, डिजिटल फॉरेंसिक एक्सपर्ट, सॉफ्टवेयर डेवलपर और अन्य विभिन्न रिक्तियों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इच्छुक उम्मीदवार भर्ती अधिसूचना देखने और डाउनलोड करने के लिए BECIL - becil.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। BECIL भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मई, 2020 है।

चयनित उम्मीदवारों को विशुद्ध रूप से BECIL की अधिकृत एजेंसी के माध्यम से सरकारी कार्यालयों नई दिल्ली या हैदराबाद में तैनाती के लिए अनुबंध के आधार पर भर्ती किया जाएगा।

रिक्ति का विवरण

BECIL 51 विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए इस भर्ती अभियान का संचालन कर रहा है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि रिक्तियों की संख्या बदल सकती है।

पद का नाम रिक्तियों की संख्या
साइबर क्राइम थ्रेट इंटेलिजेंस एनालिस्ट 1
डिजिटल फोरेंसिक विशेषज्ञ 2
साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेटर (s) / साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन रिसर्चर (s) 3
सॉफ्टवेयर डेवलपर (एस) / सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर (एस) 3
सामग्री डेवलपर 1
मोबाइल फोरेंसिक विशेषज्ञ 12
नेटवर्क फोरेंसिक विशेषज्ञ 2
मालवेयर फोर्सेनिक एक्सपर्ट 8
मेमोरी फोरेंसिक विशेषज्ञ 2
क्लाउड फोरेंसिक एक्सपर्ट 4
क्रिप्टो विश्लेषकों 4
डेटा विश्लेषक 2
मैलवेयर शोधकर्ता 1
ओपन सोर्स इंटेलिजेंस प्रोफेशनल्स 4
प्रोग्राम मैनेजर 1
साइबर अपराध जांच के लिए एसएमई 1
कुल 51

भर्ती अधिसूचना में लिखा गया है, “साक्षात्कार के लिए केवल शॉर्टलिस्ट किए गए सीवी को सूचित किया जाएगा। साक्षात्कार दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए कोई टीए / डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा। साक्षात्कार में आईटी टूल्स पर एक कौशल परीक्षा भी शामिल होगी। ”

आगे नोटिस में कहा गया है कि “यदि आवश्यक हो तो साक्षात्कार दो चरणों में आयोजित किए जा सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर ऑनलाइन साक्षात्कार आयोजित किया जा सकता है। जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन किया है, वे फिर से ऐसा कर सकते हैं। ”

BECIL भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें

उम्मीदवारों को सीवी और निर्धारित प्रोफार्मा (आधिकारिक अधिसूचना पर उपलब्ध - बीईसीआईएल द्वारा उपलब्ध कराया गया) को ईमेल पर भेजने की आवश्यकता है।

उम्मीदवार नीचे दिए गए आधिकारिक अधिसूचना से प्रत्येक पद के लिए आवश्यक योग्यता, वांछित प्रमाणपत्र की जांच कर सकते हैं।

आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cRYNVg

D2h Combo Offer 2020: HD RF Set-Top Box के साथ Magic stick मिलेगा Free

नई दिल्ली। D2h ने अपने यूजर्स के लिए एक खास Combo Offer पेश किया है। इसके तहत HD RF Set-Top Box के साथ Magic stick दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, इसके साथ ग्राहकों को Gold HD Combo channel pack का subscription भी एक महीने के लिए मुफ्त में मिल रहा है। नए ऑफर के तहत कंपनी की वेबसाइट ( D2h site) पर HD RF Set-Top Box और Magic stick को 1,599 रुपये में लिस्ट किया गया है।

बता दें कि डिश टीवी की d2h Magic को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। इसे टीवी में एक यूएसबी पोर्ट के जरिए कनेक्ट करके साधारण टीवी यूजर्स भी अपने टीवी पर ZEE5, एएलटी बालाजी और हंगामा जैसे ऐप्स के वीडियो कंटेंट देख सकते हैं। d2h Magic की कीमत 399 रुपये रखी गयी है, लेकिन कॉम्बो ऑफर के तहत फ्री में दिया जा रहा है।

Reliance Jio Prepaid यूजर्स को Free में हर दिन मिलेगा 2GB एक्स्ट्रा डेटा

इससे पहले कंपनी ने अपने HD और SD set-top boxes की कीमत में 100 रुपये की कटौती की है। अब ग्राहक D2h HD Set Top Box को 1,599 रुपये और D2h SD SetTop Box को 1,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इससे पहले D2h HD और SD Set-Top Boxes की कीमत क्रमश: 1,699 रुपये व 1,599 रुपये रखी गयी थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YfOtCv

NIELIT Recruitment 2020 : Sarkari Naukari 2020 के लिए निकले आवेदन, 80 हजार तक मिलेगी सैलरी

नई दिल्ली. NIELIT Recruitment 2020, Sarkari Naukari 2020 : सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) (NIELIT Recruitment 2020) ने डाटा एनालिस्ट और प्रोजेक्ट कॉर्डीनेटर के लिए वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 11 मई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के तहत चयनित उम्मीदवार को 80 हजार रुपये प्रति माह तक सैलरी मिलेगी।

जानिए पदों के बारें में--

-डाटा एनालिस्ट के लिए 2 पद - 80000 प्रति माह सैलरी

-प्रोजेक्ट कॉर्डीनेटर के लिए 5 पद -75000 प्रति माह


NIELIT Recruitment 2020 के लिए आवेदन कर रहे जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये देना होगा। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे।

ये होनी चाहिए योग्यताएं

इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे युवाओं के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग में 60 परसेंट के साथ एम.टेक या एमई की डिग्री होनी चाहिए । या संबंधित विषय में बीटेक के साथ मास्टर डिग्री का होना आवश्यक है । पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवारों के पास 6 साल का अनुभव होना चाहिए।

इस लिंक पर जाकर कर सकते हैं आवेदन- https://ift.tt/2xiX38p



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KFS0Cb

मिड रेंज Honor X10 5G 2020 स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, फीचर्स लीक

नई दिल्ली। Honor जल्द ही अपने नए 5जी स्मार्टफोन Honor X10 को लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर देखा गया है, जहां फोन के फीचर्स के बारे में कई जानकारी मिली है। माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को मिड बजट के साथ अगले महीने यानी मई में सबसे पहले चीन में उतारेगी।

Honor X10 के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन को 6.63 इंच के IPS LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल होगा और फुल एचडी प्लस के साथ है। फोन को वाटर ड्रॉप नॉच के साथ उतारा जा सकता है। इसके अलावा Honor X10 5G में HiSilicon Kirin 820 चिपसेट का इस्तेेमाल किया जाएगा। फोन 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। माना जा रहा है कि फोन का शुरुआती वेरिएंट 6GB RAM के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हैंडसेट Android 10 पर आधारित EMUI 10 पर काम करेगा।

Reliance Jio Prepaid यूजर्स को Free में हर दिन मिलेगा 2GB एक्स्ट्रा डेटा

Honor X10 5G का कैमरा

इस स्मार्टफोन में पावर के लिए 4,200mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 22.5W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KFHJpB

मिड रेंज Honor X10 5G 2020 स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, फीचर्स लीक

नई दिल्ली। Honor जल्द ही अपने नए 5जी स्मार्टफोन Honor X10 को लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर देखा गया है, जहां फोन के फीचर्स के बारे में कई जानकारी मिली है। माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को मिड बजट के साथ अगले महीने यानी मई में सबसे पहले चीन में उतारेगी।

Honor X10 के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन को 6.63 इंच के IPS LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल होगा और फुल एचडी प्लस के साथ है। फोन को वाटर ड्रॉप नॉच के साथ उतारा जा सकता है। इसके अलावा Honor X10 5G में HiSilicon Kirin 820 चिपसेट का इस्तेेमाल किया जाएगा। फोन 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। माना जा रहा है कि फोन का शुरुआती वेरिएंट 6GB RAM के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हैंडसेट Android 10 पर आधारित EMUI 10 पर काम करेगा।

Reliance Jio Prepaid यूजर्स को Free में हर दिन मिलेगा 2GB एक्स्ट्रा डेटा

Honor X10 5G का कैमरा

इस स्मार्टफोन में पावर के लिए 4,200mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 22.5W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KFHJpB

Reliance Jio Prepaid यूजर्स को Free में हर दिन मिलेगा 2GB एक्स्ट्रा डेटा

नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने यूजर्स के लिए खास ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत कंपनी यूजर्स को हर दिन 2GB एक्स्ट्रा डेटा देगी। हालांकि इसका लाभ यूजर्स को कुछ ही प्लान में मिलेगा। बता दें कि कंपनी ने मार्च में 2जीबी डेली डेटा बेनिफिट ऑफर के तहत 'Jio Data Pack' लॉन्च किया था। ऐसे में एक बार फिर से कंपनी ने चार दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 2जीबी एक्स्ट्रा डेटा फ्री में देने का ऐलान किया है।

जियो ने एक्स्ट्रा डेटा को 27 अप्रैल से यूजर्स के अकाउंट में क्रेडिट करना शुरू कर दिया है। बात दें कि अकाउंट में एक्स्ट्रा डेटा क्रेडिट किए जाने के बाद ये चार दिन तक के लिए वैलिड रहेगा।जैसे- अगर आपने 599 रुपये वाला प्लान रीचार्ज करवाया है तो इसमें हर दिन अब 1.5जीबी डेटा की जगह कुल 3.5जीबी डेटा मिलेगा।

5000mAh बैटरी के साथ OPPO A92 जल्द होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

ऐसे करें ऑफर का पता

इस ऑफर को कंपनी ने कुछ ही यूजर्स के लिए पेश किया है। ऐसे में ये कैसे पता करें कि आपको चार दिन तक हर दिन 2जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिल रहा है या नहीं । इसका पता लगाने के लिए यूजर My Jio ऐप में जाकर जियो डेटा पैक की उपलब्धता को चेक करके पता कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cVefA2

Reliance Jio Prepaid यूजर्स को Free में हर दिन मिलेगा 2GB एक्स्ट्रा डेटा

नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने यूजर्स के लिए खास ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत कंपनी यूजर्स को हर दिन 2GB एक्स्ट्रा डेटा देगी। हालांकि इसका लाभ यूजर्स को कुछ ही प्लान में मिलेगा। बता दें कि कंपनी ने मार्च में 2जीबी डेली डेटा बेनिफिट ऑफर के तहत 'Jio Data Pack' लॉन्च किया था। ऐसे में एक बार फिर से कंपनी ने चार दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 2जीबी एक्स्ट्रा डेटा फ्री में देने का ऐलान किया है।

जियो ने एक्स्ट्रा डेटा को 27 अप्रैल से यूजर्स के अकाउंट में क्रेडिट करना शुरू कर दिया है। बात दें कि अकाउंट में एक्स्ट्रा डेटा क्रेडिट किए जाने के बाद ये चार दिन तक के लिए वैलिड रहेगा।जैसे- अगर आपने 599 रुपये वाला प्लान रीचार्ज करवाया है तो इसमें हर दिन अब 1.5जीबी डेटा की जगह कुल 3.5जीबी डेटा मिलेगा।

5000mAh बैटरी के साथ OPPO A92 जल्द होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

ऐसे करें ऑफर का पता

इस ऑफर को कंपनी ने कुछ ही यूजर्स के लिए पेश किया है। ऐसे में ये कैसे पता करें कि आपको चार दिन तक हर दिन 2जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिल रहा है या नहीं । इसका पता लगाने के लिए यूजर My Jio ऐप में जाकर जियो डेटा पैक की उपलब्धता को चेक करके पता कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cVefA2

Whatsapp पर अब मिलेगा लोन, यूजर्स के लिए बनाया नया प्लान

नई दिल्ली। दुनियाभर में सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग ऐप Whatsapp जल्द ही नई सर्विस शुरू कर सकता है। इस नई सर्विस के तहत यूजर्स व्हाट्सऐप के जरिए आसानी से लोन ले ( How to Get Loan on Whatsapp ) सकेंगे। इसकी जानकारी खुद व्हाट्सऐप ने देते हुए कहा कि वो बैंकिंग सेक्टर में कदम रखने वाला है और ऐसा करते ही वो इस काम को करेगा। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से अभी तक पेमेंट सर्विस शुरू करने वाले प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन कंपनी का मानना है कि जल्द ही सरकार की तरफ से मंजूरी मिल जाएगी।

गौरतलब है कि व्हाट्सऐप की पेरेंट कंपनी फेसबुक ने रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है। इसके साथ ही रिलायंस जियो ने व्हाट्सऐप ने साथ मिलकर JioMart शुरू कर दिया है। इसके लिए जियो ने ग्राहकों के लिए एक व्हाट्सऐप नंबर +91 88500 08000 जारी किया है। ताकि इसका इस्तेमाल करके घर का सामान ऑर्डर कर सके।

फीचर फोन यूजर भी डाउनलोड कर सकेंगे Aarogya Setu App, जल्द होगा लॉन्च

इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले इस नंबर को अपने कॉन्टैक्ट नंबर में सेव करें और फिर इसपर Hi लिखकर मैसेज भेजें। इसके बाद कंपनी की तरफ से ग्रोसरी ऑर्डर करने के लिए एक लिंक भेजा जाएगा, जिसे ओपन करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसपर आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर समेत अन्य डिटेल्स देना होगा। इसके बाद नीचे दिए Proceed बटन पर क्लिक करके आप जो सामान खरीदना चाहते हैं उन्हें सिलेक्ट करें ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35efgR7

Whatsapp पर अब मिलेगा लोन, यूजर्स के लिए बनाया नया प्लान

नई दिल्ली। दुनियाभर में सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग ऐप Whatsapp जल्द ही नई सर्विस शुरू कर सकता है। इस नई सर्विस के तहत यूजर्स व्हाट्सऐप के जरिए आसानी से लोन ले ( How to Get Loan on Whatsapp ) सकेंगे। इसकी जानकारी खुद व्हाट्सऐप ने देते हुए कहा कि वो बैंकिंग सेक्टर में कदम रखने वाला है और ऐसा करते ही वो इस काम को करेगा। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से अभी तक पेमेंट सर्विस शुरू करने वाले प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन कंपनी का मानना है कि जल्द ही सरकार की तरफ से मंजूरी मिल जाएगी।

गौरतलब है कि व्हाट्सऐप की पेरेंट कंपनी फेसबुक ने रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है। इसके साथ ही रिलायंस जियो ने व्हाट्सऐप ने साथ मिलकर JioMart शुरू कर दिया है। इसके लिए जियो ने ग्राहकों के लिए एक व्हाट्सऐप नंबर +91 88500 08000 जारी किया है। ताकि इसका इस्तेमाल करके घर का सामान ऑर्डर कर सके।

फीचर फोन यूजर भी डाउनलोड कर सकेंगे Aarogya Setu App, जल्द होगा लॉन्च

इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले इस नंबर को अपने कॉन्टैक्ट नंबर में सेव करें और फिर इसपर Hi लिखकर मैसेज भेजें। इसके बाद कंपनी की तरफ से ग्रोसरी ऑर्डर करने के लिए एक लिंक भेजा जाएगा, जिसे ओपन करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसपर आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर समेत अन्य डिटेल्स देना होगा। इसके बाद नीचे दिए Proceed बटन पर क्लिक करके आप जो सामान खरीदना चाहते हैं उन्हें सिलेक्ट करें ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35efgR7

फीचर फोन यूजर भी डाउनलोड कर सकेंगे Aarogya Setu App, जल्द होगा लॉन्च

नई दिल्ली। बेहद ही कम समय में लोगों के बीच पॉपुलर कोरोनावायरस ट्रैकिंग Aarogya Setu App अब जल्द ही फीचर फोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने देते हुए कहा कि फीचर फोन यूजर्स के लिए इस ऐप को डेवलप किया जा रहा है और जल्द ही इसे पेश किया जाएगा।

7.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया डाउनलोड

बता दें कि Aarogya Setu ऐप को 2 अप्रैल को लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से अब तक 7.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउलनोड किया हैं। वहीं तमिलनाडु सरकार ने BSNL और IIT मद्रास के साथ मिलकर फीचर फोन यूजर्स के लिए Aarogya Setu IVRS सर्विस पहले ही शुरू कर दी है जिसे देखते हुए अब पूरे देश के फीचर फोन यूजर्स के लिए इसे लॉन्च किया जाएगा।

5000mAh बैटरी के साथ OPPO A92 जल्द होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

Aarogya Setu App कैसे करता है काम

Aarogya Setu एक ट्रैकिंग ऐप है, जो स्मार्टफोन के लोकेशन डेटा और ब्लूटूथ के जरिए यूजर्स को जानकारी देगा है कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आए थे या नहीं। इतना ही नहीं ये ऐप संक्रमित व्यक्ति के 6 फीट के दायरे में आने पर नोटिफाइ करता है और आपको अलर्ट करता है। इस ऐप में यूजर्स की प्रिवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है और आपके डेटा को किसी थर्ड पार्टी ऐप के साथ शेयर नहीं किया जाएगा। आरोग्य सेतु ऐप को हिंदी, अंग्रेजी और मराठी समेत 11 भाषाओं में पेश किया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2y8vE9F

फीचर फोन यूजर भी डाउनलोड कर सकेंगे Aarogya Setu App, जल्द होगा लॉन्च

नई दिल्ली। बेहद ही कम समय में लोगों के बीच पॉपुलर कोरोनावायरस ट्रैकिंग Aarogya Setu App अब जल्द ही फीचर फोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने देते हुए कहा कि फीचर फोन यूजर्स के लिए इस ऐप को डेवलप किया जा रहा है और जल्द ही इसे पेश किया जाएगा।

7.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया डाउनलोड

बता दें कि Aarogya Setu ऐप को 2 अप्रैल को लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से अब तक 7.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउलनोड किया हैं। वहीं तमिलनाडु सरकार ने BSNL और IIT मद्रास के साथ मिलकर फीचर फोन यूजर्स के लिए Aarogya Setu IVRS सर्विस पहले ही शुरू कर दी है जिसे देखते हुए अब पूरे देश के फीचर फोन यूजर्स के लिए इसे लॉन्च किया जाएगा।

5000mAh बैटरी के साथ OPPO A92 जल्द होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

Aarogya Setu App कैसे करता है काम

Aarogya Setu एक ट्रैकिंग ऐप है, जो स्मार्टफोन के लोकेशन डेटा और ब्लूटूथ के जरिए यूजर्स को जानकारी देगा है कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आए थे या नहीं। इतना ही नहीं ये ऐप संक्रमित व्यक्ति के 6 फीट के दायरे में आने पर नोटिफाइ करता है और आपको अलर्ट करता है। इस ऐप में यूजर्स की प्रिवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है और आपके डेटा को किसी थर्ड पार्टी ऐप के साथ शेयर नहीं किया जाएगा। आरोग्य सेतु ऐप को हिंदी, अंग्रेजी और मराठी समेत 11 भाषाओं में पेश किया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2y8vE9F

5000mAh बैटरी के साथ OPPO A92 जल्द होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

नई दिल्ली। OPPO A92 को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को पिछले हफ्ते लॉन्च हुए A92s का टोन्ड वेरिएंट कहा जा रहा है। इसके फ्रंट में पंच-होल डिस्प्ले और बैक में क्वाड रियर कैमर सेटअप दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फोन को Twilight Black, Shining White और Aurora Purple कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा।

OPPO A92 के स्पेसिफिकेशन्स

OPPO A92 में 6.5 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा और फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद हो सकता है। लीक खबरों के मुताबिक, कंपनी OPPO A92 में MediaTek Dimensity 800 या Snapdragon 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है। फोन में 8GB रैम व 128GB स्टोरेज हो सकता है और Android 10 पर आधारित ColorOS 7.1 पर रन करेगा।

Tata Sky Lockdown Offer: बिना रीचार्ज के यूजर्स 2 महीने Free में देखें TV

OPPO A92 का कैमरा

स्मार्टफोन में पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए रियर में f/1.7 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, तीसरा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ और चौथा f/2.2 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मौजूद होगा। इस स्मार्टफोन को मिड या बजट रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35cePa2

5000mAh बैटरी के साथ OPPO A92 जल्द होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

नई दिल्ली। OPPO A92 को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को पिछले हफ्ते लॉन्च हुए A92s का टोन्ड वेरिएंट कहा जा रहा है। इसके फ्रंट में पंच-होल डिस्प्ले और बैक में क्वाड रियर कैमर सेटअप दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फोन को Twilight Black, Shining White और Aurora Purple कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा।

OPPO A92 के स्पेसिफिकेशन्स

OPPO A92 में 6.5 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा और फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद हो सकता है। लीक खबरों के मुताबिक, कंपनी OPPO A92 में MediaTek Dimensity 800 या Snapdragon 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है। फोन में 8GB रैम व 128GB स्टोरेज हो सकता है और Android 10 पर आधारित ColorOS 7.1 पर रन करेगा।

Tata Sky Lockdown Offer: बिना रीचार्ज के यूजर्स 2 महीने Free में देखें TV

OPPO A92 का कैमरा

स्मार्टफोन में पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए रियर में f/1.7 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, तीसरा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ और चौथा f/2.2 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मौजूद होगा। इस स्मार्टफोन को मिड या बजट रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35cePa2

बड़ी खबरः कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर सील नहीं होगा ऑफिस

सरकार ने उन रिपोर्टों को गलत बताया है जिनमें कहा गया है कि अगर किसी कार्यालय के कर्मचारी को कोरोना वायरस होता है तो उस ऑफिस को सील कर दिया जाएगा और उनके मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सजा दी जाएगी।

कोरोना केस मिलने पर पूरी ऑफिस बिल्डिंग को सील नहीं किया जाएगा या उसे कंटेनमेंट जोन घोषित नहीं किया जाएगा। इसके बजाय कोरोना पॉजिटिव पाए गए कर्मचारी के संपर्क में आए लोगों को क्वॉरंटीन किया जाएगा। ऐसा करने से कंपनी की उत्पादकता पर न्यूनतम प्रभाव पड़ेगा।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) अब पूल परीक्षण जैसे रोकथाम और अन्य उपायों पर विचार कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में कोविड 19 पर बनी टेक्निकल कमेटी ने सुझाव दिया है कि संक्रमित कार्यस्थल को लंबे समय तक सील करने के बजाय उसे सैनिटाइज किया जा सकता है और 12 घंटे बाद उसका उपयोग शुरू किया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VPSAnn

लॉक डाउन से कंपनियों को फायदा, कर्मचारी करने लगे ज्यादा काम

कोरोना महामारी के चलते राजस्व घटने से कंपनियों की व्यावसायिक उत्पादकता भले ही कम हो गई हो परन्तु कर्मचारियों की व्यक्तिगत उत्पादकता तेजी से बढ़ी है। यह खुलासा हुआ डेलॉयट इंडिया के एक सर्वे में, जिसमें 42 भारतीय कंपनियों का अध्ययन किया गया। इसके अनुसार देश की 60 प्रतिशत कंपनियों ने कर्मचारियों की व्यक्तिगत उत्पादकता में वृद्धि दर्ज की। हालांकि 99 फीसदी कंपनियों की उत्पादकता में कमी आई है। इनमें 10 प्रतिशत ने कहा कि व्यक्तिगत उत्पादकता में कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

भौतिक व डिजिटल कार्यक्षेत्र का संयोजन
डेलॉयट इंडिया का कहना है कि 'वर्क फ्रॉम होम' में बढ़ोतरी के चलते कंपनियों को कार्यबल पर ध्यान देना होगा। भौतिक कार्यक्षेत्र, डिजिटल कार्यक्षेत्रों का संयोजना करना होगा। इसे नाम दिया गया है 'फिजिटल कार्यक्षेत्र'। यानि फिजिकल व डिजिटल कार्यक्षेत्रों के संयोजन से उत्पन्न नया कार्यक्षेत्र।

कर्मचारियों की चिंता जरूरी
डेलॉयटल के अनुसार वर्क फ्रॉम होम से कंपनियों की बचत हो सकती है, लेकिन जिम्मेदार मैनेजमेंट को कुछ चिंता करना जरूरी है जैसे जरूरी नहीं कि शुरूआती कर्मचारियों (जिन्हें कम सैलेरी मिलती है) के घरों पर ब्रॉडबैंड कनेक्शन हों या उन्हें सब्सिडी वाला भोजन मिलता हो। कंपनियों को इन जरूरतों के अनुसार लाभ व भत्ते विकसित करने होंगे।

बहुत ज्यादा प्रयास से हो रहा उत्पादन
सर्वे के अनुसार कोरोना के दौर में कंपनियां भले ही कुछ नतीजे दे रही हों, मगर उत्पाद की हर इकाई के उत्पादन में पहले के मुकाबले ज्यादा प्रयास करने पड़ रहे हैं। वह भी तब जब लॉकडाउन के चलते कर्मचारियों को आने-जाने में लगने वाला समय कम खर्च करना पड़ रहा है।

कर्मचारियों की चुस्ती से हैरान सीईओ
सर्वे के दौरान कई सीईओ और सीएफओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) संगठन व कर्मचारियों की चुस्ती से हैरान थे। उन्हे आश्चर्य था कि कितनी आसानी से भी फैसले लिए जा सकते हैं। कॉर्डिनेशन के लिए जूम जैसे प्लेटफॉर्म्स के आसान इस्तेमाल से भी ज्यादातर सीईओ हैरान दिखें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zD7TH7

LDC भर्ती 2018: सरकारी जॉब पाने के लिए ट्विटर पर चलाया अभियान, ऐसे किया ट्रेंड

LDC भर्ती 2018 में चयनित अभ्यर्थियों ने ट्विटर पर नियुक्ति की मांग को लेकर अभियान चलाया है। LDC भर्ती 2018 के अधीनस्थ विभाग में चयनित 11 हजार 322 अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर ट्वीटर इंडिया में 23वें नंबर पर ट्रेंड किया और 2 लाख 78 हजार ट्वीट किए।

अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग और सचिवालय के चयनित अभ्यर्थियों को जॉइनिंग मिल चुकी है। सचिवालय के चयनित अभ्यर्थियों को लॉकडाउन के दौरान हाल ही में ऑनलाइन जॉइनिंग मिली हैं। चयनित अभ्यर्थियों ने कोरोना को देखते हुए फैसला लिया है कि जल्द नियुक्ति दी जाए, जिससे वे कोरोना योद्धा के रूप में जन सेवा कर सके तथा बेरोजगार एकीकृत महासंघ के संयोजक उपेन यादव के तत्वाधान में निर्णय लिया है कि दो महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जाएगा। वहीं 482 पदों की कटौती मामले में भी अभ्यर्थी ट्वीटर पर लाखों ट्वीट कर चुके हैं।

उनके समर्थन में प्रदेश के कई जनप्रतिनिधियों के आगे आने के साथ ही ट्वीटर पर अभियान चल रहा है। इसी तरह LDC भर्ती 2013 के 2233 एससी एसटी वर्ग के पदों में से 1543 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल पाए, इस तरह से यह पद रिक्त रह गए, जो बैकलॉग के थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bO5eZk

28 अप्रैल 2020

HRD Minister: राज्यों से बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों का मूल्यांकन शुरू करने व सीबीएसई को दें सुविधा

लॉकडाउन के दौरान, बच्चों को पर्याप्त और पौष्टिक भोजन प्राप्त करने के लिए मध्याह्न भोजन योजना के तहत राशन प्रदान किया जा रहा है, स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियों के दौरान मध्यान्ह भोजन प्रदान करने के लिए स्वीकृति दी जा रही है, जिस पर लगभग 1,600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय किया जा रहा है। निशंक ने कहा कि इसके अलावा, मिड-डे मील योजना के तहत पहली तिमाही के लिए 2,500 करोड़ रुपये का तदर्थ अनुदान जारी किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि COVID -19 के मद्देनजर मिड-डे मील योजना के तहत खाना पकाने की लागत (या दाल, सब्जी, तेल, मसाले और ईंधन की खरीद) का वार्षिक केंद्रीय आवंटन 7,300 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,100 करोड़ रुपये 10.99 फीसदी हो गया है।

राज्यों को बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों की मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू करने को लेकर मंत्री ने कहा कि "मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए और राज्यों को अपने संबंधित राज्यों में छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए CBSE को सुविधा प्रदान करनी चाहिए। राज्यों जहां केन्द्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय स्वीकृत हैं, लेकिन जमीन की कमी के कारण शुरू नहीं किया जा सका है या कम क्षमता पर चलने का अनुरोध किया गया है ताकि जमीन को जल्दी से स्थानांतरित किया जा सके ताकि राज्य के बच्चों को इसका लाभ मिल सके। ”



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Yc26Te

COVID-19: IBPS ने क्लर्क, SO, भर्ती परीक्षा परिणाम फिर से postpones, यहां जानें नई डेट

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने कई भर्ती परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा को स्थगित कर दिया, जिसमें क्लर्क, विशेषज्ञ अधिकारी के पद शामिल हैं। आईबीपीएस ने अपने हालिया नोटिस में कहा कि कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न स्थितियों के कारण परिणाम स्थगित कर दिए गए हैं। इससे पहले, 23 मार्च को, संस्थान ने भर्ती प्रक्रिया को स्थगित करने की घोषणा की।

“अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण, यानी, COVID-19 महामारी, CRP- PO / MT- IX, CRP - CLERKS - IX और CRP - SPL - IX के लिए अनंतिम आवंटन के परिणामों की घोषणा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। इस संबंध में और अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।

पूर्व में जारी कार्यक्रम के अनुसार, आरआरबी को 1, 2, 8, 9 और 16 अगस्त को अधिकारी स्केल I और कार्यालय सहायकों के लिए IBPS RRB CRP प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करनी थी। 13 सितंबर को अधिकारी पैमाने I और II भर्ती के लिए एकल परीक्षा आयोजित की जानी थी। अब कैलेंडर को संशोधित भी किया जा सकता है।

अकेले परिवीक्षा अधिकारी या प्रबंधन प्रशिक्षु के पद के लिए कुल 4,336 रिक्तियों का विज्ञापित किया गया था। सभी रिक्तियों के लिए परिणाम होने आने की संभावना है। देश में किसी भी साइबर कैफे पर किसी भीड़ से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है क्योंकि भारत कोरोना वायरस की चपेट में है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2yMdV7X

ग्राम स्वयंसेवक साक्षात्कार अनुसूची जारी, यहां देखें पूरी जानकारी

आंध्र प्रदेश सरकार ने ग्राम स्वयंसेवकों के पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार का शेड्यूल जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने ग्राम / वार्ड स्वयंसेवक पदों के लिए आवेदन किया है, वे वेबसाइट के माध्यम से अनुसूची की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं।

अनुसूची वेबसाइट- gswsvolunteer.apcfss.in पर उपलब्ध है।

साक्षात्कार प्रक्रिया 27 से 29 अप्रैल, 2020 तक आयोजित की जाएगी। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार 1 मई से स्वयंसेवकों को तैनात किया जाएगा। रिक्तियों की सही संख्या को अधिसूचित किया जाना बाकी है। हालांकि, आधिकारिक सूचना में बताया गया है कि प्रत्येक श्रेणी में 50 प्रतिशत पदों पर महिलाओं के लिए विचार किया जा सकता है।

एपी ग्राम स्वयंसेवक साक्षात्कार अनुसूची 2020: पात्रता

आयु: आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी आयु 35 वर्ष है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 तक की जाएगी।

साक्षात्कार के दौर में, 25 अंकों के लिए सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों, कल्याणकारी गतिविधियों का ज्ञान होगा। इसके अलावा, कार्य अनुभव और सॉफ्ट स्किल्स को 25 अंक दिए जाएंगे। नेतृत्व गुण, अच्छा संचार कौशल, और सामान्य जागरूकता 25 अंकों के लिए है।

यहां देखें सीधा लिंक



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KCXIVo

HRD minister: लॉकडाउन के बाद सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की होगी परीक्षाएं

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि लॉकडाउन के बाद सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं होगी।
उन्होंने यह बात सोशल मीडिया के दौरान चर्चा में कही।

पोखरियाल ने लखनऊ में एक अशोक कुमार सिंह द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, "जैसे ही राष्ट्रीय लॉकडाउन को हटा लिया जाएगा और स्थिति सामान्य हो जाएगी। सरकार देश में सीबीएसई परीक्षा आयोजित करने की घोषणा करेगी।" शेष 10वीं और 12वीं सीबीएसई परीक्षा आयोजित की जाएगी।

बोर्ड ने पहले घोषणा की थी कि वह केवल 29 विषयों के लिए लंबित बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा, जो उच्च शिक्षण संस्थानों में पदोन्नति और प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण हैं।

बोर्ड ने यह भी घोषणा की थी कि यह कोरोनावायरस महामारी के कारण विदेशों में लंबित कक्षा 10 और 12 परीक्षाओं का आयोजन नहीं करेगा।


पोखरियाल ने माता-पिता को बच्चों को पूरे दिन अध्ययन करने के लिए मजबूर नहीं करने की सलाह दी, उन्हें स्वतंत्र मन से अध्ययन करने दें। हालांकि, माता-पिता को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि तारीखों की घोषणा होते ही उनके वार्ड परीक्षा में उपस्थित होने के लिए तैयार हों।

उन्होंने कहा कि सीबीएसई जल्द ही उन पेपरों का मूल्यांकन शुरू करेगा जो पहले ही आयोजित किए जा चुके हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YkiHV7

BSNL का धमाकेदार ऑफर, Lockdown में यूजर्स घर बैठे करें कमाई

नई दिल्ली। bsnl ने Vodafone Idea, Bharti Airtel और Jio को टक्कर देने के लिए एक खास स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम का नाम 'अपनों की मदद से रीचार्ज' है। इसके तहत यूजर्स दूसरों का नंबर रीचार्ज करके घर बैठे कमाई ( Earn Money with BSNL Recharge ) कर सकते हैं। BSNL Offers 2020 का लाभ यूजर्स को 31 मई तक ही मिलेगा। चलिए विस्तार से इस स्कीम के बारे में बताते हैं जिससे की आप भी घर बैठे कमाई कर सकें।

कंपनी ने इस स्कीम को खास करके उन लोगों के लिए पेश किया है जो अपना नंबर मोबाइल शॉप पर जाकर रीचार्ज नहीं करवा पा रहे हैं, क्योंकि कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से न दुकानें खुली हैं और न ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में ये ऑफर यूजर्स के काफी काम आने वाला है।

WhatsApp और मिस्ड कॉल करके पता करें CIBIL Score, जाने पूरा प्रोसेस

BSNL के इस ऑफर के तहत यूजर्स दूसरे BSNL नंबर को रीचार्ज करने पर 4 प्रतिशत तक का कैशबैक पा सकते है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने घर बैठे रिचार्ज की भी सुविधा पेश की थी। इसके लिए एक टोल फ्री नंबर 5670099 जारी किया था। जिसकी मदद से यूजर्स अपना नंबर रीचार्ज करवा सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35gZBjV

BSNL का धमाकेदार ऑफर, Lockdown में यूजर्स घर बैठे करें कमाई

नई दिल्ली। bsnl ने Vodafone Idea, Bharti Airtel और Jio को टक्कर देने के लिए एक खास स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम का नाम 'अपनों की मदद से रीचार्ज' है। इसके तहत यूजर्स दूसरों का नंबर रीचार्ज करके घर बैठे कमाई ( Earn Money with BSNL Recharge ) कर सकते हैं। BSNL Offers 2020 का लाभ यूजर्स को 31 मई तक ही मिलेगा। चलिए विस्तार से इस स्कीम के बारे में बताते हैं जिससे की आप भी घर बैठे कमाई कर सकें।

कंपनी ने इस स्कीम को खास करके उन लोगों के लिए पेश किया है जो अपना नंबर मोबाइल शॉप पर जाकर रीचार्ज नहीं करवा पा रहे हैं, क्योंकि कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से न दुकानें खुली हैं और न ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में ये ऑफर यूजर्स के काफी काम आने वाला है।

WhatsApp और मिस्ड कॉल करके पता करें CIBIL Score, जाने पूरा प्रोसेस

BSNL के इस ऑफर के तहत यूजर्स दूसरे BSNL नंबर को रीचार्ज करने पर 4 प्रतिशत तक का कैशबैक पा सकते है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने घर बैठे रिचार्ज की भी सुविधा पेश की थी। इसके लिए एक टोल फ्री नंबर 5670099 जारी किया था। जिसकी मदद से यूजर्स अपना नंबर रीचार्ज करवा सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35gZBjV

WhatsApp और मिस्ड कॉल करके पता करें CIBIL Score, जाने पूरा प्रोसेस

नई दिल्ली। Credit Card ग्राहक के लिए Cibil Score बहुत जरूरी होता है क्योंकि ये क्रेडिट कार्ड या बैंक से लोन लेने में आपकी मदद करता है। जानकारी के लिए बता दें कि Cibil Score और Credit Score दोनों एक ही होता है। चलिए आज आपको Cibil Score पता लगाने का बेहद आसान तरीका बताते हैं जिससे की इसकी जानकारी आप अपने WhatsApp नंबर पर ही ( How to Check CIBIL Score on Whatsapp) पा सकते हैं।

WhatsApp पर कैसे पता करें Cibil Score

व्हाट्सऐप पर सिबिल स्कोर ( CIBIL Score on Whatsapp ) जानने के लिए सबसे पहले आपको 8287151151 नंबर पर मिस्ड कॉल करना है या फिर विशफिन (Wishfin) की वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा। मिस्ड कॉल करते ही Wishfin CIBIL Score की तरफ से आपके WhatsApp पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आपका नाम, जन्मतिथि और जेंडर पूछा जाएगा। इसके बाद आपको पैन नंबर एंटर करना होगा।

Coronavirus: Whatsapp Fake Messages में 70 फीसदी की आई कमी

1 साल तक मुफ्त में मिलेगा सिबिल स्कोर

इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपसे घर का पता, शहर और राज्य की जानकारी मांगी जाएगी। इसके बाद पिन कोड एंटर करना है और आखिरी में Email id बतानी होगी। फिर टर्म एंड कंडीशन को लेकर एक मैसेज आएगा जिसमें आपको Yes लिखकर सेंड करना है, जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे WhatsApp में लिखकर भेजना होगा। इस पूरे प्रोसेस के बाद WhatsApp पर आपका सिबिल स्कोर मिल जाएगा। बता दें कि व्हाट्सऐप पर 1 साल तक मुफ्त में हर महीने अपना सिबिल स्कोर जान सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2y6kwtY

WhatsApp और मिस्ड कॉल करके पता करें CIBIL Score, जाने पूरा प्रोसेस

नई दिल्ली। Credit Card ग्राहक के लिए Cibil Score बहुत जरूरी होता है क्योंकि ये क्रेडिट कार्ड या बैंक से लोन लेने में आपकी मदद करता है। जानकारी के लिए बता दें कि Cibil Score और Credit Score दोनों एक ही होता है। चलिए आज आपको Cibil Score पता लगाने का बेहद आसान तरीका बताते हैं जिससे की इसकी जानकारी आप अपने WhatsApp नंबर पर ही ( How to Check CIBIL Score on Whatsapp) पा सकते हैं।

WhatsApp पर कैसे पता करें Cibil Score

व्हाट्सऐप पर सिबिल स्कोर ( CIBIL Score on Whatsapp ) जानने के लिए सबसे पहले आपको 8287151151 नंबर पर मिस्ड कॉल करना है या फिर विशफिन (Wishfin) की वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा। मिस्ड कॉल करते ही Wishfin CIBIL Score की तरफ से आपके WhatsApp पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आपका नाम, जन्मतिथि और जेंडर पूछा जाएगा। इसके बाद आपको पैन नंबर एंटर करना होगा।

Coronavirus: Whatsapp Fake Messages में 70 फीसदी की आई कमी

1 साल तक मुफ्त में मिलेगा सिबिल स्कोर

इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपसे घर का पता, शहर और राज्य की जानकारी मांगी जाएगी। इसके बाद पिन कोड एंटर करना है और आखिरी में Email id बतानी होगी। फिर टर्म एंड कंडीशन को लेकर एक मैसेज आएगा जिसमें आपको Yes लिखकर सेंड करना है, जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे WhatsApp में लिखकर भेजना होगा। इस पूरे प्रोसेस के बाद WhatsApp पर आपका सिबिल स्कोर मिल जाएगा। बता दें कि व्हाट्सऐप पर 1 साल तक मुफ्त में हर महीने अपना सिबिल स्कोर जान सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2y6kwtY

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...