02 जनवरी 2020

TRAI का नया नियम, अब 1 मार्च से 130 रुपये में देख सकेंगे 200 चैनल

नई दिल्ली: टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने ब्रॉडकास्टिंग और केबल सर्विसेज सेक्टर के लिए अपने टैरिफ ऑर्डर में बदलाव किया है, जिसके बाद केबल टीवी यूजर्स कम कीमत में अधिक चैनल देख सकेंगे। नया बदलाव एक चार्स से लागू किया जाएगा। इससे पहले ट्राई ने बदलाव पिछले साल फरवरी में किया था।

नए नियम के मुताबिक, एक मार्च से 130 रुपये (टैक्स के बिना) में उपभोक्ताओं को कम से कम 200 फ्री टू एयर चैनल देखने को मिलेंगे, जो अभी तक सिर्फ 100 चैनल मिलते थे। वहीं 200 से ज्यादा चैनल्स के लिए 160 रुपये खर्च करने होंगे। साथ ही ट्राई ने ऐलान किया है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जिन चैनलों को अनिवार्य किया है, उन्हें NCF चैनलों की संख्या में नहीं गिना जाएगा। इसके अलावा ट्राई ने वितरण प्लेटफार्म परिचालकों (DPO) को लंबी वैधता पर रियायत देने की अनुमति दे दी है। ट्राई ने साफ कर दिया है कि एक से ज्यादा टीवी वाले घरों में दूसरे कनेक्शन पर NCF पहले कनेक्शन के 40% से ज्यादा नहीं हो सकेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SNaVQv

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...