02 जून 2019

JEE-Advanced 2019: आंसर की 4 जून को होगी जारी, 14 जून को आएगा रिजल्ट

देश के प्रतिष्ठित संस्थानों (Indian Institute of Technology) में प्रवेश के लिए JEE-Advanced 2019 परीक्षा 27 मई को आयोजित हुई थी। IIT में एडमिशन लेने के लिए इस परीक्षा में लगभग 2.45 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था। सभी स्टूडेंट्स परीक्षा की आंसर की का इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा आयोजित करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अनुसार JEE-Advanced answer key 4 जून को जारी की जाएगी।

आंसर की पर आपत्ति जताने के लिए छात्रों को 5 जून 2019 तक का समय दिया जाएगा। 5 जून के बाद प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण कर 14 जून को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। एजेंसी के अनुसार आंसर की एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट https://jeeadv.ac.in/ पर जारी की जाएगी। इसके अतिरिक्त छात्र https://www.iitr.ac.in/ पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इन आईआईटीज में मिलेगा प्रवेश
इस परीक्षा के आधार पर ही छात्रों को भारत में चेन्नई, दिल्ली, कानपुर, मुंबई खडग़पुर, जोधपुर, रुडक़ी, गुवाहाटी, रोपड़, भुवनेश्वर, धनबाद, भिलाई, वाराणसी, इंदौर, जम्मू, पटना, मंडी, हैदराबाद, पल्लकड़, तिरुपति, धारवाड़, गांधीनगर और गोवा स्थित IIT संस्थानों में इंजीनियरिंग, साइंस तथा आर्किटेक्चर के ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन दिया जाएगा। JEE (Advanced) परीक्षा का आयोजन इस बार आईआईटी रुड़की द्वारा किया जा रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/311DUSt

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...