CBSE Board Class 12th Result 2019 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) (CBSE) ने गुरुवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Class 12 examination का रिजल्ट घोषित कर दिया। स्टूडेंट्स वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल 31 लाख 14 हजार 821 स्टूडेंट्स ने क्लास 10 और क्लास 12 cbse board exams के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। हालांकि, बोर्ड ने रिजल्ट क्लास 12 का ही जारी किया है। Board exams देश भर में स्थित 4 हजार 974 और विदेशों में स्थित 78 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। 31 लाख स्टूडेंट्स में से 18 लाख लडक़े थे, जबकि 12.9 लाख लड़कियां परीक्षा में शामिल हुई थीं।
CBSE 12th result 2019 : टॉपर्स
हंसीका शुक्ला और करिशमा अरोड़ा ने संयुक्त रूप से CBSE Class 12 exams को टॉप किया है। दोनों को 499 अंक मिले हैं।
CBSE 12th result 2019 : इन रीजन ने मारी बाजी
ष्टक्चस्श्व के अनुसार, त्रिवेंद्रम ने 98.2 प्रतिशत के साथ सभी रीजन को पीछे छोड़ दिया है। 92.93 प्रतिशत के साथ्ज्ञ दूसरा स्थान चेन्नई को मिला है, जबकि 91.87 प्रतिशत के साथ दिल्ली रीजन तीसरे स्थान पर रहा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2LkBwSY
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.