26 दिसंबर 2018

Amazon पर Realme U1 की सेल शुरू, ऐसे मिलेगा 1,500 रुपये का डिस्काउंट

नई दिल्ली: बजट रेंज में स्मार्टफोन उपलब्ध कराने वाली कंपनी Realme ने अपने सेल्फी सेंट्रिक हैंडसेट Realme U1 को हाल में ही भारत में लॉन्च किया है। इस हैंडसेट को आज यानी 26 दिसंबर को Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को हाल में ही 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। Realme U1 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 1,500 रुपये के डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है। हालांकि इसके लिए ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। इस ऑफर का लाभ 21 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक उठा सकते हैं। यह डिस्काउंट Realme के फेस्टिव सीजन ऑफर के तहत मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Xiaomi Poco F1 Armoured Edition स्मार्टफोन की सेल शुरू, जानें कीमत और फीचर्स

यह भी पढ़ें: आज से बिक्री के लिए उपलब्ध हुए Micromax Infinity N11 और Infinity N12 स्मार्टफोन

Realme U1 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

स्मार्टफोन में 6.3 इंच (2350 x 1080 पिक्सल) फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दी गयी। इस स्मार्टफोन को गिरने के बाद टूटने से बचाने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 2.1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली-जी72 जीपीयू दिया गया है। इस फोन में एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर हो सकता है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक़ इस स्मार्टफोन का कैमरा बेहद ही कारगर है क्योंकि इसमें हीलियो पी70 प्रोसेसर दिया जा रहा है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया गया है। फोन में पावर देने के लिए 3500mAh बैटरी दी जाएगी। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आज से Flipkart Mobiles Bonanza सेल की शुरुआत, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही भारी छूट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2BEiAXn

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...