02 नवंबर 2018

अब दुकानों पर Realme 2 और Realme 2 Pro की होगी सेल

नई दिल्ली: अब Realme 2 और realme 2 Pro को ग्राहक ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। इसके लिए Realme ने Reliance के साथ हाथ मिलाया है। ग्राहक Realme 2 और realme 2 pro को रिलायंस डिजिटल और जियो के स्टोर्स से खरीद सकते हैं। कंपनी का कहना है कि रिलायंस स्टोर्स के साथ पार्टनशिप करने से गर्व हो रहा है और हमारे पास अब अपने स्मार्टफोन की डिलीवरी के ज्यादा विकल्प हैं। बिग बिलियन सेल में इस फोन के 2 मिलियन यूनिट बिक चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Amazon सेल शुरू, Oneplus 6T व लैपटॉप पर मिल रहा 25,000 का डिस्काउंट

Realme 2 के 3GB रैम व 32GB स्टोरेज की कीमत 8,990 रुपए और 4GB रैम व 64GB वेरिएंट को 10,990 रुपए में बेचा जाएगा। Realme 2 स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर SoC पर आधारित है। फोन एंड्रॉइड 8.1 Oreo OS पर कार्य करता है Realme 2 में 12-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया । कनेक्टिविटी Realme 2 में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस-अनलॉक, ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 4जी LTE के साथ VoLTE, जीपीएस, ब्लूटूथ, माइक्रोयूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Realme 2 में पावर बैकअप के लिए 4,230mAh बैटरी दी गई है।

Realme 2 Pro के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,990 रुपये है और 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,990 रुपय खर्च कर खरीदा जा सकता है। Realme 2 Pro स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660 SoC दिया गया है। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 हैं। फोटोग्राफी के लिए Realme 2 Pro में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें पावर के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गयी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RuIV0h

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...